जैसा कि आप सब जानते हैं कि, पिछले साल गुरु नानक देव जी के 550 वीं जन्मदिन के शुभ अवसर पर, पंजाब सरकार के माननीय मुख्यमंत्री, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आयुष्मान भारत योजना की जगह, 150cr rupees “Sarbat Sehat Bima Yojana“ (SSBY) नाम की नई स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा की है। पंजाब सरकार ने पंजाब सरबत सेवा बीमा योजना (SSBY) को विभिन्न राज्यों में लागू करना शुरू कर दिया है।
Sarbat Sehat Bima Yojana । SSBY Punjab
Topic | Sarbat Sehat Bima Yojana |
Article Category | Important Documents To Apply Sarbat Sehat Bima Yojana Benefits Search Name Online In Sarbat Sehat Bima Yojana Frequently Asked Questions |
State | Punjab |
Official Website | shapunjab.in |
जैसा कि आप जानते हैं पंजाब में अब आयुष्मान भारत योजना की जगह “Sarbat Sehat Bima Yojana” शुरू हो चुकी है। इस लेख में हम आपको Sarbat Sehat Bima Yojana की सारी जानकारी, ऑनलाइन फॉर्म की जानकारी, और लिस्ट में अपना नाम देखने की जानकारी भी देंगे। पंजाब में, इस योजना का लाभ लगभग 43 लाख से अधिक लोगों को मिलता है। अब हम आपको बताएँगे इस योजना में आवेदन करने के लिए क्या जरूरी होना चाहिए।
Also Read: Kartarpur Sahib Online Registration
- जो लोग आवेदन पत्र भरना चाहते है, वो पंजाब के ही रहने वाले होने चाहिए।
- यह सरबत सेहत बीमा योजना (Sarbat Sehat Bima Yojana), उन ग़रीब परिवार के लिए लाभकारी होगी जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं तथा वह लोग जिनके पास राशन कार्ड होंगे।
- Sarbat Sehat Bima Yojana Punjab (SSBY) में आवेदन करने के लिए हर एक जरूरी दस्तावेज़ों को बनाकर रखना चाहिए।
Sarbat Sehat Bima के लिए योग्यता
जैसा कि आप सब जानते हैं कि पंजाब में, लगभग 43 से अधिक लाख परिवार इस योजना के तहत हक़दार हैं। जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं-
- SECC 2011 डेटा परिवार।
- स्मार्ट राशन कार्डधारक परिवार।
- J – form धारक किसान।
- छोटे व्यापारी जो Excise & Taxation Department से रजिस्टर्ड है।
- वो मज़दूर जिनके नाम Punjab Building और Constructions Workers Welfare Board में रजिस्टर्ड हो।
Sarbat Sehat Bima Yojana Punjab के लाभ
- यह एक स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत हर एक परिवार को Rs.5 Lakh बीमा कवर दिया जाएगा। जिसमें सरकार द्वारा 43 लाख परिवारों को इस बीमा योजना के तहत लाभ मिल सकता है। जिसमें सरकार का Rs.371 crore रूपए की लागत आएगी।
- यह योजना सिर्फ ग़रीब लोगों को लाभ देने के लिए शुरू की गयी है।
- इस श्रेणी में आने वाले परिवारों को upto Rs.5 Lakh की सीमा तक उपचार की छूट दी जाएगी।
- कैंसर और सर्जरी जैसी बहुत ही गंभीर बीमारियों का भी इलाज उपलब्ध होगा।
- 50% क्षति के गैर गंभीर रोग भी इस योजना के अंतर्गत आते है।
- “Punjab Sarbat Sehat Bima Cards Provision” इस स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभों में से एक है।
- पंजाब सरकार द्वारा 4500 से अधिक पत्रकारों को पंजाब सरबत सेवा बीमा योजना (SSBY) से लाभान्वित होने की उम्मीद है।
- राज्य सरकार ने पंजाब में काम करने वाले 400 अस्पतालों के लिए Premium राशि वहन करने की ज़िम्मेदारी ली है।
Also Read: PGI Chandigarh
Sarbat Sehat Bima Yojana Apply Online | Form 2020
यदि यह योजना केंद्र की आयुष्मान भारत योजना की तरह लागू की जाती है तो एक बात तो बिलकुल स्पष्ट है कि इस फॉर्म को ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू नहीं होगी। इस योजना की अधिकारित वेबसाइट के अनुसार, Here is given “Enrollment information”:
“AB-SSBY is an entitlement-based scheme. There is no enrolment process. Families who are identified by the Government of India based on SECC 2011 data, Smart Ration card holders families as per the database of Food and Civil Supplies, J-form holder farmer families as per data provided by Punjab Mandi Board, Small trader families as per data provided by Excise & Taxation Department, and Registered Construction worker families as per data provided by the Construction Worker Welfare Board are entitled to AB-SSBY”
तब तक, केंद्र सरकार की नीति के दिशा-निर्देशों का पालन करेगी। इस स्वास्थ्य बीमा योजना की श्रेणी में आने वाले लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत अब आपको पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना के रूप में नामाँकित किया जाएगा।
Check / Search Name Online In Sarbat Sehat Bima Yojana List
अब आप बड़ी आसानी से अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते है। उसके लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा।
जरूरी क़ागज़ात: Aadhaar No., Smart Ration Card No., PAN No., Construction Worker ID No.
- अब आपको सबसे पहले Official Eligibility Check Page पर जाए।
- अब आप अपना स्टेटस अपनी जानकारी डालकर पता कर सकते है और Aadhaar No., Smart Ration Card No., PAN No., Construction Worker ID No डालकर भी चेक कर सकते है।
- अब आप पूछी गयी सारी जानकारी भरकर नीचे दिये गए “Captcha Code” को भरकर “Check Status” बटन पर क्लिक करें।
- अगर आपका नाम लिस्ट में होगा तो फिर आपको उसके दूसरे पेज पर सूचित कर दिया जायेगा।
- इस प्रकार से आप अपना नाम लिस्ट में जान सकते है। बाकी अन्य जानकारी आपको Official Website shapunjab.in पर जाकर मिल सकती है।
Frequently Asked Questions
Sarbat Sehat Bima Yojana क्या है?
यह योजना एक प्रकार से आयुष्मान भारत योजना की तरह ही है। Sarbat Sehat Bima Yojana पंजाब में शुरू की गयी योजना है, जिससे ग़रीब लोगो को स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सुविधा दी जाएंगी। यह एक प्रकार की स्वास्थ्य बीमा योजना है।
Sarbat Sehat Bima Yojana कब, कहाँ और किसने शुरू करवाई है?
यह योजना पिछले साल गुरु नानक देव जी के 550 वीं जन्मदिन के शुभ अवसर पर, पंजाब सरकार के माननीय मुख्यमंत्री, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुरू करवाई है।
Sarbat Sehat Bima Yojana Punjab लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है?
जी बिलकुल, अब हम अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते है।
Sarbat Sehat Bima Yojana के लाभ क्या है?
इस योजना के तहत हर एक परिवार को Rs.5 Lakh बीमा कवर दिया जाएगा। जिसमें सरकार द्वारा 43 लाख परिवारों को इस बीमा योजना के तहत लाभ मिल सकता है। जिसमें सरकार का Rs.371 crore रूपए की लागत आएगी।