Bhulekh Gujarat | भूलेख के रिकॉर्ड ऑनलाइन प्राप्त करें

Bhulekh Gujarat रिकॉर्ड का मुख्य उद्देश्य यह है कि, इसके माध्यम से कोई भी किसान अपनी भूमि के सभी रिकॉर्ड्स के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकता हैI इसके द्वारा कोई भी व्यक्ति बड़ी ही आसानी से अपनी ज़मीन का नक्शा ऑनलाइन भी देख सकता हैI और ऐसा करने के लिए उसे किसी भी तरह का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं हैI

 

पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन

इससे पहले लोगों को अपनी ज़मीन के बारे में कोई भी छोटी सी जानकारी हासिल करने के लिए सरकारी दफ्तरों के अनेक चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन जब से भू रिकॉर्ड्स का डिजिटलीकरण हो रहा है, तब से किसी भी व्यक्ति को अपनी ज़मीन से जुड़ी जानकारी के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़तेI

ओडिशा सरकार अब आप सब नागरिकों के लिए bhulekh odisha योजना लाई है, जिसके तहत ओडिशा का हर नागरिक अपनी ज़मीन की सारी जानकारी घर बैठे देख सकता है। इसी प्रकार बिहार सरकार ने भी bhulekh bihar योजना शुरु करवाई है। जिसके तहत वहां के नागरिक भी अपनी ज़मीन की जानकारी देख सकते है। 

Map of Gujarat से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण आंकड़े

तहसील की कुल संख्या 252
जिलों की कुल संख्या 33
गाँव की कुल संख्या 18230

BHU Naksha Gujarat के लाभ 

  • इसके जरिए लगभग 18000 गावों के रिकॉर्ड्स के बारे में जानकारी ली जा सकती हैI
  • इस सेवा का फायदा उठाने के लिए आपको किसी भी तरीके की राशि का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं हैI
  • इससे लोगों के समय की काफी बचत होती हैI
  • इसके जरिए आप अपनी ज़मीन का ब्योरा किसी भी वक्त हासिल कर सकते हैंI
  • इसके द्वारा बताई गई जानकारी काफी विश्वसनीय होती हैI
  • यह भू रिकॉर्ड्स का डिजिटलीकरण करने में सहायता प्रदान करती हैI
  • इसके जरिए यह भी देखा गया है कि, रिश्वतखोरी में भी कमी आई हैI

Anyror Gujarat पर भू नक्शे को ऑनलाइन चेक करें

अब आप बहुत ही आसानी से अपने ज़मीन के नक्शे को ऑनलाइन चेक कर सकते हैंI

  • सबसे पहले आपको https://anyror.gujarat.gov.in/ ( जो कि एक आधिकारिक वेबसाइट है)  पर जाना होगा, ऐसा करने के लिए आप ऊपर दिए हुए लिंक पर क्लिक करेंI

ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई

  • उसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर जाएंI

अगर आप शहरी क्षेत्र में रहते हैं:

आप https://anyror.gujarat.gov.in/emilkat/GeneralReport_IDB.aspx  लिंक पर क्लिक करेंI

अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं:

आप https://anyror.gujarat.gov.in/Info712Page.aspx  पर क्लिक करेंI

  • फिर आपको अपना सही जिला चुनना होगा, जिला चुनने  के बाद अपना सही तालुका चुनेI

पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया

  • इसके बाद अपना गांव को चुनेI
  • इसके बाद आपके सामने आपके गांव का नक्शा होगा और फिर आप देखेंगे कि आपके सामने आप की जमीन की सभी जानकारी उपलब्ध हैI
  • आप 7/12 Utara Gujarat Online Print  के जरिए अपनी जमीन के नक्शे का प्रिंटआउट भी ले सकते हैंI

 

Frequently Asked Questions(FAQs)


BHU Naksha Gujarat की सेवा का लाभ उठाने के लिए कितने रुपए देने पड़ते हैं?

इस सेवा के लिए कोई रुपए देने की आवश्यकता नहीं हैI


क्या 7/12 Utara Gujarat नक्शे से रिश्वतखोरी को रोका जा सकता है?

यह सेवा रिश्वतखोरी को रोकने में काफी कारगर साबित हुई हैI


अभी तक गुजरात के कितने जिलों के रिकार्ड्स हासिल किए जा सकते हैं?

अभी आप 26 जिलों के भू रिकॉर्ड्स को प्राप्त कर सकते हैं I


क्या इस सेवा का लाभ Mobile पर भी उठाया जा सकता है?

हाँ, आप भू नक्शों को मोबाइल पर भी डाउनलोड कर सकते हैं I

Leave a Comment