Police Verification Form – Online Police Verification

जैसा की हम जानते है की पुलिस अनुमति प्रमाणपत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो आपके चरित्र के बारे में बताता है I आम तौर पर यह दस्तावेज नौकरी में भर्ती के समय या हम जब कोई सरकारी दस्तावेज या प्रमाण पत्र जैसे विदेश जाने के लिए पासपोर्ट आदि के समय हमें अपनी Police verification करवानी पड़ती हैI पुलिस आपके पुरे चरित्र एवं आपके सामाजिक समंधो की जांच करती है की आपका किसी भी प्रकार का कोई मतभेद या दुश्मनी तो नहीं रहती तथा हर राज्य के पुलिस रिकॉर्ड में भी जांच पड़ताल की जाती है कि कई आपका पहले कोई भूत काल में अपराधिक मामला तो नहीं रहा I Police Verification को दो तरीकों से करवा सकते है जैसे ऑनलाइन और ऑफलाइन I

police verification

 

Online Police Verification

police verification online

  1. अगर आप Police verification online करवाना चाहते है तो आपको अपने राज्य की पुलिस की वेबसाइट पर जाये I
  2. फिर वह पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट पर क्लिक करे I
  3. आप ध्यान पूर्वक अपनी सारी जानकारी को फॉर्म में भरे I
  4. उसके बाद आप ऑनलाइन पैसे जमा करवाये तथा अपॉइंटमेंट की टाइमिंग चुने I
  5. उसके बाद आप उस स्लिप को डाउनलोड करे जो पैसे और अपॉइंटमेंट के बाद दिखाई देगी I

Also Read: Indian Air Force Recruitment

Offline Police Verification

  1. आप अपने नज़दीकी पुलिस स्टेशन जाए और फिर वह पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट की अर्जी दायर करे और वह फीस जमा करवाए तथा अपॉइंटमेंट स्लिप लेलेI
  2.  फिर उसके बाद फील्ड इन्क्वारी से एक अफसर आपके घर आकर आपकी वेरिफिकेशन करेगा और डाटा जमा करके ले जाएगाI
  3. उसके बाद आपको पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट मिल जाएगाI

उपरोक्त तरीको से आप पुलिस वेरिफिकेशन दस्तावेज प्राप्त कर सकते है

police verification

दस्तावेज जो की आप Police verification के दौरान में दिखा सकते है I

  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आधार कार्ड
  • रेंट एग्रीमेंट
  • पहचान पत्र
  • छात्र आईडी कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • विद्यालय प्रमाणपत्र

Also Read: Modi Yojana

Frequently Asked Questions

Police verification कब तक मान्य है?

Police verification आम तोर पर सिर्फ 7 दिन तक मान्य रहती है I अगर आपने इसका प्रयोग निर्धारित समय में नही किया तो आपको इसके समाप्त होने के बाद दुबारा आवेदन भरना होगा जो फिर नए सिरे से शुरू होगा I

पुलिस वेरिफिकेशन फॉर्म कहा से ले?

आप Police verification form online डाउनलोड कर सकते है यह पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट पर मिल जाएगा वर्ना आप पुलिस थाने में भी जाकर यह फॉर्म ले सकते है I

अगर हम किराये के घर में रहते है तो हमारा पुलिस वेरिफिकेशन हो सकता है क्या ?

हा, अगर आप किराए के मकान में रहते है तो आपको मकान मालिक के साथ किया गया अपना रेंट एग्रीमेंट तथा अस्थाई निवास प्रमाण पत्र दिखाना होगा I

अगर मेरे खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज चल रहा है तो क्या मुझे बाहर जाने के लिए पासपोर्ट मिल सकता है?

अगर आपके खिलाफ कोई पुलिस मामला, या किसी भी तरह का कोई मामला दर्ज चल रहा है तो आपको बाहर जाने के लिए पासपोर्ट फिर भी मिलेगा लेकिन आपको सिर्फ कम समय के लिए ही अनुमति मिलेगी और यह अनुमति एक औपचारिक पत्र पर लिखी होंगी जो आपके पासपोर्ट के साथ लगेंगी आप इन नियमो के लिए बाध्ये है I

Leave a Comment