आजकल हर व्यक्ति के जीवन में बैंकों द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं विभिन्न प्रकार के लोनो की बहुत बड़ी भूमिका हो गई है। क्योंकि बहुत सारे लोग अपने बहुत सारे पर्सनल काम करने के लिए बैंक से लोन लेते हैं या फिर कोई बिजनेस करने के लिए भी लोन का सहारा लेते हैं। पहले की अपेक्षा आजकल लोगों में लोन के प्रति बहुत ही ज्यादा जागरूकता आ गई है जिसकी वजह से ज्यादातर लोग बिजनेस, घर बनवाने, कार लेने के लिए या फिर पर्सनल लोन का सहारा लेकर अपने सभी काम कर रहे हैं। आजकल सरकार ने भी बैंकों में लोन लेने के मामले में बहुत सारे नियमो को आसान कर दिया है। जिसकी वजह से लोग बहुत ही आसानी से किसी भी बैंक से लोन ले सकते हैं और उनको अब किसी भी काम में इस्तेमाल कर सकते हैं।
पहले ज्यादातर लोग बैंक से लोन लेने में बहुत ज्यादा हिचकिचाते थे क्योंकि उनको इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती थी और बहुत सारे नियम भी कड़े थे। जिसकी वजह से ज्यादातर लोग बैंकों में लोन लेने से वंचित रह जाते थे और अपने किसी भी काम के लिए किसी प्राइवेट लोन या फिर किसी साहूकार का सहारा लेते थे। जिसमें कि उनको बहुत ही ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता था और जरूरत से ज्यादा ब्याज दर देनी पड़ती थी। ज्यादातर लोगों में भ्रम की स्तिथि रहती थी और उन्हें बिल्कुल भी जानकारी नहीं होती थी की bank se loan kaise le?
इसलिए वह साहूकार से जिस काम के लिए भी लोन लेते थे उसमें जितनी प्रॉफिट आती थी उससे ज्यादा ब्याज दर चली जाती थी। इसीलिए सरकार द्वारा इस समस्या को देखते हुए बैंक लोन लेने के नियमों को आसान किया गया और बैंकों को भी आगाह किया गया की लोगों को विभिन्न प्रकार के कामों के लिए अलग-अलग लोन उपलब्ध कराया जाए जिसमें उनको किसी भी प्रकार का दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
बैंक लोन कितने प्रकार के होते हैं
आजकल बहुत सारे सरकारी और गैर सरकारी बैंकों द्वारा लोन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है जिसकी वजह से ज्यादातर लोग अपनी जरूरतों को पूरी करने के लिए इन लोन का सहारा लेते हैं। बैंकों द्वारा अलग-अलग जरूरतों के लिए अलग-अलग प्रकार के लोन उपलब्ध कराए जा रहें है। अलग-अलग लोन की अलग-अलग विशेषताएं और नियम होने के कारण उनको लोन लेने के लिए अलग-अलग नियम और प्रोसीजर फॉलो करना पड़ता है इसीलिए आपको बैंकों द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे सभी प्रकार के लोन के बारे में जानकारी होनी चाहिए जिससे कि आपको जब भी जरूरत पड़े तो आप अपनी जरूरत अनुसार यह सुनिश्चित कर सके कि आपको किस प्रकार का लोन चाहिए और किस प्रकार के लोन में क्या-क्या विशेषताएं और नियम शर्ते होती हैं।
इसीलिए आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बैंकों द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे विभिन्न प्रकार के बैंक लोन की जानकारी दे रहे हैं। जिससे आपको बैंक लोन लेते समय किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और आप बैंक लोन लेने के लिए सही प्रोसीजर फॉलो करते हुए बहुत ही आसानी से बैंक लोन ले सकते हैं।
- पर्सनल लोन
- होम लोन
- बिजनेस लोन
- कार लोन
- एजुकेशनल लोन
- एग्रीकल्चरल लोन
- प्रॉपर्टी लोन
- गोल्ड लोन
- मोरगेज लोन
पर्सनल लोन
आजकल बहुत से बैंकों द्वारा पर्सनल लोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। लेकिन बहुत से ग्राहकों को यह पता नहीं होता की bank se personal loan kaise le जिस कारण वह कभी- कभी फ्रॉड के शिकार भी हो जातें हैं। इसलिए हम आपको पर्सनल लोन के बारें में पूरी जानकारी दे रहें हैं। पर्सनल लोन में आपको यह छूट रहती है कि आप इस लोन के माध्यम से आप अपने किसी भी पर्सनल काम को करने के लिए इस लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि यह लोन आपको पर्सनल जरूरतों को पूरी करने के लिए ही उपलब्ध कराया जाता है।
किसी बच्चे की स्कूल फीस,चिकित्सा के लिए,किसी को गिफ्ट देना हो या अन्य कोई काम हो पर्सनल लोन बैंक अपने चुनींदें ग्राहकों को देते हैं क्योंकि यह लोन अनसिक्योर्ड लोन की श्रेणी में आता है क्योंकि इस लोन में ज्यादातर स्थिति में रिस्क बहुत ज्यादा रहता है इसलिए इस लोन को उपलब्ध कराने के लिए बैंक अपने ग्राहकों के लिस्ट में सबसे चुनिंदा ग्राहकों की श्रेणी में आने वाले ग्राहकों को ही यह लोन उपलब्ध कराता है जिसमें उनका बैकग्राउंड और बैंकिंग ट्रांजैक्शन बहुत ही ज्यादा मजबूत होता है और उनका सिविल स्कोर बहुत ही अच्छा होता है।
बैंक लोन लेने के लिए सिविल स्कोर बहुत ही बड़ी भूमिका निभाता है। जब आपका सिविल स्कोर अच्छा होता है तो आपको कोई भी बैंक बहुत ही आसानी से लोन दे सकतें हैं।
होम लोन
आजकल आपको घर खरीदने के लिए भी बहुत सारे बैंक लोन उपलब्ध करा रहे है जिसकी सहायता से आप अपने सपनों के घर को बहुत ही आसानी से खरीद सकते हैं या फिर बनवा सकते हैं। बैंकों द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं होम लोन में घर को बनाने की कीमत,जमीन की कीमत,जमीन की खरीदने के लिए रजिस्ट्रेशन और स्टांप ड्यूटी की कीमत सभी कुछ जुड़े होते हैं।
इसलिए आपको घर बनवाने के लिए होमलोन लेना चाहिए जिससे आपको किसी भी अन्य व्यय के लिए परेशान ना होना पड़े। होम लोन में बैंकों द्वारा आपके द्वारा उपलब्ध कराई गई खर्च की जानकारी की पूरी तरह से जांच होती है उसके बाद बैंक आपको 80 से 85 प्रतिशत तक की राशि कई किस्तों में उपलब्ध करवाती है।
जिसमें आपको घर बनाने की हर प्रक्रिया के बाद बैंक को जानकारी देनी होती है तब आपके घर का सर्वे होता है उसी प्रकार आपके खाते में धन राशि आती है। आजकल बहुत सारे बैंक और फाइनेंसियल संस्थान होम लोन की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं जिसमें 7.5 % से 15% तक ब्याज दर रहती है।
बिजनेस लोन
बिजनेस लोन एक प्रकार का फाइनेंसियल हथियार है जो कि आप अपने बिजनेस में होने वाले विभिन्न खर्चो और जरूरतों को पूरी करने के लिए इस लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आइए जानते है की बिजनेस करने के लिए बैंक से लोन कैसे लेते हैं और किस प्रकार से आप इस लोन से अपना बिजिनेस बढ़ा सकतें हैं।
आजकल बिजनेस लोन बहुत सारे बैंकों द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। इस लोन को लेने के लिए आपको आपके बिजनेस की पूरी जानकारी देनी होती है जिसमें बिजनेस में लग रही लागत और अन्य खर्चो की जानकारी जुड़ी होती है। उसी आधार पर बैंक यह मूल्यांकन करते हैं कि आपने जो जानकारी उपलब्ध कराई है उसके अनुसार आपको इतने पैसों की जरूरत है या नहीं फिर उसी प्रकार आपको योजनाबद्ध तरीके से लोन की राशि उपलब्ध कराई जाती है।
बिजनेस लोन में आप किसी मशीनरी या प्रोडक्शन इंडस्ट्री खोलने के लिए भी लोन ले सकते हैं। बिजनेस लोन देने के लिए बहुत सारे बैंक सिबिल स्कोर का भी मूल्यांकन करते हैं। सिविल स्कोर अच्छा होने पर लोन बहुत ही आसानी से प्रोसेस हो जाते हैं ।
कार लोन
आजकल बहुत सारे फाइनेंसियल संस्थान कार लोन की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। जिसकी सहायता से आप महंगी से महंगी कार भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको कार के शोरूम में ही फाइनेंशियल संस्थानों की सुविधा उपलब्ध रहती है जिनका चयन करके आप बहुत ही आसानी से अपनी कार को फाइनेंस करा सकते हैं।
बहुत से बैंकों द्वारा भी कार लोन की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। कार खरीदने के लिए आप पर्सनल लोन का भी सहारा ले सकते हैं लेकिन पर्सनल लोन की ब्याज दर बहुत ही ज्यादा होती है जिस कारण आप को पर्सनल लोन बहुत ही महंगा पड़ता है। इसलिए आप कार खरीदने के लिए कार लोन ले सकते हैं जो कि पर्सनल लोन के मुकाबले में बहुत ही सस्ता होता है। कार लोन में बहुत सारे संस्थानों और बैंकों द्वारा अलग-अलग ब्याज दर तय की गई है। जिसमें 7.5% से 8.3% तक ब्याज दर तय की गई है। जो कि अलग-अलग कार की कीमत पर भी निर्भर करती है।
यह भी जानें- Muthoot finance gold loan interest rate
एजुकेशनल लोन
मोरगेज लोन
मॉर्गेज लोन किसी भी बैंक द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाला ऐसा लोन है जिसमें कि आप किसी भी प्रॉपर्टी को गिरवी रख कर लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इसमें आपको सबसे पहले बैंकों में संपर्क करना चाहिए उसके पश्चात बैंक द्वारा आपके प्रॉपर्टी की जानकारी मांगी जाती है। जिसको आप गिरवी रखना चाहते हैं बैंक उस प्रॉपर्टी की अपने सर्वेयर द्वारा पूरी जांच पड़ताल करवाते हैं कि आपके द्वारा मांगी गई लोन राशि आपके प्रॉपर्टी से कहीं ज्यादा तो नहीं है या फिर आप की प्रॉपर्टी किसी विवादित स्थिति में तो नहीं है।
जब बैंक या सुनिश्चित कर लेते हैं कि आप की प्रॉपर्टी एकदम सही और लोन राशि से ज्यादा लागत की है तो ही बैंक लोन की प्रक्रिया शुरू करते हैं और कुछ ही दिनों में लोन की राशि आपके अकाउंट में आना शुरू हो जाती है। इस लोन के लिए भी बैंक आपके सिबिल स्कोर की जांच करते हैं। जिसमें सिविल स्कोर के अच्छे पाए जाने पर ही आपको लोन मिलने की संभावना रहती है। इस लोन को आप 15 वर्षों तक ले सकते हैं। जिसमें बैंक आपकी द्वारा गिरवी रखी गई प्रॉपर्टी के 60% के बराबर ही लोन उपलब्ध कराते हैं। इस लोन में भी 7.50% प्रतिवर्ष के ब्याज दर से शुरुआत होती है।
बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना होगा
बैंकों द्वारा आजकल अलग-अलग प्रकार के लोन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी किसी भी जरूरत के लिए लोन ले सकते हैं। आजकल बहुत सारे बैंक लोन देने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों का इस्तेमाल करते हैं। बैंक से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप को किस प्रकार का लोन चाहिए उसी के अनुसार आप अपने नजदीकी शाखा में संपर्क कर सकते हैं या फिर आप किसी भी बैंक के टोल फ्री नंबर पर भी कॉल करके इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग लोन के लिए अलग-अलग दस्तावेजों की जरूरत होती है। सबसे पहले आप बैंक में या टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर कर दस्तावेजों के बारे में जानकारी करले की आप किस प्रकार की दस्तावेज चाहिए और क्या-क्या फॉर्मेलिटी की जरूरत पड़ सकती है। बैंक लोन लेने के लिए आपको अपने सिविल स्कोर के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए क्योंकि जब भी कोई बैंक आप को लोन देने लगता है तो सबसे पहले आपके सिविल स्कोर के बारे में भी जानकारी करता है क्योंकि सिविल इसको के खराब होने पर आपको बैंक लोन मिलने में बहुत ही ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है या फिर बैंक लोन नहीं मिल सकता है।
इसीलिए आपको अपने सिविल स्कोर के बारे में जांच करवानी चाहिए उसके पश्चात आप बैंकों द्वारा बताई गई जानकारी के अनुसार आपको अपने लोन राशि के लिए हो रही एम आई और ब्याज दर के बारे में भी बैंक से जानकारी लेनी चाहिए। जब आप यह सभी जानकारी लेने के पश्चात बैंक में लोन के लिए अप्लाई कर देते हैं तो बैंक 1 से 2 दिन का समय लेकर आपके द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी की पूरी जांच पड़ताल करने के बाद आपको सूचित करता है कि आप बैंक लोन लेने के लिए एक पात्र है या नहीं अगर आप बैंक लोन लेने के लिए पात्र पाए जाते हैं तो बैंक आपको लोन बहुत ही आसानी से दे देता है।
loan kaise liya jata hai
लोन लेने के लिए आप सबसे पहले अपने लोन के बारे में एक रिपोर्ट तैयार कर लें कि आप को किस प्रकार का लोन चाहिए और कितनी राशि का लोन चाहिए फिर उसके पश्चात आप किसी बैंक में संपर्क कर वहां पर उपलब्ध किसी अधिकारी से यह जानने की कोशिश करें कि लोन लेने के लिए आपका सिविल स्कोर पर्याप्त है या नहीं क्योंकि लोन लेने के लिए आपका सिविल स्कोर बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। क्योंकि अच्छे सिविल स्कोर वाले ग्राहकों को बैंक बहुत आसानी से लोन दे देते है। अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा नहीं है तो बैंक आपको लोन देने की प्रक्रिया में बहुत ही ज्यादा समय लगाते है और लोन देने के लिए आनाकानी भी करते हैं।
- अपनी किसी नजदीकी शाखा में संपर्क करें जिसमें आपका अकाउंट हो
- लोन के बारे में पूरी जानकारी ले
- अपने सिविल स्कोर की जांच करें
- लोन के ब्याज दर के बारे में पूरी जानकारी लें
- लोन के अवधि के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें
- लोन के लिए जरूरी दस्तावेज के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें
- बैंक द्वारा उपलब्ध कराए गए लोन फॉर्म को अच्छी तरह से पढ़कर भरे
- अपने सभी दस्तावेजों को लोन फॉर्म के साथ अटैच करके बैंक में जमा कर दें
बैंक लोन के ब्याज दर की जानकारी
बैंक लोन लेते समय अक्सर आपने सुना होगा कि बैंक लोन में विभिन्न प्रकार की ब्याज दरें जुड़ी होती हैं जिनको आपको समय-समय पर भरना होता है। जोकि बैंक द्वारा उपलब्ध कराई गई लोन राशि के अतिरिक्त होती हैं। इसीलिए आज हम आपको यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि आपके बैंक लोन में ब्याज दर की क्या भूमिका होती है और यह किस हिसाब से लगती है। बैंक लोन में ब्याज दर लगने से आपका क्या फायदा हो सकता है या क्या नुकसान हो सकता है।
बैंक लोन में ब्याज दर इसलिए लगाई जाती है क्योंकि जब कोई भी बैंक आपको लोन देता है तो वह अपने बैंक कि कुछ काफी आपके पास रखता है लेकिन आप सोच रहे होंगे कि बैंक को क्या मिलेगा हम आपको बताना चाहेंगे कि बैंक आपको बैंक लोन उपलब्ध करा कर उस पर जो ब्याज दर लगाता है बैंकों की वही प्रॉफिट होती है जिसके माध्यम से बैंक लोन का आदान-प्रदान बराबर करते रहते हैं और उनको किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होती है।
बैंक लोन में सालाना जमा होने वाली अतिरिक्त राशि ब्याज दर कहलाती है। अलग-अलग बैंक विभिन्न प्रकार के लोन के लिए अलग-अलग ब्याज दर तय करते हैं जिसको आपको सालाना लोन ईएमआई के साथ-साथ भरना पड़ता है। जैसे-जैसे आप का लोन अमाउंट कम होता रहता है आप की ब्याज दर भी उसी कम हुए अमाउंट पर ही लगती है इस प्रकार आपका ब्याज दर की राशि कम होने लगती है।
बैंक लोन में सीबील स्कोर की भूमिका
बैंक लोन लेने के लिए बहुत से लोग यह जानना चाहते हैं की bank se loan lene ke liye kya karna padega और बैंक लोन की ब्याज दर कितनी पड़ेगी। इसलिए हम आपको बताना चाहते हैं कि बैंक लोन लेते समय बैंक लोन की ब्याज दर के साथ-साथ आपको अपने सिबिल स्कोर के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। क्योंकि लोन लेते समय बैंक आपके सिविल स्कोर की जांच करता है। उसके पश्चात ही आपको लोन देने की प्रक्रिया शुरू करता है।
अगर आपका सिविल स्कोर ज्यादा अच्छा नहीं है,तो बैंक आपको लोन देने के लिए मना भी कर सकता है या फिर बहुत ज्यादा समय भी लगा सकता है। इसीलिए बहुत ज्यादा लोग अपने सिविल स्कोर को सुधारने के लिए तरह-तरह का तरीका अपनाते हैं। इसीलिए आज हम आपको बैंक लोन में सीबील स्कोर की भूमिका के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं।
जब भी आप किसी भी बैंक में अकाउंट खुलवाते हैं। तो आप उसमें लेनदेन और खरीद-फरोख्त की भी प्रक्रिया अपनाते हैं। जिसमें आपके हर लेन-देन और खरीद-फरोख्त पर सिविल इसकोर जेनरेट होता है। अगर आप बैंक से किसी भी प्रकार का लोन या अन्य प्रोडक्ट खरीदे हैं और आप उसकी भरपाई के लिए बहुत ज्यादा समय ले रहे हैं या फिर उसकी भरपाई कर पाने में विफल हो रहे हैं। तो ऐसी स्थिति में आपका सिविल स्कोर खराब होने लगता है और बैंक आपको बहुत ही लो सिबिल स्कोर देता है।
जिसकी वजह से आपका सिविल स्कोर खराब हो जाता है और आगे भविष्य में आप लोन लेने के लिए एलिजिबल नहीं रहते हैं। इसीलिए आपको चाहिए कि जब भी आप बैंक से किसी भी प्रकार का लोन या अन्य कोई प्रोडक्ट खरीदे तो आप अपने समय सीमा के अंदर ही उसकी भरपाई कर दें। जिससे आपका सिविल स्कोर अच्छा बना रहे और आगे आप भविष्य में भी बैंक से लोन ले सके और अन्य कोई प्रोडक्ट खरीद सकें।
आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट
आजकल तो बहुत सारे फाइनेंसियल संस्थान और ऑनलाइन एप तत्काल लोन की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। जिसमें आपको सिर्फ अपना आधार कार्ड लगाने की जरूरत होती है। अगर आपको बहुत ही अर्जेंट में लोन चाहिए। तो आप किसी भी ऐसी संस्था से संपर्क कर सकते हैं,जो कि आधार कार्ड के बेसिस पर लोन उपलब्ध कराती है या फिर ऑनलाइन ऐप के माध्यम से भी आप आधार कार्ड से लोन ले सकते हैं।अगर आप किसी ऑनलाइन एप पर आधार कार्ड से लोन लेने के लिए अप्लाई कर रहे हैं। तो आपको 1000 से 10000 तक का लोन बहुत ही आसानी से मिल सकता है। अगर आपको आधार कार्ड के द्वारा 10,000 से ज्यादा का लोन चाहिए। तो आप संस्था के नजदीकी शाखा में संपर्क करके अपने आधार कार्ड का वेरिफिकेशन करा कर 50000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
जिसमें आपको 3% से लेकर 12% तक की ब्याज दर लगाई जा सकती है। आधार कार्ड द्वारा प्राप्त किए गए लोन के लिए आपको 60 से 90 दिन की अवधि का समय मिलता है। जिसके भीतर ही आप इस लोन की राशि को बहुत ही आसानी से जमा कर सकते हैं। अन्यथा इस अवधि में लोन राशि जमा न करने पर आपके ऊपर चक्रवृद्धि ब्याज लगना शुरू हो जाता है। जो कि आपके लोन अमाउंट को बहुत ही ज्यादा बढ़ा देता है। जिसके कारण आपको बहुत ही ज्यादा लोन अमाउंट भरना पड़ता है और आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अगर आप इस अवधि के बाद भी इस राशि को जमा नहीं कर पा रहे हैं। तो फाइनेंशियल संस्थान और बैंक इसको वसूलने के लिए लीगल प्रोसेस का भी सहारा लेते हैं।
यह भी जाने- किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
Online loan kaise le- पूरी जानकारी
आजकल तो बहुत सारे ऐसे ऑनलाइन एप और वेबसाइट आ गई है। जिसके माध्यम से आप तत्काल लोन ले सकते हैं और अपनी जरूरतों को तुरंत पूरा कर सकते हैं। बहुत सारे सरकारी और गैर सरकारी बैंकों ने भी ऑनलाइन ऐप लॉन्च कर दिया हैं। जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन लोन अप्लाई करने के कुछ दिन के भीतर ही आपकी पूरी प्रक्रिया को जांच कर बैंक आपको लोन देने के लिए संपर्क करता है। इसीलिए आपको किसी भी फाइनेंशियल्स संस्थान या बैंक के ऑनलाइन ऐप पर दिए गए फॉर्म को भरना चाहिए और सबमिट कर देना चाहिए।
- बैंक या फाइनेंसियल संस्थान के ऐप को डाउनलोड करें
- ऐप पर आप अपना रजिस्ट्रेशन करें
- रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात आप अपना केवाईसी वेरीफिकेशन करें
- केवाईसी वेरीफिकेशन के लिए आप आधार और पैन कार्ड लगा सकते हैं
- ऐप में दिए गए लोन के लिए अप्लाई करें
- लोन अप्लाई करने के लिए आप आधार,पैन और सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें
- फॉर्म सबमिट होने के बाद बैंक के रिप्लाई का इंतजार करें।
सरकारी बैंक से लोन लेने के फायदे
सरकारी बैंक से लोन लेने के बहुत सारे फायदे होते हैं। जिसको आप को लोन लेने के बाद ही पता चल सकता है। क्योंकि आजकल बहुत सारे सरकारी और गैर सरकारी बैंक लोन तो उपलब्ध करा रहे हैं। लेकिन इसमें बहुत सारे ऐसे गुप्त टर्म एंड कंडीशन होती हैं। जिनके बारे में आपको पूर्ण रूप से जानकारी नहीं होती और इसी का बैंक फायदा उठाते हैं और आपसे बैंक लोन के ब्याज दर के रूप में ज्यादा धनराशि वसूलते हैं।
जिस कारण बहुत सारे ग्राहक इस से बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं और अपने लोन की राशि से कई गुना ज्यादा राशि बैंकों को भरते हैं। बहुत सारे ग्राहक ऐसी ही दिक्कतों में फंसने के बाद दिवालिया भी घोषित हो जाते हैं। इसीलिए आपको बैंक लोन लेने से पहले सबसे पहले यह तय करना चाहिए कि आप सरकारी बैंक से लोन ले रहे हैं या किसी प्राइवेट बैंक से लोन ले रहे हैं।
क्योंकि सरकारी बैंक से लोन लेने के अलग ही फायदे हैं। जिसमें आपको ब्याज दर कम मिलती हैं और लोन भरने की समय सीमा भी ज्यादा मिलती है। सरकारी बैंकों में लोन लेने के लिए किसी भी तरह का गुप्त प्रोसेसिंग चार्ज नहीं ऐड रहता है। सरकारी बैंकों में आपको सारी जानकारी पूर्ण रूप से बताई जाती है। जिसका उपयोग करके आप लोन ले सकते हैं और उसकी धनराशि भर सकते हैं। लेकिन बहुत सारे प्राइवेट बैंक और फाइनेंसियल संस्थान अपने प्रॉफिट के चक्कर में बैंक लोन में बहुत सारे ऐसे गुप्त टर्म एंड कंडीशन ऐड कर देते हैं।
जिसके बारे में आप को बहुत ज्यादा पता नहीं होता है और आप उनके जाल में फंस जाते हैं। प्राइवेट बैंकों में ब्याज दर बहुत ज्यादा रहती है और इसमें लोन राशि जमा करने के लिए समय भी बहुत कम मिलता है। इसीलिए आपको ऐसी दिक्कतों से बचने के लिए सरकारी बैंकों से ही लोन लेने के लिए सोचना चाहिए।
बैंक लोन लेने के फायदे और नुकसान
बैंक लोन लेने के बहुत सारे अलग-अलग फायदे और नुकसान हो सकते हैं। क्योंकि बैंक लोन आपको कुछ दिक्कतों से निकालता तो है,लेकिन आपको कुछ दिक्कतें भी देता है। जिसकी वजह से आपको बहुत ही ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसीलिए आपको बैंक लोन के फायदे और नुकसान के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए, नहीं तो आप बैंक लोन की ज्यादा धनराशि भरने के चक्कर में बहुत ज्यादा परेशान हो सकते हैं। इसीलिए आज हम आपको बैंक लोन लेने के फायदे और नुकसान के बारे में अलग-अलग जानकारी देंगे। जिसको जानकर आप आगे भविष्य में कभी भी जब बैंक लोन के लिए अप्लाई करें।
इसके फायदे और नुकसान के बारे में जानते रहें। जिससे आपको किसी भी बैंक द्वारा या फाइनेंसियल संस्थान द्वारा बेवकूफ ना बनाया जा सके। आप बैंक लोन लेने के फायदे और नुकसान जानने के बाद इसके बारे में और भी जागरूक हो सकते हैं। क्योंकि पहले के समय में ज्यादातर लोगों को बैंक लोन लेने के फायदे और नुकसान के बारे में पता नहीं होता था। जिसका बैंक बहुत ही ज्यादा गलत फायदा उठाते थे और इसमें बहुत सारे ऐसे चार्जेस जोड़ देते थे। जिसकी वजह से आपके बैंक लोन की ईएमआई बढ़ जाती थी और आपको अनर्गल राशि जमा करनी पड़ती थी।
बैंक लोन लेने के फायदे
- आपकी जरूरत अनुसार बैंक लोन लेने से आप अपनी जरूरतों को बहुत ही आसानी तक और जल्द पूरा कर सकते हैं।
- बैंक लोन लेने से उसको सही समय पर भरने पर आपका सिविल स्कोर भी अच्छा होता है।
- बैंक लोन से आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं।
- बैंक लोन से आप अपने पढ़ाई को पूरा कर सकते हैं।
- बैंक लोन से आप अपने मेडिकल एक्सपेंस को भी पूरा कर सकते हैं।
- आपकी एक साधारण सैलरी होने के बाद भी आप बैंक लोन के माध्यम से अतिरिक्त राशि लेकर उन जरूरतों को पूरा कर सकते हैं जिसे आप अपनी सैलरी से पूरा नहीं कर सकते।
- यह अस्थाई होता है जिसे आप कुछ दिनों में खत्म कर सकते हैं।
- बैंक लोन लेने से आपको टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।
- बैंक लोन में आपको ईएमआई भरने में भी फ्लैक्सिबिलिटी मिलती है।
बैंक लोन लेने के नुकसान
- बैंक लोन में आपको अतिरिक्त पैसों का भुगतान करना पड़ता है।
- इसमें आपको अपने किसी भी संपत्ति को गिरवी रखना पड़ता है।
- बैंक लोन न भर पाने की स्थिति में बैंक रिकवरी करते समय बहुत ही ज्यादा सख्त नियम और तरीके अपनाता है।
- बैंक लोन लेने में अतिरिक्त प्रोसेसिंग फीस जुड़ी होती है जो कि आपको बैंक को देना पड़ता है।
- बैंक लोन लेते समय आप का क्रेडिट स्कोर खराब होने की स्थिति में लोन नहीं मिलता है।
बैंक लोन लेने के लिए आवश्यक प्रारंभिक दस्तावेज की जानकारी
जब भी आप किसी बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन पत्र देते हैं। तो आपको सबसे पहले कुछ ऐसे दस्तावेज देने पड़ते हैं। जोकि बैंक लोन लेने के लिए बहुत ही आवश्यक होते हैं और यह दस्तावेज आवश्यक प्रारंभिक दस्तावेज माने जाते हैं। जो कि किसी भी प्रकार के लोन को लेने के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। इसीलिए आपको इन दस्तावेजों के बारे में भी पूरी जानकारी होनी चाहिए। जिससे कि आप इन दस्तावेजों को लोन लेने से पहले ही दुरुस्त करा सके और लोन लेते समय आपको दस्तावेजों की वजह से किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। इसीलिए हम आपको निम्नलिखित में कुछ ऐसे प्रारंभिक आवश्यक दस्तावेजों के बारे में बता रहे हैं,जोकि बैंक में लोन लेने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।
- आधार कार्ड या रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट
- पैन कार्ड
- आपकी पिछले 3 महीने की आय का प्रमाण (Salary Slip)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान के प्रमाण के लिए ड्राइविंग लाइसेंस या फिर पासपोर्ट
निष्कर्ष
इस लेख में हम आपको बैंक लोन लेने के लिए पूरी प्रक्रिया के बारे में बता रहे हैं। जिसका उपयोग करके आप किसी भी बैंक या फाइनल संस्थान में लोन लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। क्योंकि बहुत से लोग इस बात से परेशान रहते हैं कि bank se loan kaise le या बैंक लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा। इसीलिए हम आपको इस लेख के माध्यम से बैंक लोन के प्रकार के बारे में बता रहें कि बैंक लोन कितने प्रकार के होते हैं। आप किन-किन जरूरतों के लिए बैंक लोन ले सकते हैं। बैंक लोन में ब्याज कितना पड़ता है और कैसे लगता है। इसके बारे में भी हम आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश कर रहे हैं। बैंक लोन के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदनों के माध्यम का भी आपको पूरी जानकारी दे रहे हैं। बैंक लोन के लिए क्या-क्या दस्तावेज लगेंगे। जिससे आपको बैंक लोन लेते समय किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े और आपको बैंक लोन बहुत ही आसानी से मिल सके।
FAQ
Personal loan kaise le ?
पर्सनल लोन लेने के लिए आपको अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ, बैंक स्टेटमेंट और एक फोटो लेकर बैंक में जाना चाहिए जिसमें आपका अकाउंट पहले से हो और उसमें पर्सनल लोन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद फॉर्म भरना चाहिए और उसी फॉर्म के साथ यह सभी दस्तावेज अटैच कर देना चाहिए। जिसके बाद बैंक कुछ जांच पड़ताल करने के बाद आपको लोन देने के लिए संपर्क करेगा और कुछ ही दिनों में लोन अप्रूव कर देगा।
Bank se loan lene ke liye kya karna padta hai ?
बैंक से लोन लेने के लिए सबसे पहले जरूरी होता है कि आप किसी न किसी नौकरी में कम से कम 1 साल की अवधि में काम कर रहे हो और आप लोन को भर पाने में पूरी तरह से सक्षम है। लोन लेने के लिए जिस बैंक में आप लोन अप्लाई कर रहे हैं उसमें आपका खाता होना अनिवार्य है। उसके पश्चात आपको बैंक में लोन का फॉर्म भरकर जमा करना चाहिए जिसके बाद बैंक आपके कुछ जरूरी दस्तावेजों की जांच करके आपके लोन की प्रोसेसिंग को आगे बढ़ाता है वह कुछ ही दिनों में लोन अप्रूव कर देता है।
बैंक से लोन लेने के लिए क्या करें?
बैंक लोन लेने के लिए आप सबसे पहले अपने नजदीकी शाखा में संपर्क करें जिसमें आपका खाता पहले से हो उनको बताएं कि आप कौन सा लोन लेना चाहते हैं और आपके लोन की जरूरत कितनी है उसके पश्चात बैंक आपके लोन की जरूरत के अनुसार आपसे एक खर्च विवरण मांगेगा जिसकी जांच पड़ताल अच्छी तरह से करेगा की आपके द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी पूर्णता सत्य है या नहीं जानकारी पूर्ण रूप से खत्म होने के बाद बैंक आपको लोन दे देगा।
एग्रीकल्चरल लोन
किसानों को खेतों में किसी भी प्रकार के जुड़े हुए खर्च को पूर्ति करने के लिए उपलब्ध कराए जाने वाले लोन को ही एग्रीकल्चरल लोन कहा जाता है। जिसमें किसानों की फसल की लागत और फसल में इस्तेमाल होने वाली मशीन भी की लागत भी जुड़ी होती है। एग्रीकल्चर लोन लेने के लिए आपको किसी भी बैंक में संपर्क करना पड़ेगा और वहां पर अपनी जमीन और फसल के बारे में पूरी जानकारी देनी पड़ेगी। आपको एक खर्च विवरण देना पड़ेगा जिसमें यह बताना पड़ेगा कि आप को फसल में किस किस चीज की जरूरत है और कौन से मशीनरी का इस्तेमाल करेंगे और उसका कितना मूल्य है।
जिसके आधार पर बैंक आपके द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी का मूल्यांकन करते हैं और यह जानने का प्रयास करते हैं कि आप जो जानकारी उपलब्ध कराएं हैं उसके अनुसार आपको वाकई में इतने पैसों की जरूरत है या नहीं फिर उसके पश्चात ही वह एग्रीकल्चर लोन की प्रोसेस स्टार्ट करते हैं और कुछ ही दिनों में आप के खातों में लोन की किस्त आना शुरू हो जाती हैं। एग्रीकल्चर में अलग-अलग बैंकों द्वारा अलग-अलग ब्याज दर तय की गई है। जिसमें 7% से 13% तक की ब्याज दर शामिल है।
प्रॉपर्टी लोन
जब हम किसी भी प्रकार की प्रॉपर्टी है जमीन खरीदने के लिए लोन लेते हैं तो उसको प्रॉपर्टी लोन की श्रेणी में गिना जाता है। प्रॉपर्टी लेने के लिए बहुत सारे बैंक अलग-अलग प्रकार के लोन मुहैया करा रहे हैं जिसके माध्यम से आप कोई भी जमीन और प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। जिसमें अलग-अलग प्रकार के प्रावधान है और नियम व शर्तें हैं जिनको जानने के बाद आप किसी भी बैंक में यह किसी फाइनेंशियल संस्थान में प्रॉपर्टी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसमें बैंक आपको प्रॉपर्टी के या जमीन के लागत का 80% लोन राशि उपलब्ध कराते हैं।
प्रॉपर्टी लोन लेने के लिए आपको बैंक को आपके द्वारा खरीदी जा रही प्रॉपर्टी के बारे में पूरी जानकारी देनी होती है जिसकी बैंक पूरी तरह से मूल्यांकन करते हैं और उसके पश्चात यह तय करते हैं कि आपको प्रॉपर्टी के लिए आपके द्वारा बताई गई राशि स्वीकृत करना सही है या नहीं उसके पश्चात ही लोन राशि आपके अकाउंट में चरणबद्ध तरीके से आती है। प्रॉपर्टी लोन के लिए अलग-अलग बैंकों द्वारा अलग-अलग ब्याज दर तय की गई है जिसमें 7% से शुरू होकर 13% तक ब्याज दर पड़ती है।
गोल्ड लोन
आजकल बहुत सारे बैंक अपने ग्राहकों के लिए यह सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं कि वह अपने बैंकों में गोल्ड सुरक्षित तरीके से रख सकते हैं। जिसमें बैंकों द्वारा ग्राहकों को गोल्ड को कॉलेटरल के रूप में बैंकों में रखा जाता है। जिसमें बैंक आपके गोल्ड की कीमत के अनुसार ही आपको लोन मुहैया कराते हैं। इसके अलावा बैंक आपके सिविल स्कोर की भी जांच करते हैं कि आपका सिविल स्कोर कितना है।
मोरगेज लोन
मॉर्गेज लोन किसी भी बैंक द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाला ऐसा लोन है जिसमें कि आप किसी भी प्रॉपर्टी को गिरवी रख कर लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इसमें आपको सबसे पहले बैंकों में संपर्क करना चाहिए उसके पश्चात बैंक द्वारा आपके प्रॉपर्टी की जानकारी मांगी जाती है। जिसको आप गिरवी रखना चाहते हैं बैंक उस प्रॉपर्टी की अपने सर्वेयर द्वारा पूरी जांच पड़ताल करवाते हैं कि आपके द्वारा मांगी गई लोन राशि आपके प्रॉपर्टी से कहीं ज्यादा तो नहीं है या फिर आप की प्रॉपर्टी किसी विवादित स्थिति में तो नहीं है।
जब बैंक या सुनिश्चित कर लेते हैं कि आप की प्रॉपर्टी एकदम सही और लोन राशि से ज्यादा लागत की है तो ही बैंक लोन की प्रक्रिया शुरू करते हैं और कुछ ही दिनों में लोन की राशि आपके अकाउंट में आना शुरू हो जाती है। इस लोन के लिए भी बैंक आपके सिबिल स्कोर की जांच करते हैं। जिसमें सिविल स्कोर के अच्छे पाए जाने पर ही आपको लोन मिलने की संभावना रहती है। इस लोन को आप 15 वर्षों तक ले सकते हैं। जिसमें बैंक आपकी द्वारा गिरवी रखी गई प्रॉपर्टी के 60% के बराबर ही लोन उपलब्ध कराते हैं। इस लोन में भी 7.50% प्रतिवर्ष के ब्याज दर से शुरुआत होती है।
बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना होगा
बैंकों द्वारा आजकल अलग-अलग प्रकार के लोन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी किसी भी जरूरत के लिए लोन ले सकते हैं। आजकल बहुत सारे बैंक लोन देने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों का इस्तेमाल करते हैं। बैंक से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप को किस प्रकार का लोन चाहिए उसी के अनुसार आप अपने नजदीकी शाखा में संपर्क कर सकते हैं या फिर आप किसी भी बैंक के टोल फ्री नंबर पर भी कॉल करके इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग लोन के लिए अलग-अलग दस्तावेजों की जरूरत होती है। सबसे पहले आप बैंक में या टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर कर दस्तावेजों के बारे में जानकारी करले की आप किस प्रकार की दस्तावेज चाहिए और क्या-क्या फॉर्मेलिटी की जरूरत पड़ सकती है। बैंक लोन लेने के लिए आपको अपने सिविल स्कोर के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए क्योंकि जब भी कोई बैंक आप को लोन देने लगता है तो सबसे पहले आपके सिविल स्कोर के बारे में भी जानकारी करता है क्योंकि सिविल इसको के खराब होने पर आपको बैंक लोन मिलने में बहुत ही ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है या फिर बैंक लोन नहीं मिल सकता है।
इसीलिए आपको अपने सिविल स्कोर के बारे में जांच करवानी चाहिए उसके पश्चात आप बैंकों द्वारा बताई गई जानकारी के अनुसार आपको अपने लोन राशि के लिए हो रही एम आई और ब्याज दर के बारे में भी बैंक से जानकारी लेनी चाहिए। जब आप यह सभी जानकारी लेने के पश्चात बैंक में लोन के लिए अप्लाई कर देते हैं तो बैंक 1 से 2 दिन का समय लेकर आपके द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी की पूरी जांच पड़ताल करने के बाद आपको सूचित करता है कि आप बैंक लोन लेने के लिए एक पात्र है या नहीं अगर आप बैंक लोन लेने के लिए पात्र पाए जाते हैं तो बैंक आपको लोन बहुत ही आसानी से दे देता है।
loan kaise liya jata hai
लोन लेने के लिए आप सबसे पहले अपने लोन के बारे में एक रिपोर्ट तैयार कर लें कि आप को किस प्रकार का लोन चाहिए और कितनी राशि का लोन चाहिए फिर उसके पश्चात आप किसी बैंक में संपर्क कर वहां पर उपलब्ध किसी अधिकारी से यह जानने की कोशिश करें कि लोन लेने के लिए आपका सिविल स्कोर पर्याप्त है या नहीं क्योंकि लोन लेने के लिए आपका सिविल स्कोर बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। क्योंकि अच्छे सिविल स्कोर वाले ग्राहकों को बैंक बहुत आसानी से लोन दे देते है। अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा नहीं है तो बैंक आपको लोन देने की प्रक्रिया में बहुत ही ज्यादा समय लगाते है और लोन देने के लिए आनाकानी भी करते हैं।
- अपनी किसी नजदीकी शाखा में संपर्क करें जिसमें आपका अकाउंट हो
- लोन के बारे में पूरी जानकारी ले
- अपने सिविल स्कोर की जांच करें
- लोन के ब्याज दर के बारे में पूरी जानकारी लें
- लोन के अवधि के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें
- लोन के लिए जरूरी दस्तावेज के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें
- बैंक द्वारा उपलब्ध कराए गए लोन फॉर्म को अच्छी तरह से पढ़कर भरे
- अपने सभी दस्तावेजों को लोन फॉर्म के साथ अटैच करके बैंक में जमा कर दें
बैंक लोन के ब्याज दर की जानकारी
बैंक लोन लेते समय अक्सर आपने सुना होगा कि बैंक लोन में विभिन्न प्रकार की ब्याज दरें जुड़ी होती हैं जिनको आपको समय-समय पर भरना होता है। जोकि बैंक द्वारा उपलब्ध कराई गई लोन राशि के अतिरिक्त होती हैं। इसीलिए आज हम आपको यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि आपके बैंक लोन में ब्याज दर की क्या भूमिका होती है और यह किस हिसाब से लगती है। बैंक लोन में ब्याज दर लगने से आपका क्या फायदा हो सकता है या क्या नुकसान हो सकता है।
बैंक लोन में ब्याज दर इसलिए लगाई जाती है क्योंकि जब कोई भी बैंक आपको लोन देता है तो वह अपने बैंक कि कुछ काफी आपके पास रखता है लेकिन आप सोच रहे होंगे कि बैंक को क्या मिलेगा हम आपको बताना चाहेंगे कि बैंक आपको बैंक लोन उपलब्ध करा कर उस पर जो ब्याज दर लगाता है बैंकों की वही प्रॉफिट होती है जिसके माध्यम से बैंक लोन का आदान-प्रदान बराबर करते रहते हैं और उनको किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होती है।
बैंक लोन में सालाना जमा होने वाली अतिरिक्त राशि ब्याज दर कहलाती है। अलग-अलग बैंक विभिन्न प्रकार के लोन के लिए अलग-अलग ब्याज दर तय करते हैं जिसको आपको सालाना लोन ईएमआई के साथ-साथ भरना पड़ता है। जैसे-जैसे आप का लोन अमाउंट कम होता रहता है आप की ब्याज दर भी उसी कम हुए अमाउंट पर ही लगती है इस प्रकार आपका ब्याज दर की राशि कम होने लगती है।
बैंक लोन में सीबील स्कोर की भूमिका
बैंक लोन लेने के लिए बहुत से लोग यह जानना चाहते हैं की bank se loan lene ke liye kya karna padega और बैंक लोन की ब्याज दर कितनी पड़ेगी। इसलिए हम आपको बताना चाहते हैं कि बैंक लोन लेते समय बैंक लोन की ब्याज दर के साथ-साथ आपको अपने सिबिल स्कोर के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। क्योंकि लोन लेते समय बैंक आपके सिविल स्कोर की जांच करता है। उसके पश्चात ही आपको लोन देने की प्रक्रिया शुरू करता है।
अगर आपका सिविल स्कोर ज्यादा अच्छा नहीं है,तो बैंक आपको लोन देने के लिए मना भी कर सकता है या फिर बहुत ज्यादा समय भी लगा सकता है। इसीलिए बहुत ज्यादा लोग अपने सिविल स्कोर को सुधारने के लिए तरह-तरह का तरीका अपनाते हैं। इसीलिए आज हम आपको बैंक लोन में सीबील स्कोर की भूमिका के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं।
जब भी आप किसी भी बैंक में अकाउंट खुलवाते हैं। तो आप उसमें लेनदेन और खरीद-फरोख्त की भी प्रक्रिया अपनाते हैं। जिसमें आपके हर लेन-देन और खरीद-फरोख्त पर सिविल इसकोर जेनरेट होता है। अगर आप बैंक से किसी भी प्रकार का लोन या अन्य प्रोडक्ट खरीदे हैं और आप उसकी भरपाई के लिए बहुत ज्यादा समय ले रहे हैं या फिर उसकी भरपाई कर पाने में विफल हो रहे हैं। तो ऐसी स्थिति में आपका सिविल स्कोर खराब होने लगता है और बैंक आपको बहुत ही लो सिबिल स्कोर देता है।
जिसकी वजह से आपका सिविल स्कोर खराब हो जाता है और आगे भविष्य में आप लोन लेने के लिए एलिजिबल नहीं रहते हैं। इसीलिए आपको चाहिए कि जब भी आप बैंक से किसी भी प्रकार का लोन या अन्य कोई प्रोडक्ट खरीदे तो आप अपने समय सीमा के अंदर ही उसकी भरपाई कर दें। जिससे आपका सिविल स्कोर अच्छा बना रहे और आगे आप भविष्य में भी बैंक से लोन ले सके और अन्य कोई प्रोडक्ट खरीद सकें।
आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट
आजकल तो बहुत सारे फाइनेंसियल संस्थान और ऑनलाइन एप तत्काल लोन की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। जिसमें आपको सिर्फ अपना आधार कार्ड लगाने की जरूरत होती है। अगर आपको बहुत ही अर्जेंट में लोन चाहिए। तो आप किसी भी ऐसी संस्था से संपर्क कर सकते हैं,जो कि आधार कार्ड के बेसिस पर लोन उपलब्ध कराती है या फिर ऑनलाइन ऐप के माध्यम से भी आप आधार कार्ड से लोन ले सकते हैं।अगर आप किसी ऑनलाइन एप पर आधार कार्ड से लोन लेने के लिए अप्लाई कर रहे हैं। तो आपको 1000 से 10000 तक का लोन बहुत ही आसानी से मिल सकता है। अगर आपको आधार कार्ड के द्वारा 10,000 से ज्यादा का लोन चाहिए। तो आप संस्था के नजदीकी शाखा में संपर्क करके अपने आधार कार्ड का वेरिफिकेशन करा कर 50000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
जिसमें आपको 3% से लेकर 12% तक की ब्याज दर लगाई जा सकती है। आधार कार्ड द्वारा प्राप्त किए गए लोन के लिए आपको 60 से 90 दिन की अवधि का समय मिलता है। जिसके भीतर ही आप इस लोन की राशि को बहुत ही आसानी से जमा कर सकते हैं। अन्यथा इस अवधि में लोन राशि जमा न करने पर आपके ऊपर चक्रवृद्धि ब्याज लगना शुरू हो जाता है। जो कि आपके लोन अमाउंट को बहुत ही ज्यादा बढ़ा देता है। जिसके कारण आपको बहुत ही ज्यादा लोन अमाउंट भरना पड़ता है और आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अगर आप इस अवधि के बाद भी इस राशि को जमा नहीं कर पा रहे हैं। तो फाइनेंशियल संस्थान और बैंक इसको वसूलने के लिए लीगल प्रोसेस का भी सहारा लेते हैं।
यह भी जाने- किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
Online loan kaise le- पूरी जानकारी
आजकल तो बहुत सारे ऐसे ऑनलाइन एप और वेबसाइट आ गई है। जिसके माध्यम से आप तत्काल लोन ले सकते हैं और अपनी जरूरतों को तुरंत पूरा कर सकते हैं। बहुत सारे सरकारी और गैर सरकारी बैंकों ने भी ऑनलाइन ऐप लॉन्च कर दिया हैं। जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन लोन अप्लाई करने के कुछ दिन के भीतर ही आपकी पूरी प्रक्रिया को जांच कर बैंक आपको लोन देने के लिए संपर्क करता है। इसीलिए आपको किसी भी फाइनेंशियल्स संस्थान या बैंक के ऑनलाइन ऐप पर दिए गए फॉर्म को भरना चाहिए और सबमिट कर देना चाहिए।
- बैंक या फाइनेंसियल संस्थान के ऐप को डाउनलोड करें
- ऐप पर आप अपना रजिस्ट्रेशन करें
- रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात आप अपना केवाईसी वेरीफिकेशन करें
- केवाईसी वेरीफिकेशन के लिए आप आधार और पैन कार्ड लगा सकते हैं
- ऐप में दिए गए लोन के लिए अप्लाई करें
- लोन अप्लाई करने के लिए आप आधार,पैन और सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें
- फॉर्म सबमिट होने के बाद बैंक के रिप्लाई का इंतजार करें।
सरकारी बैंक से लोन लेने के फायदे
सरकारी बैंक से लोन लेने के बहुत सारे फायदे होते हैं। जिसको आप को लोन लेने के बाद ही पता चल सकता है। क्योंकि आजकल बहुत सारे सरकारी और गैर सरकारी बैंक लोन तो उपलब्ध करा रहे हैं। लेकिन इसमें बहुत सारे ऐसे गुप्त टर्म एंड कंडीशन होती हैं। जिनके बारे में आपको पूर्ण रूप से जानकारी नहीं होती और इसी का बैंक फायदा उठाते हैं और आपसे बैंक लोन के ब्याज दर के रूप में ज्यादा धनराशि वसूलते हैं।
जिस कारण बहुत सारे ग्राहक इस से बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं और अपने लोन की राशि से कई गुना ज्यादा राशि बैंकों को भरते हैं। बहुत सारे ग्राहक ऐसी ही दिक्कतों में फंसने के बाद दिवालिया भी घोषित हो जाते हैं। इसीलिए आपको बैंक लोन लेने से पहले सबसे पहले यह तय करना चाहिए कि आप सरकारी बैंक से लोन ले रहे हैं या किसी प्राइवेट बैंक से लोन ले रहे हैं।
क्योंकि सरकारी बैंक से लोन लेने के अलग ही फायदे हैं। जिसमें आपको ब्याज दर कम मिलती हैं और लोन भरने की समय सीमा भी ज्यादा मिलती है। सरकारी बैंकों में लोन लेने के लिए किसी भी तरह का गुप्त प्रोसेसिंग चार्ज नहीं ऐड रहता है। सरकारी बैंकों में आपको सारी जानकारी पूर्ण रूप से बताई जाती है। जिसका उपयोग करके आप लोन ले सकते हैं और उसकी धनराशि भर सकते हैं। लेकिन बहुत सारे प्राइवेट बैंक और फाइनेंसियल संस्थान अपने प्रॉफिट के चक्कर में बैंक लोन में बहुत सारे ऐसे गुप्त टर्म एंड कंडीशन ऐड कर देते हैं।
जिसके बारे में आप को बहुत ज्यादा पता नहीं होता है और आप उनके जाल में फंस जाते हैं। प्राइवेट बैंकों में ब्याज दर बहुत ज्यादा रहती है और इसमें लोन राशि जमा करने के लिए समय भी बहुत कम मिलता है। इसीलिए आपको ऐसी दिक्कतों से बचने के लिए सरकारी बैंकों से ही लोन लेने के लिए सोचना चाहिए।
बैंक लोन लेने के फायदे और नुकसान
बैंक लोन लेने के बहुत सारे अलग-अलग फायदे और नुकसान हो सकते हैं। क्योंकि बैंक लोन आपको कुछ दिक्कतों से निकालता तो है,लेकिन आपको कुछ दिक्कतें भी देता है। जिसकी वजह से आपको बहुत ही ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसीलिए आपको बैंक लोन के फायदे और नुकसान के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए, नहीं तो आप बैंक लोन की ज्यादा धनराशि भरने के चक्कर में बहुत ज्यादा परेशान हो सकते हैं। इसीलिए आज हम आपको बैंक लोन लेने के फायदे और नुकसान के बारे में अलग-अलग जानकारी देंगे। जिसको जानकर आप आगे भविष्य में कभी भी जब बैंक लोन के लिए अप्लाई करें।
इसके फायदे और नुकसान के बारे में जानते रहें। जिससे आपको किसी भी बैंक द्वारा या फाइनेंसियल संस्थान द्वारा बेवकूफ ना बनाया जा सके। आप बैंक लोन लेने के फायदे और नुकसान जानने के बाद इसके बारे में और भी जागरूक हो सकते हैं। क्योंकि पहले के समय में ज्यादातर लोगों को बैंक लोन लेने के फायदे और नुकसान के बारे में पता नहीं होता था। जिसका बैंक बहुत ही ज्यादा गलत फायदा उठाते थे और इसमें बहुत सारे ऐसे चार्जेस जोड़ देते थे। जिसकी वजह से आपके बैंक लोन की ईएमआई बढ़ जाती थी और आपको अनर्गल राशि जमा करनी पड़ती थी।
बैंक लोन लेने के फायदे
- आपकी जरूरत अनुसार बैंक लोन लेने से आप अपनी जरूरतों को बहुत ही आसानी तक और जल्द पूरा कर सकते हैं।
- बैंक लोन लेने से उसको सही समय पर भरने पर आपका सिविल स्कोर भी अच्छा होता है।
- बैंक लोन से आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं।
- बैंक लोन से आप अपने पढ़ाई को पूरा कर सकते हैं।
- बैंक लोन से आप अपने मेडिकल एक्सपेंस को भी पूरा कर सकते हैं।
- आपकी एक साधारण सैलरी होने के बाद भी आप बैंक लोन के माध्यम से अतिरिक्त राशि लेकर उन जरूरतों को पूरा कर सकते हैं जिसे आप अपनी सैलरी से पूरा नहीं कर सकते।
- यह अस्थाई होता है जिसे आप कुछ दिनों में खत्म कर सकते हैं।
- बैंक लोन लेने से आपको टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।
- बैंक लोन में आपको ईएमआई भरने में भी फ्लैक्सिबिलिटी मिलती है।
बैंक लोन लेने के नुकसान
- बैंक लोन में आपको अतिरिक्त पैसों का भुगतान करना पड़ता है।
- इसमें आपको अपने किसी भी संपत्ति को गिरवी रखना पड़ता है।
- बैंक लोन न भर पाने की स्थिति में बैंक रिकवरी करते समय बहुत ही ज्यादा सख्त नियम और तरीके अपनाता है।
- बैंक लोन लेने में अतिरिक्त प्रोसेसिंग फीस जुड़ी होती है जो कि आपको बैंक को देना पड़ता है।
- बैंक लोन लेते समय आप का क्रेडिट स्कोर खराब होने की स्थिति में लोन नहीं मिलता है।
बैंक लोन लेने के लिए आवश्यक प्रारंभिक दस्तावेज की जानकारी
जब भी आप किसी बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन पत्र देते हैं। तो आपको सबसे पहले कुछ ऐसे दस्तावेज देने पड़ते हैं। जोकि बैंक लोन लेने के लिए बहुत ही आवश्यक होते हैं और यह दस्तावेज आवश्यक प्रारंभिक दस्तावेज माने जाते हैं। जो कि किसी भी प्रकार के लोन को लेने के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। इसीलिए आपको इन दस्तावेजों के बारे में भी पूरी जानकारी होनी चाहिए। जिससे कि आप इन दस्तावेजों को लोन लेने से पहले ही दुरुस्त करा सके और लोन लेते समय आपको दस्तावेजों की वजह से किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। इसीलिए हम आपको निम्नलिखित में कुछ ऐसे प्रारंभिक आवश्यक दस्तावेजों के बारे में बता रहे हैं,जोकि बैंक में लोन लेने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।
- आधार कार्ड या रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट
- पैन कार्ड
- आपकी पिछले 3 महीने की आय का प्रमाण (Salary Slip)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान के प्रमाण के लिए ड्राइविंग लाइसेंस या फिर पासपोर्ट
निष्कर्ष
इस लेख में हम आपको बैंक लोन लेने के लिए पूरी प्रक्रिया के बारे में बता रहे हैं। जिसका उपयोग करके आप किसी भी बैंक या फाइनल संस्थान में लोन लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। क्योंकि बहुत से लोग इस बात से परेशान रहते हैं कि bank se loan kaise le या बैंक लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा। इसीलिए हम आपको इस लेख के माध्यम से बैंक लोन के प्रकार के बारे में बता रहें कि बैंक लोन कितने प्रकार के होते हैं। आप किन-किन जरूरतों के लिए बैंक लोन ले सकते हैं। बैंक लोन में ब्याज कितना पड़ता है और कैसे लगता है। इसके बारे में भी हम आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश कर रहे हैं। बैंक लोन के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदनों के माध्यम का भी आपको पूरी जानकारी दे रहे हैं। बैंक लोन के लिए क्या-क्या दस्तावेज लगेंगे। जिससे आपको बैंक लोन लेते समय किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े और आपको बैंक लोन बहुत ही आसानी से मिल सके।
FAQ
Personal loan kaise le ?
पर्सनल लोन लेने के लिए आपको अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ, बैंक स्टेटमेंट और एक फोटो लेकर बैंक में जाना चाहिए जिसमें आपका अकाउंट पहले से हो और उसमें पर्सनल लोन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद फॉर्म भरना चाहिए और उसी फॉर्म के साथ यह सभी दस्तावेज अटैच कर देना चाहिए। जिसके बाद बैंक कुछ जांच पड़ताल करने के बाद आपको लोन देने के लिए संपर्क करेगा और कुछ ही दिनों में लोन अप्रूव कर देगा।
Bank se loan lene ke liye kya karna padta hai ?
बैंक से लोन लेने के लिए सबसे पहले जरूरी होता है कि आप किसी न किसी नौकरी में कम से कम 1 साल की अवधि में काम कर रहे हो और आप लोन को भर पाने में पूरी तरह से सक्षम है। लोन लेने के लिए जिस बैंक में आप लोन अप्लाई कर रहे हैं उसमें आपका खाता होना अनिवार्य है। उसके पश्चात आपको बैंक में लोन का फॉर्म भरकर जमा करना चाहिए जिसके बाद बैंक आपके कुछ जरूरी दस्तावेजों की जांच करके आपके लोन की प्रोसेसिंग को आगे बढ़ाता है वह कुछ ही दिनों में लोन अप्रूव कर देता है।
बैंक से लोन लेने के लिए क्या करें?
बैंक लोन लेने के लिए आप सबसे पहले अपने नजदीकी शाखा में संपर्क करें जिसमें आपका खाता पहले से हो उनको बताएं कि आप कौन सा लोन लेना चाहते हैं और आपके लोन की जरूरत कितनी है उसके पश्चात बैंक आपके लोन की जरूरत के अनुसार आपसे एक खर्च विवरण मांगेगा जिसकी जांच पड़ताल अच्छी तरह से करेगा की आपके द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी पूर्णता सत्य है या नहीं जानकारी पूर्ण रूप से खत्म होने के बाद बैंक आपको लोन दे देगा।