SBI Internet Banking के लिए Online Registration करे

एसबीआई नेट बैंकिंग व्यक्ति को धन के आदान-प्रदान को सुविधाजनक बनती है और इससे समय के बचने के साथ-साथ धन के खोने, बर्बाद होने या गिरने के खतरे को भी खत्म करती है। इस सुविधा का चलन बढ़ता जा रहा है क्योकि अब का समाज डिजिटलाइज़ेशन और आधुनिकीकरण की तरह बढ़ता जा रहा है। अब आपको नेट बैंकिंग की सुविधा की आवयश्कता पड़ेगी क्युकी अब कई ऐसी सेवाएं जो आपको सिर्फ ऑनलाइन ही प्रदान की जाएगी और उस सामान की कीमत चुकाने के लिए आपको नेट बैंकिंग का प्रयोग करना होगा।

sbi net banking

 

एसबीआई नेट बैंकिंग शुरू करने से पहले इन बातो का ध्यान रखे

  • अपने एटीएम कार्ड एवं पासबुक और अन्य बैंक के दस्तावेजों की जानकारी को किसी और के साथ न बांटे।
  • अपना बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आने वाले ओ.टी.प को बिलकुल भी किसी और को न दे।
  • सावधानी के साथ हर कदम और जानकारी का अनुसरण करे।

Also Read: SBI E-Mudra Loan Scheme

SBI Net Banking Registration

  • सबसे पहले आप ऐस.बी.आई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए  www.onlinesbi.com
  • फिर आप निचे दिए गए New User Registration/Activation के बटन पर क्लिक करे।sbi net banking registration
  • फिर उसके बाद ऊपर देखे की New User Registration लिखा हो फिर Next का बटन दबाये।sbi net banking
  • फिर आपके सामने एक फॉर्म आएगा जिसमे अब आप अपनी जानकारी ध्यान पूर्वक फॉर्म में भरे और जमा करे।sbi net banking online registration
  • उसके बाद आप उसमे ओ.टी.पी भरे जो आपके बैंक के खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा।
    sbi netbanking registration
  • उसके बाद अपने ए.टी.एम कार्ड को चुने और आगे बड़े अगर आपके पास ए.टी.एम नहीं है तो आपका रजिस्ट्रेशन आप अपने बैंक में जाकर पूरा करवा सकते है।sbi net banking activate
  • फिर उसके बाद अपना टेम्पररी यूज़रनेम को लिख ले और निचे अपना लॉगिन पासवर्ड भरे | (ध्यान रखे अपने पासवर्ड में संख्याओं, विशेष चिन्ह, आदि जैसे चीज़ो का ज़रूर प्रयोग करे)sbi net banking
  • आप अपने टेम्पररी यूज़रनेम और पासवर्ड के साथ लॉगिन करे।
  • उसके बाद आप अपनी पसंद का यूज़रनेम बनाए ( ध्यान रखे वह यूज़रनेम सिर्फ एक ही बार बदला जाएगा)।

दी गई टर्म्स एंड कंडीशंस को चुने और अपने लॉगिन पासवर्ड और प्रोफाइल पासवर्ड को चुने और उसके बाद हिंट प्रश्न को चुने फिर अपने संकेत के उत्तर भरे (जिससे अगर आप अपना पासवर्ड भूल जाए तो हिंट क्वेश्चन के द्वारा याद आ सके।) फिर अपनी जन्म तिथि, जन्म का स्थान और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरे। फिर Account Summary पर क्लिक करके अपने एसबीआई नेट बैंकिंग से जुड़े खाते और उसकी जानकारी देखे।

अन्य योजनाओं की जानकारी के लिए दिए गए लिंक को ध्यान से पढ़े-

Frequently Asked Questions


ऑनलाइन एस.बी.आई क्या है?

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा शुरू की गई एक इंटरनेट सर्विस है जिससे व्यक्ति पैसे का अदन-प्रदान आसानी से कर सकता है।

 

एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे शुरू करवाए?

सबसे पहले आप अपना खाता ऐस.बी.आई बैंक में खुलवाएI फिर उसके बाद आप नेट बैंकिंग सेवा के लिए अपने निर्धारित शाखा में अपना आवेदन डाले, बैंक आपको एक प्री प्रिंटेड-किट प्रदान करेगी जिसमे आपके नेट बैंकिंग सेवा का यूज़रनेम और पासवर्ड लिखा होगा जिसे आप लॉगिन करके अपने नेट बैंकिंग के खाते की जानकारी को अपने हिसाब से सेट कर सकते है।

 

नेट बैंकिंग सेवा की ख़ास बात क्या है?

आप इससे आसानी से धन का आदान-प्रदान कर सकते है। एवं इसमें आपको अपने साथ धन को सँभालने की ज़रूरत भी नहीं।

 

नेट बैंकिंग शुरू करने से पहले हमे किन बातो का ध्यान रखना चाहिए?

आप इस बात का ध्यान रखे की अपने नेट बैंकिंग की जानकारी (जैसे यूज़रनेम और पासवर्ड, तथा ओ टी पी)। किसी भी व्यक्ति(चाहे वह बैंक का ही हो) के साथ न बांटे। एवं अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है, तो आप दूसरे कंप्यूटर का प्रयोग कर सकते है। लेकिन दूसरा कंप्यूटर प्रयोग करने से पहले इस बात का ख्याल रखे की उसमे किसी भी प्रकार का वायरस न हो एवं एक बार इसे पड़ेI

Leave a Comment