यूपी गन्ना पर्ची कलैंडर 2021 [Download UP E-Ganna App]

UP Ganna Parchi Calendar 2021, उत्तर प्रदेश गन्ना पर्ची ऑनलाइन आवेदन, Uttar Pradesh Ganna Parchi Online 2021, caneup.in: जैसा कि आप सब जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में किसानों को लेकर सरकार की तरफ से बहुत सी योजनाएं शुरू हो गई हैं। सभी किसान संबधित योजनाओं को सरकार ने ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया है। जिससे हर किसान अपने घर बैठे ही ऑनलाइन अपनी खेती के बारे में जान सकता है। ऐसी ही एक योजना उत्तर प्रदेश की सरकार ने ऑनलाइन उपलब्ध करवाई है जिसका नाम यूपी गन्ना पर्ची कलैंडर योजना है। इस योजना को सभी गन्ना बेचने वाले किसानों के लिए बनाई गई है। जिससे उनको अपने गन्ना उत्पादन का ऑनलाइन पता चल सके।

Topic Name यूपी गन्ना पर्ची कलैंडर 2021 [Download UP E-Ganna App]
Article Category UP Ganna पर्ची ऑनलाइन कैलेंडर
Ganna Parchi Calendar | Sugar Mill & their Website
Ganna पर्ची Calendar 2020 ऑनलाइन देखें
UP Ganna पर्ची Calendar मोबाइल App
Frequently Asked Questions
State Uttar Pradesh
Official Website caneup.in

आपको बता दें कि इस online वेबसाइट के माध्यम से सभी गन्ना खेती करने वाले किसान अपनी फसल को बेचने के लिए जानकारी ले सकते हैं। आप सभी किसानों को यह जानकर भी खुशी होगी कि अब वह चीनी के मिल से जुड़ी हुई हर जानकारी को ऑनलाइन घर पर बैठे हुए ही जान सकते है। इसके लिए सभी किसान अपनी फसल की रिपोर्ट, भुगतान जैसी सभी जानकारी देख सकता है।

Also Read: Haryana Mera Pani Meri Virasat Yojana

 

UP Ganna पर्ची ऑनलाइन कैलेंडर 

आप सभी लोगों को यह बता दें कि उत्तर प्रदेश में रहने वाले सभी गन्ना किसानों के लिए अब ऑनलाइन वेबसाइट शुरू हो चुकी है जिससे अब वह अपने गन्ने खेती से मिली जुली जानकारी जैसे कि सर्वे, स्लिप issue, गन्ने का भार, एवं गन्ने का विकास की जानकारी ले सकते हैं। जैसे कि आपको बता दें कि पहले किसानों को हर छोटी से छोटी बात या काम के लिए सरकारी दफ्तर जाना पड़ता था। जिसके कारण वह अपने काम के लिए लेट हो जाते थे। इन सभी चीजों को देखते हुए उत्तर प्रदेश की सरकार ने अब बाकी किसानों की तरह गन्ना किसान के लिए भी ऑनलाइन पोर्टल शुरू करवा दिया है, जिसके माध्यम से अब गन्ना किसान अपनी खेती की पूरी जानकारी ऑनलाइन घर बैठे ही देख सकता है।

जैसे गन्ने के किसानों को हर छोटी समस्या के लिए चीनी मिल जाना पड़ता है। लेकिन अब उत्तर प्रदेश की सरकार ने सभी किसान की परेशानियों को देखते हुए चीनी मिल की जानकारी के लिए ऑनलाइन वेबसाइट की शुरुआत कर दी है। आपको यह भी बता दें कि गन्ना किसान अपनी फसल की जानकारी को ऑनलाइन मोबाइल, किसी सेवा केंद्र, या फिर कंप्यूटर में इंटरनेट के माध्यम से देख सकते हैं। इसके लिए बस आपके पास इंटरनेट की सुविधा बिल्कुल सही होनी चाहिए। इस योजना से जुड़ने के बाद आपको कई प्रकार के लाभ भी प्राप्त होंगे जिसकी सूचना भी आपको Online वेबसाइट पर मिल जाया करेगी।

अगर आप उत्तर प्रदेश गन्ना पर्ची कैलेंडर खेती से संबंधित कोई भी जानकारी हासिल करना चाहते हैं या आप अपने गन्ने को बेचने के लिए किसी मार्केट जाना चाहते हैं और आप को सरकार की तरफ से इस योजना में दिए गए लाभ के बारे में जानना चाहते है, आप इस लेख को बहुत ही ध्यान पूर्वक पढे और इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं। यहां हम आपको रजिस्ट्रेशन के लिए भी पूरी जानकारी देंगे। साथ ही हम आपको इस योजना में शुरू की गई mobile ऐप E-Ganna के बारे में भी बताएंगे।

Overview of Ganna पर्ची Calendar

Higher प्राधिकारी उत्तर प्रदेश सरकार 
Name of Department चीनी Industry और Sugarcane विकास विभाग
स्कीम Name UP गन्ना Parchi ऑनलाइन Calendar
Mobile App Name  E-Ganna App
Name of Beneficiary  उत्तर प्रदेश के सभी गन्ना किसानों के लिए
लाभ  यहां से किसान अपनी’फ़सल की क़ीमत एवं पेमेंट ऑनलाइन कर सकते है
लेख श्रेणी  (UP गन्ना पर्ची कैलेंडर)

Ganna पर्ची Calendar: उद्देश्य

यहां अब हम आपको इस योजना से जुड़े उद्देश्य के बारे में बताएंगे। जैसा कि आप सब लोग जानते ही हैं कि पहले जब ऑनलाइन सुविधा नहीं होती थी तब किसानों को गन्ने की पेमेंट के लिए बार-बार सरकारी दफ्तर जाना पड़ता था। अगर किसान समय पर अपनी पेमेंट नहीं दे पाता था तब उसके गन्ने की खेती पर उसका प्रभाव पड़ता था। तो इन सब चीजों को देखते हुए  उत्तर प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है कि अब गन्ना खेती करने वालों के लिए भी ऑनलाइन वेबसाइट की शुरुआत कर दी जाए, जिससे सब किसान अपनी खेती, पेमेंट के बारे में पूरी जानकारी ऑनलाइन देख सकें।

 

Ganna Parchi Calendar | Sugar Mill & their Website

यहां अब हम आपको गन्ना मिल website से जुड़ी हर जानकारी देंगे। आपको यह जानकर अच्छा लगेगा कि उत्तर प्रदेश में लगभग 113 शुगर केन के मिल हैं जो इस वक्त काम कर रहे हैं। जहां से पूरे राज्य में गन्ने की सप्लाई की जा रही है। और यह सारे मिल की ऑनलाइन वेबसाइट है जिसके माध्यम से उनके यहां काम करने वाले सभी किसान अपनी जानकारी को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इन सब वेबसाइट को ऑनलाइन इसीलिए किया गया है क्योंकि सभी इंसान बहुत ही आसानी से गन्ना खेती की जानकारी ले सकें। 

आपको बता दें कि यहां नीचे हम आपके सामने यूपी के सभी शुगर केन मिल के नाम और उनकी website के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं। जिसे आप को बहुत ही ध्यान से पढ़ना और देखना होगा। आप उस दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने गन्ने की खेती के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। जानकारी कुछ इस तरह है:

S.No. Name of District Sugar Mill Name Official Website
1 Saharanpur Deoband Official Link
2   सरसावा (Cooperative) Official Link
3   ननौता (Cooperative) Official Link
4   Gaganoli Official Link
5   शेरमऊ Official Link
6 मुज़फ़्फरनगर Mansoorpur Official Link
7   खतौली Official Link
8   Rohana Official Link
9   मोरना (Cooperative) Official Link
10   Titavi Official Link
11   टिकौला Official Link
12   Budana Official Link
13   खाईखेडी Official Link
14 Shamli Un Official Link
15   थानाभवन Official Link
16   Shamli Official Link
17 मेरठ Sakoti Official Link
18   दौराला Official Link
19   Mawana Official Link
20   किनौनी Official Link
21   Naglamal Official Link
22 Baghpat रमाला (Cooperative) Official Link
23   Malakpur Official Link
24 गाज़ियाबाद मोदीनगर Official Link
25 Hapur Simbhavali Official Link
26   ब्रजनाथपुर Official Link
27 बुलंदशहर Anoopshehar (Cooperative) Official Link
28   अगौता Official Link
29   Sabitgarh Official Link
30 Bijnor धामपुर Official Link
31   Seohara Official Link
32   बिजनौर Official Link
33   Chandpur Official Link
34   स्नेहरोड (Cooperative) Official Link
35   Bahadurpur Official Link
36   बरकतपुर Official Link
37   Bundki Official Link
38   बिलाई Official Link
39 अमरोहा Chandanpur Official Link
40   धनुरा Official Link
41   Gajraula (Cooperative) Official Link
42 Muradabad रानीनागल Official Link
43   Bilari Official Link
44   अगवानपुर Official Link
45   Belvada Official Link
46 संभल असमौली Official Link
47   Rajpura Official Link
48 Rampur बिलासपुर Official Link
49   Narayanpur Official Link
50   करीमगंज Official Link
51 पीलीभीत Pilibhit Official Link
52   बीसलपुर (Cooperative) Official Link
53   Pranpur (Cooperative) Official Link
54   बरखेडा Official Link
55 Bareilly Bahedi Official Link
56   सेमिखेरा (Cooperative) Official Link
57   Mirganj Official Link
58   नवाबगंज Official Link
59   Faridpur Official Link
60 बदायूँ Bisauli Official Link
61   बदायूँ (Cooperative) Official Link
62 Kasganj Nyolli Official Link
63 शाहजहाँपुर रोज़ा Official Link
64   Tihar (Cooperative) Official Link
65   निगोही Official Link
66   Maqsudapur Official Link
67   पुवायां (Cooperative) Official Link
68 Hardoi Roopapur Official Link
69   हरियावा Official Link
70   Loni Official Link
71 लखीमपुर गोला Official Link
72   Era Official Link
73   पलिया Official Link
74   Belraya (Cooperative) Official Link
75   सम्पूर्नानगर (Cooperative) Official Link
76   Ajbapur Official Link
77   खम्भारखेडा Official Link
78   Kumbhi Official Link
79   गुलरिया Official Link
80 Sitapur Hargaon Official Link
81   बिसवाँ Official Link
82   Mahmoodabad (Cooperative) Official Link
83   रामगढ़ Official Link
84   Jawaharpur Official Link
85 फर्रुखाबाद करीमगंज Official Link
86 Barabanki Haidergarh Official Link
87 फैज़ाबाद रोजागांव Official Link
88   Motinagar Official Link
89 Ambedkarnagar मिझोडा Official Link
90 सुल्तानपुर (Cooperative) Sultanpur Official Link
91 गोंडा दतौली Official Link
92   Kundraki Official Link
93   मैजापुर Official Link
94 Bahraich Jarwal road Official Link
95   नानपारा (Cooperative) Official Link
96   Chilwaria Official Link
97   परसेंडी Official Link
98 Balrampur Balrampur ______
99   तुलसीपुर Official Link
100   Itai Maida Official Link
101 बस्ती बभनान Official Link
102   Walterganj Official Link
103   रुधौली Official Link
104 Maharajganj Siswa Bazar Official Link
105   गडोरा Official Link
106 देवरिया Pratap pur Official Link
107 Kushinagar हाटा Official Link
108   Kaptaanganj Official Link
109   खड्डा Official Link
110   Ramkola (पी.) Official Link
111   सेवरही Official Link
112 मऊ Ghosi Official Link
113 Azamgarh सठिओं (Cooperative) Official Link


Ganna पर्ची Calendar 2021 ऑनलाइन देखें

यहां अब हम आप सबको गन्ना पर्ची कैलेंडर को ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे। देखिए यदि आपको गन्ना Parchi कैलेंडरके आंकड़े देखने हैं तो आप नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और अप्लाई करें, जो कुछ इस प्रकार है:

  • सभी गन्ना किसानों को अपनी फसल के आंकड़े देखने के लिए सबसे पहले आपको यहां दी गई गन्ना योजना की Official वेबसाइट पर जाना होगा जो कुछ इस प्रकार है caneup.in
  • अब आपको पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा।

गन्ना पर्ची कैलेंडर

  • अब आपको उस वेबपेज पर नीचे दिए गए “आंकड़े Dekhe” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद अब आपको पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा।

UP Ganna Parchi Calendar

  • अब अगर आपको अपने गन्ने का डाटा देखना है, तो आपको सबसे पहले यहां दिए गए स्थान पर कैप्चा Code को भरना होगा। Code को भरने के बाद अब आपको सामने दिए गए व्यू बटन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद अब आपको पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा।

UP Ganna Parchi Calendar 2020

  • देखिए अब आप यहां दो ऑप्शंस देखेंगे उनमे से एक को चुनकर अपना डाटा देख सकते है। 
  • पहला आपको UGC डालकर अपना डाटा देख सकते हैं, एवं दूसरा आपको अपना जिला, Factory, गांव एवं Grower चुनना होगा।
  • उसके बाद अब आपके सामने आपकी चुनी गई डिटेल्स का पूरा डाटा दिखाई देगा।

Uttar Pradesh Ganna Parchi Online 2020

  • साथ में आपको यह भी बता दें कि उस पेज पर अब आपके सामने 7 ऑप्शंस दिखाई देंगे, जो कुछ इस तरह है: Survey डाटा, Pre कलेंडर, गन्ना Calendar, अतिरिक्त Satta कैलेंडर, Supply टिकट, Ganna तोल, SMS लॉग।
  • इनमें से अगर आपको किसी की भी जानकारी देखनी है तो आप उस पर क्लिक करके उसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं। 
  • इस तरह से आप अपना डाटा डाटा गन्ना parchi कैलेंडर में online देख सकते है।

Also Read: UP Kisan Kalyan Mission

UP Ganna पर्ची Calendar मोबाइल App

अब हम आपको यहां यूपी Ganna पर्ची Calendar की मोबाइल ऐप के बारे में बताएंगे। जिसे हर व्यक्ति अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकता है। अगर आप भी अपने मोबाइल पर इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए steps को ध्यान से पढ़े, जो कुछ इस प्रकार है:

  • यदि आप official वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको website पर जाना होगा caneup
  • अब आपको यहां नीचे दिए गए “एन्ड्रॉयड फोन पर download करें” बटन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद अब आपके सामने E-Ganna Mobile App खुल जाएगी। 
  • इसे आप अपने मोबाइल फोन से भी डाउनलोड कर सकते हैं। उसके लिए आपको सबसे पहले गूगल Play स्टोर पर जाना होगा, फिर वहां ऊपर सर्च बार पर E-गन्ना टाइप करें। फिर आपके सामने ऐप खुल जाएगी।
  • जो कुछ इस तरह होगी।

E-Ganna Mobile App

  • अब आपको उसे डाउनलोड एवं इंस्टॉल करना होगा।
  • अब आपको उसमें पूछे गई सारी जानकारी को भरना होगा।
  • इस तरह से आप मोबाइल ऐप से गन्ना Parchi कैलेंडर की जानकारी देख सकते हैं।

Frequently Asked Questions


यूपी गन्ना पर्ची ऑनलाइन कैलेंडर का क्या उद्देश्य है?

गन्ना पर्ची ऑनलाइन कैलेंडर का उद्देश्य यह है कि उत्तर प्रदेश में वह किसान जो गन्ने की खेती करते हैं अब अपना  गन्ने का डाटा और उससे संबंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन देख सकते हैं।


मैं गन्ने का किसान हूं। और मुझे गन्ने से संबंधित शिकायत करनी है। इसके लिए मुझे क्या करना चाहिए?

अगर आपको शिकायत करनी है तो उसके लिए आपको यहां दिए गए हेल्पलाइन Number पर संपर्क करना होगा जो इस प्रकार है: 18001213203


अगर मेरे इलाके की गन्ना मिल की फ़ैक्टरी सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है, तो उसके लिए मैं क्या करूँ?

इस समस्या के लिए आपको अपने पास के शुगर केन मिल के ऑफिस जाना पड़ेगा। वहां से आपको सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।


क्या मैं गन्ना Parchi कैलेंडर की जानकारी को मोबाइल ऐप से देख सकता हूं?

जी हां, सरकार की तरफ से इसकी एक मोबाइल App भी शुरू की गई है, जिसका नाम E-Ganna है। वहां से आप सही जानकारी हासिल कर सकते है।

Leave a Comment