Pradhan Mantri Yojana List | देशवासियों के लिए Yojana

pradhan mantri yojana list

हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने समस्त देशवासियों को लाभ पहुँचाने के लिए विब्भिन योजनायें समर्पित की हैं. वर्तमान मोदी सरकार ने बच्चों, युवाओं,वृद्धों व महिलाओं के लिए विभिन्न योजनाओं को हरी झंडी दिखाई है और साथ ही ये सुनिश्चित किया है की उन योजनाओं का लाभ समस्त देशवासियों को हो|

साथ ही हमारे वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी उन योजनाओं की समीक्षा भी करते रहते है जिससे सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ देश की जनता को प्राप्त हो सके|

 

आइये जानते हैं प्रधानमंत्री जी की सरकार की समस्त योजनाओं के बारे में  (Pradhan Mantri Yojana in Hindi)

भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने समाज के सभी वर्गो को ध्यान में रखकर योजना बनायीं हैं, जिनमें उन्होंने  योजनाएं किसानों, युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों व गरीबों को ध्यान में रखकर बनायी हैं|

किसानों को समर्पित Modi Yojana 

  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

प्राकृतिक आपदाओं के कारण अन्नदाता को उनकी फसल का नुक्सान सहना पड़ता है जिनसे उनकी मेहनत का उचित लाभ नही मिल पाने से निराश होना पड़ता है, उनकी यही समस्या को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनके फसल बीमा योजना लाए हैं जिसके तहत किसान की फसल नष्ट होने पर उनकी फसल का उचित भाव सरकार की तरफ से उन्हें प्रदान किया जाएगा|

narendra modi in hindi

  • प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना

प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना के तहत का किसानों को सरकार सिंचाई के नए उपकरण प्रदान करेगी जिससे कि उनके सच्चाई आसान होगी वह उनके उत्पादकता क्षमता बढ़ेगी|

modi yojana

  • किसान विकास पत्र

मोदी सरकार की ऐसी योजना है जिसमें सरकार की और योजनाओं की तुलना में गरीबों को ज्यादा ब्याज दिया जायेगा|

pm yojana list

महिलाओं को समर्पित modi yojana 2021

  • सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना केंद्र सरकार का बेटियों की शिक्षा व बचत के लिए एक अच्छा कदम है| इसके तहत बेटियों के परिजनों को एक निश्चित समय तक इस योजना में हर महीने पैसे जमा करने होंगे और बेटी की शादी के समय इस योजना में जमा हो चुके पैसे का 50% दिया जायेगा|

इस योजना की वैधता बालिका के 21 साल पूरे होने तक राखी गयी है, जिसके तहत योजना परिपूर्ण होने पर बालिका के परिजनों को पूरा पैसा लौटा दिया जायेगा|

pm yojana list

  •   बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

इस योजना के तहत लोगों को प्रेरित किया जाएगा कि वह अपनी बेटियों को पढ़ाएं जिससे कि बेटियां शिक्षित होगी तभी समाज का कल्याण होगा|

pradhan mantri yojana in hindi

युवाओं को समर्पित योजनाएं

  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

इस योजना के तहत युवाओं को  ट्रेनिंग दी जाएगी और उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा|

modi yojana 2020

  •  स्टार्ट अप इंडिया

इस योजना का उद्देश्य देश के युवाओं को व्यापार की तरफ प्रोत्साहन देना और स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है जिससे कि वह जॉब  क्रिएटर बने नाकी जॉब सीकर|

pradhan mantri yojana list

  • स्किल इंडिया

स्किल इंडिया के तहत मोदी सरकार प्रदेश के युवाओं को उद्योग जगत में नौकरी के लिए उनके उज्जवल भविष्य के लिए ट्रेनिंग देगी जिससे कि वे अपने कार्य में  उत्तरीय हो सके|

pm yojana list

गरीबों के लिए योजनाएं

  • प्रधानमंत्री जनधन योजना

इस योजना के तहत सरकार का उद्देश्य गरीबों को बैंक तक लाना था जिससे वह  बैंकों से जुड़े और बजट में एक बचत की आदत जागृत हो|

modi yojana

  • मंत्री आवास योजना

मंत्री आवास योजना के तहत शहरी व ग्रामीण इलाकों में गरीबों को पक्के घर देने का उद्देश्य रखा गया है जिस का समापन महात्मा गांधी जी  की 150वीं वर्षगांठ  2022 तक होगा|

pradhan mantri awas yojana online

  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को गैस सिलेंडर की सुविधा दी जाएगी जिससे वह चूल्हे से हटकर गैस की तरफ स्थानांतरित हो सके|

मोदी की योजनाएं

अन्य योजनाओं की जानकारी के लिए दिए गए लिंक को ध्यान से पढ़े-

FREQUENTLY ASKED QUESTIONS

  • योजनाओं की जानकारी हम कहां से दे सकते हैं? 

भारत सरकार के विभाग की संबंधित वेबसाइट  पर जाकर |

  • इन योजनाओं का लाभ कौन ले सकता है?

सम्बंधित योजना के लिए अलग-अलग |

  • देश में किसानो के लिए कितनी योजनाएं वर्तमान में चलन में हैं?

1.परम्परागत कृषि विकास योजना|
2.राष्ट्रीय कृषि बाजार|
3.माइक्रो इरिगेशन फंड|
4.रेनफेड एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम|
5.सतत कृषि के लिए राष्ट्रीय मिशन|

  • वर्तमान में युवाओं के लिए कितनी योजनाएं हैं?

1.स्किल इंडिया मिशन|
2.मेक इन इंडिया|
3.डिजिटल इंडिया मिशन|
4.स्टार्ट-ूप इंडिया|
5.प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना|

Leave a Comment