Igot पर COVID-19 योद्धाओं के लिए integrated सरकारी online प्रशिक्षण (iGOT) ई-प्लेटफ़ॉर्म, आधिकारिक पोर्टल पर पाठ्यक्रम सूची, भूमिकाएं, पात्र अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता, संपर्क विवरण की जाँच करें।आप सभी को बता दें कि अब सेंट्रल सरकार ने सभी डॉक्टर, नर्स, और अन्य समाज सेवा करने वाले लोगों के लिए एक प्रकार की ऑनलाइन website शुरू की है, जिससे उन सभी लोगों को बहुत मदद मिलेगी।
इस वेबसाइट में आप सभी को कोरोनावायरस (Coronavirus) बीमारी से लड़ने के लिए भी सहायता मिलेगी। यहां से आप सब जानिए कि देश का हर नागरिक बीमारी के चलते खुद COVID वारियर्स का रूप धारण कर सकता है। नीचे दिए गए इस लेख को ध्यान से पढ़िए। और खुद को सभी लोगों की मदद करने के लिए योग्य बनिए।
Also Read: TCS ION Free Digital Certification Program
Topic Name | IGOT Training E-Platform to Train COVID-19 Warriors |
Article Category | ऑनलाइन Training ई-Platform for कोविड-19 Warriors IGOT Training E-Platform पर पाठ्यक्रम IGOT पोर्टल COVID Warriors को कैसे मदद करेगा Frequently Asked Questions |
State Name | Central |
Official Website | igot |
ऑनलाइन Training ई-Platform for कोविड-19 Warriors
आप सभी को बता दें कि देश के सभी लोग इस मुश्किल भरे टाइम में लोगों की बहुत मदद कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें कुछ नहीं करना, बस इस मदद करने के लिए जो चीजें उन्हें सीखनी है उन सबको इस वेबसाइट उससे सीख सकते हैं। जैसे कि सभी मदद करने वालों की जिम्मेदारी, उनका सरल जीवन और आदि। यह सब जानकारी आपको इस नीचे दिए गए लिंक से मिल जाएगी। आपको बस अब इस मुश्किल भरे टाइम में सब लोगों की मदद करने के लिए आगे आना होगा। लिंक को खोल कर हेल्प करने के माध्यम सीखे।
Training E-Platform- पाठ्यक्रम Person
यहां अब हम आपको बताएंगे कि इस कोर्स के लिए कौन-कौन से लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, और ऐसा समझिए कि कौन से लोग इसको उसका हिस्सा बनने के लिए सही हैं। यहां हम आपको नीचे उन सभी लोगों के नाम बताएंगे जो इस कोर्स के हकदार हैं, वह सब इस प्रकार है:
- Doctors
- Nurses
- Paramedics
- Hygiene workers
- Technicians
- Auxiliary Nursing Midwives (ANMs)
- Central and state government officers
- Civil defense staff
- Police organizations
- National Cadet Corps (NCC)
- Nehru Yuva Kendra Sangathan (NYKS)
- National Service Scheme (NSS)
- Indian Red Cross Society (IRCS)
- Bharat Scouts & Guides (BGS)
- Other Volunteers
Also read: Indian Govt. Schemes & Initiatives for Novel Coronavirus
IGOT Training E-Platform पर पाठ्यक्रम
पाठ्यक्रम देखने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल website पर जाना होगा, जो इस प्रकार है explore-course, अब आपको वहां जो पेज दिखाई देगा, उसमें ऊपर “व्यू courses” के ऑप्शन को टैप करें। ऊपर दिए गए लिंक से आप IGOT ट्रेनिंग ई-Platform पर सभी प्रकार के कोर्सेज का पता लगा सकते हैं। इसमें कई प्रकार के कोर्स दिए गए हैं। जो आपका मन करें उसी में खुद को Enroll करके उसको उसको पूरा कर सकते हैं।
आप सभी को बता दें कि, इस पोर्टल को आप किसी भी जैसे कि अपने डेक्सटॉप कंप्यूटर या अपने स्मार्टफोन पर भी इन courses को पूरा कर सकते है। यह तरीका बहुत ही सरल है।
Integrated सरकारी ऑनलाइन प्रशिक्षण (iGOT) ई-Platform की आवश्यकता
देश में इस मुश्किल भरे समय में जब सभी लोग वायरस से लड़ रहे हैं, अप सरकार ने सभी डॉक्टर्स के लिए एवं COVID वारियर्स के लिए एक वेबसाइट शुरू करी है, जिससे सभी डॉक्टर को इस भयानक बीमारी से निकलने के लिए एक सही प्लेटफार्म मिलेगा। जैसे कई लोग उन्हें अपने घरों पर नहीं रखते। इन सब चीजों को देखते हुए सरकार ने website से यह शुरू किया है कि उनके लिए सभी चीजों का इस्तेमाल सही उनके घर तक पहुंचाया जाए। ताकि उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। इस मंच से उन्हें बहुत सहायता मिलेगी।
Frontline COVID-19 योद्धाओं- भूमिकाएं & जिम्मेदारियां
यहां अब हम आपको उन सभी warriors की जिम्मेदारियां के बारे में बताएंगे, जिनको वो पूरी शिद्दत से निभाते है, वह सब इस प्रकार है:
- वह सभी warriors बहुत ही प्यार से विनर्म भाव से पेश आते है।
- सभी बड़े कला वाले होते है, जो सभी लोगो की मदद करने के लिए लगे रहते है।
- वह पूरी तरह energy वाले होते है, क्योकि ऐसे टाइम पर उन्हें बहुत ही ज्यादा ताकत की जरुरत होती है।
- उनका दिमाग हमेशा नई टेक्नोलॉजी सम्भदित जानकारी में लगा रहता है।
- सोच विचार में बहुत सही होते है, जिन्हें अपने लोगों का इलाज करते टाइम पूरा फोकस वही रहता है।
IGOT पोर्टल COVID Warriors को कैसे मदद करेगा
इस पोर्टल से उन सभी warriors को मदद मिलेगी जो सुबह शाम दिन रात लोगों के इलाज करने में लगे हुए है। दुनिया में इस मुश्किल टाइम में सिर्फ यही है जो सबसे आगे रहकर सारे कोरोनावायरस से लड़ रहे लोगों की मदद कर रहे है। इस website को बनाने का सबसे ज़रूरी काम यही है कि इससे उन सभी warriors को उनके घर तक ही सारी सुविधा मिलेगी: जैसे खाना, एवं जो वो चाहते है, वह सब उनके घर तक पहुंचा दिया जायेगा।
सभी डॉक्टर्स, warriors के लिए सरकार ने नंबर, online ईमेल भी शुरू की है। जिससे अगर उन्हें कभी भी कोई भी सवाल पूछना हो तो वो पूछ सकते है।
Frequently Asked Questions
COVID-19 योद्धाओं के लिए अधिकारित वेबसाइट कौनसी है?
यह प्लेटफार्म किन लोगों के लिए बनाया गया है?
यह प्लेटफार्म डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिक्स, और पुलिस अधिकारी आदि लोग इस iGOT Training E-Platform पर ट्रेनिंग ले सकते है।
क्या मैं इस प्लेटफार्म पर ट्रेनिंग कर सकता हूँ?
यदि आप COVID-19 Warriors है, तो ही आप iGOT Training E-Platform पर ट्रेनिंग लें सकते है।
COVID योद्धाओं पाठ्यक्रम में कौन कौन से व्यक्ति शामिल है?
इसमें Doctors, Nurses, paramedics, Technicians, Auxiliary Nursing Midwives (ANMs), Central and state government officers, Civil defense staff, Police organizations, National Cadet Corps (NCC), Nehru Yuva Kendra Sangathan (NYKS), National Service Scheme (NSS), Indian Red Cross Society (IRCS), Bharat Scouts & Guides (BGS), और Other Volunteers.