[ऑनलाइन वेरिफिकेशन] UP Bhulekh, Khasra, Khatuani 2021

Uttar Pradesh Bhulekh

यूपी Bhulekh, यूपी खतौनी, UP खसरा, भुलेख UP ऑनलाइन वेरिफिकेशन 2021: जैसा कि आप सब जानते ही हैं कि आजकल लोग जमीन को लेकर इतने ज्यादा उत्सुक हो गए हैं। उन्हें अपने जमीन की सारी जानकारी को उसी वक्त देखना सही लगता है। और अब जब पूरे देश में ऑनलाइन की सुविधा उपलब्ध हो गई है तो इसी के चलते उत्तर प्रदेश की सरकार ने भी अपने नागरिकों के लिए जमीन की जानकारी को देखने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट शुरू कर दी है। जिसके माध्यम से सभी नागरिक अपनी जमीन की जानकारी को ऑनलाइन देख सकता है।  सरकार की तरफ से इस ऑनलाइन वेबसाइट का नाम भूलेख यूपी है। आप सभी को बता दें कि जब यह ऑनलाइन वेबसाइट नहीं बनी थी उससे पहले सभी जमीन के सरकारी काम कागज़ों पर किए जाते थे। उससे सरकार एवं नागरिकों को बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब सभी जानकारी नागरिकों को ऑनलाइन मिल जाया करेगी।

अगर आप भी उत्तर प्रदेश में अपनी जमीन का नक्शा या उसकी जमाबंदी देखना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को बहुत ही ध्यान पूर्वक पढ़ें, क्योंकि यहां हमने आपको भूलेख UP से जुड़ी हर जानकारी देने की कोशिश की है।

Topic Name [ऑनलाइन वेरिफिकेशन] UP Bhulekh, Khasra, Khatuani 2021
Article Category उत्तर प्रदेश Bhulekh, खतौनी, खसरा, ऑनलाइन Verification
UP Land Record ऑनलाइन Check
यूपी Bhulekh 2021
UP भू नक्शा
Frequently Asked Questions
State Uttar Pradesh
Official Website upbhulekh.gov.in


उत्तर प्रदेश Bhulekh, खतौनी, खसरा, ऑनलाइन Verification

आप सभी को बता दें कि Bhulekh यूपी एक प्रकार की online वेबसाइट है जिससे आप उत्तर प्रदेश में ज़मीन का खसरा, Jamabandi एवं खतौनी को बड़े आराम से घर बैठे देख सकते हैं। ऑनलाइन वेबसाइट पर आपको उत्तर प्रदेश की जमीन से जुड़ी हर जानकारी मिलेगी। और यदि आप उसका प्रिंट आउट या डाउनलोड भी करवाना चाहते हो तो आप वह भी करवा ले। जैसे कि आप सभी को पता ही है कि देश में इंटरनेट की सुविधा बहुत सही मायने में आगे बढ़ रही है और इसको देखते हुए हर चीज आपको इंटरनेट पर मिल जाती है। इसलिए अब उत्तर प्रदेश की सरकार ने भी जमीन से जुड़ी हर जानकारी को वेबसाइट पर देने की कोशिश की है। जिससे कि लोगों को बार-बार छोटी छोटी चीजों के लिए जमीन के ऑफिस नहीं आना पड़ेगा। वह घर से ही अपनी जमीन की जानकारी को निकाल सकते हैं। इससे उनका वक्त भी बचता है।

Also Read: Rajasthan Apna Khata

 

यहां अब हम आपको नीचे direct लिंक बताएंगे जिसको क्लिक करने के बाद आप बताए गए जमीन की जानकारी पर पहुंच जाएंगे, और आसानी से जानकारी इकट्ठा कर पाएंगे। लिंक कुछ इस तरह है:

भुलेख UP खसरा Khatauni ऑनलाइन चेक करें
(Bhulekh UP Khasra Khatauni Online Check)
Check Here
भुलेख UP लैंड रिकॉर्ड ऑनलाइन चेक करें
(UP Bhulekh Land Record Check Online)
Check Here
यूपी यूनिक / गाटा कोड का पता लगाएँ
(Check Unique / Gata Code)
Check Here
यूपी Khasra कोड वाइज सर्च करें
(Check UP Khasra in code-wise)
Check Here
भूलेख UP खतौनी नक़ल सत्यापन
(Online Verification of Bhulekh UP Khatauni)
Check Here
यूपी Bhu- नक्शा
(Check Online UP Bhu-Naksha)
Check Here

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया है कि इस ऑनलाइन वेबसाइट से सरकार का भी काम कम हो गया है। पहले सरकारी employee सभी नागरिकों के जमीन के कागज़ात को अपने हाथों से बनाते थे लेकिन जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ती गई इंटरनेट की सुविधा आ गई तब से सब सरकारी कर्मचारी भी कंप्यूटर का इस्तेमाल करके online सुविधा से जल्द ही को रिकॉर्ड तैयार कर लेते हैं। आपको साथ में यह भी बता दें असल में भूलेख का मतलब क्या है? भू मतलब कि भूमि एवं लेख का मतलब है जानकारी। दो शब्द को मिलाकर बनता है भूलेख। सरकार ने अब इस योजना को पूरे राज्य में शुरू किया है।


UP Land Record ऑनलाइन Check

अब जब उत्तर प्रदेश की सरकार ने भूलेख UP की वेबसाइट को शुरू कर दिया है, तो कुछ लोगों को तो इस वेबसाइट को इस्तेमाल कैसे करना है वह जल्द ही आ गया है क्योंकि उनका संबंध कंप्यूटर से होता है। लेकिन इतने बड़े राज्य में अब सभी लोगों को तो इसका इस्तेमाल करना नहीं आता होगा। तो इसीलिए यहां हमने आपको online वेबसाइट का किस तरह से प्रयोग करना है और अपनी जमीन की जानकारी को किस तरह निकालना है, उसके बारे में पूरी जानकारी दी है। यहां से देखकर आप बड़े आराम से अपनी जमीन की जानकारी को निकाल सकते हैं। इतना ही नहीं हमने यहां बहुत ही सरल भाषा में समझाने की कोशिश की है। अब यदि आपको अपनी जमीन का नक्शा देखना है या और अन्य जानकारी हासिल करनी है नीचे दिए स्टेप्स को बहुत ध्यान से पढ़ें जो कुछ इस प्रकार है:


भूलेख UP का रिकॉर्ड –

आप सभी यहां दिए गए स्टेप्स को पढ़कर अपनी ज़मीन का खतौनी देख सकते है। steps कुछ इस तरह है:

  • खतौनी देखने के लिए सबसे पहले आप भूलेख UP की official वेबसाइट पर जाएं, जो कुछ इस प्रकार हैupbhulekh
  • पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा।

upbhulekh

  • वहां अब आप “खतौनी का Record देखें” लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करने के बाद अब पेज कुछ इस तरह दिखेगा।

भूलेख यूपी

  • अब आपको यहां दिए गए स्थान पर कैप्चा code भरना होगा। ध्यान रहे कि कैप्चा कोड को बिल्कुल सही जैसा दिखाया गया है वैसे ही भरना चाहिए।
  • कोड को भरने के बाद अब आपको पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा। उसके बाद अब आप यहां दिखाए गए पेज पर से अपने जिले का नाम चुने।

UP Bhulekh

  • जिले का नाम select करने के बाद अब आप अपनी तहसील को चुने। जैसा कि यहां इस फोटो में दिखाया गया है।

यूपी खतौनी

  • तहसील का नाम चुनने के बाद अब आपके सामने सभी गांव की एक लिस्ट आ जाएगी, उसमें से आपको अपने गांव के नाम को चुनना होगा, अपने गांव को चुनने के लिए आप गांव के नाम का पहला अक्षर डालकर भी चुन सकते हैं।

UP Khatauni

  • इसके बाद अब आपके सामने पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा। यहां अब आपके सामने तीन ऑप्शन होंगे जैसे कि या तो आप अपने जमीन की जानकारी को गाटा number,  खसरा, या फिर खाता नंबर डाल कर देखें।

यूपी खसरा

  • इन सब में से किसी एक का प्रयोग करके आप साथ में दिए गए view बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अब आपके सामने आप की जमीन की जानकारी होगी। आपको बता दें कि इस जानकारी में आपको नाम, जिला, क्षेत्र, जमीन का रिकॉर्ड आदि ऐसी जानकारी मिल जाएगी।

भुलेख यूपी ऑनलाइन वेरिफिकेशन 2020

  • अब आप पर निर्भर है अगर आप इस रिकॉर्ड को save या प्रिंट आउट निकालना चाहे तो आप निकाल सकते हैं। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह रिकॉर्ड ऑनलाइन डाटा में ऑलरेडी सेव है आप जब मर्जी चाहे नंबर डालकर खोल सकते हैं और जानकारी देख सकते हैं।

आप सभी को साथ में यह भी बता दें कि अगर आप भूलेख UP वेबसाइट पर बाकी अन्य जानकारी को देखना चाहते हैं उसके लिए आप यहां ऊपर जैसा हमने स्टेप्स में बताया है वैसे ही पालन करके देख सकते हैं। जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया था कि इस वेबसाइट पर आप सिर्फ जमीन से संबंधित जानकारी को देख सकते हैं इसलिए इसके लिए आपके पास खाता नंबर, खसरा नंबर होना जरूरी है तभी आप रिकॉर्ड देख सकते हैं।


यूपी Bhulekh 2021

जिस तरह से आप सब लोगों को पता है कि पहले उत्तर प्रदेश में जमीन की जानकारी देखना बहुत ही कठिन काम होता था।  इसके लिए लोग लड़ाई झगड़ा करते थे, एवं लंबी-लंबी लाइनों में लगते थे। फिर भी कुछ पता नहीं होता था कि अब आपका नंबर आएगा भी या नहीं। इससे केवल सरकारी लोग ही परेशान नहीं होते थे बल्कि नागरिक भी बहुत परेशान होते थे। इन्हीं सब चीजों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सरकार ने इसके लिए ऑनलाइन वेबसाइट तैयार की है। जिससे कि ऑफिस में भी भीड़ कम हो और लोगों को भी अपने ही घर बैठे सुरक्षित अपनी जमीन की जानकारी पूरी मिल सके जो हो जाते हैं वैसे ही जानकारी उन्हें मिल सकती हैं। लेकिन देखते ही देखते अब सब कुछ बदल गया है। अब आप अपने जमीन की कोई भी जानकारी को ऑनलाइन इंटरनेट से कंप्यूटर में देख सकते हैं।

जिस तरह से हमने आपको बताया है कि यह एक वेबसाइट है जिसमें आपको जमीन की जानकारी देख सकते हैं। इस प्रकार से सभी लोगों का वक्त बचता है। और साथ में आपको यह भी बता दें कि इस ऑनलाइन वेबसाइट में आप सिर्फ जमाबंदी, Khasra, खतौनी, जैसी जानकारी ही देख सकते हैं। या फिर अगर आपको जानना है कि आपके फॉर्म का स्टेटस क्या है, वह भी आप इस वेबसाइट से देख सकते हैं।

Also Read: MP Bhulekh Khasra Khatauni

 

उत्तर प्रदेश भूलेख के लाभ

यहां अब हम आपको उत्तर प्रदेश Bhulekh से सभी नागरिकों को क्या लाभ मिलेगा उसके बारे में बताएंगे। जिस तरह से सभी लोग अब इस वेबसाइट से ही अपनी जमीन की जानकारी लेंगे तो उनको यह भी पता होना चाहिए कि इससे उनको क्या लाभ मिल सकता है। लाभ पता करने के लिए यहां दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें जो कुछ इस प्रकार है:

  • अगर आप सब इस वेबसाइट से जुड़ जाएंगे तो आप अपने घर बैठे या कहीं भी बैठे बस इंटरनेट होना चाहिए उससे अपनी जमीन से जुड़ी हर जानकारी जैसे कि जमीन का नक्शा भी आप ऑनलाइन देख सकेंगे। इसके लिए आपको बार-बार सरकारी ऑफिस नहीं जाना पड़ेगा।
  • इस उत्तर प्रदेश Bhulekh वेबसाइट पर आप सिर्फ और सिर्फ अपना खाता नंबर, खसरा number डालकर ही जानकारी देख सकेंगे।
  • इस वेबसाइट को बनाने के पीछे यही मकसद है कि इससे नागरिकों की आपस में लड़ाई झगड़ा, जमीन पर कब्ज़ा, एवं जमीन से संबंधित को यह चक्कर लगाने का काम कम हो जाएगा।
  • इसके लिए उन्हें बार-बार जमीन के ऑफिस नहीं जाना पड़ेगा। वह खुद अपने घर पर जमीन की जानकारी देख सकते हैं।
  • इससे यह भी लाभ है कि अगर आपने अपनी जमीन से संबंधित कोई जानकारी को अपडेट करना है तो भी आपको घर बैठे ऑनलाइन तरीके से अपडेट कर सकते हैं।
  • इससे आपका और सरकारी ऑफिस में काम करने वाले लोगों का भी वक्त बचता है।


UP भू नक्शा

यहां पर अब हम आपको बताएंगे कि आप उत्तर प्रदेश में अपनी जमीन का नक्शा किस तरह से देखें। इसके लिए भी उत्तर प्रदेश की सरकार ने ऑनलाइन सुविधा शुरू कर दी है। जहां से आप अपनी जमीन का नक्शा एवं यूं कहे तो पूरा मैप निकाल सकते हैं।

ऑनलाइन उत्तर प्रदेश Geo मैप: जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया है कि आप अपनी जमीन का नक्शा online check कर सकते हैं। साथ में यह भी बता दें कि आप तो ऑनलाइन देखने के साथ-साथ उसका प्रिंट आउट एवं डाउनलोड भी कर सकते हैं। यहां नीचे हम हम आपको नक्शे को देखने के लिए कुछ जरूरी स्टेप्स बताएंगे, जो कुछ इस प्रकार है।


UP Bhu Naksha ऑनलाइन देखें

  • Online भू- Naksha देखने के लिए पहले आप यहां दी गई वेबसाइट पर जाएं, जो कुछ इस प्रकार हैbhunaksha
  • पेज आपको कुछ इस तरह दिखेगा।

bhunaksha

  • अब आपको यहां अपनी डिस्ट्रिक्ट, tehsil, और गांव का नाम select करना हैं।
  • जब आप वहा पूछी गई सारी जानकारी को सही से सिलेक्ट कर लेंगे, तब आपको आपके चुने हुए गांव का नक्शा दिख जाएगा।
  • उसके बाद अगर आपने जिसकी जमीन का नक्शा है उसका नाम देखना है, तो उसके लिए आपको वहां दिए गए फॉर्म number पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद अब आपको वहां एक नंबर दिखाई देगा, वहां से अब आप जिसकी ज़मीन का नक्शा देखना चाहते हैं उसके नाम पर क्लिक कर सकते हैं।
  • इस तरह से आप अपनी जमीन का नक्शा देख सकते हैं।

अगर आपको कभी भी कोई भी अपनी जमीन से संबंधित कोई भी दिक्कत आती है, तो आप यहां दिए गए फोन number एवं एड्रेस पर बात कर सकते हैं।

Computer सेल,

राजस्व Council,

लखनऊ, UP

फोन number- 0522-2217145

E-मेल: [email protected]


“अगर आप उपर दी गयी जानकारी से संतुष्ट है या आपके पास कोई सुझाव है तो आप अपने सुझाव नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में
दे सकते है।”

Frequently Asked Questions


क्या ऑनलाइन कॉपी निकालने के बाद भी किसी दफ्तर में जाने की जरूरत है?

जी नहीं, ऑनलाइन कॉपी निकालने के बाद आपको किसी दफ़्तर में जाने की ज़रूरत नहीं है।


उत्तर प्रदेश खसरा, खतौनी का उद्देश्य क्या है?

इसका उद्देश्य सिर्फ़ उत्तर प्रदेश के निवासियों को अपनी ज़मीन का नक्शा और भी ज़मीन से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन देखना है।


क्या यूपी लैंड रिकॉर्ड को डाउनलोड करना ज़रूरी है?

यदि आप चाहें तो उस डाटा को save कर सकते हैं या फिर केवल स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपकी जमीन की जानकारी ऑनलाइन वेबसाइट के डेटाबेस में पहले से ही सेव रहती है तो अगर आप चाहें तो ऑनलाइन जाकर अपनी जमीन की जानकारी को कभी भी कहीं से भी देख सकते हैं।


यूपी खसरा, Khatauni, भूलेख ऑनलाइन वेरिफिकेशन के लिए क्या ज़रूरी है?

इसके लिए आपको अपना खाता number याद रखना बहुत ज़रूरी है, क्योंकि तभी आपकी ज़मीन का नक्शा आपको दिखेगा।

Leave a Comment