Ration Card Rajasthan | राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2024

जैसा कि आप सभी को पता है कि अब राशन कार्ड बनाना बहुत ही जरूरी कार्य बन चुका है। इसके बिना आप कोई कार्य नहीं कर सकते। जैसे कि, अगर आपको किसी दुकान से राशन लेना हो, तो आपको राशन कार्ड की ज़रूरत पड़ती है। और साथ में यदि आपको कोई सरकारी फॉर्म भरना हो तो राशन कार्ड की ज़रूरत पड़ती है। इन सभी के चलते Ration Card Rajasthan एक वैध दस्तावेज़ बन चुका है।

राशन कार्ड राजस्थान

Ration Card Rajasthan Ration Card
Article Category Application
Concerned Department Food, Civil Supplies and Consumer Affairs Department, Government Of Rajasthan 
Year 2020
Types Of Ration Card Three
Mode Of Application Online/Offline
Official Website food.rajasthan.nic.in

आप सब को बता दें कि अब हम राशन कार्ड की लिस्ट ऑनलाइन देख सकते हैं। इतना ही Application Status भी ऑनलाइन देख सकते है। यदि आप अपना नाम ऑनलाइन देख रहे हो, तो आपको यह पता लगाना मुश्किल लग रहा होगा कि आपका नाम किस Category में आएगा और आपके राशन कार्ड का Type कौन सा होगा। इसे जानने के लिए आपको इस लेख को ध्यान से पढ़ना होगा।

Types of Ration Card Rajasthan

राजस्थान राज्य में सभी परिवारों और नागरिकों को उनकी वार्षिक आय के आधार पर 3 प्रकार में बाँटा गया है। जो इस प्रकार है

  • (APL) राशन कार्ड राजस्थान/ ग़रीबी रेखा से ऊपर राशन कार्ड के लिए
    Double Gas Cylinder – Blue Color
    Single Gas Cylinder – Green Color

  • (BPL) राशन कार्ड/ ग़रीबी रेखा के नीचे राशन कार्ड के लिए
    Dark Green Color (Gram Sabha / Gram Panchayat)
  • अंत्योदय अन्ना योजना (Antyodaya Anna Yojana) Yellow Color
    इस योजना के अंदर Gram Sabha, Gram Panchayat, and नगर निगम द्वारा परिवार आते है।

राशन कार्ड राजस्थान के लाभ

  • राशन कार्ड बनने से आप किसी भी राशन की दुकान पर जाकर सरकारी राशन ख़रीद सकते है।
  • राशन कार्ड बनने पर आपके घर के सारे सदस्यों का नाम आएगा, और एक सदस्य का नाम एक बार ही होगा।
  • घर के सदस्यों की गिनती अनुसार ही आपको सरकारी दुकानों पर राशन दिया जाएगा।
  • राशन कार्ड से राशन लेने में आपको बाकी अन्य दुकानों से सस्ता राशन मिलता है।
  • इससे सभी ग़रीब परिवारों को बहुत लाभ मिलता है।
  • APL, BPL और Antyodaya Anna Yojana के तहत ग़रीब परिवार को कम कीमत में राशन मिल जाता है।
  • इसे हम किसी भी सरकारी काम के भी इस्तेमाल कर सकते है।
  • इस ही वजह से राशन कार्ड होना और बनाना देश के हर नागरिक के लिए जरूरी है।  

राशन कार्ड राजस्थान ऑनलाइन लिस्ट में नाम देखें

राजस्थान राशन कार्ड देखने के लिए आपको नीचे दिए गए Steps को ध्यान से पढ़े

  • सबसे पहले आपको राजस्थान खाद्य विभाग की Official Website “food.rajasthan.gov.in” पर जायें। जो पेज कुछ इस तरह दिखेगा।

ration card rajasthan

  • अब आपको यहां “महत्वपूर्ण लिंक” में राशन कार्ड रिपोर्ट दिखेगा। जो कुछ इस तरह दिखेगा।

राशन कार्ड राजस्थान

  • अब आपको यहां 4 Options दिखाई देंगे, जो इस प्रकार है।
    अपने राशन कार्ड की सूची देखना।
    जिले वार राशन कार्ड का विवरण देखना।
    Ration Card Application status
    Deleted DRC Report
  • अब अगर आपको अपना राशन कार्ड देखना हो तो, “राशन कार्ड सूची” लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करते ही पेज कुछ इस तरह दिखेगा।

ration card rajasthan

  • अब यहां आपको अपनी सारी जानकारी भरनी होगी। सबसे पहले अपना जिला चुनें। फिर पूछी गयी सारी जानकारी भर कर नीचे दिए गए “खोजें” बटन पर क्लिक करें। इससे आपको अपने राशन कार्ड की सारी जानकारी मिल जाएगी।
  • यदि आपको अपने जिले वार की सूची पता करनी है तो “जिले वार राशन कार्ड का विवरण” पर क्लिक करें। क्लिक करते ही पेज कुछ इस तरह दिखेगा।

राशन कार्ड राजस्थान

  • अब अगर आपको “Urban” या “Rural” Category की रिपोर्ट की जानकारी लेनी हो तो वहां दिए गए बॉक्स पर क्लिक करें। फिर आपको उनकी अलग अलग रिपोर्ट मिल जाएगी। 
  • Urban की लिस्ट कुछ इस तरह दिखेगी।

food.raj.nic.in

  • Rural की लिस्ट कुछ इस तरह दिखेगी।

ration card search rajasthan

  • अब आपको अगर District में से किसी एक ग्रामीण को चुनकर, उसकी जानकारी लेनी हो तो वो भी इस प्रकार ले सकते है, जैसे मैंने “Ajmer” ग्रामीण को चुना है, पेज कुछ इस तरह दिखेगा।

ration card rajasthan

  • अब आप उस ग्रामीण में से अपना Block चुनिए। जैसे मैंने “अराई” पर क्लिक करा है। और पेज कुछ इस तरह दिखेगा। यहां आपको उस Block की सारी जानकारी मिल जाएगी।

ration card status rajasthan

  • अब अपने “Panchayat Name” पर क्लिक करें और आपको ग्रामीण की सारी जानकारी मिल जाएगी। जैसे मैंने “ढसूक” पर क्लिक  करा है। पेज कुछ इस तरह दिखेगा।

राशन कार्ड राजस्थान

  • अब आप वहां दिए गए “Village Name” पर क्लिक करें, जैसे मैंने “किशनपुरा” पर क्लिक करा है। अब आपको उस गाँव की सारी जानकारी मिल जाएगी। और  पेज कुछ इस तरह दिखेगा।

food.raj.nic.in

  • अब आपको राशन कार्ड राजस्थान में अपना नाम मिल जाएगा।
  • यदि आपने अपने Ration Card Status Rajasthan पता करना है तो “Ration Card Application status” पर क्लिक करें। पेज कुछ इस तरह दिखेगा।

ration card search rajasthan

  • यहां अब आप अपना “Ration card Number” या “Form Number” डाल कर Application status पता करें।

इस प्रकार आप अपना नाम राशन कार्ड राजस्थान में ऑनलाइन देख सकते है। हम आशा करते है कि इस लेख के माध्यम से अब आप अपना नाम देख सकते है।

अन्य योजनाओं की जानकारी के लिए दिए गए लिंक को ध्यान से पढ़े-

Frequently Asked Questions


क्या हम अपना नाम राशन कार्ड राजस्थान में ऑनलाइन देख सकते है?

जी बिलकुल, अब आप बहुत ही आराम से घर बैठे अपना नाम राशन कार्ड राजस्थान में ऑनलाइन देख सकते है।


Ration Card Search Rajasthan की Official वेबसाइट कौन सी है?

food.rajasthan.gov.in


क्या अब हम Ration Card Application Status ऑनलाइन देख सकते है?

जी बिलकुल, ऑनलाइन ही देख सकते है।


राशन कार्ड राजस्थान के कितने प्रकार होते है?

राशन कार्ड राजस्थान के तीन प्रकार होते है।

Leave a Comment