आज भी भारत के विभिन्न ग्रामीण तथा अर्ध ग्रामीण शहरी क्षेत्रों में बिजली की सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण ऐसे क्षेत्रों का विकास नहीं हो पा रहा है। बिजली की सुविधा उपलब्ध ना होने के कारण ऐसे क्षेत्रों से कम्युनिकेशन नेटवर्क नहीं जुड़ पा रहे हैं, जिससे ऐसे क्षेत्रों के विकास में बाधाएं आ रही हैं। इन सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराने तथा बिहार जैसे राज्य में बिजली की समस्याओं को समाप्त करने के लिए बिहार राज्य सरकार ने बिहार हर घर बिजली योजना का शुभारंभ किया है, जिसका उद्देश्य बिहार राज्य के प्रत्येक कोने में तथा प्रत्येक घर में बिजली पहुंचाना है। इस अभियान के तहत मुफ्त बिजली कनेक्शन किए जा रहे हैं, तथा कनेक्शन के लिए लोगों के आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। जिससे इस योजना के उद्देश्य को पूरा किया जा सके और राज्य के साथ-साथ देश का विकास किया जा सके।
Har ghar bijli योजना के तहत लोग अपने घरों में मुफ्त बिजली लगवाने के लिए आवेदन पत्र जमा कर रहे हैं, तथा सरकार द्वारा उनको मुक्त बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है। आधुनिक समय में इलेक्ट्रिक सिटी हमारे विकास सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्तंभ होती है। इलेक्ट्रिक सिटी ना होने के कारण किसी भी क्षेत्र का विकास संभव नहीं है, इसलिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार की सरकारों द्वारा जिसमें राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार दोनों शामिल हैं। बिजली योजनाओं पर ध्यान दिया गया है, जिसके तहत भारत के प्रत्येक राज्य में विभिन्न प्रकार के विद्युत योजनाएं लागू की गई, और उनके तहत शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली पहुंचाई गए, तथा प्रत्येक घर को बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराए गए।
बिहार हर घर बिजली योजना 2024 (Bihar Har Ghar Bijli Yojana) की पूरी जानकारी
Bihar Har Ghar Bijli Yojana बिहारी सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है, जिसमें सरकार द्वारा प्रत्येक घर को बिजली सुविधा उपलब्ध कराने की मुहिम तैयार की गई है, जैसा कि आप जानते हैं कि बिहार जनसंख्या घनत्व में बहुत अधिक तथा शिक्षा के रूप में विकास की दृष्टि से पिछड़ा राज्य है, जिसके कारण आज 2024 में भी बिहार के विभिन्न क्षेत्रों तथा गांव में बिजली सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण बिहार राज्य का विकास रुका हुआ है।
बिहार के विकास के लिए प्रत्येक गांव तथा प्रत्येक क्षेत्र में बिजली सुविधा उपलब्ध कराना बहुत ही आवश्यक हो गया है। इसलिए बिहार सरकार ने गांव-गांव घर घर बिजली पहुंचाने के लिए इस योजना की शुरुआत की हैं, जिससे प्रत्येक क्षेत्र को बिजली से जोड़ा जा सके, इसके लिए बिहार सरकार फ्री बिजली कनेक्शन उपलब्ध करा रही है। इस योजना के अंतर्गत बीपीएल सूची के प्रत्येक व्यक्ति को बिजली कनेक्शन फ्री में दिया जा रहा है, और जो व्यक्ति बिजली कनेक्शन नहीं लेना चाहता है उससे कनेक्शन ना लेने के कारण को लिखित में लिया जाता है।
Bihar Har Ghar Bijli Yojana
Bihar में अभी तक जिन क्षेत्रों में बिजली सुविधा उपलब्ध नहीं है हमको इस योजना के अंतर्गत बिजली उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिसमें बीपीएल सूची के प्रत्येक व्यक्ति को मुफ्त कनेक्शन उपलब्ध कराया जाता है, साथ ही साथ जिन व्यक्तियों के नाम बीपीएल सूची में शामिल नहीं है, उनके लिए बिहार सरकार द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे। आंकड़ों के अनुसार एपीएल श्रेणी के लगभग 5000000 परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराएंगे जिनके पास अभी बिजली कनेक्शन नहीं है।
बिहार हर घर बिजली योजना 2024 के उद्देश्य
हर घर बिजली योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के प्रत्येक परिवार तक बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराना है, इस योजना के तहत सभी ऐसे परिवारों को भी बिजली उपलब्ध कराई जाएगी जो आर्थिक रूप से बिजली कनेक्शन लेने में सक्षम नहीं हैं। इसलिए इस योजना को विभिन्न चरणों में विभाजित किया गया है जिसमें बीपीएल एपीएल तथा अन्य श्रेणी में आने वाले सभी प्रकार के नागरिकों के लिए विभिन्न तरीके से बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे राज्य का कोई भी क्षेत्र बिजली से कटा ना रह जाए। आज भी बिहार में 5000000 परिवार ऐसे हैं, जो गरीबी रेखा के ऊपर जीवन यापन कर रहे हैं, लेकिन उनके घर में बिजली कनेक्शन उपलब्ध नहीं है।
इसलिए इस योजना के अंतर्गत ऐसे परिवारों को भी जोड़ा गया है, तथा उन्हें दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं, तथा बीपीएल श्रेणी में आने वाले व्यक्तियों को बिहार हर घर बिजली योजना के अंतर्गत बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराए जाते हैं। इस सुविधा के अंतर्गत कनेक्शन के लिए किसी भी श्रेणी के व्यक्ति को किसी प्रकार का कोई भी शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होती है, किंतु कनेक्शन के पश्चात उपभोग की गई विद्युत खपत मीटर के अनुसार आने वाली रीडिंग के बिल का भुगतान करना होता है।
बिहार हर घर बिजली हेतु पात्रता
बिहार राज्य द्वारा चलाई जा रही हर घर बिजली योजना को घर घर पहुंचाने के लिए सरकार ने विभिन्न प्रकार के पहलुओ को ध्यान में रखते हुए बिहार राज्य के परिवारों को बिजली सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है, जिसके लिए सरकार द्वारा कुछ पात्रता निश्चित की गई हैं, जिससे कि केवल जरूरतमंद व्यक्ति तक इस योजना का लाभ पहुंचाया जा सके, और इस योजना के अंतर्गत कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति या पात्र व्यक्ति छूटा ना रह जाए। इसलिए इस योजना को सफलतापूर्वक प्रभावी रूप से लागू करने के लिए सरकार ने कुछ पात्रता निश्चित की है, जिसके पश्चात ही बिहार हर घर बिजली योजना के अंतर्गत मुक्त कनेक्शन उपलब्ध कराए जाते हैं। यह पात्रता है निम्नलिखित हैं
- बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
- उस परिवार के मुखिया के नाम पहले से किसी प्रकार का बिजली कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
- परिवार में पहले से बिजली कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
- बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति पहले से ही हितग्राही दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत बिजली कनेक्शन प्राप्त ना किया हो।
- व्यक्ति का बीपीएल सूची के अंतर्गत नाम होना चाहिए।
- उसके पास सभी प्रकार के डाक्यूमेंट्स उपलब्ध होने चाहिए।
हर घर बिजली योजना 2024 डॉक्यूमेंट
Bihar सरकार द्वारा चलाई जा रही हर घर बिजली योजना 2024 में सरकार ने प्रत्येक हर तथा क्षेत्र को बिजली से जोड़ने का निर्णय लिया है, जिससे इस योजना को पूरे राज्य में बड़ी तेजी से संचालित किया जा रहा है, तथा प्रत्येक जरूरतमंद तथा पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ उपलब्ध कराया जाता है। यदि कोई व्यक्ति बीपीएल सूची में शामिल नहीं है, तो उसके लिए हितग्राही दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहे हैं, जिससे कि बिहार के प्रत्येक क्षेत्र में बिजली सुविधा उपलब्ध हो सके, और बिहार का सर्वांगीण विकास हो सके इस योजना के अंतर्गत कनेक्शन प्राप्त करने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है। जिन्हें जमा करने के पश्चात ही आपको बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराए जाते हैं। वह डाक्यूमेंट्स निम्नलिखित हैं
- आवेदक व्यक्ति का आधार कार्ड।
- मूल निवास प्रमाण पत्र।
- परिवार की वार्षिक का आय प्रमाण पत्र।
- आयु का प्रमाण।
- मोबाइल नंबर।
- ईमेल आईडी।
- राशन कार्ड।
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
बिहार बिजली योजना के लिए आवेदन
इस बिजली योजना को हर घर तक पहुंचाने के लिए इसकी आवेदन प्रक्रिया बड़ी आसान तरीके से बनाई गई है, जिससे इस योजना को प्रत्येक व्यक्ति तक बड़ी आसानी तथा बड़ी तेजी से पहुंचाया जा सके। इसकी आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए सरकार ने इसको ऑनलाइन उपलब्ध कराया है. जिससे कि प्रत्येक व्यक्ति बड़ी आसानी से इस योजना के अंतर्गत बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकता है। यदि आपके पास इंटरनेट कनेक्टेड लैपटॉप मोबाइल लिया टेबलेट है, तो आप बड़ी आसानी से बिहार बिजली योजना के अंतर्गत अप्लाई कर सकते हैं। बिहार हर घर बिजली योजना में अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित स्टेप अपनाए जा सकते हैं
बिहार बिजली योजना के लिए आवेदन प्रोसेस
- गूगल या किसी सर्च इंजन की सहायता से आपको बिहार हर घर बिजली योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://hargharbijli.bsphcl.co.in/ पर जाने की आवश्यकता है।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाते ही होम पेज पर आपको Consumer Suvidha Activities का ऑप्शन दिखेगा।
- आप को Consumer Suvidha Activities के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।
- कंजूमर सुविधा एक्टिविटी के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने कई सारे ऑप्शन दिखाई देते हैं जिसमें से आप को नए विद्युत संबंध हेतु आवेदन करे का ऑप्शन चुनना होता है।
- जैसे ही आप नए विद्युत संबंधी आवेदन करें का ऑप्शन सुनते हैं तो आपके सामने तो ऑप्शन और दिखाई देते हैं जिसमें साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लि० के लिए आवेदन तथा नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लि० के लिए आवेदन होता है।
- आप जिस क्षेत्र में रहते हैं नार्थ बिहार और साउथ बिहार के के हिसाब से डिस्ट्रीब्यूशन ऑप्शन चुनते हैं।
- जैसे ही आप दोनों में से किसी एक ऑप्शन को चुनते हैं तो आपके सामने एक नया फेसबुक पर आता है जिसमें डिस्ट्रिक्ट तथा मोबाइल नंबर भरने के लिए कहा जाता है।
- डिस्ट्रिक्ट तथा मोबाइल नंबर भरने के पश्चात नीचे दिए गए ऑप्शन जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करना होता है।
- मोबाइल नंबर में प्राप्त ओटीपी को दिखाई जा रहे ऑप्शन में भर करके सबमिट करना होता है।
- जिसके पश्चात आपके सामने बिहार हर घर बिजली योजना 2024 का आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स के आधार पर भरते हैं।
- पूरे फॉर्म को सही से भर कर के मांगे गए डॉक्यूमेंट को अपलोड करते हैं तथा फॉर्म सबमिट करते हैं।
- फॉर्म सबमिट करने के पश्चात आपके सामने रिक्वेस्ट नंबर दिखाई देता है जिसे आप को नोट करना होता है तथा आप यहां से आवेदन फॉर्म प्रिंट भी कर सकते हैं
- इस प्रकार आप बिहार बिजली योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
हर घर बिजली योजना आवेदन स्थिति चेक करें
यदि आपने बिहार हर घर बिजली योजना के अंतर्गत एप्लीकेशन दिया है, और अभी तक आपके घर में बिजली कनेक्शन उपलब्ध नहीं कराया गया है, तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इसके लिए आप ऑनलाइन अपने एप्लीकेशन का स्टेटस जान सकते हैं। यदि आप अपने एप्लीकेशन का ऑनलाइन स्टेटस जानना चाहते हैं, तो आपको निम्न स्टेप अपनाने की आवश्यकता हो सकती है।
- गूगल या किसी सर्च इंजन की सहायता से आपको बिहार हर घर बिजली योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://hargharbijli.bsphcl.co.in/ पर जाने की आवश्यकता है।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाते ही होम पेज पर आपको Consumer Suvidha Activities का ऑप्शन दिखेगा।
- आप को Consumer Suvidha Activities के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।
- उपरोक्त ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको अपने नए विधुत सम्बंधित आवेदन की स्थिति जानें ऑप्शन पर क्लिक करें।
- दिए गए स्थान पर रिक्वेस्ट नंबर इंटर करें तथा view status पर क्लिक करें।
- आपके आवेदन के स्टेटस संबंधित सभी जानकारी दिखाए गए पेज में प्रदर्शित हो जाएंगी।
बिहार हर घर बिजली योजना आवेदन में बदलाव करे
यदि आपने बिहार राज्य द्वारा चलाए जा रहे हैं बिहार है वह बिजली योजना के अंतर्गत आवेदन किया है, और आवेदन करते समय आपसे कुछ गलतियां हो गई हैं, तो उन्हें आप बड़े आसानी से सुधार सकते हैं। फॉर्म भरते समय यदि आपने किसी प्रकार की कोई गलती करदी है, तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है, इन गलतियों को हम आवेदन में बदलाव करने के ऑप्शन का चयन करते हुए बदल सकते हैं। जिससे आपका फॉर्म रिजेक्ट नहीं होता है, और आपको सरकार द्वारा चलाई जा रही पिछली योजना के अंतर्गत कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाता है। तो यदि आप से भी कोई गलती हो गई है तो आपको गलती को सुधारने के लिए निम्नलिखित स्टेप अपनाने की आवश्यकता है।
- गूगल या किसी सर्च इंजन की सहायता से आपको बिहार हर घर बिजली योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://hargharbijli.bsphcl.co.in/ पर जाने की आवश्यकता है।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाते ही होम पेज पर आपको Consumer Suvidha Activities का ऑप्शन दिखेगा।
- आप को Consumer Suvidha Activities के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।
- उपरोक्त ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको नए विधुत सम्बंधित आवेदन में बदलाव करे ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके पश्चात आपसे रिक्वेस्ट नंबर मांगा जाता है जिसे भरकर आपको जनरेट ओटीपी पर क्लिक करना होता है।
- ओटीपी वेरीफिकेशन के पश्चात आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आता है जहां पर आप बदलाव कर सकते हैं।
- बदलाव करने के पश्चात फॉर्म को पुनः सबमिट कर देते हैं।
हर घर बिजली योजना के लाभ एवं विशेषताएं
बिहार सरकार द्वारा चलाई गई हर घर बिजली योजना के अंतर्गत प्रदेश के प्रत्येक परिवार को बिजली सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, इसके साथ ही साथ इस योजना के निम्नलिखित लाभ तथा विशेषताएं हैं।
- बिहार में सरकार द्वारा प्रत्येक परिवार को बिजली प्राप्त हो सके इसके लिए बिहार हर घर बिजली योजना चलाई जा रही है।
- इस योजना के अंतर्गत बीपीएल तथा एपीएल सभी परिवारों को बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे।
- बिहार के 50% बीपीएल परिवारों को बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे।
- बिजली कनेक्शन होने से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास तेजी से होगा।
- इस योजना के अंतर्गत ऐसे परिवारों को लाभान्वित किया जाएगा जो अभी तक बिजली कनेक्शन प्राप्त करने में असमर्थ पाए गए हैं।
- बिहार सरकार द्वारा किए गए सात निश्चय में एक निश्चय हर घर बिजली योजना है जिसे पूरा किया जा रहा है।
- बिहार राज्य में रह रहे प्रत्येक परिवार को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जाएगा इससे बिजली कनेक्शन का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत उपभोक्ता को केवल उपयोग की गई बिजली का पैसा देना होगा कनेक्शन का नहीं।
- बिहार सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत उन परिवारों को कवर किया जा रहा है जो दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में शामिल नहीं हो सकते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र को कनेक्शन करवाना अनिवार्य है यदि वह कनेक्शन नहीं करवाता है तो उसे लिखित में कारण देना होगा।
- बिहार हर घर बिजली योजना का उद्देश्य प्रत्येक गरीब के घर में उजाला करना है तथा उसे विकास के क्रम में जोड़ना है।
- इस योजना के अंतर्गत बिजली कनेक्शन परिवार के किसी भी सदस्य के नाम लिया जा सकता है।
हर घर बिजली योजना में लोड वृद्धि / कमी के लिए आवेदन
हर घर बिजली योजना बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही है बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है, इस योजना के अंतर्गत बिहार राज्य में रहने वाले प्रत्येक नागरिक को जिनके पास बिजली कनेक्शन उपलब्ध नहीं है, उनको मुफ्त में बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहे हैं। इससे पूरे प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो सके तथा प्रत्येक व्यक्ति विकास की श्रेणी से जुड़ सकें। ऐसी स्थिति में यदि आपने अपने घर में इस योजना के अंतर्गत बिजली कनेक्शन कराया है, और आपको आपकी जरूरत के हिसाब से लोड में कमी या वृद्धि करनी है ,तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिससे आपको पर्याप्त वोल्टेज तथा लोड प्राप्त हो सके, और आप अपने घर में प्रयोग किए जाने वाले प्रत्येक उपकरण को सुरक्षित तथा अच्छे तरीके से चला सके। लोड को कम करने तथा बढ़ाने के लिए निम्नलिखित तरीके से आवेदन किया जा सकता है।
लोड वृद्धि / कमी के लिए आवेदन प्रक्रिया
- गूगल या किसी सर्च इंजन की सहायता से आपको बिहार हर घर बिजली योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://hargharbijli.bsphcl.co.in/ पर जाने की आवश्यकता है।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाते ही होम पेज पर आपको Consumer Suvidha Activities का ऑप्शन दिखेगा।
- आप को Consumer Suvidha Activities के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।
- कंजूमर सुविधा एक्टिविटी के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने कई सारे ऑप्शन दिखाई देते हैं जिसमें से आप को लोड में कमी या वृद्धि के संबंध हेतु आवेदन करे का ऑप्शन चुनना होता है।
- इस पेज पर आपको लोड सर्विस टाइप का चयन करने के बाद सीए नंबर दर्ज कर देना है।
- “गेट लोड डिटेल्स” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक नया फॉर्म प्रदर्शित हो जायेगा।
- नए फॉर्म में पूछी गई पूरी जानकारी ध्यानपूर्वक भरने के पश्चात मांगे गए महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड कर के “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- तो इस प्रकार आप लोड वृद्धि या कमी के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को आसानी से पूरा कर पाएंगे।
निष्कर्ष
बिहार सरकार पूरे प्रदेश की प्रगति के लिए जिन क्षेत्रों में बिजली सुविधा उपलब्ध नहीं है उन क्षेत्रों में बिहार हर घर बिजली योजना के अंतर्गत बिजली पहुंचाने का कार्य कर रहा है। बिहार सरकार ने चुनाव के समय बिहार के विकास के लिए सात वचन लिए थे जिनमें हर घर बिजली योजना एक था, जिसे पूरा करने के लिए बिहार सरकार द्वारा har ghar bijli योजना चलाइ जा रही हैं, जिसके अंतर्गत बिहार के जिस परिवार में बिजली की सुविधा उपलब्ध नहीं है, उसको मुक्त करेक्शन दिया जा रहा है, तथा उसके घर में बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। कनेक्शन उपलब्ध कराने का सरकार द्वारा कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा है, किंतु बिजली के उपभोग करने के पश्चात उपयोग की गई बिजली का बिल देना पड़ेगा। बिहार सरकार का उद्देश्य है, कि इस योजना के अंतर्गत बिहार के प्रत्येक परिवार को विकास की कड़ी से जोड़ना है, जिससे कि बिहार को शीघ्र विकसित किया जा सके।
लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्न
बिहार सरकार द्वारा हर घर बिजली योजना को क्यों शुरू किया गया है?
बिहार सरकार द्वारा घर बिजली योजना की शुरुआत बिहार के ऐसे घरों तक बिजली पहुंचाने के लिए किया गया है, जहां पर अभी तक बिजली की सुविधा उपलब्ध नहीं है, या फिर कुछ ऐसे परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, जिसके कारण में बिजली कनेक्शन नहीं ले सकते हैं। इन सभी समस्याओं को देखते हुए बिहार सरकार द्वारा हर घर बिजली योजना की शुरुआत की गई है जिससे प्रत्येक घर परिवार को बिजली कनेक्शन से जोड़ा जा सके।
Bihar Har Ghar Bijli Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?
हर घर बिजली योजना के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है, इस योजना के अंतर्गत यदि आप बिजली कनेक्शन लेना चाहते हैं, और आप इसके पात्र हैं, तो ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास इंटरनेट से कनेक्टेड मोबाइल लैपटॉप होना चाहिए, तथा ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीकी विद्युत विभाग जा सकते हैं, जहां पर आप ऑफलाइन द्वारा फॉर्म जमा करके आवेदन कर सकते हैं।
बिहार हर घर बिजली योजना क्या है ?
बिहार हर घर बिजली योजना एक ऐसी योजना है, जो सरकार द्वारा किए गए सात निश्चय में से एक है जो बिहार को पूर्ण रूप से विकसित करने में सहयोग करेगी, जिससे बिहार के बीपीएल तथा एपीएल ऐसे परिवारों को बिजली उपलब्ध कराई जाती है, जिसके पास अभी तक बिजली कनेक्शन उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण बिहार में रहने वाले प्रदेशवासियों की प्रगति रुकी हुई है। प्रदेश को प्रगतिशील बनाने के लिए बिहार सरकार ने बिहार हर घर बिजली योजना का शुभारंभ किया है, जिससे प्रदेश तथा देश के नागरिकों का विकास किया जा सके।
हर घर बिजली योजना के अंतर्गत कितने परिवारों को कवर किया जायेगा ?
आधुनिक समय में लगभग 5000000 परिवार बिहार में रहते हैं, जहां पर बिजली सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिसमें से कुछ क्षेत्रों में बिजली सुविधा उपलब्ध नहीं है, तथा कुछ ऐसे परिवार हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण बिजली कनेक्शन लेने में असमर्थ हैं। इसलिए इस योजना को बिहार के 50 लाख परिवारों तक पहुंचाया जाएगा जिससे बिहार के सभी परिवार इस योजना के अंतर्गत कवर किए जा सके।
क्या बिहार हर घर बिजली योजना के लिए ऑफलाइन Apply कर सकते हैं?
जी हां यदि आप हर घर बिजली योजना को ऑनलाइन के बजाय ऑफलाइन अप्लाई करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी बिजलीघर जिसे इलेक्ट्रिक पावर स्टेशन कहते हैं। वहां पर जाने की आवश्यकता है, वहां से कार्यालय द्वारा आपको एक फॉर्म दिया जाएगा, जिसे भरकर के तथा उसके साथ मांगे गए सभी प्रकार के डाक्यूमेंट्स को अटैच कर के कार्यालय में जमा करना होता है। कार्यालय में उपस्थित अधिकारी आपके फोन को जमा करके आपको एक रिसीविंग देते हैं, जिसमें आपका रिक्वेस्ट नंबर होता है।
यदि किसी के पास पहले से बिजली कनेक्शन है तो वो बिहार हर घर बिजली योजना के लिए आवेदन कर सकता है ?
यदि आपके पास पहले से ही बिजली कनेक्शन है, तो आप इस योजना के अंतर्गत अप्लाई नहीं कर सकते हैं, क्योंकि एक व्यक्ति के नाम दो बिजली कनेक्शन नहीं हो सकते हैं, तथा एक कनेक्शन पहले से होने पर आपको दूसरे कनेक्शन का लाभ नहीं प्राप्त होगा, यदि आप ऐसा करते हैं तो आपकी एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दी जाती है।