[ऑनलाइन आवेदन] Delhi Construction Workers Registration

दिल्ली मज़दूर सहायता योजना

Delhi Majdur Yojana, दिल्ली मज़दूर सहायता योजना, Delhi 5000 Rs Scheme, दिल्ली Construction Worker 5000 Rs. Yojana, Delhi Construction Workers Registration: जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि इस कोरोनावायरस (COVID-19) के कारण पूरे भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में बहुत ही ज्यादा बड़ा नुकसान हुआ है, जिससे सब देशों की आर्थिक स्थिति पूरी तरह हिल गई है। आज हर छोटे से बड़ा आदमी इस कठिन समय में उलझा हुआ है। तो ऐसे में सोचिए उन गरीब मज़दूरों और श्रमिक लोगों का क्या हाल हो रहा है। ऐसे समय पर सब लोगों को एक दूसरे का साथ देना चाहिए जितनी मदद हो सके उतनी मदद गरीब लोगों की करनी चाहिए। इसी प्रकार दिल्ली की सरकार दिल्ली के सभी मज़दूरों और श्रमिक लोगों के लिए एक योजना लेकर आई है जिसका नाम “Delhi Majdur Sahayata Yojana” है। इस योजना की घोषणा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की है।

Topic Name [ऑनलाइन आवेदन] Delhi Majdur 5000Rs Yojana Registration
Article Category Delhi Majdur Sahayata 5000 Rs Scheme
Delhi Construction Worker Yojana का उद्देश्य
दिल्ली Majdur सहायता Yojna के लिए Online आवेदन
Delhi Construction Worker Track Application Status
Frequently Asked Questions
State Delhi
Official Website edistrict.delhigovt

आप सब लोगों को यह बता दें कि CM अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सभी मज़दूरों के लिए दिल्ली Majdur सहायता Yojana के तहत ₹5000 की सहायता देने का ऐलान किया है। अगर आप में से कोई भी इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। जैसा कि आप सब लोगों को पता है कि जितना ज्यादा कोविड-19 lockdown बढ़ रहा है, उतनी ज्यादा गरीब लोगों और मज़दूरों को पैसा कमाने में दिक्कत हो रही है। तो ऐसे समय में दिल्ली सरकार उन्हें आर्थिक सहायता देने जा रही है। इस योजना से सभी Construction वर्कर्स को भी लाभ मिलेगा।

Also Read: Maharashtra Migrant Registration

 

Delhi Majdur Sahayata 5000 Rs Scheme

आप सब लोगों को बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इससे पहले भी ₹5000 की सहायता सभी श्रमिक मज़दूरों को दी थी को दी थी। अब अरविंद केजरीवाल ने ₹5000 की सहायता सभी Construction Workers के लिए शुरू की है। इसके बारे में बातचीत करने के लिए उन्होंने अभी हाल ही में दिल्ली के labour मिनिस्टर गोपाल राय के साथ बैठक की है। आप सब लोगों को यह बता दें कि लगभग 39,600 Construction वर्कर्स है जो दिल्ली भवन एवं बाकी अन्य काम करने वाले (BoCW) बोर्ड के साथ रजिस्टर्ड है। इसलिए दिल्ली की सरकार ने कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के लिए ₹5000 की योजना शुरू की है। इस योजना की जानकारी Delhi CM अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर ट्वीट करके भी दी है। उन्होंने इसके लिए जरूरी दस्तावेज़ और कहां पर जाकर अप्लाई करना है उन सब के बारे में बताया है। आपको बता दें कि इस योजना के तहत दिल्ली सरकार सभी रजिस्टर्ड कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को ₹5000 की सहायता देगी।

Delhi Majdur Sahayata Yojana

आप सब को यह भी बता दें कि इसके लिए फॉर्म आप 25 मई 2020 तक भर सकते हैं, उसके बाद फिर आप सब लोगों के फॉर्म का वेरिफिकेशन होगा। जिन लोगों ने अपना फॉर्म ऑनलाइन सबमिट कर दिया होगा फिर उन्हें सरकार द्वारा वेरिफिकेशन के लिए उनके ऑफिस बुलाया जाएगा। यहां इस लेख में हम आपको इस योजना से जुड़ी हर जानकारी देंगे जैसे कि योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़, योजना में अप्लाई करने की तारीख, एवं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें। इस बारें में हम आपको यहां पूरी जानकारी देंगे कृपया आप इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

 

Overview of Delhi 5000 Rs Scheme

Name of Scheme Delhi मज़दूर Sahayata योजना
Govern By CM अरविंद केजरीवाल
Mode of Application Online Mode
Beneficiary Name To all रजिस्टर्ड Construction workers
Online Application Begin Date 15 May 2020
Last Date of Application Form 25 May 2020
Amount Rs. 5000/-
Official Website edistrict.delhigovt
रजिस्ट्रेशन Link  Link 
Registered यूज़र Login Link 
ट्रैक Status  Link 
रजिस्ट्रेशन guidelines  Link 


Delhi Construction Worker Yojana का उद्देश्य

जैसे कि आप देख ही रहे हैं कि कोरोनावायरस ने किस तरह पूरे देश में हाहाकार मचा दिया है। जिसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 17 मई 2020 से lockdown को आगे बढ़ाने का आदेश दिया है। इसके चलते सभी श्रमिक एवं कंस्ट्रक्शन वर्कर्स और गरीब लोगों को बहुत ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इन सब को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind केजरीवाल ने यह निर्णय लिया है कि वह सभी मज़दूरों को ₹5000 की सहायता देगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यही है कि दिल्ली में कोई भी मज़दूर भूखा न रहे। इसके साथ उन्हें पैसों की भी दिक्कत न आए।

 

Delhi मज़दूर sahayata योजना के लाभ

यहां अब हम आपको इस योजना से जुड़े लाभ के बारे में बताएंगे। जो कुछ इस प्रकार है:

  • आप सभी को यह बता दें कि जो भी इस योजना में रजिस्टर करेगा उसे ₹5000 की सहायता दी जाएगी।
  • यह सहायता दिल्ली सरकार की तरफ से सभी कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के लिए है, जो इस समय lockdown  से अपना रोज़गार नहीं कर पा रहे है।
  • इसके लिए सरकार की तरफ से 15 मई 2020 से सभी लोगों के फॉर्म जमा होंगे।
  • जो भी इस योजना में आवेदन करेगा उसके अकाउंट में DBT mode से राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Delhi Worker Yojana: पात्रता

यहां अब हम आपको बताएंगे कि इस योजना में अप्लाई करने के लिए आपकी पात्रता क्या होनी चाहिए।  जो नागरिक यहां बताई गई पात्रता को पूरा करेगा केवल वही वर्कर इस योजना के लिए अप्लाई कर सकता है। नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें।

  • सबसे पहले, इस योजना से जुड़ने के लिए कंस्ट्रक्शन वर्कर को BoCW बोर्ड का मेंबर होना चाहिए। 
  • इस योजना के लिए एक family में से केवल एक ही मेंबर इस योजना में अप्लाई कर सकता है।
  • उसके बाद आपका लेबर Ministry वेरिफिकेशन करेगी।

ज़रूरी दस्तावेज़ (Important Documents)

यहां अब हम आपको बताएंगे कि इस योजना में अप्लाई करने के लिए आपको किन-किन दस्तावेज़ों की जरूरत पड़ेगी और वह आपके पास होने चाहिए। दस्तावेज़ कुछ इस तरह है:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड 
  • बैंक अकाउंट Details 
  • मोबाइल नंबर
  • अपनी एवं परिवार के सदस्यों की फ़ोटो
  • एम्प्लॉयमेंट सर्टिफ़िकेट
  • Self डिक्लेरेशन

Also Read: Delhi Driver Yojana

 

दिल्ली Majdur सहायता Yojna के लिए Online आवेदन

यहां हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार से अपना इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो भी व्यक्ति दिल्ली का रहने वाला है वह इस योजना में अप्लाई करके सरकार की तरफ से ₹5000 की सहायता ले सकता है। यहां हम आपको नीचे दिए गए कुछ steps बता रहे हैं जिनके द्वारा आप इस योजना में ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं। वह कुछ इस प्रकार है:

Portal रजिस्ट्रेशन

  • इस योजना में रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आपको official वेबसाइट पर जाना होगा, जो इस प्रकार है: edistrict.delhigovt
  •  जिसका पेज आपको कुछ इस तरह दिखाई देगा।

Delhi Majdur Sahayata Yojana

  • अब आपको यहां “New यूज़र” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जो रजिस्ट्रेशन Process के नीचे है।
  • क्लिक करने के बाद अब आपके सामने पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा। एक फॉर्म खुल जाएगा।

Delhi Construction Workers Registration

  • अब आपको यहां अपने फॉर्म को भरना है। जैसे सबसे पहले आपको अपने डॉक्यूमेंट के टाइप का चयन करना होगा। जैसे यहां आपको दो ऑप्शन मिलेंगे पहला आधार कार्ड और दूसरा वोटर आईडी कार्ड।
  • उसके बाद आपको अपने आधार कार्ड या वोटर ID कार्ड का नंबर डालना होगा।
  • नंबर डालने के बाद अब नीचे दिए गए कैप्चा Code को भरना होगा।
  • कोड भरने के बाद अब आपको नीचे दिए गए “Continue” बटन पर क्लिक करना है। 
  • इसके बाद अब आपके सामने Citizen रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। यहां अब आपको अपनी सारी जानकारी भरनी होगी जैसे कि अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, एवं अन्य जो वहां पूछा गया होगा आपको सब सही से भरना है।
  • जानकारी भरने के बाद कैप्चा code भरकर नीचे दिए गए “Continue” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके आईडी और पासवर्ड बताए गए मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा। उसके बाद आपको वहां से क्लिक करने के बाद “Complete रजिस्ट्रेशन” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी को अपने पास सेव करके रखें। और जो आपके मोबाइल पर ईमेल आईडी और पासवर्ड भेजा गया है उसे भी सुरक्षित रखें।

Construction वर्कर रजिस्ट्रेशन

  • जब आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा,अब आपको फिर से ऑफिशलट website पर जाना होगा: edistrict.delhigovt
  • अब आपको यहां रजिस्ट्रेशन Process के नीचे “Registered यूज़र लॉग इन” बटन पर क्लिक करना होगा 
  • क्लिक करने के बाद पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा। आपके सामने से Citizen लॉग इन Form खुल जाएगा।

Delhi Construction Workers Registration 2020

  • जो आपको रजिस्ट्रेशन करते वक्त मोबाइल number पर ईमेल ID और पासवर्ड आया था, उसी को अब आप यहां दिए गए स्थान पर भरेंगे।
  • फिर नीचे दिए गए कैप्चा code को भरकर लॉग इन के बटन पर क्लिक करें। इस तरह आपकी ID लॉगिन हो जाएगी।
  • अब आपको यहां मेनू बटन में से “Apply ऑनलाइन” पर क्लिक करना है। उसके बाद ड्रापडाउन ऑप्शन में से “services ऑनलाइन” ऑप्शन को चुनें।
  • अब आपको नीचे 64 पॉइंट के सामने “एप्लीकेशन for construction वर्कर्स” का लिंक मिलेगा।
  • अगर आपने पहले अपना आधार कार्ड नहीं लगाया था तो अब अपना आधार कार्ड साथ लगाए।
  • सभी पूछी जानकारी को सही से भरे। फिर आपको अपना Application फॉर्म दिखाई देगा।
  • फॉर्म में पूछी गई पूरी जानकारी को भरें और नीचे दिए गए Continue बटन पर क्लिक करें।
  • अब आप वहां दिए गए सभी Document को सही से अपलोड करें। और दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। OTP को दिए गए स्थान पर भरें और submit बटन पर क्लिक करें।
  • OTP से आपका फॉर्म जमा हो जाएगा।
  • उस फॉर्म का अब आप प्रिंट आउट निकाल लें और acknowledgement स्लिप को भी संभाल कर रखें।
  • अब आपके फॉर्म का verification होगा। उसके बाद ही आपके अकाउंट में 5000Rs ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।


Delhi Construction Worker Track Application Status

अब हम आपको यहां बताएंगे कि जब आप अपना फॉर्म रजिस्टर कर देंगे तो आप उसका स्टेटस कैसे देख पाएंगे कि आपका फॉर्म जमा हुआ है या नहीं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ना होगा जो इस प्रकार है:

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपको यहां Services ऑप्शन के नीचे “ट्रैक Application” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा।
  • अब आपको यहां पूछी गई सारी जानकारी को सही से भरना होगा जैसे कि, एप्लीकेशन का नाम, नंबर,फिर नीचे दिए गए कैप्चा Code को भर कर सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • इस तरह से आपका फॉर्म दिखाई दे जाएगा कि submit हुआ है या नहीं।

“अगर आप इस लेख में दी गई जानकारी से संतुष्ट नहीं है, तो आप अपना सुझाव नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में दे सकते है।”

 

Frequently Asked Questions


दिल्ली Majdur सहायता योजना का महत्व क्या है?

इस योजना को दिल्ली सरकार ने लागू किया है। जो मजदूर इस मुश्किल भरे टाइम में अपना रोज़गार नहीं चला पा रहे थे, उनके लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। इस योजना से सरकार उन सब को ₹5000 की सहायता देगी।


इस योजना के लिए मैं कब रजिस्टर कर सकता हूं?

अगर आप दिल्ली के रहने वाले construction वर्कर हैं और इस योजना में रजिस्टर करना चाहते हैं तो आप 15 मई से 25 मई 2020 तक इस योजना में रजिस्टर कर सकते हैं।


दिल्ली सहायता योजना में रजिस्टर करने के लिए मुझे किन-किन दस्तावेज़ों की जरूरत है?

इस योजना में रजिस्टर करने के लिए आपको आधार नंबर मोबाइल नंबर और आपकी बैंक की जानकारी को फॉर्म में भरना होगा। 


मेरे पास आधार कार्ड नहीं है, क्या मुझे इस योजना का लाभ मिल सकता है?

जी नहीं, आधार कार्ड होना बहुत ही आवश्यक है। बिना आधार कार्ड के आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता है।


मुझसे अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरते वक्त कुछ गलती हो गई है। क्या मैं अपने फॉर्म को रजिस्टर करने के बाद सही कर सकता हूं?

जी नहीं, जब फॉर्म रजिस्टर हो जाए तब आप उसमें कोई गलती का सुधार नहीं कर सकते हैं।

Leave a Comment