Mobile Tower Company | Mobile Tower Installation 2024

आपके पास अगर खाली ज़मीन है। और आप पैसे कमाना चाहते है, तो आप अपनी खाली जमीन का उपयोग करके उसकी मदद से Rs.50000 महीने तक घर बैठे आसानी से कमा सकते है। आपको इसके लिए Mobile Tower Company से सम्पर्क करके, उनको अपनी जमीन के बारे में बताना होगा। फिर अगर उनको आपकी जमीन और जमीन की लोकेशन पसंद आती है, तो आपकी जमीन पर Company, टॉवर को लगा सकती है। वो भी बिना किसी फ़ीस के। Mobile Tower लगाना काफी अच्छा काम है, इसके जरिये आपको – आपकी खाली जगह का किराया मिलता है। और उस छेत्र में सिगनल भी बेहतर होते है।

mobile tower installation

 

 

Mobile Tower अपनी ज़मीन पर कैसे लगवाएं?

मोबाइल टावर को अपनी जमीन पर लगवाने के लिए आपको सीधा Mobile Tower Installation Company से सम्पर्क करना होता है। सम्पर्क करने के लिए आप कम्पनी की Website पर जाके ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है। या उनसे मोबाइल से भी कॉन्टैक्ट कर सकते है। मोबाइल टावर इनस्टॉल करने के लिए अलग Tower Installation Companies भी है। आप उनसे भी कॉन्टैक्ट कर सकते है। कॉन्टैक्ट करने के बाद कम्पनी का एक Executive आकर जगह देखेगा, फिर फाइनल करेगा। एक जरूरी बात ध्यान रहे इन सब प्रोसेस में कम्पनी आपसे कोई शुल्क नहीं लेगी।

 

Also Read: Jio Tower Application Form

 

Mobile Tower Installation के लिए जरूरी नियम

tower installation companies

  • अगर आप अपने घर की छत पर टॉवर लगवाना चाहते है, तो छत पर कम से कम 500 स्क्वायर फ़ीट की जगह होनी चाहिए। 
  • अगर आप अपने किसी शहर में खाली प्लाट पर लगवाना चाहते है, तो वह प्लाट कम से कम 2000 स्क्वायर फ़ीट का होना चाहिए। 
  • अगर आप अपने गांव में खाली प्लाट पर लगवाना चाहते है, तो वह प्लाट कम से कम 2500 स्क्वायर फ़ीट का होना चाहिए। 
  • Mobile Tower Company इस काम के लिए आपसे एक भी रूपये नहीं लेती। सारा खर्च खुद ही करती है।
  • जहाँ आप टावर लगवाना चाहते है, उससे 100 मीटर के दायरे में कोई भी हॉस्पिटल नहीं होना चाहिए।
  • टॉवर लगवाने के लिए आस-पड़ोस के लोगो की सहमति जरूरी होनी चाहिए।

Mobile Tower Company List

mobile tower company contact number

  • Aircel
  • American Tower Co India Ltd
  • Bharti Infratel
  • BSNL Telecom Tower Infrastructure
  • Essar Telecom (ETIPL)
  • GTL Infrastructure
  • HFCL Connect Infrastructure – Infotel Group
  • Idea Telecom Infrastructure
  • India Telecom Infra Ltd
  • Indus Towers Ltd
  • Quippo Telecom Infrastructure Ltd [Viom Networks Ltd]
  • Reliance Infratel
  • Tower Vision India Pvt. Ltd
  • Vodafone
  • Ascend Telecom Infrastructure

Tower Installation Companies में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

tower installation companies

टॉवर लगाने वाली ये तीन सबसे अच्छी Mobile Tower Installation Company है, आप इसकी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है आवेदन करने के बाद आपके पास कम्पनी की तरफ से सम्पर्क किया जायेगा 

Mobile Tower Installation Company का ऑफलाइन एड्रेस

mobile tower installation

Indus Tower Limited, Building No.-10,

Tower A 4th-Floor, DLF Cyber City,

Gurgaon – 122002.

Phone No.-1244296766

Fax-1244289333

Mobile Tower लगाने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स 

mobile tower company list

  • अगर आप टॉवर अपने घर की छत पर लगवाना चाहते है, तो घर का स्ट्रक्चरल सेफ्टी सर्टिफ़िकेट होना जरूरी है। अगर नहीं है, तो पहले इसे बनवाले।
  • एक NOC (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफ़िकेट) घर के मालिक की तरफ से।
  • एक NOC (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफ़िकेट) Muncipal Department की तरफ से भी जरूरी है।
  • आपके और कम्पनी के बीच एक बॉन्ड एग्रीमेंट भी जरूरी है, इसके बिना कम्पनी टॉवर इनस्टॉल नहीं करेगी।

Mobile Tower Installation से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखे

mobile tower company

  • बिना Verify किये किसी भी कम्पनी को एप्रोच न करे।
  • किसी भी कम्पनी को कोई भी एडवांस पेमेन्ट न करे, ऐसे लोग फ़र्ज़ी होते है।
  • सिर्फ उन्ही से टॉवर लगवाए जिसका डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन में रजिस्ट्रेशन है, इसकी लिस्ट आप dot.gov.in पर देख सकते है।
  • कही पर भी कोई फीस का पेमेंट न करे, ये Mobile Tower Installation बिलकुल फ्री होता है।

Frequently Asked Questions


Mobile Tower Installation के लिए कितनी फ़ीस लगेगी?

इसके लिए आपको कोई फ़ीस नहीं देनी है

कितना पैसा कमा सकते है?

टॉवर इंस्टॉल करवा के आप Rs.50000 महीने तक कमा सकते है

शहर में कितनी जमीन खाली होनी चाहिए?

इसके लिए शहर में काम से काम 2000 स्क्वायर फ़ीट का प्लाट होना चाहिए

Mobile Tower Installation की प्रकिया क्या है?

इसके लिए आपको सीधा Mobile Tower Company से सम्पर्क करना होगा

Leave a Comment