CG Khadya | छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची 2021

cg khadya

जैसा कि आप सभी को पता है कि Ration Card एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज़ है। Ration Card को अब हम कोई भी डॉक्युमनेट्स के साथ लगाना बहुत ही जरूरी कार्य बन चुका है। इस लेख में हम आपको CG Ration Card की लिस्ट ऑनलाइन देखने का बहुत ही आसान तरीका बताएँगे। जिससे अब आप कहीं भी बैठे ऑनलाइन सुविधा के चलते CG Ration Card लिस्ट में अपना नाम देख सकते है।

 

Chhattisgarh Ration Card List 2021 | Khadya CG

Topic CG Khadya
Article Category Chhattisgarh Ration Card List 2021
Benefits Of Khadya Vibhag
Search Name In Chhattisgarh Ration Card List
Frequently Asked Questions
State Chhattisgarh
Official Website khadya.cg.nic.in

आपको बता दें कि पहले छत्तीसगढ़ Ration Card लिस्ट में अपना नाम ढूंढने के कारण हमें हर आए दिन दफ्तरों में जाना पड़ता थाउसके बाद फिर और आगे अफसरों से मिलना पड़ता था। फिर किसी कंप्यूटर की दुकान पर जाना पड़ता था। यह एक बहुत ही बड़ा कार्य बन जाता था। जिससे समय और पैसे दोनों बर्बाद होते थे। और अब आपको बस एक Mobile Phone और Internet की सुविधा चाहिए, जिससे आप बड़ी आसानी से CG Ration Card लिस्ट में अपना नाम घर बैठे ही देख सकते है।

अब हम आपको बताएँगे कि इस सुविधा के चलते आप क्या देख पाएंगे

  • Complete information of ration card beneficiaries

  • Village wise/ Ward wise List

  • सही दाम में Shop wise ration card information

  • Caste wise information

khadya Vibhag योजना के लाभ

इस योजना के चलते सभी ग़रीब परिवारों को एक बहुत ही बड़ी सहायता मिल जाएगी। उनको सही मूल्य पर घर के लिए राशन मिलता रहेगा। और साथ में राशन कार्ड एक पहचान पत्र का भी काम करता है। जो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ों के साथ लगा सकते है। राशन कार्ड बनाना देश के हर नागरिक के लिए एक ज़रूरी कार्य है। 

Also Read: Haryana Ration Card

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखें | CGkhadya

  • इसके लिए सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ राशन कार्ड की Official Website “khadya.cg.nic.in” पर जाना है।
  • पेज कुछ ऐसा दिखेगा।

khadya.cg.nic.in

  • अब आपको वहां “Chhattisgarh Food Security 2020- Online” दिखेगावहां click करें।

khadya vibhag

  • इसके बाद आपके सामने “राशन कार्ड मॉडयूल” आ जाएंगे। जो इस प्रकार होंगे। यह राशन कार्ड मॉडयूल पर जाने के लिए लिंक है।  https://khadya.cg.nic.in/rationcards/rcmodule/ 
  • पेज कुछ इस तरह दिखेगा।

cgkhadya

  • अब इनमें से “सार्वजनिक रिपोर्ट” के आख़िरी लिंक जो कि “Detailed information of ration card beneficiaries” है, इस पर क्लिक करना है।

khadya

  • क्लिक करने के बाद अब आपके सामने सभी जिलों की सूची आ जाएगी।
  • अब आप अपने ज़िले की सूची प्राप्त कर सकते है। जो इस प्रकार होंगे।

khadya cg

  • सूची प्राप्त करने के लिए अब आपको अपने चुने गए ज़िले पर क्लिक करना होगा। जैसा कि नीचे दिखाए गए चित्र में “बस्तर” ज़िले पर क्लिक करा है। 
  • पेज कुछ इस तरह दिखेगा। और यहां आपको अपने चुने गए ज़िले की सारी जानकारी मिल जाएगी। 

cg ration card

  • अब आपको यहां अपना “Development” या “City Body’ का नाम चुनकर और उसपर क्लिक करना है। मैंने यहां “दरभा” पर क्लिक करा है।
  • क्लिक करने के बाद पेज कुछ इस तरह दिखेगा। यहां आपको उस ज़िले की दुकान की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

khadya vibhag

  • अब आपके सामने उस Area की दुकानों के बारे में जानकारी मिलेगी। उसपर दुकान का नाम और नंबर दोनों ही लिखे हुए होंगे। अब आपको अपनी दुकान नंबर पर क्लिक करना होगा। जैसा कि हमने “60”, जो कि दिखाई गयी चित्र में गुलाबी के नीचे है, उसे click करें
  • क्लिक करने के बाद अब आपको सभी राशन कार्ड की जानकारी मिल जाएगी।

cgkhadya

  • क्लिक करने के बाद आपको अपने चुने गए राशन कार्ड की पूरी जानकारी मिल जाएगी। जो इस प्रकार दिखेगी।

khadya cg

इस प्रकार ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट में आप अपना नाम देख सकते है। अब आप इस सुविधा को कहीं भी, किसी भी वक़्त इस्तेमाल कर सकते हैआशा करते है कि अब आप Cgkhadya राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देख सकते है।

Frequently Asked questions


क्या हम छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट 2021 को ऑनलाइन देख सकते है?

जी बिलकुल, अब आप कहीं भी बैठे CG Ration Card लिस्ट 2021 को ऑनलाइन देख सकते है


छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट 2021 देखने की Official Website कौन सी है?

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट 2021 देखने की Official Website यह “khadya.cg.nic.in” है


यदि हमारे राशन कार्ड में किसी प्रकार की कोई ग़लती हुई हो, तो क्या करना चाहिए?

यदि कभी ऐसा हुआ हो, तो सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग के दफ्तर जाना चाहिए।

Leave a Comment