PMSYM | Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan

pmsym

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan का आवेदन आप घर बैठ कर ही कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको इस योजना का पूरा विवरण देंगे। इस योजना के माध्यम से और संगठित क्षेत्र से जुड़े कामगार जैसे ड्राइवर, कूड़ा इकट्ठा करने वाले, बीड़ी बनाने वाले, नौकर इत्यादि आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर होते हैं। जिसके कारण यह लोग इतना पैसा इकट्ठा नहीं कर पाते  जिससे कि वह कोई बीमा करवा सकें या किसी अन्य Scheme में पैसा लगाकर अपना भविष्य मजबूत कर सकें। गरीबों की समस्या को मद्देनजर रखते हुए सरकार द्वारा यह योजना प्रारंभ की गई है।  (PMSYM)  से गरीब मजदूरों का सपना साकार हुआ है। PMSYM के माध्यम से कम पैसे खर्च करके संगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर एक अच्छी योजना में भाग ले सकते हैं। इस योजना से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दे रहे हैं। जैसे इस योजना से मिलने वाला लाभ, आप इस योजना का आवेदन कैसे भर सकते हैं, और इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवश्यक शर्तें क्या है? इत्यादि। 

 

Pradhan Mantri Pension Yojana

Topic Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan
Article Category Benefits Of PMSYM
How to apply online
Country India
Official Website pm shramyogi mandhan yojana
Online Registration pmsym online registration

किन लोगों को मिलेगा इस योजना का लाभ 

  • असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले किसी भी मजदूर या कामगारों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए उनकी उम्र 18 वर्ष से 40 तक होनी चाहिए  
  • लाभार्थी किसी अन्य सरकारी पेंशन से लाभान्वित न हो रहा हो।  
  • जो लोग असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं उनके अलावा और भी लोग जैसे नौकर ड्राइवर इत्यादिप्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का हिस्सा बन सकते हैं।  
  • आवेदन कर्ता का वेतन अगर 15000  से ज्यादा है तो वह इस योजना का लाभ  नहीं ले सकता है

योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक शर्तें 

  • आवेदक का बैंक में एक saving account होना जरूरी है
  • आवेदन कर्ता के पास आधार नंबर होना आवश्यक है।   

Also Read: Narendra Modi Email Id

 

Pradhan Mantri Pension Yojana  के लाभ

  • इस योजना की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है। PMSYM में हिस्सा ले रहा व्यक्ति जितना पैसा इस योजना में जमा करेगा उसे उतना ही पैसा सरकार द्वारा दिया जाएगा। 
  • इस योजना में हिस्सा ले रहा व्यक्ति जब अपने 60 वर्ष पूरा कर लेगा वैसे ही उसे हर महीने Rs. 3000 तक पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी ।   
  •  pradhan mantri shram yogi mandhan योजना मजदूरों के बुढ़ापे का सहारा बनेगी।  

PMSYM में प्रति महीने कितने रुपए जमा करने पड़ेंगे?

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में जमा होने वाली राशि  व्यक्ति कितने वर्ष का है इस बात पर तय होती है । इसकी पूरी जानकारी के लिए आप नीचे दी गई सारणी को देख सकते हैं।  

प्रवेश आयु (वर्ष में) अधिवर्षिता आयु (मैचयूरिटी आयु) सदस्यों का मासिक अंशदान (प्रीमियम) केंद्र सरकार का मासिक अंशदान कुल मासिक अंशदान
(1) (2) (3) (4) (5)=(3) + (4)
18 60 55 55 110
19 60 58 58 116
20 60 61 61 122
21 60 64 64 128
22 60 68 68 136
23 60 72 72 144
24 60 76 76 152
25 60 80 80 160
26 60 85 85 170
27 60 90 90 180
28 60 95 95 190
29 60 100 100 200
30 60 105 105 210
31 60 110 110 220
32 60 120 120 240
33 60 130 130 260
34 60 140 140 280
35 60 150 150 300
36 60 160 160 320
37 60 170 170 340
38 60 180 180 360
39 60 190 190 380
40 60 200 200 400

इस सारणी को देखकर आपको समझ में आ गया होगा कि इसमें उम्र के आधार पर पैसे जमा करने का क्या प्रावधान है।  

PMSYM Online Registration

अब हम आपको बताएंगे कि pmsym yojna काआवेदन कैसे कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन का पूरा विवरण जानने के लिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें।  

  •  हम आपको बताएंगे कि कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाकर आवेदन कैसे करें।   
  • आपको किसी नजदीकी CSC सेंटर को ढूंढना होगा फिर वहां जाकर आप आवेदन कर सकते हैं।आप दिए गए इस लिंक पर भी जा सकते हैं। pm shramyogi mandhan yojana  
  • आप जब भी आवेदन के लिए आवेदन सेंटर पर जाएं तो अपने साथ जरूरी कागजात ले जाना ना भूलें जैसे आधार कार्ड, बैंक अकाउंट की डिटेल  इत्यादि। 
  • इस योजना के आवेदन के लिए अधिकृत अधिकारी को आपको कुछ फीस देना होगाफिर वो आपका आवेदन कर देगा। 

Also Read: Pradhan Mantri Mudra Yojana

 

PMSYM Yojna का स्वयं आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले दिए गए इस लिंक पर जाएं pmsym online registration
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा। जिस पर आपको प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना पर क्लिक करना है।pradhan mantri shram yogi mandhan
  • अब आप नीचे जाएं और अप्लाई बटन पर क्लिक करें pmsym
  •  अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको self enrollment पर क्लिक करके आगे बढ़ना है। pmsym yojna
  • अब आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
  •  आप अपने मोबाइल पर भी लॉगिन कर सकते हैंpm shramyogi mandhan yojana
  • चित्र में दिए गए संकेत की तरह आप अपना मोबाइल नंबर डालकर  प्रोसीड पर क्लिक करें । इसके बाद आपको अपना Email ID और Captcha Code भरकर Generate O.T.P पर क्लिक क्लिकpmsym online registration
  • O.T.P  डालने के बाद क्लिक करे।  
  • अब जैसे ही आप लॉगइन करेंगे के सामने dashboard open  हो जाएगा pmsym yojna
  • जब dashboard open हो जाए तब आप Enrollment सेक्शन पर जाएं । उसके बाद  pradhan mantri pension yojana पर क्लिक करें। pradhan mantri shram yogi mandhan
  • उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा।जैसा कि आप नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं
    pm shramyogi mandhan yojana
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक भरें। एवं “सब्सक्राइबर आईडी” को संभाल कर रखें।   

इस प्रकार आप बहुत ही सरलता से pmsym online registration कर सकते हैं, और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।  

Frequently Asked Questions


इस योजना के तहत कितनी पेंशन मिलेगी और उम्र क्या होगी? 

लाभार्थी की उम्र 60 वर्ष पूरा होने के बाद उसे 3000 रुपये प्रतिमा की राशि मिलेगी। 


इस योजना का हिस्सा कौन नहीं बन सकता है?

इस योजना के तहत जो मजदूर किसी सरकारी संगठन का हिस्सा पहले से हैं वे इस योजना का हिस्सा नहीं बन सकते। 


इस योजना में लाभार्थी कितने वर्षों तक योगदान देगा?
 

लाभार्थी जब एक बार इस योजना का हिस्सा बन जाएगा उसे 18 से 40 वर्ष और जब तक कि वह 60 वर्ष का नहीं हो जाता। 


क्या यही एक सरकारी योजना है?

 जी हां।  

Leave a Comment