UP Scholarship Status online | रजिस्ट्रेशन और आवेदन की जानकारी

up scholarship online form 2020

छात्रवृति आर्थिक रूप से कमज़ोर विधायर्तियों के लिए मदद का हाथ सिद्ध होती है जिसकी सहायता से छात्र अपनी पढ़ाई जारी रख पाता है और अपने सपनो को सच कर पाता है| किसी भी आर्थिक कमजोर छात्र के लिए छात्रवृत्ति मील का पत्थर साबित होती है जिसकी सहायता से वह अपने करियर में ऊंचाइयां छू सकता है| उत्तर प्रदेश सरकार ने छात्रों की इस समस्या को समझते हुए आर्थिक-कमज़ोर छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की योजना लागू को है जिसके तहत प्रदेश में छात्रों को सरकार छात्रवृत्ति दे रही है जिससे वे अपनी शिक्षा पर ध्यान दे सके और पैसे की कमी की वजह से उनकी शिक्षा न रुके|

 

क्या है up scholarship योजना ?

शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी छात्र-छात्रों के लिए प्रदेश सरकार ने छात्रवृत्ति योजना लागू की है जिसमे सरकार उन विधायर्तियों को सरकार स्कालरशिप के माध्यम से आर्थिक सहायता कर रही है| साथ ही सरकार का ये उद्देश्य है कि कोई भी प्रतिभाशाली विधर्ती पैसे की कमी की वजह से अपने सपनों से मुँह न फेरे|

इस योजना के अनुसार कक्षा 9 वीं, 10 वीं, 11 वीं, 12 वीं, यू-जी, पीजी और डिप्लोमा पाठ्यक्रम के छात्रों को सरकार की तरफ से स्कालरशिप दी जाएगी जिससे वो अपनी शिक्षा जारी रख सकें|

वैसे तो प्रदेश में स्कालरशिप पिछले काफी समय से चल रही है पर मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी की सरकार ने इस योजना को एक अलग रूप दिया है| अब छात्रों को स्कालरशिप के लिए जगह-जगह नहीं भटकना पड़ेगा और इसकी वजह से उन्हें अपना अधिकार लेने में दिक्कात भी नहीं होगी|

Also Read:  UPSRTC Recruitment

स्कालरशिप के लिए क्या दिशा-निर्देश सरकार ने निश्चित किया हैं 

  • जनरल, एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समूह के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं यदि वे उत्तर प्रदेश (यूपी) के किसी भी जिले में 9 वीं कक्षा या 10 वीं कक्षा के छात्र हैं।
  • अल्पसंख्यकों के लिए सभी स्रोतों से माता-पिता / अभिभावकों की वार्षिक आय 1 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए|
  • ओबीसी के लिए सभी स्रोतों से माता-पिता / अभिभावकों की वार्षिक आय 30 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए|
  • सामान्य श्रेणी के लिए सभी स्रोतों से माता-पिता / अभिभावकों की वार्षिक आय शहरी क्षेत्र में 25 हजार और ग्रामीण क्षेत्रों में 19 हजार 884 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • सभी स्रोतों से वार्षिक आय स्तर एक साथ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 2 लाख प्रति वर्ष से कम होना चाहिए।
  • जो उम्मीदवार 11 वीं, 12 वीं, स्नातक या आईटीआई, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग मेडिकल, नर्सिंग, प्रबंधन, बीए, B.Com, बीए, M.Sc, MA जैसे स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम का अनुसरण कर रहे हैं, वे पोस्टमार्टिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

UP scholarship online form 2021 के लिए नामांकन कैसे प्राप्त करें 

  • छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए यूपी सरकार छात्रवृत्ति की वेबसाइट पर जाएं-.scholarship.up.nic.in

up scholarship Online

  • कर्सर को छात्र सेक्शन में ले जाकर “रजिस्ट्रेशन 2019-20” लिंक पर ले जाकर उसपर क्लिक करें|
  • आप आवेदन के लिए उपलब्ध सभी योजनाओं को देखेंगे, जिस पर आप आवेदन करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।

scholarship.up.nic.in

  • अपनी स्क्रीन पर दिखाई देने वाले सभी आवश्यक up scholarship online form 2021 भरें और फॉर्म सबमिट करें।

Also read: Sarva Shiksha Abhiyan

 

 up scholarship online form 2020

  • आपके द्वारा सबमिट करने के बाद, पंजीकरण संख्या जेनरेट होती है, इसे नोट करें और आवेदन पत्र को प्रिंट करें।
  • वेबसाइट का होमपेज फिर से खोलें, छात्र पर माउस कर्सर ले जाएं, इसे “up scholarship login” पर ले जाएं और वह विकल्प चुनें जो आपका है।
  • पंजीकरण करते समय पंजीकरण संख्या, डीओबी और पासवर्ड का उपयोग करके अपने up scholarship online खाते में लॉगिन करें।

up scholarship login

  • सभी विवरण भरें और आवेदन पत्र में पूछे गए सभी सहायक दस्तावेज अपलोड करें।
  • पूरी तरह से भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लें और इसे केवल रिकॉर्ड के लिए रखें।

UP Scholarship के लिए दिया जाने वाली राशि

S. No Categories Events Awards
1. Minority Department The Fellowship amount for Day Scholars ₹ 6,600
2. Fellowship amount for Hostellers ₹ 14,400
3. Samaj Kalyan Department (General/ SC/ ST/OBC) The scholarship reward for Day Scholars ₹ 6,600
4. Scholarship reward for Hostellers ₹ 14,400
5. Minority Department Fellowship grant for Day Scholars ₹ 25,000
6. Fellowship grant for Hostellers ₹ 29,000

FREQUENTLY ASKED QUESTIONS :

“उत्तर प्रदेश स्कालरशिप” प्रोग्राम कब लागू हुआ था ?

यह योजना वर्ष 2018 में लागू की गयी थी|

छात्रवृत्ति कार्यक्रम फॉर्म” कौन भर सकता है?

जनरल, एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समूह के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं यदि वे उत्तर प्रदेश (यूपी) के किसी भी जिले में 9 वीं कक्षा या 10 वीं कक्षा के छात्र हैं।

जनरल कैंडिडेट्स के लिए स्कालरशिप का अमाउंट?

जनरल कैंडिडेट्स को 6600 रूपए दिए जायेंगे|

स्कालरशिप फॉर्म भरने की अंतिम तिथि कहाँ चेक कर सकते हैं?

उत्तर प्रदेश स्कालरशिप पोर्टल scholarship.up.nic.in पर जाकर|

छात्रवृत्ति फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज?

  • राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड जैसे आवासीय प्रमाण।
  • आवेदक का पासपोर्ट आकार का फोटो।
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आय प्रमाण पत्र।
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र।
  • स्टूडेंट आईडी प्रूफ।
  • अर्हक परीक्षा की अंकतालिकाएँ।

Leave a Comment