link aadhar to bank account |आधार को बैंक से लिंक करेI

अभी हाल ही के वर्षो में अपने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करवाना सरकार द्वारा अनिवार्य किया गया है, जिससे सरकार कालेधन एवं बैंकिंग से जुड़े भ्रष्टाचार पर नियंत्रण और कर वसूली से जुड़ी समस्याओ को पर रोकथाम लगा सके। इस नियम के अनुसार हर व्यक्ति को अपने आधार नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करवाना है और यह कार्य दी गई अवधि के अंदर ही किया जाना चाहिए। अगर आप अपने खाते को आधार से लिंक नहीं करवाएंगे तो आपके खाते को तब तक के लिए फ्रीज या निलंबित किया जाएगा जब तक आप अपने बैंक के खाते को अपने आधार नंबर से लिंक नहीं करवाते । अगर आप अपने आधार नंबर को बैंक से जोड़ना चाहते है और आप नहीं जानते की यह how to link aadhaar with bank account कैसे करे तो आप निम्नलिहित तरीके से अपने aadhar bank link करवा सकते है I 

link aadhar to bank account

 

आधार नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करवाने के लिए निम्नलिखित माध्यमों से जाए I

जानिये कैसे करे link aadhar to bank account

  1. अपने निर्धारित बैंक में जाए । (आप अपने साथ आधार कार्ड या इ-आधार कार्ड भी ले जा सकते है I)
  2. उसके बाद वहा के.वाई.सी फॉर्म भरे और अपने जानकारी भरने के साथ-साथ आधार नंबर को भी भरे ।
  3. फिर अपने आधार कार्ड की कॉपी को साथ में जमा करवाए ।
  4. बैंक प्रतिनिधि आधार कार्ड को वेरीफाई करेगा ।
  5. आपका आधार लिंक हो जाए ।

इंटरनेट के माध्यम से भी aadhar card link bank account कैसे करे 

sbi aadhar link

  1. सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अपनी जानकारी भरके लॉगिन करे ।
  2. उसके बाद link aadhar to bank account के ऑप्शन पर जाए और उसके बटन पर क्लिक करे ।
  3. फिर अपने बैंक अकाउंट को क्लिक करके चुने और अपना आधार नंबर भरकर सबमिट का बटन दबाये ।
  4. स्क्रीन पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दिखेगा ।
  5. फिर एक ऐस.एम्अ.ऐस मोबाइल पर आएगा जो आधार को बैंक से लिंक होने के जानकारी देगा ।

मोबाइल से link aadhar to bank account कैसे करे

 how to link aadhaar with bank account

  1. अपने मोबाइल के ऐप स्टोर जैसे गूगल प्ले या एप्पल स्टोर पर जाकर अपने बैंक की ऐप को डाउनलोड करे |
  2. अपनी जानकारी भरे उसके बाद कन्फर्म करके लॉगिन करे ।
  3. फिर सेवा को सेलेक्ट करे और लिंक आधार कार्ड के ऑप्शन को देखे ।
  4. फिर उस ऑप्शन पर जाए ।
  5. अपना आधार नंबर भरे और कन्फर्म करके सबमिट करे |

एटीएम के द्वारा aadhar bank link कैसे करे

aadhar bank link

  1. सबसे पहले एटीएम में जाए और फिर अपना कार्ड एटीएम मशीन में डाले ।
  2. उसके बाद आपने पिन नंबर को डाले और आगे बड़े ।
  3. फिर आधार लिंक करने के ऑप्शन पर जाए और अपना नंबर भरे ।
  4. उसके बाद कन्फर्म करके सबमिट करे I

आधार कार्ड बैंक से लिंक हो जाएगा । अगर आप भामाशाह कार्ड से संभंधित कोई भी जानकारी चाहते है तो इसके जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकते है.

Frequently Asked Questions

आधार कार्ड को किन-किन माध्यमों से हम अपने बैंक से लिंक करवा सकते है ?

आधार कार्ड को अपने बैंक के खाते से लिंक बहुत से माध्यमों के द्वारा किया जा सकता है जैसे अपने बैंक जाकर आधार लिंक करने का आवेदन दाल सकते है या एटीएम जाकर भी आधार नंबर लिंक कर सकते है । 

आधार नंबर घर से भी लिंक कर सकते है जैसे इंटरनेट के माध्यम से जाकर या अपने बैंक के मोबाइल ऐप के द्वारा भी अर्ज़ी डाली जाती सकती है ।


आधार लिंक करवाते समय किन-किन चीज़ो की आवयश्कता पड़ेगी ?

सिर्फ आपको आधार कार्ड की ही आवयश्कता पड़ेगी ।  आधार कार्ड आप किसी भी रूप में दे सकते है जैसे आधार कार्ड या इ-आधार कार्डI


क्या मोबाइल ऐप के माध्यम से आधार कार्ड लिंक हो सकता है?

हां । इसके लिए आप अपने बैंक की ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करे, इसके लिए गूगल प्ले या एप्पल स्टोर का इस्तेमाल कर सकते है । उसके बाद अपनी ऐप में जानकारी भरके उसे शुरू करे । फिर आधार नंबर को बैंक से लिंक करने के ऑप्शन को ढूंढे और उस को चुने कर अपना aadhar bank link लिंक करे।


क्या एम्-आधार रूटेड फोनो पर चल सकता है ?

नहीं । एम्-आधार रूटेड फ़ोन पर नहीं चल सकता।

Leave a Comment