SBI अकाउंट बैलेंस चेक By मिस्ड कॉल नंबर | SBI बैलेंस

sbi account balance check by missed call number

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह से आप अपने SBI अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैंजिसके लिए आपको बैंक जाने की कोई आवश्यकता नहीं है आप घर बैठे अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं State of India ने यह सुविधा अपने ग्राहकों को प्राप्त करवाएं जिससे आप अपना एसबीआई मिस्ड कॉल रजिस्ट्रेशन नंबर के द्वारा जान सकते हैं यह सुविधा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को मुफ्त में प्राप्त करवाई है जिससे उनके ग्राहकों को परेशानी का सामना ना करना पड़े और वह किसी भी समय अपने अकाउंट का बैलेंस जान सके

 

SBI मिस्ड कॉल बैलेंस चेक

मिनी स्टेटमेंट टोल फ्री की जानकारी आप रजिस्ट्रेशन करके ले सकते हैं 09223488888 पर REG> अपना अकाउंट नंबर मैसेज करें और अगर आप अपनी बैलेंस की पूछताछ करना चाहते हैं तो उसके लिए दिए गए टोल फ्री नंबर 09223766666  पर मिस कॉल करें या बैलेंस टाइप कर SMS भेज दें इससे आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी आज हम आपको इस आर्टिकल में बताना चाहेंगे कि अब आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा आप अपने खाता में कितनी धनराशि उपलब्ध जाएगी घर बैठे जान सकते हैं आप SMS के माध्यम से अपने खाते में कितना बैलेंस है और उसकी कितने ट्रांजैक्शन हुए हैं यह सब पता लगा सकते हैं और आप SBI Missed Call Alert के जरिए अपने खाते में उपलब्ध धनराशि की जानकारी ले सकते हैं

sbi missed call balance check

अगर आप अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट निकलवाने चाहते हैं तो इस नंबर पर 09223866666 मिस्ट कॉल कर दें और यदि आप अपना एसबीआई का एटीएम ब्लॉक करवाना चाहते हैं तो आप इस नंबर 567676 पर कॉल कर सकते हैं या फिर  अगर आप अपना एसबीआई का एटीएम ब्लॉक करवाना चाहते हैं तो आपको ब्लॉक स्पेस अपना अकाउंट नंबर की आखिरी के 4 अंक दर्ज करने होंगेअगर आप होम लोन या कार लोन लेना चाहते हैं तो आप होम या कार टाइप कर इस नंबर 567676/09223588888 पर मैसेज कर सकते हैं

Also Read: SBI Clerk Notification

 

 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मिस्ड कॉल रजिस्ट्रेशन

  • यदि आपके अकाउंट में आपका कोई भी  एक मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो आप इस सुविधा का लुफ्त उठा सकते हैं एसबीआई के द्वारा इंक्वायरी आप रजिस्टर्ड नंबर पर ही ले पाएंगे
  •  यदि  आपके अकाउंट में आपका कोई भी मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह से आप अपने अकाउंट में अपना मोबाइल नंबर  दाखिल कर सकते हैंsbi balance check number

पंजीकरण की प्रक्रिया 

आपको बताए गए इस नंबर पर SMS करना होगा जिससे आप अपने अकाउंट नंबर में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना है

SMS,  REG(SPACE) account number and message to 09224388888

उसके बाद आपको एक कंफर्मेशन मैसेज मिल जाएगा  जिससे आप अपने अकाउंट का बैलेंस सकते हैंअगर आपके पास कंफर्मेशन मैसेज नहीं आता है तो आप अपना मोबाइल नंबर और अकाउंट नंबर को दोबारा से चेक करें, और सही नंबर एंटर करें यदि फिर भी आपका नंबर रजिस्टर्ड नहीं हो रहा है तो आप अपने नजदीकी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ई ब्रांच  में जाकर विजिट कर सकते हैं

एटीएम को कैसे एक्टिवेट करें

sbi missed call balance enquiry

एटीएम को कैसे एक्टिवेट करें हम आपको बताना चाहेंगे कि आप किस तरह से अपना एटीएम को एक्टिवेट कर सकते हैं इसके लिए आपको बताए गए कुछ  नियमों का पालन करना होगा जैसे कि-

  • अभिकर्ता को डेबिट कार्ड स्वाइप करना होगा और उसके बाद आपको एक विकल्प मिलेगा मोबाइल रजिस्ट्रेशन जिस पर आप को क्लिक करना होगा
  • अगर आप मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एटीएम का पिन नंबर एंटर करना होगा उसके बाद मोबाइल बैंकिंग ऑप्शन चुनना होगा
  • अगर आप अपनी एसबीआई खाता में मोबाइल नंबर को रजिस्टर्ड करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा और मोबाइल नंबर एंटर करना होगा
  • उसके बाद आपको दिए गए विकल्प YES पर क्लिक करना होगा उसके बाद Confirm बटन पर क्लिक करें उसके बाद आपको एक मोबाइल रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल ट्रांजैक्शन की स्लिप मिल जाएगी

Frequently Asked Questions


क्या हम अपने अकाउंट का बैलेंस मोबाइल के माध्यम से चेक कर सकते हैं?

अपने अकाउंट का बैलेंस मोबाइल द्वारा चेक कर सकते हैं। उसके लिए दिए गए टोल फ्री नंबर 09223766666 पर मिस कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


क्या हम किसी भी समय अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं?

आप 24 घंटे में किसी भी समय अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट में निकाल सकते हैं


क्या यह मिस्ड कॉल सुविधा
बिना किसी मूल्य के हैं?

जी हां, इस सुविधा के अंतर्गत आपका कोई शुल्क नहीं लगेगा।


क्या खाता धारक SMS के माध्यम से खाता में उपलब्ध धनराशि की जानकारी ले सकते है?

खाता धारक SMS के माध्यम से इस नंबर की मदद से अपने खाता में उपलब्ध धनराशि की जानकारी ले सकते है। SMS, REG (SPACE) Account Number and message to 09224388888.

Leave a Comment