Street Vendor Loan Yojana [₹10000 क्रेडिट योजना फॉर्म]

स्ट्रीट वेंडर लोन योजना 2020, अप्लाई ऑनलाइन, आवेदन फॉर्म, Street वेंडर Loan Scheme, 10,000 रूपए लोन, रजिस्ट्रेशन: पूरे विश्व में कोरोनावायरस (COVID-19) बहुत ही तेजी से इधर-उधर फैल रहा है। आप सभी को बता दें कि इस वायरस के कारण पूरे विश्व में आर्थिक यानी कि पूरे विश्व में पैसों की बहुत कमी सी हो गई है। इसका सबसे ज्यादा असर बहुत गरीब लोग, या फिर जो छोटी-छोटी गलियों में अपने सामान को बेचने की रेहड़ी लगाते थे उनपर हुआ है। उन रेहड़ी लगाने वालों को हम स्ट्रीट वेंडर (Street Vendor) भी कहते है। यह वह लोग हैं जो अपना घर चलाने के लिए हर रोज मेहनत करते थे। रेहड़ी वाले जैसे कि गोलगप्पे वाले, सब्जी वाले, रिक्शा चालक, या अन्य काम करने के लिए जो रेहड़ी लगाते थे वह सब इस श्रेणी के अंदर आते हैं। यह लोग भी सरकार की तरफ़ से किसी प्रकार की मेहनत का इंतजार कर रहे थे। सरकार भी अपने राज्य के सभी स्ट्रीट वेंडर की मदद करना चाहती है। इसलिए सभी राज्य की सरकार “Street Vendor Loan Yojana” लेकर आई है।

Topic Name Street Vendor Loan Yojana [₹10000 क्रेडिट योजना फॉर्म]
Article Category स्ट्रीट वेंडर ₹10000 स्पेशल क्रेडिट लोन योजना
स्ट्रीट Vendor लोन Yojana: उद्देश्य
Street वेंडर Loan योजना ऑनलाइन प्रक्रिया
Frequently Asked Questions
State Central (केंद्र सरकार योजना)
Official Website Nil

 इस वायरस से सभी लोगों की अर्थव्यवस्था पर असर हुआ है। इन सब को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सभी लोगों की फ़ाइनेंशियल कंडीशन को सुधारने के लिए कुछ ना कुछ योगदान किया है, जिससे सब लोगों की अर्थव्यवस्था सही राह पर आ जाए। हाल ही में अभी जो सरकार ने सभी स्ट्रीट वेंडर यानि कि सभी रेहड़ी वाले लोग उनके लिए  सरकार की तरफ से ₹10000 लोन देने का आदेश जारी किया गया है।

स्ट्रीट वेंडर लोन योजना

इस लोन से सभी स्ट्रीट वेंडर के काफी मदद हो जाएगी। वह अपना काम दोबारा शुरू कर सकते हैं। आप को साथ में यह भी बता दें कि यह जो ₹10000 लोन योजना की शुरुआत हुई है, यह Central सरकार  की तरफ से जो 2000000 करोड़ के पैकेज का एलान हुआ था, यह योजना उसी में से एक है। इस ₹10000 Loan योजना को स्पेशल credit भी बोला जाता है। जैसा कि आप सब जानते ही हैं कि lockdown से बहुत से लोगों की जिंदगियों पर गहरा असर हुआ है। उन लोगों की रोज़मर्रा वाली जिंदगी हिल सी गई थी। ऐसे में जब सरकार की तरफ से कुछ मदद करने की अपील आती है तो वह सब लोग अत्यंत खुश हो जाते हैं। क्योंकि ऐसे लोग हर रोज की कमाई करके ही अपने घर का गुजारा चलाते थे। जब इनके घर चलाने का साधन ही खत्म हो जाए तो यह परेशान तो होंगे ही। इसलिए जब सरकार की तरफ से राहत पैकेज की घोषणा हुई थी तब सरकार ने स्ट्रीट Vendor के बारे में भी सोचा, यह बड़ी बात है।

Also Read: Karnataka Loan Waiver Scheme

 

स्ट्रीट वेंडर ₹10000 स्पेशल क्रेडिट लोन योजना

इस  कोरोनावायरस से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। आप सब जानते हैं जैसे कि अब lockdown और ज्यादा आगे तक बढ़ा दिया है। अब तो 31 मई 2020 तक कर दिया गया है। ऐसी स्थिति में वह लोग जो हर रोज का काम करके अपना घर का खर्चा निकालते थे, उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ती है। इसलिए जब lockdown और आगे तक बढ़ने वाला था उससे पहले ही सरकार की तरफ से पूरे भारत को राहत पैकेज की घोषणा की गई। इस राहत पैकेज में सरकार की तरफ से पूरे 20 Lakh करोड़ का package था, जिसमें से सभी वर्गों को कुछ हिस्सा दिया गया ताकि पूरे भारत की अर्थव्यवस्था सही दिशा पर जा सकें। इसी प्रकार सरकार की तरफ से सभी स्ट्रीट वेंडरों को भी ₹10000 लोन देने का ऐलान किया गया।

स्ट्रीट वेंडर लोन योजना 2020

आप सभी को बता दें कि लगभग 50 लाख ऐसे स्ट्रीट वेंडर हैं जिनका कामकाज इस lockdown के दौरान प्रभावित हुआ हैं। और सरकार की तरफ से जो पैकेज घोषित हुआ है उसमें से ₹5000 करोड़ का पैकेज इन स्ट्रीट वेंडर को जाता है। इस पैकेज को हम आत्मनिर्भर भारत पैकेज के नाम से भी जानते हैं। इससे सरकार उन सभी लोगों की मदद करेगी। ताकि पूरे भारत में छोटे से मध्यम वर्ग के लोगों को आर्थिक सहायता मिल सके।

यदि आप एक स्ट्रीट वेंडर हैं और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप इस लेख को बहुत ध्यान पूर्वक पढ़ें और इस योजना से जुड़ने के लिए सभी जानकारी हासिल करें। यहां हमने इस लेख में आपको स्ट्रीट Vendor लोन Yojana से मिलती हर जानकारी को साझा किया है जैसे कि जरूरी दस्तावेज़, ₹10000 लोन योजना का उद्देश्य, लाभ, Online रजिस्ट्रेशन आदि जानकारी आपको यहां दी गई है।

Also Read: KCC Loan


Overview of Rs.10,000/- स्ट्रीट Vendor लोन Scheme

Name of Scheme Street वेंडर Loan योजना
Govern By वित्त Minister निर्मला सीतारमण
Date of Application Form Submission  In the month of June
Beneficiary सभी स्ट्रीट Vendor 
Mode of Application Online
Main Objective कोरोनावायरस (COVID-19) के संक्रमण के समय में स्ट्रीट वेंडर्स को सहायता
Profit to ₹10,000 स्पेशल Credit  लोन
Category Central Government Scheme
Official Website  india.gov


स्ट्रीट Vendor लोन Yojana: उद्देश्य

अब हम आपको यहां इस योजना से जुड़े कुछ उद्देश्यों के बारे में बताएंगे। जैसा कि आप सब लोग जानते ही हैं कि इस महामारी को देखते हुए सरकार की तरफ़ से इस lockdown को और ज्यादा बढ़ा दिया गया है। इससे सभी छोटे एवं मध्यम वर्ग के व्यापारियों को अधिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। सरकार की तरफ से अभी हाल ही में एक पैकेज की घोषणा हुई है जिससे पूरे भारत को लाभ मिला है। इस घोषणा में सरकार ने सभी प्रकार के लोगों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं को तैयार किया है जिससे पूरे भारत की अर्थव्यवस्था को सुधारा जा सकता है।

Street vendor loan yojana 2020

उस पैकेज में सरकार की तरफ से सभी स्ट्रीट वेंडर के लिए भी एक योजना तैयार की है, जिसका नाम Street वेंडर Loan योजना है। इसके तहत सरकार सभी स्ट्रीट वेंडरों को ₹10000 स्पेशल क्रेडिट लोन देगी। इस योजना को शुरू करने के पीछे उद्देश्य यही है कि उन सभी गरीब लोगों की सहायता की जाए जिनको इस मुश्किल भरे टाइम में उनका रोज़गार का साधन नहीं हो रहा था। ऐसे में उन लोगों को लोन देकर उनकी कुछ सहायता हो जाएगी जिससे वह अपना बिज़नेस दोबारा शुरू कर पाए।


₹10000 स्पेशल Credit लोन का लाभ

अब हम आपको यहां इस योजना से जुड़े कुछ लाभ के बारे में बताएंगे, जो कुछ इस प्रकार है:

  • इस योजना से सभी Street वेंडर को आर्थिक सहायता में लाभ मिलेगा।
  • सभी Street वेंडर को इस योजना में रजिस्टर करने के बाद ₹10000 का लोन मिलेगा।
  • यह पैकेज सरकार की तरफ से आत्मनिर्भर Bharat योजना के तहत दिया जाएगा।
  •  इस योजना से सभी गरीब लोग जो अपना गुजारा हर रोज का काम करके करते थे उनको लाभ मिलेगा।


ज़रूरी दस्तावेज़ (Important Documents)

यहां हम आपको इस योजना से जुड़े कुछ जरूरी दस्तावेज़ों के बारे में बताएंगे, जो कुछ इस प्रकार है:

  • आवेदक का नाम
  • आवेदक का पता
  • मोबाइल नंबर
  • आधार नंबर
  • PAN नंबर
  • व्यवसाय का नाम, और उससे जुड़े ज़रूरी दस्तावेज़

Also Read: OBMMS Application Status


Street वेंडर Loan योजना ऑनलाइन प्रक्रिया

यदि आप तो एक स्ट्रीट वेंडर हैं, और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं। या यूं कहें कि ₹10000 का लोन सरकार की तरफ से लेना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए कुछ महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखना होगा जो इस प्रकार है। यहां हम आपको इस योजना में लोन लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का तरीका बताएंगे। आप इसे ध्यान से पढ़ें:

  • इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको यहां दी गई वेबसाइट पर जाना होगा जो कुछ इस प्रकार है: india.gov
  • अब आपको यहां Street वेंडर Loan योजना पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा।
  • अब आपको इस फॉर्म को पूरे अच्छे तरीके से भरना होगा।
  • यहां पूछी गई सारी जानकारी को भरने के बाद अब आपको नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा और आप ₹10000 का लोन लेने के लिए अप्लाई कर पाएंगे।
  • इस प्रकार से आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

Note: आप सभी को बता दें कि अभी इस फॉर्म में रजिस्ट्रेशन जून के महीने में ही शुरू होगा। इसलिए अभी जब भी इसकी कोई ऑफिशियल website आएगी तो हम आपको यहां सूचित कर देंगे।

“अगर आप इस लेख में दी गई जानकारी से संतुष्ट नहीं है, तो आप अपना सुझाव नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में दे सकते है।”


Frequently Asked Questions


मैं मिट्टी के बने दिए और बाकी अन्य सामान की रेहड़ी लगाता था। क्या मैं इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकता हूं?

जी हाँ, आप एक स्ट्रीट वेंडर की ही श्रेणी में आते है, तो आप इस योजना के लिए रजिस्टर कर सकते है।


स्ट्रीट वेंडर लोन योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कब से शुरू होगी?

इस योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जून के महीने से शुरू होगी। और ऑनलाइन वेबसाइट के बारे में आपको इस लेख में सूचित कर दिया जाएगा।


इस योजना से सभी स्ट्रीट वेंडर व्यापारियों को कितने रुपए तक का लोन दिया जाएगा?

इस योजना से सभी स्ट्रीट वेंडर व्यापारियों को ₹10000 का लोन दिया जाएगा।


₹10000 Special Credit Scheme को शुरू करने के पीछे क्या उद्देश्य हैं?

जो भी स्ट्रीट वेंडर, गरीब लोग इस कोरोनावायरस के टाइम जिनके व्यापार में कमी आ गई थी। उन सभी लोगों की अर्थव्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य में सरकार ने से इस ₹10000 स्पेशल क्रेडिट स्कीम की शुरुआत की है।

Leave a Comment