Uttarakhand Bhulekh 2021, भूलेख उत्तराखंड, अप्लाई ऑनलाइन, उत्तराखंड Bhu Naksha ऑनलाइन, उत्तराखंड खसरा खतौनी ऑनलाइन: UK भूलेख उत्तराखंड की सरकार द्वारा उनके नागरिकों के लिए ज़मीन के रिकॉर्ड को check करने के लिए एक प्रकार का डिजिटल पोर्टल है। इस ऑनलाइन website के माध्यम से उत्तराखंड के नागरिक अपनी भूमि का खसरा, खतौनी और भू नक्शा बड़ी आसानी से देख सकते है। Uttarakhand भूलेख से पहले, ज़मीन से जुड़े सभी रिकॉर्ड कार्य, जमाबंदी और आदि कागज़ों पर या फाइल पर किया जाता था। लेकिन अब इस ऑनलाइन website के कारण इस प्रकार के मैन्युअल प्रक्रिया वाले सारे काम ऑनलाइन website पर उपलब्ध है।
इस लेख में हम यहां Bhulekh Uttarakhand के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी को साझा करेंगें। यहां आपको उत्तराखंड Bhulekh, इसके फायदे, इसका उपयोग कैसे करें और अन्य जानकारी के बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगी। साथ ही हम आपको यहां उत्तराखंड Bhulekh, खसरा, Khatauni एवं भू नक्शा ऑनलाइन कैसे चेक करें इन सबके बारे में पूरी जानकारी देंगे।
Topic Name | Bhulekh Uttarakhand | उत्तराखंड भू नक्शा ऑनलाइन देखें |
Article Category | Uttarakhand भूलेख 2021 Uttarakhand Land Record ऑनलाइन कैसे चेक करें? ROR की Authorised कॉपी को कैसे निकालें? Frequently Asked Questions |
State | Uttarakhand |
Official Website | UKbhulekh |
Uttarakhand भूलेख 2021
यदि आपने कभी उत्तराखंड में जमीन से मिलता जुलता कोई भी काम करवाया हो तो आपको इस बात का अंदाजा होगा कि जमीन के काम करवाने में कितना समय लगता है। इसके लिए आपको पहले सरकारी दफ्तर जाना पड़ता है फिर वहां आपका पूरा दिन लग जाता है। फॉर्म भरने से लेकर जमा करने तक समय लगता है।इन सभी को देखते हुए सरकार ने ऑनलाइन प्लेटफार्म शुरू किया है। जिससे सब लोग अपनी जमीन से संबंधित कोई भी जानकारी को ऑनलाइन हासिल कर सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम यानी कि अपने फोन से या कंप्यूटर से देख सकते हैं।
भूलेख उत्तराखंड (Uttarakhand Devbhoomi Bhulekh) एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से आप अपना खसरा, आवेदन पत्र, भू नक्शा (Bhu Naksha), भूमि वर्गीकरण रिपोर्ट (Land Type Report) जैसे आदि जान सकते हैं। यदि आपको अपनी जमीन का खसरा, खतौनी, लैंड रिपोर्ट देखनी है तो आप इस लेख को बहुत ध्यान से पढ़ें। यहां आपको इससे संबंधित सारी जानकारी मिल जाएगी।
उत्तराखंड भूलेख के लाभ
जैसा कि आप सब जानते हैं कि अब हम उत्तराखंड में अपनी जमीन का नक्शा, जमाबंदी ऑनलाइन देख सकते हैं, जिससे नागरिकों को बहुत ज्यादा मदद मिल रही है। पहले जमीन का नक्शा देखना बहुत ही मुश्किल काम होता था, इससे हमारा वक्त भी बर्बाद होता था। क्योंकि बहुत से लोगों के जमीन के नक्शों को एक फाइल में रखना मुश्किल काम होता था। सभी लोगों का पूरा 1 दिन इस काम में ही निकल जाता था। साथ में यह भी नहीं पता चलता था कि उनकी जानकारी सही मिली है या नहीं।
लेकिन अब जब पूरा देश डिजिटल हो चुका है, तब सभी काम करने के मायने बहुत अलग हो गए हैं। इस ऑनलाइन माध्यम से अब लोगों को बस एक खसरा number देखने के लिए बार-बार तहसील या जमीन के ऑफिस नहीं जाना पड़ेगा। अब हर कोई अपनी जमीन की जानकारी कहीं भी बैठे देख सकता है। उसको बार-बार ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
आपको साथ में यह भी बता दें कि उत्तराखंड भूलेख सभी उत्तराखंड के लोगों के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां हर कोई अपनी जमीन का नक्शा, जमाबंदी देख सकता है। इस प्रकार इसके बहुत से अन्य लाभ हैं, जो कुछ इस तरह है:
- नागरिक अपनी जमीन का रिकॉर्ड अपना नाम, खसरा नंबर, एवं अकॉउंट number डालकर देख सकते हैं।
- इस तरह से कोई भी एक दूसरे की जमीन नहीं अपना सकता। और इस प्रकार कोई लड़ाई झगड़ा भी नहीं होगा।
- इससे हमारा मैनुअल काम भी कम हो जाता है।
- साथ ही सरकार और नागरिकों का दोनों का ही वक्त बच जाता है।
- नागरिक अपनी जमीन का रिकॉर्ड अपडेट कहीं भी बैठे ऑनलाइन देख सकते हैं।
पहले जब यह सुविधा शुरू ही हुई थी, अब इस ऑनलाइन वेबसाइट का इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ ऑफिस में ही हुआ करता था। लेकिन अब जैसे-जैसे ऑनलाइन सुविधा बढ़ती जा रही है, वैसे सरकार ने इसका इस्तेमाल नागरिकों के लिए भी कर दिया है। जिससे हर नागरिक अपने घर बैठे ऑनलाइन अपनी जमीन का रिकॉर्ड देख सकता है।
Also Read: Bhulekh Gujarat
Overview of उत्तराखंड Bhulekh 2021
New यूज़र Registration | Registration Link |
Check एप्लीकेशन Status | Status Check |
उत्तराखंड Bhulekh पब्लिक ROR | Bhulekh Uttarakhand |
डाटा Conversion एवं अपलोड | Link |
DEV-भूमि | Official Website |
Live तहसील Status | Tehsil Status |
बोर्ड of रेवेनुए Administrative लॉगिन | Login Link |
District एडमिनिस्ट्रेटिव Login | Login Link |
तहसील Administrative Login | Login Link |
तहसील Mutation यूज़र Login | Login Link |
तहसील Report यूज़र Login | Login Link |
ग्राम Mapping यूज़र Login | Login Link |
Uttarakhand Land Record ऑनलाइन कैसे चेक करें?
आप सभी को बता दें कि उत्तराखंड भूलेख एक ऑनलाइन वेबसाइट है। यह अभी हाल ही में कुछ नहीं तरीकों में तब्दील हुई है। ऑनलाइन वेबसाइट के कारण अभी सिर्फ कुछ ही लोगों को इसके बारे में जानकारी है कि इसे कैसे इस्तेमाल करना है। यहां हमने आपको इन सब के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। जिससे आप आराम से अपने घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से अपनी जमीन का Khasra खतौनी देख सकते हैं। आपको बता दें कि हमने इस लेख में बड़ी यह सरल भाषा का इस्तेमाल किया है, एवं साथ ही हमने हर स्टेप के बाद एक चित्र लगाया है जिससे आपको बड़े आराम से समझ में आ सके।
जैसा की आप सबको पता है कि आज हर इंसान के पास इंटरनेट की सुविधा है लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि उसे इस्तेमाल कैसे किया जाता है। यहां हमने उत्तराखंड Bhulekh खसरा Khatauni ऑनलाइन कैसे देखें के बारे में पूरी जानकारी बताई है। नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़े, जो इस प्रकार है:
- यदि आप अपनी जमीन की जानकारी देखना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको उत्तराखंड भूलेख की ऑफिशियल website पर जाना होगा जो इस प्रकार है: UKbhulekh
- पेज आपको कुछ इस तरह दिखाई देगा।
- अब आपको इस पेज पर ऊपर “पब्लिक ROR” का ऑप्शन दिखाई देगा। अपनी जमीन की जानकारी देखने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद अब आपको पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा।
- अब आपको यहां डिस्ट्रिक्ट को चुनना होगा। जैसे मैंने देहरादून को सेलेक्ट करा है।
- ज़िले को चुनने के बाद अब आपको तहसील को चुनना होगा। यहां भी मैंने देहरादून को ही चुना है। जैसा हमने यहां दिखाया है।
- उसके बाद अब आपको अपने गाँव का चयन करना होगा।
- चयन करने के बाद अब आपको पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा।
- यहां अब आप चाहे तो अपनी जमीन की जानकारी खाता नंबर, गाटा नंबर, buyer द्वारा, vendor द्वारा, या अकाउंट होल्डर के नाम द्वारा डालकर देख सकते है।
- नंबर डालने के बाद अब आपको रिजल्ट देखने वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अब आपके सामने आप की जमीन की पूरी जानकारी आ जाएगी। जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगी। याद रखें कि यह जो जानकारी आपके सामने दिखाई देगी वह एक प्रकार के Original डॉक्यूमेंट की कॉपी होगी।
- इस तरह से आप अपनी जमीन की जानकारी निकाल सकते हैं। यदि आप उत्तराखंड में रहते हैं तो इस प्रकार से आप उत्तराखंड भूलेख की जानकारी निकाल सकते हैं।
Also read: Bhulekh Odisha
उत्तराखंड से जुड़े हुए कुछ आंकड़े
कुल जिले | 13 |
तहसील की कुल संख्या | 110 |
उप तहसील | 18 |
ग्राम पंचायत | 7950 |
ROR की Authorised कॉपी को कैसे निकालें?
जैसा हमने आपको ऊपर बताया है कि इस ऑनलाइन माध्यम से आपने जो जमीन की जानकारी निकाली है वह एक प्रकार की ऑफिशियल जानकारी की कॉपी ही है। यहां हम आपको बताएंगे कि अगर आपने उत्तराखंड Bhulekh की Authorised कॉपी निकालनी है तो उसके लिए आपको क्या करने की आवश्यकता है।
जैसा कि आप सभी को पता ही है कि अब आप अपनी जमीन की जानकारी जैसे कि खसरा नंबर, खतौनी, और ROR ऑनलाइन माध्यम से पता कर सकते हैं। यह जो आप ऑनलाइन माध्यम से जमीन की जानकारी देख पाएंगे एक प्रकार का ऑनलाइन साधन है जिससे आप सिर्फ और सिर्फ जमीन की जानकारी को देख सकेंगे। आप इसे original दस्तावेज़ ना समझे।
और यदि आपको ROR के original दस्तावेज़ चाहिए हो तो उसके लिए सबसे पहले आपको अपनी तहसील के जमीन की जानकारी देने वाले ऑफिस में जाना होगा। आप को साथ में यह भी बता दें कि अगर आपको ROR की कॉपी निकालनी हो तो उसके लिए आपको सरकार को कुछ भुगतान भी देना होगा, जो कुछ इस प्रकार है:
- ROR उत्तराखंड land रिकॉर्ड के पहले पेज के लिए ₹15
- ROR उत्तराखंड land रिकॉर्ड के बाकी अन्य पेज के लिए ₹5
खतौनी / ROR Land रिकॉर्ड: Importance
जैसा कि आप सब जानते ही हैं कि हर इंसान के लिए उसकी जमीन ही सब कुछ होती है। तो इसके लिए हर कोई अपनी जमीन की जानकारी को सही से रखना चाहता है। आपको बता दें कि लैंड रिकॉर्ड एक प्रकार का दस्तावेज़ होता है, जिसमें हमारी जमीन की सारी जानकारी जैसे कि जमीन के मालिक का नाम, कब और किस को बेची उसका नाम, ऐसी और अन्य जानकारी उसके अंदर होती है।
आपको साथ में यह भी बता दें कि Land Record में आप अपनी जमीन का खसरा, Khatauni, जमाबंदी, फर्द, जमाबंदी नकल और आदि जैसी जानकारी भी ऑनलाइन माध्यम से देख सकते हैं। ROR से आप सभी को अपनी जमीन की जानकारी के बारे में पता चल सकता है। अब हम आपको यहां नीचे कुछ steps बताएंगे जिससे आपको अपनी जमीन के रिकॉर्ड के बारे में और जानकारी मिलेगी और आपको पता चलेगा कि आप की जमीन की कितनी ज्यादा अहमियत है। steps कुछ इस तरह है:
- खतौनी की मदद से आप अपनी जमीन के मालिक के बारे में पता कर सकते हैं कि उस जमीन का मालिक कौन है ऐसी जानकारी आपको मिल सकती है।
- जमीन के कागज़ात दिखाकर आप अपना बैंक अकाउंट भी खुलवा सकते हैं।
- जमीन के दस्तावेज़ दिखाकर आप अगर चाहे तो अपनी जमीन पर लोन भी अप्लाई कर सकते हैं।
- अपनी जमीन को बेच भी सकते हैं।
- इससे आप अपनी जमीन पर कोई सरकारी या बाहर का काम भी करवा सकते हैं।
- यदि आपको कहीं तो कदमों में या की कोट कचहरी में जमीन के कागज़ात को दिखाना हो तो उसके लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।
- या फिर किसी को अपने पास अपनी जमीन का रिकॉर्ड रखना होता है तो उसके लिए भी आप खसरा खतौनी ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर निकाल सकते हैं।
“अगर आप इस लेख में दी गई जानकारी से संतुष्ट नहीं है, तो आप अपना सुझाव नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में दे सकते है।”
Frequently Asked Questions
मुझे अपनी जमीन की ROR की Authorised कॉपी चाहिए, उसके लिए मझे क्या करना चाहिए?
इस काम के लिए सबसे आपको पहले तहसील के ऑफिस जाना पड़ेगा। फिर आपको सरकार को कुछ भुगतान करना पड़ेगा जो इस प्रकार है:
- ROR उत्तराखंड land रिकॉर्ड के पहले पेज के लिए ₹15
- ROR उत्तराखंड land रिकॉर्ड के बाकी अन्य पेज के लिए ₹5
क्या अब मैं उत्तराखंड में अपने गाँव की मैपिंग को ऑनलाइन देख सकते है?
जी हाँ, इसके लिए आपको लॉगिन करना पड़ेगा। फिर आप मैपिंग ऑनलाइन देख सकते है।
उत्तराखंड में मुझे अपनी ज़मीन का खसरा, खतौनी, जमाबंदी देखने के लिए क्या करना पड़ेगा?
इसके लिए पहले आपको सरकारी Official वेबसाइट पर जाना होगा, जो इस प्रकार है bhulekh, फिर आपको वहा पब्लिक ROR पर क्लिक करके सारी जानकारी मिल जाएगी।
क्या मैं उत्तराखंड भूलेख की वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना सकता हूँ?
जी हाँ, यदि आपको अपनी ज़मीन का खसरा, नक्शा, खतौनी देखना है तो आप पहले अपना अकाउंट बनाए और लॉगिन करें।