Indane Gas Booking Number, Price ऑनलाइन देखे

indane gas booking

अब Indane gas booking करना बहुत ही आसान क्युकी इंडने गैस कारपोरेशन ने गैस बुकिंग एवं गैस के दामों की सूचि देखने की सुविधा अपने वेब पोर्टल पर उपलब्ध करवाई है जिससे अब आपको हर छोटी जानकारी या काम के लिए बार-बार इंडने के ऑफिस नहीं जाना पड़ेगा एवं अब आप घर से ही इंडने गैस के नए कनेक्शन, दुबारा भरवाने के लिए बुकिंग या सिलेंडर में कोई खराबी या अन्य चीज़ो जैसे पाइप में लीकेज या रेगुलेटर के ख़राब होने आदि जैसी समस्याओ की भी शिकायत कर सकते हैI

Also Read: Indane Gas New Connection

 

Indane Gas Connection Price ऑनलाइन देखे

  1. सबसे पहले आप इंडने की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए I https://indane.co.in/Index.phpindane gas booking online
  2. फिर निचे जाकर Tariff prices पर क्लिक करे I
    indane gas booking
  3. उसके बाद चारो विकल्पों में से ( जो आप जानना चाहते हैI ) एक पर क्लिक करे और इंडने के चल रहे दाम देखे I

indane gas login

Online Gas Booking करे

आप निमन्लिखित तरीके से जा सकते है I

  1. सबसे पहले आप इंडने की वेबसाइट पर जाए I
  2. फिर ऊपर कोने पर दिए Login के बटन पर क्लिक करे और अपनी साड़ी जानकारी ध्यान पूर्वक बहरे भरे I (अगर आपका खता इंडने की वेबसाइट पर नहीं है तो रजिस्टर के बटन पर क्लिक करके अपना खता बनायेI)
  3. जब आप लॉगिन करले तो उसके बाद निचे Order/Track your refill के बटन पर क्लिक करेI 
  4. आपके खाते की जानकारी दिखाई देगी जिसमे निचे जाने के बाद Payment option दिखाई देगा जिसमे आपको दो विकप्ल मिलेंगे जिसमे से एक चुनना होगा हैI 
  5. फिर आप Book now के बटन पर क्लिक करे I
  6. आपका ऑनलाइन सिलेंडर का आवेदन जमा हो जाएगा I

Indane gas booking स्टेटस ऑनलाइन चैक करे 

  1. सबसे पहले इंडने गैस की वेबसाइट पर जाए और अपने खाते में लॉगिन करेI
  2. उसके बाद आप View Order History के विकल्प पर क्लिक करेI
  3. फिर आपके सामने आपके आर्डर का पूरा विवरण आ जाएगा जिस आर्डर के बारे में आप जानना चाहते है उस पर क्लिक करके अपना स्टेटस देख सकते हैI

(नोट: आप अपने Indane gas booking number का भी प्रयोग कर सकते हैI इसके लिए आपको अपना नंबर को Order/Track your refill के सर्च बार में डालना होगा और आपकी जानकारी आपके सामने आ जाएगीI )

Frequently Asked Question

क्या हॉटप्लेट हमे सिर्फ इंडने गैस के डिस्ट्रीब्यूटर से ही खरीदनी पड़ेगी?

आप हॉटप्लेट या चूला किसी भी डीलर या डिट्रिब्यूटर से खरीद सकते हैI लेकिन वह चूला सिर्फ आई.ऐस.आई के चिह्न वाला ही ख़रीदे I

खराब गैस सिलेंडर को कैसे ठीक करवाए या बदलवाए?

खराब गैस सिलेंडर या अन्य चीज़े जैसे रेगुलेटर या पाइप को ठीक करवाना या बदलवाने के लिए  अपने निर्धारित डिस्ट्रीब्यूटर के दफ्तर जाकर आवेदन भरके जमा करना होगाI

इंडने गैस के कनेक्शन को समर्पित कैसे करे?

आप कभी भी अपने कनेक्शन को बंद करवा सकते है इसके लिए आप दो तरीके अपना सकते हैI 

आप अपने निर्धारित डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर कनेक्शन को बंद करवाने का आवेदन फॉर्म जमा करवा सकते हैI  

या

आप इंडने गैस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाके भी कनेक्शन समर्पित करने के ऑप्शन पर क्लिक करके सारी औपचारिक विधियों को पूरा करेI

अगर में अपने घर पर मौजूद हु और सिलेंडर निर्धारित समय पर मेरे पास नहीं आ पाया तो मुझे क्या करना चाहिए?

अगर आपके पास सिलेंडर समय से नहीं पहुंच पाया तो इसकी पूरी जिमेवारी आपके निर्धारित डिस्ट्रीब्यूटर पर आती है और उसके अगले दिन आपके पास सिलेंडर पहुंचाया जाएगा और आपको 20 रुपए की छूट दी जाएगी I

क्या हम अपने गैस कनेक्शन को अपने किसी घर के सदस्य के नाम कर सकते है ?

अब आप अपने गैस कनेक्शन को घर के सदस्य या अन्य किसी और व्यक्ति के नाम करवा सकते है आपके और उस व्यक्ति(जिसके नाम ट्रांसफर किया जा रहा है) को ज़रूरी दस्तावेज एवं प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ेगीI

  1. राशन कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. आवास प्रमाण पत्र
  4. पहचान पत्र 
  5. ड्राइविंग लाइसेंस
  6. रेंट एग्रीमेंट 

ट्रांसफर कराने के लिए आपको अपने निर्धारित डिस्ट्रीब्यूटर के दफ्तर जाकर ट्रांसफर आवेदन फॉर्म भरना होगा। जिसमे आपका और उस व्यक्ति (जिसके नाम ट्रांसफर किया जा रहा है) की जानकारी भरी जाएगीI उसके बाद आपको और उस व्यक्ति को उपरोक्त बताये गए दस्तावेजों को  दिखाना पड़ेगाI उसके बाद ही ट्रांसफर आवेदन स्वीकृत होगाI

Leave a Comment