[अप्लाई ऑनलाइन] Punjab Migrant Workers Registration

Punjab Labor Registration, Punjab माइग्रेंट Workers रजिस्ट्रेशन Form, अप्लाई ऑनलाइन, Punjab Migrant Labor Registration, हेल्पलाइन नंबर: आप सभी को यह जानकर बड़ी खुशी होगी कि अब पंजाब सरकार ने भी अपने राज्य के मजदूर जो इस कोरोनावायरस (COVID-19) लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्य में फंसे हुए थे उन सभी को अब पंजाब सरकार की तरफ से वापिस अपने राज्य आने के लिए एक ऑनलाइन वेबसाइट शुरू कर दी गई है। साथ में जो लोग दूसरे राज्य के पंजाब में फंसे हुए हैं वह भी अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके अपने राज्य वापस जा सकते हैं। आप सभी को पता ही है जैसे कि पिछले कुछ महीनों से पूरा देश lockdown की स्थिति में है, इस कारण जो मजदूर लोग हैं उनको बहुत ही ज्यादा बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। एक तो वह पहले ही अपने घर वालों से दूर रह रहे हैं, ऊपर से उनको खाने-पीने का इंतजाम एवं रोज़गार की चिंता सताए जा रही है। पहले तो सरकार ने सिर्फ 1 महीने का ही lockdown किया था, लेकिन अब जब आगे और बढ़ गया है तो सभी मज़दूरों एवं जो लोग वहीं रह गए है उनके लिए मुश्किल हो गई है। वह दिन-रात सरकार से यही अपील करते हैं कि उन्हें उनके राज्य एवं घर छोड़ दिया जाए।

Also read: Uttarakhand Migrant Worker Registration

लॉकडाउन के पूरे 1 महीने बाद सरकार की तरफ से यह आदेश आया है कि अब सब मजदूर एवं जो लोग दूसरे राज्य में फंसे हुए हैं वह अब अपने ही राज्य वापस जा सकेंगे। ऐसे में सबसे पहले पंजाब सरकार ने ऑफिशल वेबसाइट बनाकर सभी फंसे हुए मजदूर एवं लोग जो घूमने आए थे उनके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का काम शुरू कर दिया। जिससे कि सब लोग पहले ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर खुद का रजिस्ट्रेशन करें उसके बाद ही उन्हें उनके राज्य एवं घर वापस भेजा जाएगा।

Topic Name [अप्लाई ऑनलाइन] Punjab Migrant Workers Registration
Article Category Punjab Migrant Workers Registration Yojana
पंजाब Migrant वर्कर योजना का उद्देश्य
पंजाब Migrant Worker ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
Punjab to अन्य राज्य ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
Frequently Asked Questions
State Name Punjab (पंजाब)
Official Website covidhelp.punjab


Punjab Migrant Workers Registration Yojana
 

यह बात आप सब लोग जानते ही हैं कि किस तरह पूरे भारत ही नहीं पूरे विश्व में कोरोनावायरस हर जगह फ़ैल रहा है। यह संक्रमण आगे और न जाए इस ही वजह से पूरे देश में lockdown का एलान कर दिया गया था। इसी वजह से सब फंसे हुए Pravasi मजदूर एवं छात्र को अब और मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसको देखते हुए सभी राज्य की सरकार आपस में विचार कर रही है कि किस तरह सभी राज्यों में फंसे मज़दूरों को उनके घर तक वापिस छोड़ा जाए। विचार करने के बाद वह सब इस फैसले पर पहुंचे हैं कि दूसरे राज्य में फंसे हुए मज़दूरों को उनके राज्य वापिस भेजा जाए। आपको यह भी बता दें कि अब लॉकडाउन 17 मई के आगे तक भी कुछ नियम और क़ानूनों के साथ बढ़ा दिया गया है। और अब तो शायद कुछ राज्यों में इससे भी आगे तक lockdown लगाया जाए। यहां हम आपको इस लेख में पंजाब मज़दूरों की घर वापसी के बारे में हर जानकारी देंगे जैसे कि हेल्पलाइन Number, प्रवासी मजदूर वेबसाइट पर खुद का रजिस्ट्रेशन कैसे करें, श्रमिक ट्रेन के बारे में जानकारी, यह सब जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी। कृपया आप सब इस लेख को बहुत ही ध्यान से पढ़ें।

आप सब लोगों को यह जानकर खुशी होगी कि पंजाब की सरकार ने अपनी निवासियों एवं सभी फसे हुए मज़दूरों के लिए एक योजना शुरू की है जिसका नाम Punjab Migrant Worker Registration है। जिससे हर वह मजदूर, student, एवं अन्य फंसे हुए लोग जो इस lockdown में दूसरे राज्य में फंसे हुए हैं और दूसरे राज्य के लोग जो पंजाब राज्य में फंसे हुए हैं, वह सब अब इस योजना के माध्यम से बिना किसी दिक्कत के अपने अपने राज्य वापिस जा सकते हैं। अगर आपको इसमें रजिस्ट्रेशन करवाना है तो आप नीचे दिए गए इस लेख को बहुत ध्यान से पढ़ें और अपना रजिस्ट्रेशन करें।


Details of Punjab Labor रजिस्ट्रेशन 2021

Government Name पंजाब सरकार, भारत
राज्य का नाम  पंजाब राज्य सरकार 
Govern By  CM of Punjab
उद्देश्य सभी पंजाब राज्य में फसे हुए माइग्रेंट जिन्हें अपने घर वापिस जाना है या दूसरे राज्य में फसे हुए माइग्रेंट जिन्हें पंजाब अपने घर वापिस आना है
कारण Covid-19 लॉकडाउन 
Mode of Application ऑनलाइन मोड
रजिस्ट्रेशन शुरू 30 अप्रैल 2020
Article की श्रेणी पंजाब COVID-19 माइग्रेंट Registration
Official website covidhelp.punjab

रजिस्ट्रेशन लिंक: Click Here 


पंजाब Migrant वर्कर
योजना का उद्देश्य

जैसा कि आप सब पहले से ही जानते ही हैं कि इस बीमारी से बहुत से लोग बीमार हो चुके हैं। इससे पूरे देश की फ़ाइनेंशियल हालत पर भी असर हुआ है। इसी को देखते हुए तो सबसे पहले पंजाब की सरकार ने ही पंजाब में कर्फ्यू शुरू कर दिया था। जिसको देखते हुए बाकी अन्य राज्य भी अपने राज्यों में लॉकडाउन करना ही सही समझते थे। और अब पंजाब सरकार इस बीमारी पर काबू पाने के लिए बहुत से नए नए तरीक़े लेकर आ रही है। जिससे कि पंजाब के सभी नागरिक सही रहे एवं उनकी रोज़ की चिंता भी कम हो सके। वैसे तो सब लोग इस कर्फ्यू का पालन बहुत सही से कर ही रहे हैं। लेकिन सरकार को इस योजना को शुरू करने का सिर्फ और सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि सभी अलग अलग राज्यों में फंसे हुए सभी मज़दूर, छात्र, एवं tourist नागरिक को उनके राज्य वापिस घर पहुंचाया जाए। 

पंजाब सरकार की तरफ से शुरू की गई इस योजना का लाभ लेने के लिए सभी नागरिकों को यहां दी गई official वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा जिससे कि आप अपने घर पहुंच सकें। आप सभी को बता दें कि इस ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल 2020 से शुरू कर दिए गए हैं। इसलिए जो लोग अपने राज्य जाना चाहते हैं वह रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर दें। घर वापसी के लिए पहले सभी राज्य की सरकार ने आपस में सलाह की थी तभी जाकर यह निर्णय लिया है कि फंसे हुए मज़दूरों एवं लोगों को उनके राज्य उनके घर वापस भेजा जाना शुरू करें।


पंजाब Migrant वर्कर Registration
के लाभ 

यहां अब हम आपको यह बताएंगे कि पंजाब लेबर योजना से आपको किस तरह के लाभ मिल सकते हैं। यह लाभ कुछ इस प्रकार है:

  • इस योजना से आप सब लोगों को जो दूसरे राज्य में इस lockdown के कारण रह गए हैं, वह सब अपने घर पहुंच सकेंगे।
  • घर वापिस जाने के लिए आपको एक फॉर्म भरना पड़ेगा, जो आपको official वेबसाइट पर मिल जाएगा। इससे आप खुद को उसमें रजिस्टर कर सकते हैं।
  • सभी मज़दूरों को उनके घर वापिस पहुंचाने के लिए श्रमिक Special ट्रेन भी चलवाई गई है।
  • आप सभी को साथ में यह भी बता दें कि इस योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए सिर्फ और सिर्फ बाकी राज्य में फंसे हुए मजदूर, tourist नागरिक एवं छात्र ही आवेदन कर सकते हैं।
  • इस योजना के साथ-साथ पंजाब की सरकार ने हेल्पलाइन Number भी दिए है जिसके माध्यम से सभी नागरिक सहायता ले सकेंगे।


ज़रूरी दस्तावेज़ (Important Documents)

यहां अब हम आपको इस योजना में रजिस्टर करते वक्त जो जरूरी दस्तावेज़ लगेंगे उनके बारे में बताएंगे, जो कुछ इस प्रकार है:

  • मोबाइल Number
  • आधार नंबर 
  • जो इस फॉर्म को भर रहा है वह पंजाब राज्य का ही रहने वाला होना चाहिए
  • आवेदक को अपने घर का पता देना होगा।
  • घर के पते का कोई प्रूफ (Address Proof)
  • जिस राज्य में काम करने गए हुए थे और वही फस गए हैं, उस राज्य में जहां रह रहे थे वहां का पता।
  • आपकी Passport साइज Photo
  • पंजाब के ज़िले का नाम
  • Applicant का नाम
  • Applicant के माता, पिता का नाम

Also Read: Rajasthan Migrant Workers Registration


पंजाब Migrant Worker ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

यदि आप पंजाब के रहने वाले हैं और किसी दूसरे state में फंसे हुए हैं तो आपको यह जानना जरूरी होगा कि आप अपने घर वापिस जाने के लिए Online रजिस्ट्रेशन कैसे करें। यहां अब हम आपको उन्ही सब के बारे में पूरी जानकारी देंगे। 

अगर आप किसी दूसरे राज्य में फंसे हुए हैं और वहां से पंजाब वापिस आना चाहते हैं तो आपको यहां नीचे दिए गए steps को ध्यान से पढ़े और अपना Ghar वापसी का registration करें।

  • अगर आप online रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा जो कुछ इस प्रकार हैं covidhelp.punjab
  • पेज आपको कुछ इस तरह दिखाई देगा।

Punjab Labor Registration

  • अगर आपने किसी और राज्य से पंजाब वापस आना है तो उसके लिए आपको यहां लिंक दिखाई देगा “पंजाब वापिस आने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म” वहां पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा।

Punjab Migrant Worker Registration

  • यहां अब आपको प्रोसीड बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा।
  • अब आपके सामने फॉर्म आ जाएगा। यहां अब आपको फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरनी होगी।
  • फॉर्म में आपको आपका नाम, मोबाइल number, जहां रह रहे हो वहा का पता और जहां जाना है वहां का पता यह सब जानकारी बतानी होगी।
  • फॉर्म को पूरा भरने के बाद नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करके फॉर्म को जमा करदे।
  • इस तरह से आप अपना रजिस्ट्रेशन अन्य राज्य से पंजाब में आने के लिए कर सकते हैं।


Punjab to अन्य राज्य ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

यदि अगर कोई नागरिक किसी दूसरे राज्य का पंजाब में फंसा हुआ है, और वह पंजाब से अपने घर वापस जाना चाहता है तो वह नीचे दिए गए कुछ steps को ध्यान से पढ़ें और अपना रजिस्ट्रेशन करें। स्टेप्स कुछ इस प्रकार है:

  • इसके लिए भी सबसे पहले आपको पंजाब की Official वेबसाइट पर जाना होगा जो कुछ इस प्रकार है: covidhelp.punjab
  • अब आपको यहां “पंजाब से अन्य राज्य में जाने के लिए रजिस्ट्रेशन” फॉर्म का लिंक मिलेगा। उस लिंक पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा।

Punjab Migrant Worker Registration 2020

  • अब आपके सामने फॉर्म आ जाएगा। यहां अब आपको फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरनी होगी।
  • फॉर्म में आपको आपका नाम, मोबाइल number, जहां रह रहे हो वहा का पता और जहां जाना है वहां का पता यह सब जानकारी बतानी होगी।
  • फॉर्म को पूरा भरने के बाद नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करके फॉर्म को जमा करदे।
  • इस तरह से आप अपना रजिस्ट्रेशन पंजाब से अन्य राज्य में आने के लिए कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर

देखें अगर आप अपने जिले में इस कोरोनावायरस से संबंधित कोई भी दिक्कतें देख रहे हैं, या फिर जितने भी प्रवासी श्रमिक मजदूर हैं उनके बारे में कोई जानकारी बताना चाहते हैं तो उसके लिए आप यहां नीचे दिए गए हेल्पलाइन number पर बात कर सकते हैं जो कुछ इस प्रकार है:8872090029


पंजाब Migrant वर्कर Helpline नंबर PDF लिंक
: Click Here


“अगर आप इस लेख में दी गई जानकारी से संतुष्ट नहीं है, तो आप अपना सुझाव नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में दे सकते है।”


Frequently Asked Questions


मैं पंजाब से हूं और इस वक्त महाराष्ट्र राज्य में फस गया हूं। वापिस आने के लिए मुझे क्या करना चाहिए?

अगर आप पंजाब से हैं और महाराष्ट्र में फस गए है तो आपको इस लेख में ऊपर दी गई ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा, जिससे कि सरकार आपकी मदद कर सकें

 

मेरे पास खुद की गाड़ी है और मैं पंजाब में फस गया हूं। अब मझे क्या करना चाहिए?

इसके लिए आपको Official वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करते वक्त इस बात को बताना जरूरी है कि आपके पास खुद की गाड़ी है, और साथ में आप एक बार दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क करके जानकारी ले सकते हैं


क्या मैं इस योजना के लिए एप्लीकेशन फॉर्म ऑफलाइन भर सकता हूं?

जी हां, आप पंजाब के DC ऑफिस जाकर इस योजना के लिए ऑफलाइन फॉर्म भर सकते हैं। यह काम आपके कोई भी नज़दीकी रिश्तेदार या दोस्त भी कर सकता है।

Leave a Comment