icici two wheeler loan interest rate

यदि आप लेना चाहते हैं अपने सपनों की बाइक और आप इस समय आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि icici two wheeler loan आपके लिए लाए हैं, कम ब्याज दरों में तथा आसान किस्तों वाला लोन। जिसके द्वारा आप को अपने सपनों की बाइक आसानी से मिल जाएगी। आज के समय में हर व्यक्ति का सपना होता है, कि वह समाज में सभी लोगों के साथ बराबरी से जीवन  यापन करें किंतु सब की आर्थिक स्थिति एक जैसी नहीं होती है। इसलिए कुछ व्यक्तियों के सपने अधूरे रह जाते हैं, ऐसे व्यक्तियों के लिए जिन के सपने अधूरे रह जाते हैं, उनके लिए हमारी बैंक द्वारा कम icici two wheeler loan interest rate से लोन उपलब्ध कराया जा रहा है, जोकि बेहद आसान तरीके तरीके से प्राप्त हो जाता है। यदि आप भी अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं तो आप भी icici bike loan interest rate की परवाह किए बिना लोन ले सकते हैं।

icici bank two wheeler loan क्या है?

हर व्यक्ति का सपना होता है वह समाज के बराबर पद की बराबरी करते हुए अपना जीवन यापन कर सके। प्रत्येक व्यक्ति की आर्थिक स्थिति सामान्य होने के कारण प्रत्येक व्यक्ति एक दूसरे की बराबरी नहीं कर पाता है। यदि आपके पड़ोसी ने नई बाइक ली है, और आप भी नई बाइक लेना चाहते हैं, लेकिन आपका बजट नई बाइक लेने का नहीं है जिसके कारण आपके सपने पूरे नहीं हो पा रहे हैं। इन सपनों को पूरा करने के लिए icici bank two wheeler loan आपके सपनों को पूरा करने के लिए icici बैंक द्वारा लोन सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिनके द्वारा कम ब्याज दरों पर तथा आसान किस्तों द्वारा लोन उपलब्ध है, जो हर सामान्य व्यक्ति के सपनों को पूरा करने के लिए दिया जा रहा है।

icici bank two wheeler loan statement in Hindi

यदि आप भी अपनी नई बाइक लेना चाहते हैं तो आपके लिए अन्य बैंकों की तरह ही icici bank भी सामान्य ब्याज दरों पर  two wheeler loan उपलब्ध करा रहा है, जिसके द्वारा आप अपनी बाइक की शत-प्रतिशत कीमत के बराबर का लोन ले सकते हैं, जो सामान किस्तों तथा अन्य बैंकों की अपेक्षा कम ब्याज दर पर भी उपलब्ध है और लोन जमा करने की अवधि आप अपनी इच्छा के अनुसार 12 से 48 महीनों के अंदर ले सकते हैं। आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण तथा उपयोगी साबित हो सकता है

। यदि आप का बजट या आप की आर्थिक स्थिति उतना सही नहीं है कि आप बहुत जल्दी या बड़ी किस्तों में लोन जमा कर सकते हैं तो इसके लिए 12 से 48 महीनों का समय आपके लिए उपलब्ध है जो आपकी सुविधा के अनुसार निर्धारित किया गया है। 

icici bank two wheeler loan कैसे प्राप्त करें 

आप एक नई बाइक लेना चाहते हैं या फिर आप अपनी पुरानी बाइक को बदल कर दूसरी बाइक लेना चाहते हैं लेकिन इस समय आपके पास पर्याप्त बजट उपलब्ध नहीं है, तो इसके लिए आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि icici bank two wheeler loan आपके लिए लेकर आए हैं आपके सपनों का खजाना। आज हम आपको बताएंगे कि two wheeler loan कैसे प्राप्त कर किया जाएगा, और कहां से प्राप्त किया जाएगा।

लोन प्राप्त करने के लिए हम आपको पूरी प्रोसेसिंग विधि बताएंगे जिसके द्वारा आप बड़ी आसानी से ही two wheeler loan प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको icici bank कि किसी अधिकृत शाखा में जाकर या फिर ऑनलाइन आवेदन करने की जरूरत होती है। आप बाइक लोन के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते हैं। two wheeler loan दो प्रकार के होते हैं

  • Secured ICICI Two wheeler Loan
  • Unsecured ICICI Two wheeler Loan

Secured ICICI Two wheeler Loan

Secured ICICI Two wheeler Loan लेने के लिए किसी गारंटर की आवश्यकता होती है। ऐसा लोन लेने के लिए लोन लेने वाले व्यक्ति को किसी प्रकार की गारंटी देने की आवश्यकता होती है। बैंक द्वारा गारंटी की कीमत के अनुसार ही लोन उपलब्ध कराया जाता है। आप गारंटी की कीमत से अधिक का लोन नहीं ले सकते हैं। 

Unsecured ICICI Two wheeler Loan

Unsecured ICICI Two wheeler Loan लेने के लिए किसी प्रकार के गारंटर की आवश्यकता नहीं होती है। आज के समय में ICICI Bank ऐसा ही  बाइक लोन उपलब्ध करा रही है। जिसके द्वारा आप बिना किसी गारंटर के लोन प्राप्त कर सकते हैं। लोन प्राप्त करने के लिए आपको किसी प्रकार की गारंटी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं होती है तथा इसके द्वारा आप अपनी बाइक की कीमत का 100% लोन प्राप्त कर सकते हैं। 

icici bank two wheeler loan payment राशि कितनी देता है?

यदि आप अपनी बाइक लेने के लिए लोन लेना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले विभिन्न अलग-अलग बैंकों पता करना चाहिए, कि अन्य पाएंगे आपकी Two wheeler Loan के लिए कितना अमाउंट loan payment कर रहे हैं। अधिकतर बैंक बाइक की कीमत का 40% से 60% ही लोन राशि उपलब्ध कराते हैं, लेकिन ICICI Bank आपकी बाइक का 100% (हंड्रेड परसेंट) कीमत का लोन उपलब्ध कराता है, जो कि अन्य बैंकों की अपेक्षा बहुत ही आसान तथा सुरक्षित तरीके से उपलब्ध होता है।

icici two wheeler loan आपको किस बिना किसी गारंटी के बाइक की कीमत के हंड्रेड परसेंट लोन को उपलब्ध कराती है जो कि कुछ मिनटों में ही आपको मिल जाता है। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होती है। यदि आप इसको ऑफलाइन प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको बैंक के किसी नजदीकी शाखा में जाना होता है, और वहां पर एक फॉर्म भरना होता है। यदि आप इसे ऑनलाइन प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप किसी भी मोबाइल से लैपटॉप द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भरकर icici two wheeler loan प्राप्त कर सकते हैं।

icici two wheeler loan interest rate

यदि आप icici two wheeler loan लेना चाहते हैं तो आप सबसे पहले अन्य बैंकों में जाकर two wheeler loan interest rate के बारे में जानकारी ले सकते हैं। यदि आप अन्य बैंकों में जाकर लोन के interest rate के बारे में जानकारी लेते हैं, तो आपको पता लगेगा की icici bank आप को सबसे कम interest rate पर लोन उपलब्ध करा रही है जो आप के समय अवधि पर निर्धारित होता है।

ICICI Bike loan लेने पर कम से कम 9% और अधिकतम 28%  के हिसाब से लगती है। यह आपके लोन चुकाने की सरमायावधि पर निर्धारित होता है। यदि आप कम ब्याज दरों पर लोन लेना चाहते हैं तो आपको ब्याज की आवाज बहुत कम रखनी होगी आप जितने अधिक दिनों तक लोंग का भुगतान करेंगे interest rate उतना अधिक हो जाता है।

icici bank two wheeler loan payment return Timing

यदि आपने icici two wheeler loan लिया है तो आपको icici bank two wheeler loan payment वापस करने की कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि ICICI Bank आपको लोन रिटर्न करने के लिए बहुत लंबा समय देता है यदि आप के पास उतना अधिक बजट नहीं है, कि आप बड़ी हिस्सों में icici bank two wheeler loan payment return कर सकते हैं, तो आप छोटी-छोटी पेमेंट अमाउंट लंबे समय तक जमा कर सकते हैं।

icici two wheeler loan आपको 12 से 48 महीने का समय लोन की वापसी के लिए प्रदान करता है, जो आप अपनी सुविधा अनुसार चुन सकते हैं, कि आपको कितने दिनों में लोन वापस करना है। लेकिन आप को ध्यान देना चाहिए की आप जितना अधिक loan return में टाइम लगाएंगे आपका interest rate इतना अधिक बढ़ता जाएगा।

इसलिए जितना जल्दी हो सके loan return कर देना चाहिए। जिससे आपको interest rate कम पडे और आपको बैंक द्वारा लिए गए लोन में फायदा मिल सके। इसलिए आपको जल्दी से जल्दी interest rate से बचने के लिए loan return कर देना चाहिए।

icici bank two wheeler loan payment के लिए आवेदन

यदि आप icici bank two wheeler loan लेना चाहते हैं, तो आपको इसके आवेदन के लिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि इसकी आवेदन प्रक्रिया बहुत ही आसान चरणों में पूरा की जा सकती है। इसकी आवेदन प्रक्रिया दो तरीके से की जा सकती है icici bank two wheeler loan के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार की प्रक्रियाएं अपनाई जा सकती हैं। जिनके द्वारा बड़े आसानी से आपको लोन सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

  • Online icici bank two wheeler loan
  • Offline icici bank two wheeler loan

Online icici bank two wheeler loan

Online icici bank two wheeler loan के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी पड़ती है, जिससे आपको आसानी से लोन प्राप्त हो जाता है।

  • आपको Online icici bank two wheeler loan अप्लाई करने के लिए सबसे पहले icicibank.com के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होता है। 
  • वहां पर उपलब्ध Apply for loan वाले बटन पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है। 
  • फिर आप अप्लाई फॉर लोन वाले बटन पर क्लिक करते हैं। 
  • आपके सामने एक Form खुल कर आता है। 
  • जिसके पश्चात आप उस काम को Fill Up करते हैं। 
  • Form Fill Up करने के बाद आपको Submit के बटन पर Click करना होता है। 
  • फॉर्म Submit हो जाने के बाद आपका प्लीकेशन प्रोसेसिंग में हो जाता है। 
  • उसके पश्चात आपको बैंक की तरफ से वेरिफिकेशन आता है।  
  • बैंक कर्मचारी आपसे संपर्क करते हैं।
  • जिसके पश्चात आपका icici bank two wheeler loan payment अप्रूव कर लिया जाता है।

Offline icici bank two wheeler loan

Offline icici bank two wheeler loan प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले निम्नलिखित प्रक्रियाएं अपनानी पड़ती हैं जिससे आपको आसानी से  icici bank two wheeler loan प्राप्त हो जाएगा।

  • आपको अपने नजदीकी icici bank शाखा में संपर्क करना होता है।
  • वहां पर आपको एक लोन डिपार्टमेंट में जाकर लोन के लिए बात करनी होती है।
  • वहां से आपको एक Form मिलता है।
  • Form Fill up  करने के पश्चात लोन डिपार्टमेंट में आप फॉर्म Submit करते हैं।
  • फॉर्म के साथ आपको कुछ जरूरी दस्तावेज भी submit करने होते हैं जैसे निवास तथा पहचान प्रमाण पत्र आदि। 
  • फॉर्म जमा करने के पश्चात बैंक कर्मचारी आपसे कुछ समय बात संपर्क करने के लिए कहते हैं।
  • फॉर्म जमा होने के पश्चात वेरिफिकेशन किया जाता है।
  • वेरिफिकेशन हो जाने के पश्चात icici bank two wheeler loan payment प्राप्त हो जाता है।

icici bank two wheeler loan के लिए जरूरी दस्तावेज

icici bank two wheeler loan प्राप्त करने के लिए बैंक को कुछ जरूरी दस्तावेज की जरूरत होती है, जिनके माध्यम से वे आपकी पहचान करते हैं। आप से संपर्क करने के लिए आपके निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है तथा आपके पहचान के लिए आपके पहचान प्रमाण पत्र तथा फोटो की आवश्यकता होती है।

निवास प्रमाण पत्र तथा पहचान प्रमाण पत्र के साथ फोटो का होना आवश्यक होता है। यह सभी डाक्यूमेंट्स आप  को लोन फॉर्म के साथ जमा करना होता है जिसके आधार पर बैंक आपकी पहचान करता है तथा आपको लोन सुविधा उपलब्ध कराता है।

Icici bike loan kaise check kare 

icici bank two wheeler loan स्टेटस चेक करने के लिए आपको बहुत सारे ऑप्शन उपलब्ध है। यदि आप ऑनलाइन अप्लाई करते हैं, तो आपको ऑनलाइन स्टेटस चेक करने की आवश्यकता होती है। इसके लिए आपको सबसे पहले बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पेज icicibank.com पर जाना होता है।

जहां से आप check loan status पर क्लिक करेंगे तो आपसे यूजर आईडी और पासवर्ड पूछा जाता है। जिसे इंटर करने के पश्चात आप लोन का है करंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। ऑफलाइन स्टेटस चेक करने के लिए आपको बैंक के लोन डिपार्टमेंट  मैं जाकर इंक्वायरी करनी होती है। बैंक कर्मचारी आपको आपके लोन स्टेटस की जानकारी दे देते हैं।

icici bank two wheeler loan सहायता केंद्र

icici bank two wheeler loan के बारे में यदि आपको ऑनलाइन तथा ऑफलाइन किसी भी प्रकार की जानकारी लेनी हो उसके लिए बैंक द्वारा सहायता केंद्र खोले गए हैं। जिनके माध्यम से आप ईमेल या फोन माध्यम से जानकारी ले सकते हैं। icici bank कर्मचारी आपकी पूरी सहायता करते हैं तथा आपके प्रश्नों के अनुसार आपको उत्तर देते हैं। आपको पूरी तरह से संतुष्ट करते हैं। इसके लिए आप निम्नलिखित नंबर तथा मेल पर कांटेक्ट कर सकते हैं या मेल कर सकते हैं।

Toll Free Number: 18601207777

Email ID: [email protected]

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने ऐसे व्यक्तियों के सपने पूरा करने के लिए आसान सा उपाय बताया है जिनकी  कमाई बहुत सीमित होती है, लेकिन वह भी समाज में सब की बराबरी करना चाहते हैं। अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं ऐसे व्यक्ति यदि किसी प्रकार  की बाइक लेना चाहते हैं और उनके पास पर्याप्त बजट नहीं है तो उनके लिए icici two wheeler loan की जानकारी दी गई है जिसमें बैंक के सभी नियम शर्ते डाक्यूमेंट्स तथा एप्लीकेशन प्रोसेस के बारे में बताया गया है। उपरोक्त लेख में icici two wheeler loan interest rate 2024  की भी जानकारी दी गई है जिसके द्वारा बड़ी आसान किस्तों तथा बड़ी आसानी तरीके से two wheeler loan प्राप्त किया जा सकता है तथा अपने सपनों को साकार किया जा सकता है।

FAQ

आईसीआईसीआई बैंक में टू व्हीलर लोन के लिए ब्याज दर क्या है?

icici two wheeler loan की ब्याज दर सामान्य रूप से 9% से 28% तक है या आपके बैंक रिकॉर्ड तथा आप के  लोन की समय अवधि पर निर्धारित होता है।

मैं आईसीसी बैंक में अपने बाइक लोन की check कैसे कर सकता हूं?

 two wheeler loan को ऑनलाइन Check करने के लिए आपको 5676766 नंबर पर टेक्स्ट में “TW” एसएमएस कर सकते हैं। आप अपने पूर्व-अनुमोदित ऋण और ऑफ़र की जांच करने के लिए आईसीआईसीआई बैंक के आई मोबाइल एप्लिकेशन में लॉग इन कर सकते हैं, जहां आप केवल टू व्हीलर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऑफिशियल वेबसाइट icicibank.com पर जाकर Check Status पर क्लिक करके अपने लोन का स्टेटस चेक कर सकते हैं या फिर यदि आपने ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा किया है तो बैंक में बैंक कर्मचारी से जाकर अपने लोन स्टेटस के बारे में जानकारी ले सकते हैं। 

बाइक लोन के लिए कौन सा बैंक बेहतर है?

 two wheeler loan लेने के लिए सबसे बेहतर बैंक Icici bank है जिसमें बड़ी आसानी से तथा कम ब्याज दर पर बाइक लोन उपलब्ध है इसमें गारंटी तथा विदाउट गारंटी दोनों प्रकार का लोन उपलब्ध होता है जो हर व्यक्ति के सपने पूरा करता है।

Icici bank से two wheeler loan कितना प्राप्त कर सकता हूँ?

 Icici bank से यदि आप  बाइक लोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत अच्छा और पर उपलब्ध है जिसमें आप 100% लोन अमाउंट प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment