Tatkal Passport के लिए ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें

पासपोर्ट एक ऐसा दस्तावेज़ है जो हर व्यक्ति के विदेश जाने के लिए महत्वपूर्ण होता हैI यह दस्तावेज़ पहचान पत्र के तौर पर दिखाया जाता है। यह सिर्फ देश में ही नहीं पुरे विश्व में मान्य होता है और इससे विदेश जाने के साथ-साथ स्थानीय संस्थाओं में अन्य कार्यो के लिए भी पहचान पत्र की तरह दिखा सकते है। पासपोर्ट बनवाने एवं Tatkal Passport Process के लिए आप दी गई प्रक्रिया के सहारे चले और इस बात का ध्यान रखे की हर कदम को ध्यान पूर्वक पड़े।

tatkal passport

 

सामान्य पासपोर्ट एवं Tatkal Passport में अंतर

passport tatkal

सबसे पहले सामान्य पासपोर्ट एवं Passport Tatkal में अंतर स्पष्ट कर दिया जाएI आमतौर पर तत्काल पासपोर्ट और सामान्य पासपोर्ट में कोई अंतर नहीं होता बस अंतर इतना होता है, की सामान्य पासपोर्ट अपने समय से ही बनता है और उसको बनवाने के लिए धन भी कम खर्च होता हैI जबकि तत्काल पासपोर्ट की आवश्यकता तब पड़ती है जब आपको पासपोर्ट जल्द-से-जल्द चाहिए हो एवं तत्काल पासपोर्ट बनवाने के लिए पैसे सामान्य पासपोर्ट से ज़्यादा खर्च होते है। Passport Tatkal Fees देखने के लिए पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए| और फी कैलकुलेटर को सेलेक्ट करके रूपए देखेI

Also Read: Pradhan Mantri Awas Yojana

 

इस वेबसाइट पर जाए – https://portal1.passportindia.gov.in/AppOnlineProject/fee/feeInput 

तत्काल पासपोर्ट बनवाने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

  • वोटर आईडी कार्ड
  • ऐस सी/ऐस टी प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैनकार्ड
  • जन्मप्रमाण पत्र 
  • बैंक पासबुक
  • विद्यार्थी आईडी कार्ड
  • गैस बिल
  • पेंशन डाक्यूमेंट्स

तत्काल पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया |  Apply For Tatkal Passport 

tatkal passport apply

  • सबसे पहले आप पासपोर्ट सेवा ऑनलाइन पोर्टल portal2.passportindia.gov.in पर जाए और अपना खता रजिस्टर करे।
  • उसके बाद आप रजिस्टर्ड की गई जानकारी से लॉगिन करे।
  • फिर अप्लाई फॉर फ्रेश पासपोर्ट/ री-इस्सू ऑफ़ पासपोर्ट के बटन पर क्लिक करे।
  • फिर फॉर्म में अपनी जाकारी भरे।
  • उसके बाद व्यू सेव्ड/एंड सब्मिटेड ऑप्शन स्क्रीन पर जाकर पे एंड शेड्यूल अप्पोइन्मेंट पर क्लिक करे।
  • उसके बाद फीस भरे (आप नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड आदि के ज़रिये भर सकते है।)
  • फिर आखरी में प्रिंट एप्लीकेशन स्क्रीन के बटन दबा कर स्लिप को प्रिंट करलीजियेI
  • अब आप अपने नज़दीकी पासपोर्ट सेवा ऑफिस जाइये।

Also Read: Pradhan Mantri Yojana List

Frequently Asked Questions


क्या तत्काल पासपोर्ट बनवाने के लिए राजपत्रित अधिकारी से वेरिफिकेशन सर्टिफ़िकेट की आयशकता पड़ती है?

नहीं, तत्काल पासपोर्ट बनवाने के लिए राजपत्रित अधिकारी से वेरिफिकेशन सर्टिफ़िकेट की आयशकता नहीं पड़ती है|


क्या नागालैंड के भारतीय निवासी तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन भर सकते है?

नहीं|


अगर पासपोर्ट में किसी भी प्रकार की विकृति आ जाय तो क्या तत्काल योजना के अंतर्गत नए पासपोर्ट के लिए आवेदन भर सकते है?

अगर आपके पासपोर्ट में किसी भी तरह की विकृति आ गई है लेकिन उसमे पासपोर्ट नंबर, नाम, आपकी फोटो, आदि को पहचाना जा सकता है, तो ही आप तत्काल योजना के अंतर्गत नए पासपोर्ट के लिए योग्य है। अगर आपका पासपोर्ट बुरी तरह से ख़राब होना जैसे पासपोर्ट नंबर, नाम, आपकी फोटो, आदि को पेहचान्ने में परेशानी आना जैसी समस्याओ के कारण आपको अपने नज़दीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र में जाकर तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन डालना होगा। 


तत्काल पासपोर्ट बनवाने के लिए कितनी फीस जमा करवानी पड़ती है?

आप इस पासपोर्ट सेवा केंद्र की इस वेबसाइट पर जाकर Tatkal Passport Fee कैलकुलेटर के द्वारा पता लगा सकते है। https://portal1.passportindia.gov.in/AppOnlineProject/fee/feeInput


क्या हर कोई तत्काल योजना के अंतर्गत पासपोर्ट के लिए आवेदन भर सकता है?

पासपोर्ट सेवा केंद्र द्वारा एक सूचि जारी की गई है जिसके तहत हर व्यक्ति तत्काल योजना के लिए योग्य नहीं है । इसके लिए आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस सूचि को पड़ना होगा| यहाँ जाए https://portal2.passportindia.gov.in/ 

Leave a Comment