[अप्लाई ऑनलाइन ] Indane Gas New Connection

इस आर्टिकल का मुख्य उद्देश्य Indane Gas New Connection के लिए अप्लाई करने और उससे जुड़ी सभी संबंधित जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हैI जैसा कि आप जानते हैं कि, पहले लोग चूल्हे पर खाना बनाते थे, लेकिन समय के साथ ज्यादातर लोग LPG  गैस का उपयोग करते हैं, इसलिए आपको यह पता होना चाहिए कि नया गैस कनेक्शन कैसे लिया जाता हैI

पहले नया गैस कनेक्शन लेने के लिए लोगों को गैस एजेंसी के कई चक्कर काटने पढ़ते थे, लेकिन अब लोगों को यह सुविधा ऑनलाइन ही उपलब्ध हैI अब लोग अपने कंप्यूटर पर ही ऑनलाइन गैस कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैंI

 

Also Read: Indane Gas Booking

 

Indane Gas New Connection के लिए जरूरी कागजात

  • अगर आप नए गैस कनेक्शन के लिए अप्लाई कर रहे हैं, तो आपके पास राशन कार्ड होना आवश्यक हैI
  • आवेदक के पास आधार कार्ड होना आवश्यक हैI
  • आवेदक के पास घर के पते का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य हैI
  • आवेदक के पास उसकी स्कैन की हुई फोटो भी होनी चाहिएI

अगर आवेदक के पास ऊपर दिए गए जरूरी दस्तावेज है, तो उसको गैस कनेक्शन बहुत ही आसानी से मिल जाएगा I

Indane Gas New Connection Price के लाभ

  • अब उपभोक्ता अपने Indane Gas New Connection के एप्लीकेशन की स्थिति को बड़ी ही आसानी से जान सकते हैं I
  • अगर गैस कनेक्शन के एप्लीकेशन की स्थिति में अगर कोई बदलाव आता है, तो उपभोक्ता को Email अथवा SMS प्राप्त हो जाएगा I
  • गैस कनेक्शन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने से उपभोक्ता में जागरूकता बढ़ेगी I
  • ऑनलाइन अप्लाई करने से उपभोक्ता को गैस डिस्ट्रीब्यूटर के पास बार-बार जाने की आवश्यकता नहीं है I
  • ऐसा करने से कैशलेस लेनदेन को भी बढ़ावा मिलेगा I
  • अगर कोई व्यक्ति एप्लीकेशन में कोई गलत जानकारी देता है, तो ऐसे फर्जीवाड़े को पकड़ा और रोका भी जा सकता है I

Indane Gas Connection Online अप्लाई करने की प्रक्रिया

  • ऑनलाइन गैस कनेक्शन को अप्लाई करने के लिए, आपको सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक https://indane.co.in/new_connection.php पर क्लिक करेंI
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको Register के विकल्प पर क्लिक करेंI

indane gas connection

  • फिर आपसे आपका नाम, फोन नंबर और Email ID के बारे में पूछा जाएगा, आप यह सब जानकारी ध्यान से भरेंI

indane gas near me

  • जानकारी भरने के बाद आपसे आपका राज्य, जिला पूछा जाएगा, इसके बाद आप अपने गैस डिस्ट्रीब्यूटर को चुन लेंI
  • ऐसा करने के बाद आप सबमिट बटन को दबाएं,  फिर Email ID पर एक लिंक आएगा I यह एक वेरिफिकेशन लिंक होगा, इस पर क्लिक करेंI
  • लिंक क्लिक करने के बाद, अपना आधार नंबर को सही से भरेंI
  • फिर अपने Documents  और signature को अपलोड कर दें,  फिर सबमिट बटन को दबाएंI
  • आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर को नोट कर लेI

indane gas new connection price

indane gas connection online

Frequently Asked Questions


इंडियन गैस डिस्ट्रीब्यूटर की लिस्ट कैसे मिल सकती है?

आप इंडियन गैस के डिस्ट्रीब्यूटर की पूरी लिस्ट https://indane.co.in/ पर जाकर पता कर सकते हैंI

घरेलू उपयोग के लिए एलपीजी सिलेंडर का भार कितना होता है?

घरेलू उपयोग के LPG का भार 5 kg अथवा 14.2 kg  होता हैI

अगर आधार कार्ड को लिंक ना कराया हो तो, क्या सब्सिडी मिलेगी?

नहीं, अगर आपने अपने आधार कार्ड को लिंक नहीं करवाया है, तो आपको सब्सिडी नहीं मिलेगीI

एप्लीकेशन फॉर्म को भरने में कितना समय लगता है?

एप्लीकेशन फॉर्म को भरने में लगभग 15 से 20 मिनट लगते हैंI

Leave a Comment