जिस तरह से आप सभी लोग जानते हैं कि आधार कार्ड बनवाना एक बहुत ही जरूरी एवं सरकारी दस्तावेज बन गया है। आज हम आधार कार्ड को हर जगह इस्तेमाल करते हैं, जैसे कि चाहे हमें अपना कोई नया मोबाइल का सिम लेना हो, या फिर कोई सरकारी दस्तावेज बनाना हो तो ऐसी हर जगह पर आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। और अब तो केंद्र सरकार की तरफ से भी यह आदेश आ गया है कि सभी नागरिक अपने अपने मोबाइल सिम को आधार कार्ड से लिंक कर लें। क्योंकि ऐसा करने से सभी वह लोग जो मोबाइल सिम का गलत इस्तेमाल करते हैं ऐसे लोगों से बच जाएंगे। यहां आगे इस लेख में हम आपको Aadhar Card Link With Mobile Number के बारे में बताएंगे, जिसे आपको बहुत ही ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा।
Also Read: Aadhaar Card Online
आप सभी लोगों को यह बता दें कि अब तो सुप्रीम कोर्ट से भी यह आदेश आ चुका है कि देश के हर नागरिक को अपना मोबाइल सिम आधार कार्ड से लिंक करवाना बहुत ही जरूरी है। और यदि ऐसा किसी नागरिक ने अब तक नहीं किया तो वह अपने नजदीकी मोबाइल शॉप पर जाकर अपने सिम को आधार कार्ड से लिंक करवाएं। पहले लोग बहुत से सिम कार्ड खरीद लेते थे जिससे कि वह गलत काम भी करने लग गए थे। इन्हीं सब चीजों को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने यह सबसे बड़ा फैसला किया। अब इससे यह होगा कि एक इंसान के पास केवल एक ही मोबाइल सिम होगा और जो वह उसके अपने आधार कार्ड से लिंक होगा। ऐसा करने से देश में लूट एवं फ्रॉड वाले काम भी कम हो जाएंगे। यदि आपने अभी तक अपना मोबाइल सिम आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया है, और अगर आपको पता करना है कि इसे लिंक कैसे करवाएं, तो आप इस लेख को पूरी अच्छी तरह से ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपना मोबाइल से आधार कार्ड से लिंक करवाएं। यहां हमने आपको एक-एक पूरी जानकारी दी है।
आप अपने आधार कार्ड को अपने मोबाइल सिम Card से कई तरीकों से लिंग करवा सकते हैं।
- ओटीपी(OTP) के माध्यम से अपना आधार कार्ड को मोबाइल सिम से लिंक करें।
- आईवीआर(IVR) के माध्यम से अपने आधार कार्ड को मोबाइल सिम card से लिंक करें।
- रिटेलर/स्टोर मैं जाकर अपने आधार card को मोबाइल सिम से लिंक करें।
Topic Name | Aadhar Card Link With Mobile Number | Aadhar Card |
Article Category |
OTP द्वारा अपने Mobile Number को आधार Card से लिंक करें |
Related to | Aadhaar Card |
Official Website | NIL |
OTP द्वारा अपने Mobile Number को आधार Card से लिंक करें
- अपने सिम आपरेटर की वेबसाइट पर जाएं।
- अब आप जिस नंबर को लिंक करवाना चाहते हैं वह नंबर डालें।
- नंबर डालने के बाद आप के नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अब आप अपने आधार card की 12 डिजिट डालें।
- आधार कार्ड की डीजे पर डालने के बाद आपको एक मैसेज मिलेगा जिसमें आपकी केवाईसी की डिटेल्स होगी।
- अब आपको सभी नियमों और शर्तों को स्वीकार करना होगा और अपना ओटीपी दर्ज करना होगा जो आपको केवाईसी डीटेल्स के साथ मिला होगा।
- यह करने के बाद आपके आधार कार्ड को मोबाइल सिम से लिंक करने का एक पुष्टिकरण संदेश भेजा जाएगा।
IVR द्वारा मोबाइल नंबर को आधार Card से लिंक करें
- सबसे पहले अपने मोबाइल सिम से इस नंबर (14546) को डायल करें।
- नंबर को मिलाने के बाद अब आपको यह बताना होगा कि आप भारत के ही रहने वाले हैं या किसी विदेश के रहने वाले है।
- अब अपने आधार कार्ड को मोबाइल सिम से लिंक के लिए एक button दबाएं।
- इसके बाद अपने आधार card की 12 डिजिट अंकित करें फिर एक button दबाएं।
- अब आपको वहां दिए गए ऑपरेटर को इजाज़त देनी पड़ेगी कि वह आपका नाम, पता, फोटो एवं आपकी जन्म तारीख एक्सेस करें जो कि आधार कार्ड पर दी गई है।
- अब आईवीआर (IVR) आप के आधार कार्ड के आख़िरी चार नंबर को पड़ेगा अगर आप के बताए गए नंबर सही हो तो ही आपके पास वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी आएगा फिर आपको उसे डालना पड़ेगा।
- जब आपका पूरा प्रोसीजर खत्म हो जाएगा तब वहां दिए गए बटन पर क्लिक कर दें।
Store/Retailer के पास जाकर अपने Mobile Number को आधार Card से लिंक करें
- इसके लिए सबसे पहले आपको जहां से आपने अपना सिम खरीदा है वहां जाना पड़ेगा।
- जब आप मोबाइल स्टोर की दुकान पर जाएंगे तब आपको अपने साथ अपने आधार card की फोटो कॉपी को भी साथ ले जाना पड़ेगा।
- अब स्टोर के कार्यकर्ता को अपने Mobile Sim की डिटेल्स पर जो आप लिंक कराना चाहते हैं।
- सारी जानकारी को भरने के बाद अब आपको दुकान का मालिक आपके मोबाइल पर ओटीपी भेजेगा।
- अब आए हुए ओटीपी को स्टोर के कार्यकर्ता को बताएं।
- इसके बाद कार्यकर्ता आपका फिंगरप्रिंट लेगा।
- फिंगरप्रिंट होने के बाद अब आपके मोबाइल पर वेरिफिकेशन का मैसेज आ जाएगा।
- जब आपके मोबाइल पर वेरीफिकेशन का मैसेज आ जाएगा उसके बाद अब आपको वहां पूछे गए प्रश्न का उत्तर yes में देना होगा, इसका जवाब देने से आपकी पूरी प्रक्रिया खत्म हो जाएगी।
- इस प्रकार से आप अपना मोबाइल सिम आधार कार्ड से लिंक करवा सकते हैं।
“अगर आप इस लेख में दी गई जानकारी से संतुष्ट नहीं है, तो आप अपना सुझाव नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में दे सकते है।”
Frequently Asked Questions
मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक कराने की प्रक्रिया में कोई क्या कोई फीस लगती है?
नहीं, इस प्रक्रिया में कोई फीस नहीं लगती।
क्या प्रीपेड और पोस्टपेड कनेक्शन दोनों के लिए यह प्रक्रिया सेम रहेगी?
हां, यह प्रक्रिया प्रीपेड और पोस्टपेड कनेक्शन दोनों की सेम रहेगी।
क्या हमे अपने Mobile Sim को आधार कार्ड से लिंक कराना अनिवार्य है?
हां, मोबाइल नंबर कोआधार कार्ड से लिंक करवाना अनिवार्य है।