[MP लाड़ली Laxmi योजना] MP Laldi Laxmi Yojana 2021

मध्य प्रदेश सरकार लड़कियों के लिए लाड़ली Laxmi योजना लेकर आई है जो भी लोग लड़कियों को भोज समझते हैं और ऐसी नकारात्मक सोच रखते हैं इसलिए सरकार ने यह कदम उठाया कि उन परिवार वालों के लिए खुशी का अवसर है जो कि अपनी लड़कियों को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं। मध्य प्रदेश सरकार उनके लिए ₹100000 की राशि प्रदान करेगी ताकि वह अपना आने वाला भविष्य सुधार सकें। मध्य प्रदेश सरकार लाड़ली Laxmi योजना लेकर आई है जिससे गरीब परिवार की लड़कियों को सहायता प्रदान करेगी। इस yojna का लाभ वही परिवार वाले ले सकते हैं जिन्होंने इसके लिए आवेदन किया हो। मध्य प्रदेश सरकार योजना के अंतर्गत लड़कियों को ₹100000 की धनराशि प्राप्त करवाई जा रही है। जिससे लड़कियां अपने पैरों पर खड़ी हो सके और अपना सपना पूरा कर सके। जो भी लड़कियों पढ़ना चाहती है, पढ़ सकती है और अपना भविष्य संभाल सकती है। इस Yojana का लाभ वही परिवार वाले ले सकते हैं जिन्होंने इसके लिए आवेदन किया हो।

MP Laldi laxmi yojana

 

मध्य प्रदेश लाड़ली Laxmi योजना की शुरुआत

मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई गई लाड़ली Laxmi योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 2007 को की गई थीमध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के अंतर्गत बच्चियों को बहुत लाभ मिला और बहुत लाभकारी साबित हुई यह योजना मध्य प्रदेश सरकार के साथ-साथ अन्य छह राज्यों में भी यह योजना चलाई गई

मध्य प्रदेश लाडली योजना के लाभ

  • इस yojna का लाभ वही लोग ले सकते हैं जो मध्य प्रदेश के निवासी हैं
  • बालिका के पिता एवं माता आयकर दाता नहीं होनी चाहिए
  • अगर किसी फैमिली ने किसी बच्ची को adopt किया हो तो वो इस योजना का फायदा ले सकता है।
  • फैमिली में पहला बच्चा, बालिका है, तथा दूसरे बार में दो जुड़वां (Twince) लड़कियां जन्म (born) होती हैं, तब दोनों जुड़वां बच्चियों (girlchild) को इस yojna का लाभ दिया जाएगा
  • अगर किसी family ने किसी अनाथ बच्ची/ girlchild को adopt किया है तो भी उस बालिका को इस Yojana का लाभ मिलेगा
  • अगर कोई बच्चा जो पाँच वर्ष की age का हो, और अचानक से उसके माँ और पिता दोनों की दुर्भाग्य से मौत हो जाए, इसमें वह पाँच वर्ष की बच्ची इस yojna का फायदा ले सकती है।

Also Read: Women Empowerment Schemes

 

मध्य प्रदेश लाडली Laxmi योजना के लिए जरूरी कागजात

  • आवेदन कर्ता के पास मूल निवास Application form होना ज़रूरी है
  • इस yojna का लाभ लेने के लिए आवेदन कर्ता के पास आवेदन कर्ता का जन्म प्रमाण पत्र होना ज़रूरी है। 
  • आवेदन कर्ता के पास आवेदन कर्ता का पासपोर्ट साइज फोटो का होना ज़रूरी है
  • आवेदन कर्ता के पास पासबुक की Photocopy होना ज़रूरी है 

लाड़ली लक्ष्मी योजना

MP लाड़ली Laxmi योजना के लिए आवेदन कैसे करें

 आवेदन कर्ता को दी हुई website पर click करना होगा लाड़ली Laxmi योजना में आवेदन तीन प्रकार से करें 

  • Application Form लोक सेवा प्रबंधन के through भी होता है
  • आवेदन जनसामान्य के through भी होता है
  • आवेदन आंगनबाड़ी प्रतिनिधि के through भी होता है 

आवेदन कर्ता को आवेदन पत्र भरने बाद फॉर्म में पूरी जानकारी भरे 

MP लाड़ली Laxmi योजना लिस्ट

  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बालिका के माता और पिता को यह राशि जारी कर दी जाएगी। 
  • आप इस लिंक पर click करके चेक करें कि लाड़ली Laxmi योजना की सूची में आपकी बच्ची का नाम है, या नहीं? 

Madhaya pradesh laldi laxmi yojana

Frequently Asked Questions


क्या
बालिका के पास मध्य प्रदेश का मूल प्रमाण पत्र होना चाहिए?

जी हां, बालिका के पास मध्य प्रदेश का मूल निवास प्रमाण पत्र होना ज़रूरी है


क्या
बालिका के पिता एवं माता आयकर दाता  होने चाहिए?

जी नहीं, बालिका के पिता एवं माता आयकर दाता नहीं होनी चाहिए


बालिका कुल कितनी रुपए की धनराशि सरकार के द्वारा मिलेगी?

युवती को ₹100000 की राशि मध्य प्रदेश सरकार  के द्वारा प्रदान कराई जाएगी


क्या अगर किसी family ने अनाथ बच्चे को adopt किया है तो उस बालिका को इस Yojana का लाभ मिलेगा या नहीं?

जी हां, उस बच्ची को इस Yojna का लाभ मिलेगा


यदि किसी बच्ची के माता-पिता की मृत्यु हो गई हो तो उस बच्ची को इस Yojana का लाभ मिलेगा या नहीं?

जी हां, अगर इस बच्चे की उम्र 5 साल से कम है तो उस बच्चे को इस Yojna का लाभ मिलेगा

Leave a Comment