ग़ाज़ियाबाद हाउसिंग Scheme 2021 | GDA Ghaziabad

gda ghaziabad

जिस तरह से UP सरकार दिन प्रतिदिन काम कर रही है, बाकी कुछ योजनाओं के चलते एक योजना यह भी है – “यूपी की जनता को कम दाम में घर दिलवाने की योजना”। जिसे GDA Housing Scheme के नाम से सम्बोदित किया गया है। इस योजना से आज यूपी का हर नागरिक रहने के लिए एक घर लें सकता है। यह यूपी नागरिकों के लिए एक बहुत बड़ी खुशख़बरी है। उत्तर प्रदेश सरकार GDA Authority के माध्यम से इस योजना को चला रही है, जिससे यूपी का नागरिक सस्ते दाम में घर ख़रीद सकता है।

Also Read: Mool Niwas Form

 

GDA Housing Scheme | UP Government Schemes

Topic ग़ाज़ियाबाद हाउसिंग Scheme 2021
Article Category GDA Housing Schemes
Application Form के लिए जरूरी दस्तावेज़
ऑनलाइन Application Form कैसे भरे
Frequently Asked Questions
State Uttar Pradesh
Official Website janhit.upda.in

अभी चल रहीं योजना के नाम कुछ इस प्रकार है-

  • Kaushambi Yojana (Code 867)
  • Vaishali Yojana (Code 868)
  • Madhuban Bapudham and Shastri Nagar Housing Yojana[तत्काल आवंटन योजना] (Code 866)

इस योजना में सबसे पहले आपको आवेदन पत्र भरना होगा। फिर आपके आवेदन पत्र स्वीकार होने पर Lucky Draw निकालें जाएंगे। Lucky Draw के माध्यम से ही आपको फ्लैट दिए जाएंगे।

GDA Housing Scheme Brochure को डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक

Madhuban, Bapudham, Shastrinagar Housing Scheme Download Brochure
Kaushambi and Vaishali Scheme Download Brochure
Indirapuram, Madhubhan, Bapudham Scheme Download Brochure
To Check Other UP Yojana gdaghaziabad

जिस तरह से UP Yojana के चलते अब ग़ाज़ियाबाद के हर एक नागरिक को घर लेना आसान हुआ है। ग़ाज़ियाबाद हाउसिंग Scheme (GDA Housing Scheme) के चलते UP के नागरिकों के लिए बेहद ख़ुश कर देने वाली खबर है। देखिये जैसे कि उत्तर प्रदेश सरकार ग़ाज़ियाबाद हाउसिंग की कुछ समय बाद Scheme निकलती ही रहती है। जो लोग इस योजना के चलते घर ख़रीद ना चाहते हो, वो कृपया GDA Housing Scheme की सारी शर्तें, नोटिफ़िकेशन और Brochure को ध्यान से पढ़लें।

GDA Housing Scheme की चल रही योजना

  • Kaushambi Scheme
  • Vaishali Scheme
  • Indirapuram Madhuban Bapudham Scheme
  • Madhuban Bapudham and Emergency Shastri Nagar Housing Scheme

जो भी व्यक्ति इस योजना को भरने का मन रखता हो, वो सबसे पहले नीचे दी गयी Brochure को ध्यान पूर्वक पढ़ लें

Madhuban, Bapudham, Shastrinagar Housing Scheme

Download Brochure


Kaushambi and Vaishali Scheme

Download Brochure


Indirapuram, Madhubhan, Bapudham Scheme

Download Brochure


बाकी अन्य ताज़ा योजनाओं के लिए आपको UP की ऑफिसियल वेबसाइट gdaghaziabad पर ज़रूर चेक करते रहना है


हाउसिंग योजना Application Form के लिए जरूरी दस्तावेज़

हाउसिंग Scheme एप्लिकेशन फॉर्म के लिए कुछ दस्तावेज़ की जरूरत पड़ती है। जिससे आप अपना फॉर्म सही तरीके से भर सकते हैं। ज़रूरी दस्तावेज़ इस प्रकार है

  • आधार कार्ड
  • वोटर आयी डी कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ़
  • बोनाफाइड
  • इन कम सर्टिफ़िकेट

GDA Housing Scheme 2021 | ऑनलाइन Application Form कैसे भरे

जैसा कि आप सब जानते है की GDA Housing Scheme 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भी भर सकते है। इस योजना को उत्तर प्रदेश सरकार ने शुरू करवाया है। एवं ऑनलाइन सुविधा भी उत्तर प्रदेश सरकार ने ही शुरू करवाई है। इस एप्लीकेशन फॉर्म के लिए अलग से पोर्टल तैयार करवाया गया है। अब आपको GDA Housing Scheme 2021 के एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए नीचे दी गई कुछ जरूरी बातों को ध्यान से पढ़िए:

  • इसके लिए पहले आपको उत्तर प्रदेश की अधिकारित वेबसाइट पर जाना होगा। (janhit.upda)
  • पेज आपको कुछ इस तरह दिखेगा।

gda housing scheme 2020

  • अब आपको सबसे आख़िरी लिंक Registration For Allotment पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद अब आपको पेज कुछ ऐसा दिखेगा।

sarkari yojana up

  • अब आपको ग़ाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद Account बनाने का ऑप्शन दिखेगा, वहां अपना अकाउंट बनाएँ। जो आपकी लॉगिन आयी डी और पासवर्ड होंगे उनको संभाल कर रखना होगा।

up government schemes

  • यदि आपने पहले से ही अपना अकाउंट बनाया हुआ है तो, आप यहां से अपना Account Login कर सकते है। और यदि जिन लोगो ने अभी तक अकाउंट नहीं बनाया है तो वो “Create Account” पर क्लिक करें। 
  • फिर आपको पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा। 

up yojana

  • वहां अब आपको पूछी गयी सारी जानकारी भरनी होगी, जैसे कि Full Name, Gender, Date Of Birth, username, Password, Confirm Password, Email address, Address, Country, State, District, Mobile Number and Photo. 
  • इन सब जानकारी को भर कर अब आप नीचे दिए गए “Submit” बटन पर क्लिक करें। 

gda housing scheme

  • इस तरह आपका Account बन जाएगा। अब आपको अपने “Username” और “Password” को संभाल कर रखना होगा।
  • इस प्रकार आप अपना GDA Housing Scheme Application Form भर सकते है।

Also Read: Pradhan Mantri Awas Yojana List

 

Frequently Asked Questions 

UP Government Schemes के बारे में कहाँ से जानें?

इन सब Schemes की जानकारी आपको यूपी सरकार की Official Website janhit.upda.in पर जाकर मिलेगी। हाउसिंग स्कीम के लिए भी आपको वेबसाइट चेक करते रहना होगा। 


हाउसिंग Scheme एप्लिकेशन फॉर्म के लिए कौन कौन से ज़रूरी दस्तावेज़ चाहिए होंगे?

हाउसिंग Scheme एप्लिकेशन फॉर्म के लिए आपको Aadhar Card, Voter ID Card, Address Proof, Bonafide, and Income Certificate चाहिए होंगे।


क्या हम हाउसिंग Scheme एप्लिकेशन फॉर्म को ऑनलाइन भर सकते है?

जी  बिलकुल, आप इस एप्लिकेशन फॉर्म को ऑनलाइन भी भर सकते है।

Leave a Comment