[अप्लाई ऑनलाइन] Mukhyamantri Saur Krushi Pump Yojana

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना 2021, Mukhyamantri Saur Krishi Pump Scheme, अप्लाई ऑनलाइन, Mukhyamantri Saur Krishi Pump Scheme Maharashtra, Saur Krushi Pump Yojana Form, MSKPY: जिस तरह से आप सभी को पता है कि सभी किसानों को अपनी खेत की सिंचाई करने के लिए ज्यादा पानी की ज़रूरत होती है। जिससे कि सब किसानों की फ़सल में बढ़ोतरी हो और उन्हें लाभ मिल सके। पहले सभी किसान सिंचाई करने के लिए बिजली से चलने वाली मोटर, एवं डीजल मोटर का इस्तेमाल करके अपने खेतों की सिंचाई करते थे। इससे उनका बिजली का बिल भी बहुत अधिक आता था और अगर कभी बिजली का कनेक्शन बंद हो जाए तो उनका सिंचाई का काम बीच में ही बंद हो जाता था। ऐसे सभी दिक्कतों का सामना कर रहे किसानों के लिए राज्य सरकार की तरफ से महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना की शुरुआत की गई। इस योजना से सभी किसानों को सिंचाई करने के लिए एक बहुत ही सरल तरीके की सुविधा दी जाएगी।आप सभी को बता दें इस योजना से  महाराष्ट्र के सभी किसानों को सिंचाई करने के लिए सोलर पंप की सुविधा दी जाएगी। इतना ही नहीं बल्कि जिन किसानों के पास पहले से बिजली वाले पंप या मोटर थे, उन सभी को भी Solar Pump में बदल दिया जाएगा।

 

Also Read: PM Krishi Sinchayi Scheme

 

यह सुविधा सिर्फ महाराष्ट्र राज्य के किसानों के लिए ही उपलब्ध है। Mukhyamantri Saur Krishi Pump Yojana से सभी किसानों के लिए नए सोलर पंप की सुविधा देने के लिए महाराष्ट्र की सरकार ने ही subsidy दी है। जिससे कि राज्य के सभी किसानों को खेती करने में कोई दिक्कतें न आए।

Topic Name [अप्लाई ऑनलाइन] Mukhyamantri Saur Krushi Pump Yojana
Article Category Mukhyamantri Saur Krushi Pump Scheme 2021
मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप स्कीम: उद्देश्य
Maharashtra मुख्यमंत्री Saur कृषि Pump योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
Maharashtra मुख्यमंत्री Saur कृषि Pump योजना Track एप्लीकेशन Status
Frequently Asked Questions
State Name Maharashtra (महाराष्ट्र)
Official Website mahadiscom

अगर आप महाराष्ट्र राज्य में रहते हैं और एक किसान हैं, और यदि आप चाहते हैं कि आपको अपने खेत की सिंचाई करने के लिए सोलर पंप की सुविधा उपलब्ध हो, तो उसके लिए आप इस लेख को बहुत ही ध्यान पूर्वक पढ़ें और साथ ही सरकार की चलाई गई योजना में रजिस्टर करें। यहां हमने इस योजना के बारे में पूरी जानकारी दी है जैसे कि इस योजना से मिलने वाले लाभ, उद्देश्य, जरूरी दस्तावेज़, एवं योजना में खुद को रजिस्टर कैसे करें और आदि। इन सब के बारे में पूरी जानकारी दी है, आप इस लेख को पढ़ें और योजना में अप्लाई करें। 

Table of Contents


Mukhyamantri Saur Krushi Pump Scheme 2021

जिस तरह से आप सब लोग जानते हैं कि एक किसान के लिए जमीन पर खेती करने के लिए पानी की कितनी ज्यादा आवश्यकता होती है। कुछ फ़सल ऐसी भी होती है जिसमें ज्यादा पानी लगता है जैसे कि धान की खेती करना और कुछ ऐसी होती है जो कम पानी से भी अच्छी फसल दे देती है। राज्य सरकार की शुरू की गई इस योजना में सभी किसानों को लगभग एक लाख सोलर पंप देने का फैसला किया गया है। इस योजना को अटल सौर कृषि पंप योजना भी बोला जाता है। आप सभी को बता दें कि राज्य सरकार ने इस योजना के तहत आने वाले 3 साल के अंदर लगभग एक लाख पंप उपलब्ध करवाने का लक्ष्य लिया है। सरकार की तरफ से 31 जनवरी 2019 को सभी लाभार्थियों को सोलर पंप लगाने की जानकारी दी गई थी और इसकी प्रक्रिया फरवरी 2019 में शुरू हुई थी। जो भी लोग यानी कि राज्य की जो भी लोग अपने Kheto में इस योजना के तहत Solar पंप लगवाना चाहते हैं वह सौर Krishi पंप स्कीम 2021 की official साइट पर जाएं और अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन अप्लाई करें और उसके साथ साथ योजना का भी पूरा लाभ लें।


Overview of Saur Krushi Pump Scheme 2021

Scheme Name महाराष्ट्र Mukhyamantri सौर Krishi पंप Yojana
Govern By महाराष्ट्र Government
Beneficiaries महाराष्ट्र के सभी किसान
Main Objective सभी किसानों के लिए सोलर Pump की सुविधा उपलब्ध करवाना
Mode of Application ऑनलाइन (Online)
Official Website mahadiscom


मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप स्कीम: उद्देश्य

जिस तरह से हमारे देश में किसान का एक बहुत ही महत्वपूर्ण रोल है। उसी तरह सरकार की तरफ से भी सभी किसानों को उनकी जरूरत के अनुसार खेतों में काम करने के लिए जिस भी चीज की जरूरत होती है उसके लिए सरकार ने कुछ ना कुछ योजना तैयार कर रखी है जिससे कि किसानों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। जब किसान कोई खेती करता है तो उसे उस जमीन पर खेती को उपजाऊ बनाने के लिए सिंचाई की जरूरत पड़ती है। सिंचाई करने के लिए अब किसानों को पानी एवं बिजली की जरूरत पड़ती है क्योंकि पानी मिलने से ही उनकी खेती बहुत अच्छी हो पाएगी। अब किसानों को सिंचाई करने के लिए भी बहुत महंगे Diesel पंप की जरूरत पड़ती है। कुछ किसान तो इतने महंगी डीजल Pump से खेती कर भी नहीं सकते। इन सभी चीजों को देखते हुए महाराष्ट्र की सरकार ने सभी किसानों के लिए मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना महाराष्ट्र की शुरुआत की है, जिससे कि सभी किसानों को खेतों में sinchayee के लिए Solar Pump की सुविधा दी जाएगी। 

सरकार द्वारा इस योजना का उद्देश्य सभी किसानों को सोलर पंप की सुविधा को उपलब्ध करवाना है। आपको बता दें कि सौर krushi पंप स्कीम से सरकार सोलर पंप की क़ीमत का 95% खुद देगी। और जो बचे हुए 5% हैं वह किसान खुद भुगतान करेंगेमहाराष्ट्र सोलर पंप योजना 2021 से राज्य के सभी किसानों की income में भी बढ़ोतरी होगी। इस तरह से उन सभी किसानों को बाहर से ज़्यादा महंगे पंप खरीदने नहीं जाना पड़ेगा। इन सोलर पंप का लाभ यह भी होगा कि हमारा पर्यावरण भी बिलकुल साफ़ रहेगा और प्रदूषण बहुत कम हो जाएगा

 

Also Read: Bihar Kisan Yojana


मुख्यमंत्री Saur कृषि Pump योजना: लाभ 

यहां अब हम आपको यह बताएंगे कि महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना से सभी किसानों को किस तरह के लाभ मिल सकता हैं। यह लाभ कुछ इस प्रकार है:

  • इस योजना से महाराष्ट्र राज्य के सभी किसानों को लाभ मिलेगा।
  • यह योजना सिर्फ महाराष्ट्र राज्य के किसानों के लिए ही है।
  • इस योजना से जिन किसानों के खेत पांच एकड़ से कम है, उनको 3 HP और जिन किसानों के खेत बड़े है, उनको 5 HP वाले सोलर पंप दिए जाएंगे।
  • इस योजना से महाराष्ट्र राज्य में जितने भी सभी पुराने Diesel पंप है, उन सभी को नई Solar Pump में तब्दील किया जाएगा। ऐसा करने से प्रदूषण थोड़ा कम होगा, और हमारा पर्यावरण बिल्कुल साफ होगा।
  • जब किसान अपने खेतों में सिंचाई का काम करते हैं तब उन्हें अधिक से अधिक बिजली की जरूरत पड़ती है, ऐसे में सरकार उन सभी किसानों को सिंचाई के लिए बिजली की सब्सिडी देती है। Maharashtra Solar Pump Yojana 2021 के तहत सरकार को बिजली सब्सिडी देने का भी बोझ कम होगा।
  • इस योजना से सरकार को काफी राहत मिलेगी।
  • आपको साथ में यह भी बता दें कि महाराष्ट्र राज्य में जिन लोगों के खेतों में पहले से ही बिजली connection  उपलब्ध हैं, उन सभी लोगों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। एवं वह इस योजना के पात्र भी नहीं होंगे।
  • इस योजना से सभी किसानों को अपने खेतों में सिंचाई करने के लिए सोलर पंप दिए जाएंगे। जिससे उनको खेती करने में अधिक लाभ होगा।
  • आपको बता दें कि सरकार Atal Solar Krishi Pump Yojana से सभी किसानों को पहले ही चरण से लगभग 25000 Saur जल Pump देगी, दूसरी बार में लगभग 50,000 Solar पंप देगी, एवं तीसरी बारी में  लगभग 25000 Saur पंप दिए जाएंगे।


ज़रूरी दस्तावेज़ (Important Documents)

यहां अब हम आप सभी को इस योजना में रजिस्टर करते वक्त जो जरूरी दस्तावेज़ लगेंगे उनके बारे में बताएंगे, जो कुछ इस प्रकार है:

  • सभी किसानों का आधार Card नंबर 
  • मोबाइल number 
  • पासपोर्ट Size फ़ोटो 
  • सभी किसानों के उनकी ज़मीन एवं खेतों के दस्तावेज़ 
  • बैंक Account की पूरी जानकारी
  • किसानों के Identity कार्ड
  • किसानों के residence का सर्टिफ़िकेट


Atal Saur Krushi Pump Yojana: पात्रता

यहां हम अब आप सभी को यह बताएंगे कि जो किसान इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं,उनकी पात्रता क्या होनी चाहिए। आप सभी बस यहां नीचे दिए गए स्टफ्स को बहुत ध्यान से पढ़ें। इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे, जो कुछ इस तरह है:

  • इस योजना से सभी उन किसानों को लाभ मिलेगा जिनके खेतों को पानी की बहुत ज्यादा आवश्यकता है, एवं वह इस योजना के पात्र होंगे।
  • जिन किसानों के खेतों में बिजली connection पहले से ही होगी उन सभी किसानों को इस योजना से Solar Pump का फायदा नहीं दिया जाएगा। 
  • उन सभी किसानों के खेत जिनके क्षेत्र में बिजली उत्पादन मतलब MSEDCL के तहत नहीं है, वह किसान पात्र है।
  • जो किसान बहुत दूर रहते हैं और जो tribal किसान है, वह सभी पात्र है।
  • गांव के उस क्षेत्र के किसान जिन्हें फारेस्ट डिपार्टमेंट की तरफ से NOC के कारण अभी तक बिजली नहीं दी गयी, वह इस योजना से पात्र होंगे।
  • वह सभी किसान जिन्होंने बिजली के नए connection के लिए AG पंप में आवेदन किया था, और उनके एप्लीकेशन फॉर्म अभी तक pending पड़े है, वह अब इस योजना से पात्र है।
  • जिन लोगों के खेत की ज़मीन पांच एकड़ तक की है, उन सभी किसानों को तीन HP डीसी एवं पांच एकड़ से ज्यादा वाले किसानों को 5 HP डीसी के सोलर पंप दिए जाएंगे।
  • आपको बता दें कि पानी के source खुद के खेत तालाब, नदी, कुआँ, एवं नाला और आदि है।


Atal सौर Krushi पंप Yojana का लाभार्थी Contribution

यहां अब हम आपको अटल Saur कृषि Pump योजना के तहत जो सभी लाभार्थियो को योगदान मिलेगा उसके बारे में बताएंगे। आप सभी को बता दें कि हर श्रेणी के लोगों को इस योजना से पात्रता के अनुसार लाभ दिया जाएगा। यहां इस टेबल में सभी किसानों को योजना से मिलने वाले सोलर पंप के बारे में बताया गया है। जिसे आप सभी ध्यान से पढ़े।

Name of Categories 3 HP का Beneficiary योगदान 5 HP का Profitable योगदान
(Open) सभी Category के लोगों के लिए 25500 = 00 (10%) 38500 = 00 (10%)
Scheduled Tribe 12750 = 00 (5%) 19250 = 00 (5%)
Scheduled Caste 12750 = 00 (5%) 19250 = 00 (5%)


Maharashtra मुख्यमंत्री Saur कृषि Pump योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

यहां अब हम आप सभी को यह बताएंगे कि आप महाराष्ट्र solar पंप yojana में किस प्रकार से अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यदि आप इस योजना में रजिस्टर करना चाहते हैं तो यहां नीचे दिए गए स्टेप्स को बहुत ध्यान से पढ़े और योजना में अप्लाई करें। स्टेप्स कुछ इस प्रकार है:

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको यहां दी गई वेबसाइट पर जाना होगा जो कुछ इस प्रकार है mahadiscom
  • अब आपको पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा।

mahadiscom

  • अब आपको वहा ऊपर menu में “Beneficiary सर्विस” बटन पर क्लिक करना है। उसके बाद अब आपको नीचे कुछ options दिखाई देंगे, उनमें से “अप्लाई Online” पर क्लिक करें। उसके बाद फिर आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे उनमें से आप “New कंस्यूमर” बटन पर क्लिक करें।

महाराष्ट्र सोलर पंप योजना 2020

  • क्लिक करने के बाद अब आपको पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा।

मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना महाराष्ट्र

  • यहां अब आपके सामने फॉर्म आ जाएगा। जिसमें आपको पूछी गई सारी जानकारी बिल्कुल सही ढंग से भरनी होगी। जानकारी कुछ इस प्रकार होगी: आवेदक की पूरी जानकारी एवं लोकेशन, paid पेंडिंग AG कनेक्शन consumer की जानकारी, आवेदक के घर का पूरा पता और लोकेशन, एवं कोई पास का MSEDCL कंस्यूमर number (जहां पर पंप इनस्टॉल किया हुआ हो) और आदि।
  • अब आपको वहां पूछे गए सभी ज़रूरी दस्तावेज़ भी अपलोड करने होंगे।
  • पूरा फॉर्म भरने के बाद अब आप वहां नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट करदे।
  • इस प्रकार से आप इस योजना में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।


Maharashtra मुख्यमंत्री Saur कृषि Pump योजना Track एप्लीकेशन Status

यदि आपने अपना ऑनलाइन आवेदन कर दिया है, और अब आपको अपने एप्लीकेशन फॉर्म का स्टेटस देखना है कि आपका फॉर्म सबमिट हुआ है या नहीं। उसके लिए आपको यहां नीचे दिए गए steps को बड़े ध्यान से पढ़ना होगा जिससे आप अपने एप्लीकेशन के स्टेटस को track कर पाएं। steps कुछ इस प्रकार है:

  • Application स्टेटस को track करने के लिए सबसे पहले आपको यहां दी गई वेबसाइट पर जाना होगा जो कुछ इस प्रकार है mahadiscom
  • अब आपको वहा ऊपर menu में “Beneficiary सर्विस” बटन पर क्लिक करना है। उसके बाद अब आपको नीचे कुछ options दिखाई देंगे, उनमें से “Track एप्लीकेशन Status” बटन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद अब आपको पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा।

Maharashtra Solar Pump Yojana 2020

  • यहां अब आपको अपनी Beneficiary ID डालनी होगी।
  • ID डालने के बाद अब आपको सामने दिए गए “सर्च” बटन पर क्लिक करके अपने application का स्टेटस देखना होगा।
  • इस प्रकार से आप इस योजना में अपने application फॉर्म का स्टेटस देख सकते है।


“अगर आप इस लेख में दी गई जानकारी से संतुष्ट नहीं है, तो आप अपना सुझाव नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में दे सकते है।”


Frequently Asked Questions

Atal Saur Krushi Pump Yojana के लाभार्थी कौन होंगे?

इस योजना से राज्य के सभी किसानों को लाभ मिलेगा।


जिन किसानों के पास पहले से ही बिजली के कनेक्शन उपलब्ध हैं, क्या वह भी इस योजना के पात्र होंगे?

जी नहीं, वह सभी किसान सोलर पंप की सुविधा का लाभ लेने के लिए पात्र नहीं होंगे।


Mukhyamantri Saur Krushi Pump Scheme को किसने शुरू किया और इसका क्या उद्देश्य है?

इस योजना को महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री ने शुरू किया था। यह एक प्रकार की subsidy स्कीम है। इस योजना का उद्देश्य राज्य के सभी किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पंप की सुविधा का लाभ देना है। इस सोलर पंप से हमारे पर्यावरण में प्रदूषण भी कम होगा।


जिन किसानों की जमीन पांच एकड़ से कम है, उन सभी को कितने HP वाले सोलर पंप दिए जाएंगे?

जिन किसानों की जमीन पांच एकड़ से कम है, उन सभी को 3 HP और यदि जिन किसानों की ज़मीन पांच एकड़ से ज़्यादा है तो उन सभी को राज्य सरकार की तरफ़ से 5 HP वाले सोलर पंप दिए जाएंगे।


मैं मध्य प्रदेश का रहने वाला हूं। क्या मैं इस सोलर पंप योजना के पात्र हूँ?

जी नहीं, सोलर पंप योजना के लिए सिर्फ और सिर्फ महाराष्ट्र के किसान ही पात्र हैं। कोई अन्य राज्य का किसान इस योजना में अप्लाई नहीं कर सकता।

Leave a Comment