JAN AADHAAR CARD DOWNLOAD | जन आधार कार्ड डाउनलोड करें

आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि जन आधार अपने एंड्राइड मोबाइल में कैसे डाउनलोड करें? जैसा कि आप सब जानते ही हैं कि, अब राजस्थान में भामाशाह आईडी की जगह नया जन आधार आईडी लागू कर दिया गया है। अब आप घर बैठे ही इसकी PDF फाइल डाउनलोड कर सकते हैं। एवं इसका प्रिंट भी ले सकते हैं।

 

जन आधार कार्ड डाउनलोड करने की विधि

जन आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए कुछ जरूरी बिंदु ध्यान में रखें जो कि इस प्रकार है-

तो आइए जानते हैं, यह ऐप कैसे डाउनलोड करी जाए एवं कैसे इसको उपयोग किया जाए। ताकि आप इसका ठीक प्रकार से लाभ उठा सकें एवं आपको कोई परेशानी ना आए।

 

Also Read: Link Aadhaar Card yo Bank Account

 

आधार कार्ड एप्स कैसे डाउनलोड करें एवं इस्तेमाल करें

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं, इस कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपके Android मोबाइल में जन आधार कार्ड की एप्लीकेशन मौजूद होनी चाहिए। जिसकी मदद से आप यह कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। अगर आपने अभी तक यह एप्लीकेशन डाउनलोड नहीं की है, तो नीचे दिए गए कुछ बिंदुओं को आप अपना सकते हैं।

  • सर्वप्रथम अपने मोबाइल में प्ले स्टोर खोलें।
  • अब आपको सर्च बॉक्स में “जन आधार” लिखना है, जैसा कि नीचे इमेज में दर्शाया जा रहा है।JAN AADHAAR CARD
  • अब आपको पहली वाली Application पर क्लिक करना होगा। एवं उस को Install करना होगा। 

जन आधार कार्ड डाउनलोड करें

आशा करते हैं कि, ऊपर दी गई जानकारी के चलते हुए आपने “जन आधार कार्ड” की एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लिया होगा। अब हम आपको बताएंगे कि, आपको कार्ड कैसे डाउनलोड करना है-

  • सर्वप्रथम जो एप्लीकेशन आपने डाउनलोड करी है, उसे खोलें जैसा कि नीचे इमेज में दर्शाया जा रहा है।AADHAR CARDDOWNLOAD PDF
  • अब आपको इसमें बहुत सारे Option नजर आ रहे होंगे। जिसमें से कि आपको “SS login” पर क्लिक करना है।आधार कार्ड डाउनलोड
  • अब आपको अपनी “SSO ID” एवं “PASSWORD” डालकर के लॉगइन बटन पर क्लिक करना है।आधार डाउनलोड
  • लॉग इन करने के तत्पश्चात एप्लीकेशन के होम पेज पर आ जाएंगे जैसा कि नीचे चित्र में दिखाए जा रहा है।ADHAR CARD DOWNLOAD
  • अगर आप अपनी जन आधार कार्ड आईडी के बारे में जानना चाहते हैं तो “Get Jan Aadhaar ID” पर क्लिक करें।जन आधार कार्ड
  • इसके बाद आपको अपनी आई डी प्रिंट नजर आएगी जिसको आप कहीं पर नोट कर लें।
  • Get Jan-Aadhaar Status पर क्लिक करने से आप कार्ड का स्टेटस भी पता लगा सकते हैं। एवं जान सकते हैं जैसा कि नीचे इमेज में दर्शाया जा रहा है।JAN AADHAR CARD
  • अगर आप सिस्टम में देख पा रहे हैं, कि आपकी आईडी प्रिंट हो गई है। तो आप उसका प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं।
  • अभी डाउनलोड करने के लिए “Get E Card” पर क्लिक करें।
  • अब आपका Jan Aadhar Card आपके फोन में PDF फाइल के रूप में Save हो चुका है। जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया जा रहा है।AADHAR CARD DOWNLOAD PDF

निष्कर्ष: आशा करते हैं ऊपर मुहैया कराई गई जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित हुई होगी। अब आप अपना जनाधार कार्ड आराम से डाउनलोड कर सकते हैं।

 

Also Read: Aadhaar Card with Mobile Number

 

FREQUENTLY ASKED QUESTIONS


क्या यह एप्लीकेशन किसी भी फोन पर डाउनलोड हो सकती है?

जी नहीं, यह केवल एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड हो सकती है। IOS मैं अभी यह फीचर उपलब्ध नहीं है।


क्या यह जानकारी सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रही है?

जी हां, यह जानकारी सरकार द्वारा ही मुहैया कराई जा रही है।


क्या इसे SSO ID बिना भी LOGIN किया जा सकता है?

आपके पास SSO ID होनी चाहिए।

Leave a Comment