UPSDM I UP कौशल विकास मिशन ऑनलाइन आवेदन एवं रजिस्ट्रेशन

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन सरकार द्वारा चलाई गई एक योजना है जिसमे बेरोजगार युवकों और युवतियों के कौशल का विकास करके उन्हें अपने पैरो पे खड़ा होने की सहायता प्रदान करना हैI  Upsdm की शुरुआत 2009 में की गई थी जिसका उपदेश्य 2022 तक उत्तर प्रदेश की अधिकत्तम जनता का कौशल एवं आर्थिक विकास करना है I इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार विभिन ढाचो एवं संस्थानों के निर्माण में लगी है जिससे सबको प्रशिक्षण लेने का अवसर मिले I Gramin kaushal vikas mission का भी इसमें ध्यान रखा गया है I जिससे ग्रामीण लोगो के विकास और आधुनिकता की और बढ़ावा देने को प्रोत्साहन और सुविधाएं प्रदान कि जा रही हैI

Also Read: UP Lekhpal Recruitment

upsdm

 

Kaushal Vikas Mission का उद्देश्य 

  1. सभी व्यक्तियों (चाहे वह किसी भी वर्ग का हो) को समान अवसर प्रदान करना है I
  2. लोगो के जीवन के स्तर को उठाना एवं उनका पूरी तरह से विकास करना है I
  3. कौशल विकास एवं Gramin kaushal vikas mission  में निवेश करने को प्रोहत्साहित करना I
  4. पुरे समाज के कल्याण पर जोर देना I

UPSDM के मुख्य प्रावधान 

  1. व्यक्ति से किसी भी प्रकार की कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं ली जाएगी पंजीकरण बिल्कुल निशुल्क हैI
  2. 14 – 35 के बीच के युवक एवं युवतियों को ट्रेनिंग निशुल्क हैI
  3. व्यक्ति अलग तरह के प्रशिक्षणों में अपना नामांकन भर सकते है I
  4. जब व्यक्ति अपनी ट्रेनिंग पूरी कर लेंगे उसके बाद व्यक्ति को NCBT, NSDC I
  5. व्यक्ति को अलग से प्लेसमेंट फैसिलिटी भी दी जाएगी I
  6. व्यक्ति अपनी सहूलियत के अनुसार प्रशिक्षण के लिए कोई सा भी संस्थान को चुन सकता है और संस्थान का पता लगाने के लिए वेब पोर्टल पर जा सकता हैI

Also read: UP Scholarship Status

kaushal vikas mission

UPSDM योजना में  इन सेक्टरों में अवसर प्रदान किया जायेगा

ऑटोमोटिव इंडस्ट्रीज कपडा उद्योग फैशन डिजाइनिंग
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल्स कूरियर एवं पोस्ट सेवाएं इनफार्मेशन प्रौद्योगिकी
कंप्यूटर प्रौद्योगिकी लोजिस्टिक्स सर्विसेज बिल्डिंग और कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र
स्वास्थ्य सेवाएं फ़ूड प्रोसेसिंग इन्शुरन्स
स्पोर्ट्स क्षेत्र वाणिज्य एवं एकाउंटिंग मार्केटिंग
रासायनिक लैब बैंकिंग ब्‍यूटीकल्‍चर


UPSDM नामांकन के लिए अनिवार्य दस्‍तावेज

  1. पहचान पत्रI
  2. अपने निवास का प्रमाण पत्रI
  3. आयु प्रमाण पत्रI
  4. शैक्षिक प्रमाण पत्रI
  5. बैंक खाता विवरणI
  6. बी.पी.एल प्रमाण पत्रI
  7. आय प्रमाण पत्रI

Kaushal Vikas Mission ऑनलाइन पंजीकरण रजिस्ट्रेशन

ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए निम्न लिखित तरीके को अपना सकते हैI

  1. पहले आप उत्तर प्रदेश सरकार की इस वेबसाइट पर जाइये http://upvesd.gov.in/ और अपना  पंजीकरण करेIupsdm.gov.in
  2. आप अपनी फोटो को अपलोड करने से पहले ध्यान रखे की वह 50 KB से ज्यादा न होI
  3. आधार कार्ड और फोट का फॉर्मेट सिर्फ यही होना चाहिए jpg, jpeg or png I
  4. आप ध्यान पूर्वक सारी जानकारी भरे और फिर उसके बाद रजिस्टर का बटन दबायेI
  5. जब आप फीस भरदेंगे उसके बाद फीस स्लिप को डाउनलोड करले |

Frequently Asked Questions

क्या 10th पास इस योजना में नामांकन भर सकते है?

किसी भी व्यक्ति को अपना नामांकन भरने के लिए कम से कम आठवीं पास होना जरूरी हैI उसके बाद ही व्यक्ति upsdm के लिए योग्य होगा I

 

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन में अपना नामांकन भरने के लिए कम से कम कितनी आयु होनी चाहिए ?

upsdm में अपना नामांकन भरने के लिए कम से कम व्यक्ति की आयु 14 वर्ष होनी चाहिए |

 

उत्तर प्रदेश कौशल विकास योजना में प्रशिक्षण पूरी करने के बाद सर्टिफिकेट मिलेगा ?

व्यक्ति को सरकार द्वारा प्रमाणित सर्टिफिकेट NCBT, NSDC मिलेंगे यहाँ तक की बहुत जगह व्यक्ति को प्लेसमेंट फैसिलिटी भी प्रदान की जाएगीI

उत्तर प्रदेश कौशल विकास योजना में ऑनलाइन आवेदन फीस कितनी है?

ऑनलाइन आवेदन बिलकुल निशुल्क है इसमें किसी भी व्यक्ति को कोई शुल्क नहीं देना हैI

Leave a Comment