[डाउनलोड ऐप] Download Haryana Jan Sahayak App (Help me)

Jan Sahayak App, अप्लाई ऑनलाइन, डाउनलोड ऐप, हरियाणा जन सहायक ऐप रजिस्ट्रेशन, Haryana Jan Sahayak App Download: जिस तरह से कोरोनावायरस (COVID-19)  तेजी से फैल रहा है उस हिसाब से सब लोगों को अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए सरकार एवं WHO के बताए गए नियमों का पालन करना बहुत ही आवश्यक है। यदि आप बताए गए नियमों का सही तरीके से पालन करेंगे तो शायद इस संक्रमण से बच पाएंगे। आपको बता दें यह हरियाणा की सरकार इस वायरस से लड़ने के लिए बहुत उपाय एवं प्रयास कर रही है जिससे कि उनके राज्य में संक्रमण कम फैले। अब इस वायरस से सबसे ज्यादा गरीब लोगों को परेशानी का वक्त देखना पड़ रहा है। उनके पास खाने पीने के लिए कोई साधन नहीं है। इन सब समस्याओं को देखते हुए हरियाणा की सरकार ने सभी नागरिकों को आर्थिक सहायता देने के लिए जनसहायक ऐप शुरू करवाई गई है।

Haryana Jan Sahayak App Download

Topic Name [डाउनलोड ऐप] Download Haryana Jan Sahayak App (Help me)
Article Category हरियाणा जनसहायक ऐप
Haryana Jan Sahayak App: उद्देश्य
Jan सहायक App Services लिस्ट
Haryana जन Sahayak ऐप (Help Me) को Download करने की प्रक्रिया
Frequently Asked Questions
State Name Haryana (हरियाणा)
Official Website jansahayak.in

आप सभी को बता दें कि हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने इस हरियाणा Jan सहायक App को शुरू इसलिए किया क्योंकि राज्य में कई ऐसे भी लोग हैं जिन्हें इस बेरोज़गारी के वक्त में खाने के लिए कुछ नसीब नहीं हो रहा था। तो ऐसे लोगों को सरकार खाने-पीने का इंतजाम करवा रही है। साथ में सभी ऐसे लोगों की सहायता कर रही है जो आर्थिक रूप से कमजोर है। इसके लिए उन सभी नागरिकों को इस ऐप में खुद को रजिस्टर करना होगा, एवं  अगर उनके पास स्मार्टफोन है तो स्मार्टफोन में इस ऐप को डाउनलोड एवं इंस्टॉल करके भी खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। 

 

Also Read: Uttar Pradesh Pravasi Rahat Mitra App

 

जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि इस वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरे देश में lockdown 17 मई 2020 से आगे करने तक का आदेश दे दिया है। लेकिन इस बार सरकार ने इस lockdown में सभी नागरिकों के लिए कुछ नियम और कानून बनाकर छूट दे दी है। जिससे कि सभी नागरिक अपना अपना व्यवसाय कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें इस वायरस के नियमों का पालन करना होगा। जैसे कि मास्क लगाना जरूरी है, और यदि आपकी कोई दुकान है तो महान दुकान पर भी आपको पूरे नियम और कायदों के अनुसार ही दुकान को खोलना जरूरी है। इस प्रकार से पूरे भारत में जितने भी छोटे और बड़े व्यापारी हैं उनकी आर्थिक स्थिति में थोड़ा सुधार होगा, जिस कारण पूरे भारत की आर्थिक स्थिति सुधर पाएगी। 


हरियाणा जनसहायक ऐप

अब जब lockdown को और आगे तक बढ़ा दिया गया है, तब ऐसे में सभी वह लोग जो इस वायरस से बेरोज़गार हो चुके है, उन सभी को खाने पीने के लिए कोई साधन नहीं था। ऐसे में उन सभी लोगों को हरियाणा सरकार की तरफ से सहायता दी जाएगी।


Overview of हरियाणा Jan सहायक App

Scheme का नाम Haryana जनसहायक App (हेल्प मी)
Govern By राज्य के CM मनोहर Lal खट्टर जी
App Launched Date 25.04.2020
Beneficiaries राज्य के सभी लोग
Main Objective  विभिन्न प्रकार की सुविधाएँ या सेवाएं को उपलब्ध करवाना एवं सहायता देना
App डाउनलोड Link  Jan_Sahayak_App 


Haryana Jan Sahayak App: उद्देश्य

यहां अब हम आपको इस योजना से जुड़े उद्देश्यों के बारे में बताएंगे। जिस तरह से आप सभी लोगों को पता है कि हमारा पूरा देश किस प्रकार से इस भयानक कोरोनावायरस से प्रतिदिन जूझ रहा है। ऐसे में सभी जो गरीब लोग थे वह अत्यंत ही परेशान और दुखी हो रहे हैं। एवं जो लोग पहले से ही गरीब थे वह अब और ज्यादा गरीब हो रहे हैं। इन सभी चीजों को देखते हुए हरियाणा की सरकार ने अपने राज्य के सभी नागरिकों के लिए एक ऐप शुरू की है जिसका नाम हरियाणा जनसहायक ऐप है।इस ऐप को शुरू करने का उद्देश्य हरियाणा सरकार का सिर्फ इतना ही था कि हरियाणा राज्य के सभी नागरिक इस महामारी के कारण बेरोजगार ना बने और उन्हें हर चीजों की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। इस ऐप से हरियाणा के रहने वाले सभी नागरिकों को  जब चाहे किसी भी तरह की मदद की जरूरत पड़े तो वह इस ऐप के जरिए कांटेक्ट कर सकता है, मदद कुछ इस प्रकार है जैसे डॉक्टर, एंबुलेंस, पढ़ाई एवं अगर किसी को ईपास बनवाना हो उसके लिए भी इस ऐप को इस्तेमाल किया जा सकता है। इस ऐप से सरकार का यही मानना है कि सब नागरिकों को एक ही जगह से सभी सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।

हरियाणा जनसहायक ऐप

आप सभी को साथ में यह भी बता दें कि अब पूरे देश में lockdown को 30 जून तक बढ़ा दिया है, तो ऐसे में हरियाणा के मुख्यमंत्री जी ने यह फैसला किया है कि जो लोग गरीब से थोड़े ऊपर हैं (APL) और उनके पास राशन कार्ड है तो उन सभी को सरकार 30 June तक सरकार की बताई गई दुकानों से राशन देगी। साथ में यह भी बता दें कि यह राशन उन सभी लोगों को मुफ्त में दिया जाएगा।

Also Read: Jharkhand Bazar Mobile App


Haryana जन Sahayak ऐप का लाभ

अब कुछ लोगों को यह भी जानना होगा कि अगर हम इस ऐप को डाउनलोड भी कर लेते हैं तो हमें किस प्रकार के लाभ मिल सकते हैं। यहां अब हम आप सभी को इस योजना से जुड़े लाभ के बारे में बताएंगे, जो कुछ इस तरह है:

  • इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए नागरिकों को हरियाणा का ही रहने वाला होना चाहिए।
  • इस ऐप की मदद से राज्य में रहने वाले लोग सरकार से किसी भी प्रकार की मदद ले सकते हैं जैसे कि LPG सिलिंडर, डॉक्टर, दवाई, बैंक का काम, अगर किसी को ई-पास बनवाना हो, और आदि।
  • ऐसे ही और सरकार की चलाई गई अन्य योजना एवं सरकारी काम के लिए सभी लोगों को Haryana जनसहायक App को डाउनलोड करना होगा।
  • जब कोई भी लोग इस ऐप में मदद मांगेंगे, तो अगर वह हरियाणा के किसी भी शहर या जिला के होंगे, तो इस ऐप के ज़रिये वहा के रहने वाले सभी सरकारी अधिकारी को बता दिया जाएगा। और वह तुरंत उन्हें मदद कर देंगे।
  • हरियाणा की सरकार इस ऐप से सभी ज़रूरतमंद एवं गरीब लोगों की मदद करेगी।
  • इस ऐप से सभी (APL राशन कार्ड) यानि कि वो लोग जो ग़रीबी लाइन से थोड़े ऊपर है,उन सभी को हरियाणा की सरकार 30 June तक फ्री राशन देगी। सभी लोगों को राशन फ़्री में दिया जाएगा।
  • इस ऐप में अगर हरियाणा की कोई भी फैमिली किसी और गरीब लोगों की सहायता करनी चाहती है तो वह इस ऐप के जरिए बता दें।
  • इस ऐप की मदद से हरियाणा राज्य के सभी विद्यार्थी, स्कूल के बच्चे जो अपना भविष्य बनाने के लिए पढ़ाई करना चाहते हैं, वह भी इस ऐप की मदद से पढ़ाई के लिए टीचर को ढूंढ सकते हैं और उन्हें ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई करवा दी जाएगी।
  • आपको साथ में यह भी बता दें कि जो भी लोग इस ऐप के माध्यम से बाकी अन्य लोगों की मदद करना चाहते हैं, वह इस ऐप में अपना रजिस्टर करवाएं और सरकार की इस मदद में अपना सहयोग करें।


Features of हरियाणा जनसहायक ऐप

यहां अब हम आप सभी को इस ऐप से जुडी सभी विशेषताओं के बारे में बताएंगे, जो कुछ इस प्रकार है:

  • हरियाणा राज्य में सभी प्रकार के विकास एवं हरियाणा राज्य की आर्थिक सहायता में भी सभी लोग एक दूसरे की सहायता करने के लिए आगे बढ़े और इस ऐप को डाउनलोड करें।
  • इस ऐप से सभी लोग एक दूसरे की मदद करने के लिए आगे आए। साथ ही आपको बता दें कि इस ऐप में आप सभी रिलीफ Fund भी दे सकते है।
  • इतना ही नहीं, अगर आप में से किसी ने भी राशन एवं खाने की होम डिलीवरी करवानी हो तो वो भी इस ऐप के ज़रिये हो जाया करेगी। क्योंकि यह ऐप आप सभी को होम डिलीवरी का ऑप्शन भी देता है।
  • इसके आलावा सभी APL राशन कार्ड धारकों को 30 June तक सरकार की तरफ़ से फ़्री राशन दिया जाएगा।
  • इस ऐप में अगर आप किसी की सहायता करना चाहते है तो उसके लिए रजिस्ट्रेशन कर दे।


Jan सहायक App Services लिस्ट

श्रेणी  सेवा
फ़ूड एवं सेहत  सूखा राशन
पकाया हुआ खाना
डॉक्टर की ज़रूरत
एम्बुलेंस के लिए Request
अन्य   शेल्टर की ज़रूरत
फ़ाइनेंशियल असिसटेंट
अगर किसी को वेतन न मिला हो
Loc से संबधित रिपोर्ट
सर्विस   इ – ख़रीद (गेहूं / सरसों)
बैंक में जाने के लिए
मूवमेंट पास
नागरिक मदद कर सकते है   डोनेशन
वालंटियर
पका हुआ खाना दान करना
सूखा राशन दान करना
शिक्षा   स्कूल शिक्षा
टेक्निकल शिक्षा
नॉन – टेक्निकल शिक्षा 
स्किल शिक्षा


Haryana जनसहायक ऐप (Help Me)
Download करने की प्रक्रिया

यदि आप हरियाणा राज्य के रहने वाले है, और सरकार की इस ऐप का लाभ लेना चाहते हैं तो आप यहां नीचे दिए गए steps को बहुत ध्यान से पढ़ें और सरकार की चलाई गई इस ऐप को डाउनलोड करें। ऐसे मुश्किल भरे वक़्त में आप सभी को यह ऐप डाउनलोड करना बहुत ही ज़रूरी है, ताकि सभी ग़रीब लोगों को इससे राशन एवं बाकी अन्य काम में सहायता मिल सके। स्टेप्स कुछ इस प्रकार है:

  • अगर आप सभी ने इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते है, तो उसके लिए सबसे पहले तो आप अपने स्मार्टफोन जैसे कि Android मोबाइल फोन पर Google Play Store ऐप को खोलें।
  • ऐप को खोलने के बाद अब आप वहां दिए गए ऊपर सर्च बॉक्स में Jan Sahayak (Help Me) लिखकर इस ऐप को सर्च करें।

Jan Sahayak App

  • इसका सीधा लिंक इस प्रकार है: Jansahayak
  • सर्च करने के बाद अब आपके सामने यह ऐप कुछ इस तरह दिखाई देगी।

हरियाणा जन सहायक ऐप

  • अब आपको इस ऐप को वहा दिए गए install बटन पर क्लिक करके डाउनलोड करना होगा।
  • डाउनलोड करने के बाद अब आप इस ऐप को खोलें और अपनी भाषा को चुनें। भाषा के बाद अब आपको अपना Mobile नंबर डालना होगा।
  • इसके बाद अब मोबाइल number के वेरिफिकेशन के लिए आपको OTP मिलेगा। जिसे आपको वहा दिए गए स्थान में भरना होगा।
  • इसके साथ साथ अपना नाम भी भरें। अगर OTP नहीं मिलेगा तो सबसे पहले अपने स्मार्ट फ़ोन का नेटवर्क देखें, उसके बाद ऐप के customer care को फ़ोन करें।
  • सारी जानकारी को सही से भरने के बाद ही नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करके अपना अकाउंट हरियाणा जन सहायक ऐप में बनाए और सभी सेवा का लाभ लें।
  • इस तरह से आप इस ऐप को डाउनलोड करके सरकार की दी गयी सेवा का लाभ ले सकते है।


“अगर आप इस लेख में दी गई जानकारी से संतुष्ट नहीं है, तो आप अपना सुझाव नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में दे सकते है।”


Frequently Asked Questions


हरियाणा सरकार ने कोरोनावायरस से जूझ रहे लोगों की सहायता के लिए कौन सी नई एप्लीकेशन शुरू की है?

हरियाणा के सभी नागरिकों की सहायता के लिए सरकार ने जन सहायक हेल्प मी ऐप शुरू की है। यहां एक ही जगह से सभी लोगों को सरकार की तरफ से विभिन्न प्रकार की सेवाएं दी जाएगी।


जन सहायक ऐप हरियाणा से सभी नागरिकों को किस प्रकार की सेवाएं दी जा रही हैं?

सभी नागरिकों को इस ऐप से राशन, दवाइयों की सेवा, एवं होम डिलीवरी की सेवाएं दी जा रही है।


क्या यह ऐप एंड्राइड एवं IPhone वाले लोग इस्तेमाल कर सकते है?

अभी तक यह ऐप सिर्फ एन्ड्रॉयड स्मार्ट फोन में ही उपलब्ध है। 


क्या मैं इस ऐप के माध्यम से Volunteer बन सकता हूँ?

जी हाँ, आपको पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा, फिर आप Volunteer बन कर सभी नागरिकों की सहायता कर सकते है।


क्या मैं Jan Sahayak App के माध्यम से ई-पास बना सकता हूं?

जी हाँ, आप सभी Jan Sahayak App के माध्यम से ई-पास बना सकते है।

Leave a Comment