[रजिस्ट्रेशन] Atmanirbhar Gujarat Sahay Yojana (AGSY)

आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना, Atmanirbhar Gujarat Sahay Scheme 2020, अप्लाई ऑनलाइन, Atmanirbhar Yojana: जैसा कि आप सब लोग जानते ही हैं कि इस कोरोनावायरस के चलते पूरे देश की आर्थिक स्थिति में बहुत बदलाव हुआ है। इससे बहुत लोगों के काम प्रभावित भी हुए हैं। ऐसे में जो मध्यम और उससे छोटे स्तर पर काम करने वाले व्यापारी यह जो छोटे उद्योग चलाते हैं, उन्हें बहुत नुकसान हो रहा है। इन सभी को देखते हुए केंद्र सरकार ने इन सब व्यापारियों को उनकी आर्थिक सहायता को सुधारने के लिए एक योजना तैयार की है।इस योजना का नाम आत्मनिर्भर सहाय योजना (AGSY) है। इस योजना में सरकार की तरफ से ₹100000 का लोन 3 साल के लिए 2% ब्याज पर मिलेगा। केंद्र सरकार का इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य यह था कि इस मुश्किल भरे टाइम में सभी मध्यम और मध्यम से कम दर वाले उद्योगों को Financial सहायता मिल जाएगी। 

Atmanirbhar Gujarat Sahay Scheme

इस योजना को गुजरात में भी शुरू किया गया है। गुजरात की सरकार ने इस योजना में 5000 करोड़ के पैकेज की बात बोली है।गुजरात में ऐसी योजना का नाम गुजरात आत्मनिर्भर सहाय योजना 2021 है। जिससे वहां के सभी उद्योगों के मालिकों को लाभ मिलेगा एवं वह अपना बिज़नेस शुरू कर पाएंगे। गुजरात सरकार की इस योजना में आपको ₹100000 का लोन 1 साल के लिए 2% ब्याज दर पर मिलेगा। इस योजना में गुजरात के सभी छोटे बिज़नेस वाले, ऑटोरिक्शा के मालिक, Electrician, श्रमिक एवं बाकी और लोग भी शामिल हैं।

Topic Name [रजिस्ट्रेशन] Atmanirbhar Gujarat Sahay Yojana (AGSY)
Article Category आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना 2021
Atmanirbhar गुजरात Sahay योजना का लाभ
आत्मनिर्भर Gujarat सहाय Bank Details
Atmanirbhar Gujarat Sahay Yojana की ऑनलाइन प्रक्रिया
Frequently Asked Questions
State Gujarat
Official Website

अगर आपको इस योजना के बारे में विस्तार से जानना है तो इस आर्टिकल को बहुत ध्यान से पढ़ें। जैसा कि आप सब जानते हैं कि इस lockdown से बहुत लोगों को बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। इन सबको देखते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री ने हाल ही में आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना शुरू की है जिससे इन सब गरीब लोगों की सहायता होगी। नीचे इस आर्टिकल में हमने आपके साथ इस योजना से जुड़ी हर चीज के बारे में बताया है जैसे कि योजना में आवेदन करना, इसकी पात्रता, एवं क्या लाभ मिलेगा। इन सबके बारे में बताया है।

Also Read: Atmanirbhar Haryana Loan Scheme

 

आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना 2021

जैसा कि आप सब जानते हैं कि गुजरात की सरकार सभी वापिस आए मज़दूरों को रोज़गार का अवसर देने के लिए आत्मनिर्भर Gujarat सहाय योजना की शुरुआत की है जिससे वह उन सब लोगों को ₹100000 एडवांस में 2% के ब्याज दर पर देगी। इतनी राशि गुजरात सरकार ₹5000 करोड़ की रकम में से देगी।इस योजना में सभी हम पैसा कमाने वाले जैसे कि रिक्शा के मालिक, ऑटो रिक्शा मालिक, एवं छोटे उद्योगों वाले मालिक जो सब कोरोनावायरस के कारण परेशानी में चल रहे थे। उन सबको इस योजना का लाभ मिलेगा। आपको यह भी बता दें कि गुजरात की सरकार बैंकों को भी 6% ब्याज देगी जो इस आत्मनिर्भर Gujarat सहाय योजना से जुड़े हुए लोगों को लोन देंगे, साथ में उनकी इस योजना से मदद करेंगे।

आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना

आप सभी को यह जानकर भी खुशी होगी कि इस आत्मनिर्भर गुजरात योजना से सभी छोटे बिज़नेस करने वाले लोगों को, मजदूर, रिक्शा चालक, एवं छोटे उद्योगों को बिना किसी गारंटी के लोन मिलेगा। इस योजना से सभी उन छोटी कंपनियों को भी लोन दिया जाएगा जो इस कोरोनावायरस (COVID-19) के समय उनका काम बंद हो चुका था।

इसी योजना से सभी लोगों को एवं बैंकों की सहायता की जाएगी। आपको बता दें कि सरकार इस योजना से अपने-अपने राज्य की अर्थव्यवस्था को सुधारने में लगी हुई है जो कोरोनावायरस ने पूरी तरह हिला दी थी। अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास इंटरनेट जरूर होना चाहिए क्योंकि यह सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है। आप कहीं भी बैठे इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।

Also Read: Street Vendor Loan Yojana

 

Overview of आत्मनिर्भर Gujarat सहाय योजना

योजना का नाम Atmanirbhar गुजरात Sahay योजना
Govern By Government of Gujarat
Profit to सभी छोटे उद्योगों, रिक्शा, ऑटो रिक्शा के मालिक एवं अन्य
उद्देश्य  कम ब्याज में लोन देकर बिज़नेस को फिर से शुरू करना 
लांच Date 14 मई 2020 
एप्लीकेशन Start डेट  16 मई 2020
Mode of Application Online
लोन  ₹100000
ब्याज़ दर  2% प्रति वर्ष  
लोन Time 3 साल
Parent योजना आत्मनिर्भर भारत अभियान 
Official Website


Atmanirbhar गुजरात Sahay योजना का लाभ
 

यहां अब हम आपको इस योजना से जुड़े विभिन्न प्रकार के लाभ के बारे में बताएंगे। जैसा कि आप सब लोगों को पता है कि इस योजना का उद्देश्य केवल उस राज्य की आर्थिक स्थिति को सुधारना है। इसलिए गुजरात की सरकार इस योजना से उन सभी छोटे बिजनेसमैन वाले लोगों की सहायता करेगी जिनके काम कोरोनावायरस के वक़्त बिलकुल बंद हो गए थे। जो अब अपने बिज़नेस को शुरू करने की हालत में बिल्कुल नहीं है। ऐसे में गुजरात सरकार उन सब को ₹100000 तक का लोन 2% ब्याज दर में देगी, ताकि वह सब अपना काम दोबारा शुरू कर सकें। आपको साथ में यह भी बता दें कि गुजरात सरकार का कहना है कि उनका यह सौदा बाकी और राज्यों के प्लान से बेहतर है। जिससे सभी लोगों की मदद की जाएगी।

आत्मनिर्भर सहाय योजना 2020

 

आत्मनिर्भर Sahay योजना- पात्रता

यहां वह आपको बताएंगे कि इस योजना के लिए ऐसे कौन कौन से लोग हैं जो आवेदन कर सकते हैं। एवं इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। नीचे दिए गए लोगों के नाम हैं जिन्हे आपको ध्यान से पढ़ना होगा और केवल वही लोग इस योजना के लिए पात्र हैं:

  • छोटे बिजनेसमैन
  • बाल काटने वाले नाई
  • ऑटो रिक्शा एवं रिक्शा के मालिक
  • बिजली का काम करने वाले इलेक्ट्रीशियन
  • श्रमिक
  • वह लोग जिनकी आय बहुत कम है 

यह सब लोग इस योजना के लिए पात्र हैं। जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि कोरोनावायरस के इस बुरे वक्त पर सभी राज्यों ने बताए गए लोगों को ₹5000 की सहायता दी थी। पर गुजरात सरकार का यह कहना है कि इतने रुपए उनके जीवन की सारी कठिनाइयों को कम नहीं कर पाएंगे जो उन्होंने इस कोरोनावायरस के समय खो दिया था।

Also Read: Assam Swanirbhar Nari Atmanirbhar Scheme


आत्मनिर्भर योजना- Implementation 

आपको बता दें कि गुजरात सरकार ने लगभग 1000000 लोगों के लिए लोन की सुविधा देने हेतु बैंक को  ₹100000 के लोन पर 2% प्रतिवर्ष के ब्याज दर पर दे दिए हैं। जिससे सब लोग आत्मनिर्भर gujarat सहाय योजना के तहत बैंक से लोन ले सकते हैं। इस योजना से जुड़ने के लिए आपको केवल एक फॉर्म भरना होगा और बैंक में जमा करना होगा। इसके लिए आपको किसी की गारंटी देने की जरूरत नहीं है। गुजरात की सरकार सभी बैंकों को Credit पर शेष 6% का भुगतान देगी। इस तरह की योजना gujarat सरकार के बताए गए नियमों को ध्यान में रखते हुए एडवांस 3 साल के लिए तक के होंगे और head और प्रीमियम की फिर से किस्त advance राशि के अनुमोदन के आधे साल बाद शुरू होगी। यानि लोन का टाइम 3 साल तक का होगा जिसका ब्याज़ 6 महीने बाद शुरू होगा। ऐसी बड़ी योजना का एलान राज्य सरकार ने सभी बैंकों से बातचीत करने के बाद ही किया है।इस योजना के अंतर्गत सभी प्रकार के बैंक, जिला आते हैं। आपको बता दें कि अभी आने वाले टाइम में राज्य सरकार इस योजना से जुड़ी अन्य जानकारी लेकर आएगी जिसके बारे में आपको हम यहां बता देंगे और जिन लोगों ने इसमें रजिस्ट्रेशन करवाना है वह करवा लेगा। 

Atmanirbhar Gujarat Sahay Yojana 2020

Also Read: Atmanirbhar Bharat Abhiyan


आत्मनिर्भर Gujarat सहाय Bank Details

Name of Bank Bank Address Contact No. E-mail ID
अहमदाबाद ज़िला CO-OP बैंक LTD. The अहमदाबाद ज़िला Co.op बैंक Ltd., गाँधी ब्रिज के सामने, Opposite इनकम टैक्स Office, P.B.नंबर. 4059, अहमदाबाद – 380009. 079 – 27543025 [email protected]
अमरेली जिल्ला Madyastha SAH.बैंक LTD. The अमरेली जिल्ला Co.op बैंक Ltd. ‘भोजलराम Bhavan’, राजमहं Road, अमरेली – 365 601 02792 – 222601 [email protected]
THE बनासकांठा ज़िला Central CO-OP. बैंक LTD. The बनासकांठा ज़िला Co.op बैंक Ltd., हेड Office “बनास Bhavan”, डीसा Highway, पालनपुर, बनासकांठा ज़िला – 385001. 02742 – 252133 [email protected]
बड़ोदा Central CO-OP बैंक LTD. The बड़ोदा Central Co.op बैंक Ltd., सयाजीगंज, Station रोड, वडोदरा – 390 005 0265 – 2225372 [email protected]
भावनगर ज़िला CENT. CO-OP बैंक LTD The भावनगर ज़िला Co.op बैंक Ltd., 13, गंगा Jalia तलाव, ’Sahkar भवन, भावनगर – 364 001 0278 – 2522357 [email protected]
भरुच ज़िला CO-OP बैंक LTD. The भरुच ज़िला Co.op बैंक Ltd., Station रोड, B/h होटल Corona, AT&PO., भरुच – 392 001 02642 – 252585 [email protected]
जमनानगर ज़िला CO-OP बैंक LTD. The जमनानगर ज़िला Co.op बैंक Ltd., ‘Sahkar भवन’, Ranjit रोड , जमनानगर – 361 001. 0288 – 2573701 [email protected]
जूनागढ़ JILLA SAH. बैंक LTD. The जूनागढ़ ज़िला Co.op बैंक Ltd., ‘Shri लीलाभाई Sidibhai खूंटी  Sahkar भवन’, Opp. बस Station, जूनागढ़ – 362001 0285 – 2630091 [email protected]
कैरा ज़िला CENT. CO-OP बैंक LTD. The कैरा ज़िला Co.op बैंक Ltd., ‘K.D.C.C. बैंक Bhavan’, सरदार Patel रोड , Ghodiya बाज़ार , नदिअद – 387001 0268 – 2561831 [email protected]
कोडिनार तालुका COOP. बैंकिंग UNION LTD. The कोडिनार तालुका Banking यूनियन Ltd., बैंकिंग Union रोड, P.B.No. – 1, Ta. कोडिनार, ज़िला Gir सोमनाथ – 362720. 02795 – 221404 [email protected]
कूच ज़िला CENT. CO-OP बैंक LTD. The कूच ज़िला Co.op बैंक Ltd., विजय नगर Char रास्ता, Hospital रोड, Bhuj, कच्छ – 370 001 02832 – 251142 [email protected]
मेहसाणा ज़िला CENT. CO-OP बैंक LTD. The मेहसाणा ज़िला Co.op बैंक Ltd., राजमहल Road, मेहसाणा (North गुजरात) – 384001 02762 – 222278 [email protected]
पंचमहल ज़िला CO-OP बैंक LTD. The पंचमहल ज़िला Co.op बैंक Ltd., हेड Office: प्रभा Road, गोधरा – 389001 0272 – 250853 [email protected]
राजकोट ज़िला CO-OP बैंक LTD. The राजकोट ज़िला Co.op बैंक Ltd., “जिल्ला Bank भवन” कस्तूरबा Road, राजकोट – 360001 0281 – 2232368 [email protected]
साबरकांठा ज़िला CENT. CO-OP बैंक Ltd. The साबरकांठा ज़िला Co.op बैंक Ltd., “सहाकर Vikas भवन”, स्टेशन Road, हिम्मत नगर– 383001 02772 – 240498 [email protected]
सूरत ज़िला CO-OP बैंक LTD. The सूरत ज़िला Co.op बैंक Ltd., “श्री Pramodbhai देसाई सहाकर Sadan”, J. P. रोड, RTO के पास, सूरत – 395001. 0261 – 2466006 [email protected]
सुरेन्दरनगर ज़िला CO-OP बैंक Ltd. The सुरेन्दरनगर ज़िला Co.op बैंक Ltd., सहाकर Bhavan, गाँधी Marg, सुरेन्दरनगर – 363001 02752 – 232495 [email protected]
वलसाड जिला Cent. CO-OP बैंक Ltd. The वलसाड ज़िला Co.op बैंक Ltd., सहाकर Sadan, कचेरी Road, वलसाड– 396001 02632 – 254213 [email protected]


ज़रूरी Date 

यहां हम आपको इस योजना से जुडी जरूरी तारीख के बारे में बताएंगे जो कुछ इस प्रकार है:

Event ज़रूरी तारीख
एप्लीकेशन फॉर्म Start Date  21 मई 2020
एप्लीकेशन फॉर्म Ends Date

31 अगस्त 2020

 

Atmanirbhar Gujarat Sahay Yojana की ऑनलाइन प्रक्रिया

यहां हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह आत्मनिर्भर Gujarat सहाय योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यहां नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़े, और इस योजना में खुद को रजिस्टर करें। steps कुछ इस तरह है:

  • इसके लिए सबसे पहले आपको यहां नीचे दिए गए एप्लीकेशन form को डाउनलोड करना होगा। यहां आपको एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक दिया गया है जिसे क्लिक करने के बाद आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा और आप डाउनलोड कर सकते है।

Aatmanirbhar Gujarat Sahay Yojana Application Form

  • अब आपके सामने फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा।

Atmanirbhar Gujarat Sahay Yojana

  • अब आपको अपना फॉर्म पूरा सही से भरना होगा। उसमे पूछी गई सारी जानकारी को सही से भरें।
  • फिर उसके बाद वहा बताए गए ज़रूरी कागज़ात को फॉर्म के साथ लगा कर फॉर्म को सबमिट करें।
  • आपको बता दें कि यह एप्लीकेशन फॉर्म लगभग 9000 से ज्यादा जगह पर उपलब्ध है जिसमें से कि 100 co-ऑपरेटिव ज़िला बैंक की branches है, 1400 co-ऑपरेटिव urban बैंक की branches है, और 7000 क्रेडिट सोसाइटी आते है।
  • अब आप अपने मुताबिक जहां से आपको पास पड़ता है, वहा जाकर पूरा एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा करदें।
  • इस तरह से आप अपना फॉर्म इस योजना के लिए भर सकते है।

 

“अगर आप इस लेख में दी गई जानकारी से संतुष्ट नहीं है, तो आप अपना सुझाव नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में दे सकते है।”

 

Frequently Asked Questions


आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना का क्या उद्देश्य है?

इस 5000 करोड़ रुपए के पैकेज को कोरोनावायरस के कारण जिनका बिज़नेस खत्म हो चुका था, छोटे व्यापारी, ऑटो रिक्शा के मालिक एवं अन्य ऐसे लोगो को financial सहायता देने के लिए शुरू की गई योजना है।


इस योजना की घोषणा कब की गई?

इस योजना की घोषणा 15 मई 2020 को की गई थी।


आत्मनिर्भर योजना से लोन कैसे लिया जा सकता है?

इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। जैसे ही कोई जानकारी मिलेगी आपको यहां सूचित कर दिया जाएगा।


इस योजना से लोन कितने ब्याज दर पर लिया जा सकता है?

इस योजना से ब्याज दर 2% है। राज्य सरकार 6% ब्याज दर वहन कर रही है।


गुजरात आत्मनिर्भर योजना का मोरेटोरियम Period क्या हैं?

इस योजना का मोरेटोरियम Period 6 महीने का है। इस पीरियड में आपसे कोई ब्याज़, Principal नहीं लिया जाएगा।


आत्मनिर्भर Gujarat सहाय Yojana की official वेबसाइट क्या है?

इस योजना की official वेबसाइट अभी शुरू नहीं हुई है। जब शुरू होंगी तब आपको यहां सूचित कर दिया जाएगा।

Leave a Comment