NREGA जॉब Card लिस्ट 2021: MGNREGA लिस्ट [State-wise]

नरेगा Job कार्ड List 2021 (NREGA जॉब Card लिस्ट 2021)नरेगा जॉब Card लिस्ट (नरेगा Job कार्ड List 2021) में अपना नाम चेक करें या इस वेबसाइट पर NREGA अपना जॉब कार्ड डाउनलोड करें। महात्मा Gandhi राष्ट्रीय Rural रोज़गार Guarantee अधिनियम (MGNREGA) उन देशों में सभी Garib लोगों को जॉब card देता है जो रोज़गार के लिए जॉब करना चाहते हैंआपको बता दें कि जॉब के लिए छात्र-छात्राएं हर साल  नरेगा Job कार्ड बनाते है। ताकि उन्हें जॉब मिल सके और अपना रोज़गार बना सके। अब तो ऑनलाइन माध्यम से भी आप वेबसाइट द्वारा चेक कर सकते हैं कि आपका Job कार्ड बना है या नहीं।

नरेगा Job कार्ड सूची 2019-2020 का उपयोग करके, वित्तीय वर्ष 2019-20 में MGNREGA के तहत आप अपने गाँव / कस्बे के लोगों की पूरी जानकारी निकाल पाएंगे। हर साल नए लोगों को नरेगा Job कार्ड सूची में जोड़ा जाता है और कुछ को मानदंडों के आधार पर हटा दिया जाता है।

Topic Name NREGA जॉब Card लिस्ट 2021: MGNREGA लिस्ट [State-wise]
Article Category MGNREGA जॉब New Announcement
History of MGNREGA Scheme

NREGA जॉब Card लिस्ट 2021 (State-wise)
Steps to Check नरेगा जॉब लिस्ट 2021
NREGA Scheme का लाभ गरीब लोगों को कैसे मिलता है?
Frequently Asked Questions
State Central
Official Website NREGA
For BPL/ Poor Families
Govern By Ministry of Rural Development

देश भर के 35 स्टेट एवं यूनियन territories 2010-11 से 2019-2020 तक नरेगा Job कार्ड सूची पिछले 10 वर्षों से उपलब्ध है। नरेगा Job कार्ड राज्य वार जानकारी के लिए आपको  नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा।

आपको बता दें कि इस योजना से लगभग सारे ही राज्यों की सरकार अपने राज्य के सभी गरीब लोगों को रोज़गार का एक मौका देती है जिससे कि उन्हें जॉब मिल सके। साथ ही जिन लोगों को काम नहीं आता है उनको तकरीबन 100 दिन तक काम सिखाते भी हैं वह भी सैलरी देकर।

  • आप सभी को बता दें कि देश में सभी राज्य के गरीब लोगों के लिए एक प्रकार का जॉब card तैयार किया जा रहा है, जिससे सभी को जॉब मिलेगी और इसके लिए जो फॉर्म भरा जाएगा वह ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • आपके क्षेत्र के सभी लोगों की सूची आपके क्षेत्र / गाँव में नरेगा Job कार्ड 2021 का उपयोग करके ऑनलाइन जाँच की जा सकती है। जिस नागरिक का नाम नरेगा सूची में था, वह मनरेगा योजना में अपना फॉर्म भरलें

आप सभी को बता दें कि इस योजना की official वेबसाइट से सभी राज्य का लगभग पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड देख सकते हैं। यदि आप भी इस योजना से अपना जॉब कार्ड देखना चाहते हैं, या उसमें आवेदन करना चाहते हैं तो इस लेख को पूरे ध्यान पूर्वक पढ़ें यहां हमने आपको उसकी पूरी जानकारी दी है।

Also Read: Tamil Nadu Private Job Portal

 

MGNREGA जॉब New Announcement 

जैसा कि आप सब लोगों को पता है कि अभी हाल ही में हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कोरोना पैकेज का ऐलान किया है। इस पैकेज को किस तरह बाँटा गया है उसके बारे में हमारे देश के फ़ाइनेंसर Minister निर्मला सीतारमण जी हमें बताएगी। प्रधानमंत्री की इस घोषणा के बाद देश के Finance मंत्री ने  गुरुवार 14 मई 2020 को उस पैकेज की दूसरी किस्त के बारे में बताया। इस भाषण में मनरेगा Job योजना के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि जो भी प्रवासी मजदूर इस lockdown के चलते दूसरे राज्यों में रह गए थे और अब उनको उनके घर वापस बुला लिया गया है उन मज़दूरों को मनरेगा Yojana की तरफ से रोज़गार मिलेगा। सभी मज़दूरों को पहले 182 रुपए की दिहाड़ी मिलती थी उन्हें अब ₹202 की दिहाड़ी दी जाएगी। आपको साथ में  यह भी बता दें कि प्रधानमंत्री के इस पैकेज से 10,000 करोड़ रुपए का हिस्सा उन Pravasi मज़दूरों के लिए होगा जिन्हें सरकार की तरफ़ से रोज़गार का अवसर दिया जाएगा।

 

History of MGNREGA Scheme

महात्मा गांधी रोज़गार गारंटी Act (MGNREGA या NREGA) एक प्रकार का भारतीय लेबर कानून और समाज की सुरक्षा का उपाय है जिसका उद्देश्य सिर्फ “काम करने का अधिकार” की Guarantee देना है और इस योजना को  सितंबर 2005 में पास किया गया था। इस योजना का उद्देश्य सभी गांव के लोगों को एक रोज़गार का अवसर देता है जिससे लोग काम सीख सकें और खुद को रोज़गार बना सकें। सरकार से उन्हें 100 दिन की सैलरी देगी। और यदि आपको काम नहीं आता तो आपको पहले काम सिखाया जाएगा।

आप सभी को साथ में यह भी बता दें कि नरेगा को 1 अप्रैल 2008 से पूरी दुनिया का सबसे बड़ा और सुरक्षा देने वाला कार्यक्रम एवं योजना का रूप दिया गया है जिससे अब तक भारत के सभी राज्यों में एवं सभी जिलों में आयोजित किया गया है। मनरेगा का एक दूसरा उद्देश्य यह है कि सभी जिलों में अच्छे प्रकार की सड़कें, तालाब, और कुएँ बनाए जाएं।

आपको बता दें कि साल 1991 में पी.वी. नरसिम्हा राव के इस योजना में काम करने पर सरकार की तरफ़ से नरेगा योजना अधिनियम (NREGA Scheme Act) को लागू किया गया था, उसके बाद फिर दोनों ही सांसदों ने इस योजना को मान लिया था, फिर उसके बाद इस योजना को पूरे भारत के 625 जिलों में भी शुरू करवा दिया गया था। उसके बाद जब इस योजना की रिपोर्ट देखी गई तब पता चला कि इस योजना से लगभग लाखों ही लोगों को रोज़गार मिला है। और इससे सभी गरीब लोगों को भी लाभ मिला है। इन सभी को देखते हुए हैं सब ने इस योजना की तारीफ की।


NREGA जॉब Card लिस्ट 2021 (राज्य-wise)

अब हम आपको यहां पूरे भारत के राज्य में जहां इस योजना को चलाया जा रहा है वहां नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट का लिंक दे रहे हैं। जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे वह आपको 2010 से 2020 साल तक की सारी जानकारी मिल जाएगी। यदि आप चाहें तो उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। यह सुविधा आपको ऑनलाइन ही मिलेगी। अपने राज्य में अपना जॉब कार्ड देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को ध्यान से पढ़ें और अपना जॉब कार्ड देखें।

आप सभी को साथ में यह भी बता दें कि आप अपनी नरेगा Job कार्ड लिस्ट की लगभग पिछले 10 सालों की जानकारी देख सकते हैं। यह जानकारी आप 29 राज्य और सेंट्रल प्रदेशों की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं।

S.No. राज्यों के नाम NREGA जॉब Card लिस्ट 2021
1 Andaman & निकोबार Check Here
2 Assam Check Here
3 Arunachal Pradesh Check Here
4 Andhra Pradesh Check Here
5 Bihar Check Here
6 Chattisgarh Check Here
7 Chandigarh Check Here
8 Daman and Diu Check Here
9 Dadra and Nagar Haveli Check Here
10 Gujarat Check Here
11 Goa Check Here
12 Haryana Check Here
13 Himachal Pradesh Check Here
14 Jammu & Kashmir Check Here
15 Jharkhand Check Here
16 Karnataka Check Here
17 Kerala Check Here
18 Lakshadweep Check Here
19 Manipur Check Here
20 Maharashtra Check Here
21 Madhya Pradesh Check Here
22 Meghalaya Check Here
23 Mizoram Check Here
24 Nagaland Check Here
25 Odisha Check Here
26 Pondicherry Check Here
27 Punjab Check Here
28 Rajasthan Check Here
29 Sikkim Check Here
30 Tamil Nadu Check Here
31 Tripura Check Here
32 Uttarakhand Check Here
33 Uttar Pradesh Check Here
34 West Bengal Check Here


Steps to Check नरेगा जॉब List 2021

अब हम आपको यहां बताएंगे कि आप ऑनलाइन अपना नरेगा Job कार्ड कैसे देख सकते हैं।इसके लिए आपको यहां नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ना होगा। साथ ही जैसा यहां बताया गया है वैसे फॉलो करके आप अपनी कार्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। steps कुछ इस तरह है:

  • इसके लिए सबसे पहले आपको MGNREGA की official वेबसाइट पर जाना होगा, जो कुछ इस तरह है- nrega
  • पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा।

Nrega job card

 

  • अब आपको यहां Transparency & एकाउंटेबिलिटी section में जॉब card दिखाई देगा।  वहां पर क्लिक करें। जैसा कि नीचे इस तस्वीर में दिखाया गया है।

नरेगा जॉब कार्ड

  • क्लिक करने के बाद अब आपके सामने सभी भारत के राज्यों के नाम के लिस्ट दिखाई देगी। और अब आपको जहां आप रह रहे हैं वहां की जॉब card लिस्ट देखनी है तो उस राज्य पर क्लिक करके उसकी जानकारी निकाल सकते हैं।

MGNREGA

  • क्लिक करने के बाद पेज आपको कुछ इस तरह दिखाई देगा। अभी यहां आप कौन पूछी गई सारी जानकारी को भरना होगा जैसे कि आपका जिला, ब्लॉक, पंचायत एवं Financial साल। पूरा भरने के बाद नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।NREGA Job Card List 2020
  • क्लिक करने के बाद पेज आपको कुछ इस तरह दिखाई देगा। यहां आपको आपके नाम के साथ आपका जॉब card नंबर भी दिखाई देगा। अपना जॉब कार्ड देखने के लिए आपको यहां अपना नाम ढूंढना है और उस पर क्लिक करना है।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2020

  • क्लिक करने के बाद अब आपका जॉब कार्ड आपके सामने होगा। उसमें आपको अब  आपके रोज़गार से संबंधित सारी जानकारी मिल जाएगी।

NREGA Job Card List 2020

  • इस प्रकार आपको अपना जॉब कार्ड दिखाई देगा।

महात्मा Gandhi राष्ट्रीय Rural रोज़गार Guarantee अधिनियम (Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act, 2005) के लिए पूर्ण राज्य वार list देखने के लिए official वेबसाइट NREGA पर MGNREGA जॉब कार्ड सूची के सीधे लिंक पर क्लिक करें। लोग रोज़गार, अवधि और कार्य की नियत अवधि की जांच भी कर सकते हैं। 

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया है वैसे अब आप online घर बैठे इस नरेगा Job कार्ड List में अपना नाम देख सकते हैं, और साथ ही उससे जुड़ी बाकी अन्य जानकारी भी आपको मिल जाएगी। इतना ही नहीं अगर आपका नाम लिस्ट में आ गया हो तो आप उसे डाउनलोड करके अपने पास रखें।

Also Read: Telangana Unemployment Allowance Scheme


MGNREGA जॉब Card की विशेषताएँ

  • MGNREGA की जानकारी अब आपको online भी मिल जाएगी।
  • MGNREGA लिस्ट से आप ऑनलाइन अपना Job कार्ड download करलें।
  • MGNREGA लिस्ट सभी २९ स्टेट्स एवं यूनियन Territories के लिए है।
  • मनरेगा योजना (MGNREGA Scheme) के शुभारंभ के पीछे उद्देश्य अकुशल श्रम कार्य के क्षेत्र में आपसे 100 दिनों के लिए रोज़गार साबित करके, भारत के ग्रामीण समाज के मानक और आजीविका में सुधार करना है।
  • जो कोई भी NREGA Scheme के लिए योग्य मानदंडों को पूरा कर रहा है, वह श्रम कार्य में अपना फॉर्म भरलें।
  • नरेगा Job कार्ड सूची (NREGA जॉब Card लिस्ट 2021) व्यक्ति द्वारा प्राप्त किए गए कार्य के कार्यकाल से संबंधित जानकारी प्रदान करती है।
  • मनरेगा (MGNREGA) के तहत, अकुशल श्रमिक को रोज़गार देने का वादा किया जाता है और श्रमिक निवास से 5 किमी की सीमा के तहत दिया जाएगा, और न्यूनतम मजदूरी का भुगतान किया जाता है।
  • यदि मामले में सरकार आवेदन की तिथि से 15 दिनों के भीतर कार्य प्रदान करने में असमर्थ है, तो सरकार आवेदक को रोज़गार भत्ता का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी है।

NREGA Scheme का लाभ गरीब लोगों को कैसे मिलता है?

यहां अब हम आपको इसके बारे में बताएंगे कि यदि आप इस स्कीम के साथ जुड़ जाते हैं तो आपको किस तरह से लाभ मिलेगा। देखिए अगर आपने इस स्कीम में अप्लाई करा है और 15 दिन से आपको कोई जॉब या रोज़गार भी नहीं दिया गया है, तो इसका अर्थ होगा कि आपको रोज़गार नहीं दिया जाएगा। साथ में इसका एक और अर्थ यह भी है कि अगर ऐसा करने से सरकार पीछे हट जाती है और किसी कारण वश नहीं पूरा कर पाती तो उसके लिए सरकार को उन गरीब लोगों को कुछ राशि देनी होगी। क्योंकि अगर जिन लोगों ने नरेगा Yojana में अप्लाई किया है तो उन्हें रोज़गार मिलना जरूरी है, क्योंकि यह एक प्रकार का legal issue है।

इस प्रकार से इस योजना से सभी गरीब लोगों को आर्थिक मदद मिलती है। इतना ही नहीं बल्कि इससे तो सभी गांव की महिलाओं को काम करने का अवसर मिलता है, लोग गांव से शहर कम जाते हैं, एक प्रकार के गांव के माहौल को बदल देता है, इसके अलावा और बहुत सी चीजों में सुधार आ जाता है। इन्हीं सब चीजों के कारण गरीब लोगों को इस योजना के साथ जोड़ना चाहिए ताकि उन्हें रोज़गार के अवसर मिल सकें।

इस लेख में हमने आपको नरेगा Job कार्ड List 2021 (NREGA जॉब Card लिस्ट 2021) की पूरी जानकारी दी है। आपको पूरा पढ़कर अच्छे से समझ आ जाएगा। अगर आपको इससे जुड़े कोई भी कैसे भी question पूछने हो तो आप यह नीचे दिए गए comment बॉक्स में अपने सवाल पूछ सकते है।

 

Frequently Asked Questions

नरेगा योजना का क्या उद्देश्य है?

यह योजना एक प्रकार का रोज़गार देती है, जिससे कि सभी गांव के लोगों को एक प्रकार की जॉब या रोज़गार का मौका मिलता है। इस योजना से गांव के सभी लोगों को लगभग 100 दिन काम करने का मौका मिलता है और इन 100 दिनों की उन्हें सैलरी भी दी जाती है।


नरेगा (NREGA) योजना को कब और किसने शुरू किया था?

इस योजना को 1991 साल में पी.V. नरसिम्हा Rao ने शुरू किया था। जब यह योजना सफल होती दिखाई दे रही थी उसके बाद इस योजना को गांव में भी लागू करवाया गया। और अब यह योजना बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण और लाभदायक बन चुकी है जिससे कि लाखों ही लोगों को रोज़गार और लाभ मिल रहा है। 


नरेगा और MGNREGA में क्या अंतर है?

इन दोनों में कोई खास difference नहीं है, बल्कि दोनों एक ही है। बस 2009 में NREGA का नाम MGNREGA कर दिया गया था।


जो लोग गांव से आए हैं उन्हें इस योजना से किस तरह का काम दिया जाता है? 

गांव के लोगों को इस योजना में बिल्कुल सरल काम दिया जाता है जिसमें की कोई ट्रेनिंग की आवश्यकता नहीं होती है। साथ में उनकी सैलरी उनके अकाउंट में जन धन बैंक से ट्रांसफर कर दी जाती है। 


मैंने नरेगा योजना में अप्लाई किया था। और अब मुझे इस योजना का जॉब कार्ड डाउनलोड करना है। उसके लिए मैं क्या करूँ?

यदि आप अपने नरेगा Job कार्ड डाउनलोड करना है और सबसे पहले आपको इस योजना की official वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद अब आपको जहां आप रहते हैं उस राज्य को सिलेक्ट करें। सिलेक्ट करने के बाद अब आपको अपना form नंबर डालना होगा जिससे कि आपका जॉब card स्क्रीन पर आ सके। फिर आप वहां से उसका प्रिंट आउट या उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment