Online Gas Connection बुक करना अब हुआ आसान

gas connection online

अब आप घर बैठे ही Gas connection online बुक कर सक्ते है गैस एजन्सि जाए बिना I इंडियनऑयल कारपरेशन  लिमिटेड द्वारा से सुविधा हाल ही में शुरू की गई थी जो डिजिटल इंडिया मिशन का एक हिस्सा है यह नागरिको को एक आसान वेब पोर्टल की सुविधा प्रदान करवाता है जिसमे कोई भी व्यक्ति जाकर गैस बुकिंग के साथ साथ नाई New gas connection price की लिस्ट भी देख सकता है I जिसमे उसे गैस के सही दामों का पता चलता है I इस सुविधा से हर व्यक्ति को बहुत फायदा हुआ है जिस के कारण अब किसी को भी बार बार गैस एजेंसी नहीं जाना पड़ता I

Also Read: Indane Gas Booking

Gas connection online या ऑफलाइन लेते समय आवश्यक दस्तावेज 

  1. निवास प्रमाण पत्र 
  2. पहचान पत्र
  3. आधार कार्ड 
  4. ड्राइविंग लाइसेंस
  5. राशन कार्ड वोटर 
  6. आईडी कार्ड
  7. किराया समझौता
  8. बैंक पासबुक
  9. पासपोर्ट

New Gas Connection Price इस प्रकार से चेक करे

new gas connection price

Indane Gas Connection Price 

  1. पहले इंडने की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए I
  2. उसके बाद आप निचे जाये वह टैरिफ प्रिंसेस का बटन होगा उसे दबाये I

Bharat Gas New Connection Price

  1. पहले आप भारत गैस की वेबसाइट पर जाए और फिर अपने अकाउंट से लॉगिन करे I
  2. उसके बाद आप साइड पर दिए गए टैरिफ के बटन पर क्लिक करे I
  3. फिर आप अपना रीजन(क्षेत्र) चुने I
  4. सिलेंडर के रेट आपके सामने आ जाएंगे I

Also Read: Police Verification

Online Gas Connection के लिए Apply करे

gas connection online

  1. आप पहले इन में से अपने निर्धारित गैस कंपनी की वेबसाइट पर जाये। वेबसाइट पर जाके नए ग्राहक के तौर पर अपना पंजीकरण करे और ध्यान पूर्वक सारी जानकारी भरे I

https://indane.co.in/Index.php  (Indane gas)

https://myhpgas.in/myHPGas/HPGas/LPGservices.aspx (HP gas)

https://my.ebharatgas.com/bharatgas/LPGServices/ApplyNewConnection (bharat gas)

  1. पर ध्यान रखें अगर आपका नंबर पहले से पंजीकृत नहीं है तो फॉर्म डाउनलोड करके उसे भरें और जमा करवाए I
  2. आपके फ़ोन पर एक टेक्स्ट मैसेज आएगा जो आपके रजिस्ट्रेशन को पक्का करेगा एवं उसमे आपके खाते की जानकारी होगी जैसे यूजरनेम एवं पासवर्ड इत्यादि I
  3. आप अपने खाते में लॉगिन करके प्रवेश हो एवं वह नई डोमेस्टिक गैस कनेक्शन के बटन पर क्लिक करे I
  4. फिर ध्यान पूवर्क अपनी सारी जानकारी भरें और सबमिट के बटन पर क्लिक करके आवेदन भरे I
  5. फिर आप अपने दस्तवेज (जो ऊपर बताए गए थे) में से कोई भी अपलोड करे I
  6. उसके बाद आप सबमिट का बटन दबा के अपना आवेदन फॉर्म पूरी तरह से जमा करवाए उसके बाद आपके फ़ोन में एक मैसेज आएगा जो आपके आवेदन को पक्का करने के साथ साथ उसका स्टेटस बतएगा I

Frequently Asked Questions

नया गैस कनेक्शन कैसे ले?

नया गैस कनेक्शन आप दो तारिको से ले सकते हैं ऑफलाइन और online gas connection आप किसी भी गैस की कंपनी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन भर सकते है जैसे उपरोक्त उल्लेख किया गया है या आप अपने क्षेत्र के डिस्ट्रीब्यूटर के दफ्तर जाके भी अपना आवेदन दे सकते है I

हम कैसे दुबारा गैस भरवा सकते है?

आप ऑनलाइन जाके दुबारा गैस भरवाने के लिए निवेदन डाल सकते है या आप अपने फ़ोन से बात करके या फिर अपने मोबाइल से ऐस .ऍम.ऐस करके भी निवेदन डाल सकते है I

सिलेंडर का वजन कितना होना चाहिए और अगर उससे कम है तो क्या करना चाहिए?

सिलेंडर का वजन 14.2 किलो होता है अगर आप को सिलेंडर के वजन में किसी भी तरह का कोई बदलाव लगता है तो आप उस सिलेंडर को लेने से इंकार कर सकते है तथा ग्राहक सेवा पर कॉल करके आप इसकी सुचना दे सकते है I

अगर हमारे सिलेंडर या रेगुलेटर या अन्य किसी प्रकार के सामान में की कोई खराबी आती है तो हम उसे कैसे बदलवा सकते है?

आपको अपने नजदीकी गैस डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर एक आवेदन डालना होगा जिसमें आपको अपने सिलेंडर या अन्य चीज़ों की खराबी के बारे में विवरण देना होगा I

Leave a Comment