प्रधानमंत्री आवास योजना का आरम्भ 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। इस योजना के अंतर्गत समाज के हर वर्ग को सस्ते दामों में घर दिलवाने की बात कही गई है। इस योजना को 2022 तक पूरा करने का उपदेश्य रखा गया है। आप Awas Yojana Form में अपना नामांकन भर सकते है। आवेदन भरने का आखरी समय 31 मार्च 2022 तक है परन्तु इस बात का ध्यान रखे की जो ऍम.आई.जी 1 एवं ऍम.आई.जी 2 टाइप घरो के लिए आवेदन डालने की अवधि 31 मार्च 2019 तक ही है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्रता
- आवेदक के या उसके परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर किसी भी तरह का पक्का घर इस देश में कही भी नहीं होना चाहिए।
- कम से कम एक महिला का संपत्ति की सदस्यता होनी अनिवार्य है।
- महिला का भी संपत्ति पर स्वामित्व होनी अनिवार्य है।
- आवेदक को भारत सरकार या राज्य सरकार द्वारा किसी भी सहायता का लाभ नहीं उठाना चाहिए।
Also Read: Download Bhim App
प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन करे
- सबसे पहले आप प्रधान मंत्री आवास योजना की वेबसाइट पर जाए pmaymis.gov.in
- उसके बाद आप “Citizen Assessment” पर क्लिक करे फिर। आपके सामने एक मेनू खुलेगा जिसमे “For Slum Dwellers” या “Benefits under other 3 components” में से किसी एक विकल्प पर क्लिक करे।
- फिर आप आधार कार्ड की डिटेल डालिये।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायगा जिसमे आप अपनी जानकारी ध्यान पूर्वक भरे।
- आप फिर अपनी जानकारी भरे जैसे नाम, पता फ़ोन नंबर, बैंक कहते की जानकारी आदि।
- जब आप अपना फॉर्म भरले तो उसके बाद “Save” के ऑप्शन पर क्लिक करे एवं कॅप्टचा कोड को सावधानी से भरे।
- फिर अंत में आप “Save” का बटन दबाये एवं जो स्लिप आपके सामने आये उसे आप प्रिंट में निकलवाले।
प्रधानमंत्री आवास योजना ऑफलाइन आवेदन करे
अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ऑफलाइन तरीके से Awas Yojana Form भरना चाहते है तो इसके लिए आप जन सेवा केंद्र जाए जो हर राज्य में राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध है। आपको फॉर्म भरके वहा जमा कराना होगा एवं Rs.25 + Gst भी भरना होगा।
और एक बात का ज़रूर ध्यान रखे की किसी भी तरह का कोई व्यक्ति या फिर कोई निजी सेवा इस स्कीम के अंतर्गत आपसे धन नहीं ले सकते।
Pradhanmantri Awas Yojna Form डाउनलोड करे
- सबसे पहले प्रधान मंत्री आवास योजना की वेबसाइट पर जाए। https://pmaymis.gov.in/
- उपरोक्त बताये गए तरीके से आवेदन फॉर्म तक पहुंचे और “Print” विकल्प पर क्लिक करे। और फॉर्म को डाउनलोड करले।
नियम और शर्ते
- इस योजना क तहत सिर्फ वित्त्य तोर से कमज़ोर लोग या फिर काम आये वाले लोग ही आवेदन भर सकते है।
- अगर Awas Yojana Form में किसी भी भी प्रकार की गलती या जान बूझकर गलत जानकारी भरी गई तो आपका ऋण रद्द होने के साथ-साथ आप के खिलाफ कार्यवाई भी की जाएगी।
- अगर Awas Yojana Form में आपने अपने आये का गलत विवरण दिया तो आपका ऋण रद्द होने के साथ-साथ आप के खिलाफ कार्यवाई भी की जाएगी।
Also Read: PM Awas Yojana List
Frequently Asked Questions
प्रधानमंत्री आवास योजना (अर्बन) क्या है और इसका मुख्य उद्देश्य क्या है?
प्रधानमंत्री आवास योजना का आरम्भ 2015 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया गया था, और इसका मुख्य उद्देश्य यह है की लाभार्थियों को 2022 तक नगरीय (अर्बन) क्षेत्रों में पक्का घर दिलवाना है। और इसके लिए दोनों केंद्र एवं राज्य सरकार इसमें सहयोग करेगी।
Pradhanmantri Awas Yojna Form कब तक भर सकते है?
Pradhanmantri Awas Yojna Form आवेदन भरने का आखरी समय 31 मार्च 2022 तक है परन्तु ऍम.आई.जी 1 एवं ऍम.आई.जी 2 टाइप मकानों की आखरी तिथि 31 मार्च 2019 तक है।
अगर हमारे पास पहले से मकान है उसके बावजूद भी क्या हम इस Pradhanmantri Awas Yojna form योजना में नामांकन भर सकते है?
नहीं, अगर आपके पास इस देश में कही पर भी पक्का मकान है तो आप इस योजना में अपना नामांकन भरने के लिए पात्रता के अंतर्गत नहीं आते।
कार्पेट एरिया किसे बोलते है?
मकान के नपाई के समय अक्सर इस शब्द का प्रयोग किया जाता है जिसमें कार्पेट (गलीचा) एरिया उस क्षेत्र को बोलते है जो मकान के कुल क्षेत्रफल में दीवारों की मोटाई या दीवारों द्वारा घेरे गए क्षेत्रफल को हटाकर जो क्षेत्रफल बचता है इसे कार्पेट एरिया बोलते है क्युकी उतने क्षेत्रफल में आप अपना गलीचा या कार्पेट को बिछा सकते है।
प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है (अर्बन) क्या है? और इसका मुख्या उपदेश्य क्या है?
प्रधानमंत्री आवास योजना का आरम्भ 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया गया था और इसका मुख्या उपदेश्य यह है की लाभार्थियों को 2022 तक नगरीय(अर्बन) क्षेत्रों में पक्का घर दिलवाना है। और इसके लिए दोनों केंद्र एवं राज्य सरकार इसमें सहयोग करेगी।