इस आर्टिकल का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री द्वारा लागू की गई Pardhan Mantri Aavas Yojna से संबंधित सभी जानकारी आपको उपलब्ध कराने का है, इस योजना के जरिए देश में रहने वाले सभी गरीब लोगों को 2022 तक आवास प्रदान करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य हैI
यह योजना हमारे देश गरीब लोगों के लिए बहुत ही लाभदायक है, पहले गरीब लोगों को अपना आवास पाने के लिए, बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब इस योजना के जरिए उन्हें बड़ी ही आसानी से अपना आवास मिल जाएगाI Pmay Application Status योजना प्रधानमंत्री द्वारा 2015 में लागू की गई थी, यह योजना हमारे देश के लिए बहुत ही लाभदायक हैI
Pm Awas Yojana Status की विशेषताएं
- इस योजना में 4331 गांव और शहर है, जिन लोगों को आवास दिया जाएगाI
- इस योजना के जरिए लगभग 83.63 लाख मकान मंजूर हो चुके हैंI
- 26 लाख घरों पर कब्जा दिया जा चुका हैI
- 23.97 लाख मकान पूर्ण हो चुके हैंI
- इस योजना में 3 phase है, पहले phase ( 2015 से 2017 तक) में 100 शहर, दूसरे phase ( 2017 से 2019 तक) में 100 शहर और तीसरे phase ( 2019 से 2022 तक) में बचे हुए शहरों को जोड़ा जाएगाI
- इस योजना के लिए भारत सरकार ने 4,95,838 करोड रुपए का निवेश किया गया है और अभी तक 51,414 करोड रुपए भारत सरकार में जारी भी कर दिए हैंI
Pradhan Mantri Awas Yojana Application Status
अगर आप Awas Yojana Status का फॉर्म भर चुके हैं, तो आप उसको ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टेटस बड़े ही आसानी से जान सकते हैं I
अगर आप शहर में रहते हैं तो
- इस योजना का ऑनलाइन स्टेटस जानने के लिए आपको सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक https://pmaymis.gov.in/Track_Application_Status.aspx पर क्लिक करना होगा I
- क्लिक करने के बाद, अपना नाम, मोबाइल नंबर और पिता का नाम अथवा असेसमेंट आइडी में से किसी एक विकल्प को चुनना होगाI
- अगर आपने नाम वाला ऑप्शन चुना है, तो आपको आपके राज्य, जिला, अपना नाम इत्यादि के बारे में पूछा जाएगा I इन जानकारियां को सही से भरना होगा, फिर सबमिट बटन दबाएं I फिर आपको आपके फॉर्म का ऑनलाइन स्टेटस पता लग जाएगाI
- अगर आपने असेसमेंट आइडी के ऑप्शन को चुना है, तो आप असेसमेंट आईडी को और अपने मोबाइल नंबर को सही से भरे और फिर सबमिट बटन दबाएं I आपके सामने फॉर्म का ऑनलाइन स्टेटस होगाI
यदि आप ग्रामीण निवासी हैं तो
- आपको सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक https://awaassoft.nic.in/netiay/Benificiary.aspx पर क्लिक करना होगाI
- क्लिक करने के बाद, आपसे आपका रजिस्ट्रेशन नंबर मांगा जाएगा, उसे सही से भरे और फिर सबमिट बटन दबाएंI
- ऐसा करने के बाद आपसे आपका राज्य, ब्लॉक, जिला, पंचायत इत्यादि जानकारी मांगी जाएगी, इन जानकारियों को सही से भरें और फिर सर्च बटन को दबाएं, एप्लीकेशन फॉर्म का ऑनलाइन स्टेटस आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होगाI
प्रधानमंत्री द्वारा लागू की गयी अन्य योजनाओं की जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके उसे ध्यान से पढ़े-
Frequently Asked Questions
क्या EWS परिवार भी इस योजना के लिए योग्य हैं?
हां, EWS परिवार भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैंI
किसी व्यक्ति के पास अगर पहले से घर हो, तो क्या वह इस योजना के लिए योग्य है?
नहीं, वह व्यक्ति इस योजना के लिए अयोग्य हैI
Pm Awas Yojana Status का लक्ष्य कब तक पूरा होगा?
2022 तकI
Pardhan Mantri Aavas Yojna में कितने मकान मंजूर हो गए हैं?
लगभग 83.63 लाख मकान मंजूर हो चुके हैंI