Kartarpur Sahib Online Registration 2021 | Kartarpur Corridor Booking

आप सभी को बता दें कि करतारपुर साहिब गुरुद्वारा सिखों के लिए एक बहुत बड़ा धार्मिक स्थान है। इस समय यह गुरुद्वारा पाकिस्तान में स्थित है। जो सिख यात्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने का मन रखते हैं, उनको यह जानकर बड़ी खुशी होगी कि अब वह Kartarpur Registration के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। 24 अक्टूबर 2019 में ही यह सुविधा उपलब्ध हो गई थी। जिससे अब सिख यात्रियों को करतारपुर साहिब जाना आसान होगा।

 

kpsc latest updates

Topic Kartarpur Sahib Online Registration 2021
Article Category Kartarpur Sahib Gurudwara History
Kartarpur Corridor Registration
Kartarpur Sahib Online Registration
KPSC Latest Updates
Frequently Asked Questions
State Punjab
Official Website Official Website
Rules & Regulations Information https://prakashpurb550.mha.gov.in/kpr/#instruction

करतारपुर साहिब गुरुद्वारे का इतिहास 

करतारपुर साहिब गुरुद्वारा पूरे विश्व में सभी सिख तीर्थयात्रियों के लिए एक बहुत ही पवित्र स्थान है। यह गुरुद्वारा इस समय पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नरोवाल जिले में स्थित है। जो कि डेरा बाबा नानक के पास की सीमा से 4.5 किमी की दूरी पर है। डेरा बाबा नानक, भारत राज्य में गुरदासपुर ज़िले में स्थित एक शहर है। धन धन गुरु नानक देव जी ने अपने जीवन के 18 साल बिताए और करतारपुर साहिब गुरुद्वारा उनके जीवन का आख़िरी स्थल है।

इस लेख में अब हम आपको करतारपुर कॉरिडोर जाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रतिक्रिया समझाएगे। आपको बता दें कि, गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव, श्री मोहन ने एक साक्षात्कार में बोला था कि 20 अक्टूबर 2019 से सभी तीर्थयात्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारा यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

Kartarpur Corridor Registration

यात्रा के लिए ज़रुरी दस्तावेज़

  • भारत के रहने वाले तीर्थयात्री को Passport और Electronic Travel Authorisation ले जाने की आवश्यकता है।
  • भारत से करतारपुर साहिब जाने के लिए आपको Visa की आवश्यकता नहीं है।

Rules & Regulations

  • सभी तीर्थयात्रियों को सुबह यात्रा के लिए निकलना होगा और उस ही दिन सबको वापिस आना होगा।
  • तीर्थयात्रियों को लगभग 11,000 रुपये और अपने  साथ 7Kg का बैग ले जा सकते है।
  • अन्य जानकारी के लिए: https://prakashpurb550.mha.gov.in/kpr/#instruction

Also Read: Sarbat Sehat Bima Yojana


करतारपुर साहिब यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्टर कैसे करें

  • करतारपुर साहिब यात्रा के लिए सबसे पहले आपको Official Website पर जाना होगा,  पेज कुछ इस तरह दिखेगा।

kartarpur sahib registration

  • अब इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको “Apply Online” बटन पर क्लिक करना होगा।

kartarpur registration

  • फिर आपको पूछी गयी सारी जानकारी भरनी होगी, और साथ में ज़रूरी Documents को भी Upload करना होगा।

kartarpur corridor booking

  • पूरा फॉर्म भरने के बाद अब आपको अपनी यात्रा “Select Journey Date” करने की तारीख निद्रिष्ट करनी होगी।

kartarpur corridor registration

  • अब आपको नीचे दिए गए “Continue” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपने सारे Documents अप लोड करने होंगे।

kartarpur corridor registration online

  • पूरा फॉर्म भरने के बाद अब आपको अपना “Application Number” संभाल कर रखना होगा।
  • इसके बाद अब जिन आवेदकों को अनुमति दी जाएगी, उन्हें यात्रा की तिथि से 4 दिन पहले ही बता दिया जायेगा।

KPSC Latest Updates

Kartarpur Corridor Registration की प्रतिक्रिया शुरू हो चुकी है। अब आप ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है। ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको ऊपर दिए गए चरणों का पालन करना होगा।

Frequently Asked Questions 


Kartarpur Corridor Online Registration की देखभाल करने का जिम्मेदार अधिकारी कौन है?

Ministry Of External Affairs (MEA)


करतारपुर साहिब गुरुद्वारा यात्रा के लिए Online रजिस्ट्रेशन कब शुरू हुई थी?

ऑनलाइन सुविधा 24 अक्टूबर 2019 को ही शुरू हो गयी थी।


Kartarpur Corridor Booking के लिए अधिकारित वेबसाइट का नाम और लिंक क्या है?

Kartarpur Corridor Registration Online गृह मंत्रालय द्वारा “prakashpurab550” के नाम पर https://prakashpurb550.mha.gov.in, इस लिंक पर जाकर यात्रा फॉर्म भर सकते है।


क्या करतारपुर साहिब गुरुद्वारा यात्रा के लिए Visa की ज़रूरत होगी?

भारत से करतारपुर यात्रा जाने के लिए Visa की कोई जरूरत नहीं है।

Leave a Comment