क्या आप भी स्पॉर्ट्स शॉप (खेलकूद के सामान की दुकान) खोलने का मूड बना रहे हैं? इसके आपके पास दो विकल्प हैं स्पोर्ट्स का का होलसेल बिजनेस या स्पोर्ट्स का रिटेल बिजनेस। बिजनेस करने से पहले हमें उस क्षेत्र की जानकारी होनी चाहिए जिसमें हम अपना बिजनेस खोलने की सोच रहे हैं। यदि आप जानना चाहते हैं कि sports ka business kaise kare तो इस आर्टीकल को अंत तक अवश्य पढ़ें। इस आर्टीकल के द्वारा हम आपको वह सब जानकारी जो आप जानना चाहते हैं जैसे – स्पोर्ट्स का बिज़नेस कैसे शुरू करे?, Sports Product Business In Hindi, स्पोर्ट्स के सामान का बिजनेस कैसे शुरू करें?, पास के स्पोर्ट्स शॉप, Sports Business In Hindi, Sports Shop Near Me, पास के स्पोर्ट्स शॉप ढूंढो, near by sports shop, sports store, nearby sports shop, sportswear shop near me, sports shops आदि उपलब्ध करायेंगे।
यदि आप कोई नया बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं तो सर्वप्रथम आपको उस बिजनेस से सम्बन्धित सामान की जानकारी होना आवश्यक है। जैसे कि यह लेख स्पोर्ट्स शाप से जुड़ा हुआ है तो आपको sports ka saman की सही जानकारी होनी चाहिए, तभी आप Sports Store में मुनाफा निकाल पायेंगे अन्यथा तो आपको नुकसान होने के चांस अधिक हैं। आपको घाटे से बचाने के लिए हम इस लेख में आपको sports business ideas in Hindi उपलब्ध करा रहे हैं।
स्पोर्ट्स का बिज़नेस कैसे शुरू करे? (Sports Product Business)
अब आपने जब स्पोर्ट्स का बिजनेस प्रारम्भ करने का मन बना ही लिया है तो इसकी शुरूआत कैसे की जाये इस बात पर भी विचार करें। स्पोर्टस के बिजनेस करने से पूर्व आपको जानना होगा कि एक Sports Shop में क्या क्या सामान बिकता है। साथ ही जब आप स्पोर्टस का सामान (Sports Products ) बेच रहे हैं तो आपको Sports की भी थोडी बहुत जानकारी होनी चाहिए। यदि आपको स्पोर्ट की जानकारी नहीं है तो आपके उद्योग के फेल होने के चांस बढ जाते हैं। जैसा कि आपने मार्केट में देखा होगा कि एक कपड़े के बिजनेसमैन को कपड़े की पूरी जानकारी होती है। ठीक उसी प्रकार आपको भी खेल कूंद के सामान की जानकारी होना आवश्यक है। अब हम आपको बताते हैं कि स्पोर्ट्स बिजनेस (Sports Shop) के लिए क्या क्या चाहिए।
स्पोर्ट्स का बिज़नेस क्या है? (What is Sports Business?)
प्रत्येक व्यक्ति ने जिंदगी में कोई न कोई गेम्स तो अवश्य ही खेले होते हैं। जैसे किसी को Cricket पसंद होता है तो किसी को Badminton तो किसी को शतरंज। जब आप अपनी पसंद का गेम खेलते थे तब याद कीजिए आप कहाँ से अपने खेल से जुडे आइटम लाते थे। अपने खेल से संबंधित प्रोडक्ट्स आप जरूर ही पास की स्पोर्ट्स शॉप से लाते होगे ना। एक स्पॉर्ट्स शॉप पर आप Outdoor Games, Indoor Games किसी भी प्रकार के गेम का सामान खरीद सकते हैं।
स्पोर्ट्स की दुकान खोलने से पहले की तैयारियाँ
यदि आप स्पोर्ट्स की शॉप खोलना चाहते हैं तो आपको बहुत सी तैयारियां करना बहुत ही आवश्यक है क्यों की किसी भी बिजेनेस की सुरुवात करने के लिए बिजिनेस की रिसर्च और जानकारी रखना बहुत ही आवश्यक होता है जिससे आप कभी भी फेल नहीं होते हैं और हमेशा लाभ प्राप्त करते हैं और आपका बिजेनेस सक्सेस रहता है स्पोर्ट्स की दूकान खोलने के लिए निम्न तैयारियां करना चाहिए
स्पोर्ट्स की जानकारी
यदि आप Sports Store ओपन करने जा रहे हैं तो आपको स्पोर्ट्स शॉप कैसे शुरू करें इसके लिए स्पोर्ट्स / गेम्स की भी जानकारी होना चाहिए। अरे नाराज नहीं होइये स्पोर्ट्स शॉप खोलने का मतलब यह थोडे न है कि आपको प्रत्येक गेम (Game) में निपुण होना होगा। यहां स्पोर्ट्स की नॉलेज से मतलब है, कि आपको स्पोर्ट्स से जुडी सामान्य जानकारी होना आवश्यक है। यदि आप अपनी स्पार्ट की दुकान पर 15 तरह के स्पोर्ट्स के आइटम रख रहे हो तो आपको उन Games/Sports को खेलने की टैक्नीक के बारे में थोडी बहुत जानकारी होना आवश्यक है। स्पोर्ट्स की यह सामान्य जानकारी आपके स्पोर्टस के बिजनेस को आसमान तक ले जायेगी।
Sports बिजनेस का प्लान करें
किसी भी बिजनेस / कार्य को करने से पहले एक प्लान का होना आवश्यक है। अब जब आपने कन्फर्म कर ही लिया है कि आपको स्पोर्ट्स बिजनेस में उतरना है तो आपको इसके लिए एक परफेक्ट बिजनेस प्लान भी बनाना होगा। इसमें आपको कहाँ से स्पोर्ट्स प्रोडक्ट खरीदने हैं, किस Location पर आपको अपना Sports Store खोलना है, कितना रुपया इन्वेस्ट करना है। कौन कौन से स्पोर्ट्स / गेम का सामान अपनी स्पोर्ट शॉप में रखना है आदि के लिए तैयारी करनी होगी। स्पोर्ट के उद्योग में उतरने से पहले मार्केट रिसर्च करना आवश्यक है। आप को सर्वे करना होगा कि आपके एरिया में तथा आस पास के एरिया में किस गेम को अधिक खेला जाता है। किस स्पोर्ट्स प्रोडक्ट की बाजार में अधिक है तथा आपके क्षेत्र में स्पार्ट बिजनेस में कितना कोम्पटीशन है।
बिजनेस का प्लान करने में सकारात्म विचार रखें
आपको अपने स्पोर्टस बिजनेस को खोलने से पहले नकारात्म विचार बिल्कुल नहीं लाने हैं जैसे कि क्या मेरा स्पोर्टस शॉप चल पायेगा, कितने समय में मैं अपना लगाया गया रूपया कमा लुँगा आदि। इस बारे में न सोचे जैसे कि आप सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में लोग रुपये पैसे को तबज्जो नहीं देते हैं उनका मेन फोकस अपने हैल्थ पर है। साथ ही वह अपने बच्चों को भी खेल खेलने से होने वाले फायदे के बारे में जानकारी देते रहते हैं। लोग एक दूसरे को गेम्स खेलने के लिए प्रेरित करत हैं।
जब यह लोग गेम खेलेंगे तो निश्चित ही अपने पास की स्पोर्ट्स शॉप पर विजिट करके ही स्पार्ट्स प्रोडक्ट को खरीदेंगे। गेम्स / स्पोर्ट्स एक ऐसा क्षेत्र है जिससे मनुष्य कभी बोर नहीं होता है तथा अपनी प्रतिदिन की चिन्ता एवं तनाव से मुक्त करने के लिए प्रतिदिन कोई न कोई गेम खेलना पसंद करता है। जब आदमी प्रतिदिन स्पोर्ट्स में बढ चढ कर हिस्सा लेगे तो निश्चित ही आपका स्पोर्ट्स बिजनेस भी रफ्तार पकडेगा ही पकडेगा।
स्पोर्ट्स शॉप के लिए स्थान का चयन
स्पोर्ट्स शॉप कैसे शुरू करें इसके लिए स्पोर्ट्स शॉप हमेशा ऐसे स्थान पर खोलनी चाहिए जहाँ स्पोर्ट्स खेलने वाले व्यक्ति अधिक आते हों, आपको अपने शहर के स्पोर्ट्स मार्केट में दुकान खोलने पर निश्चित ही अधिक लाभ होगा। खेल के सामान की दुकान हमेशा ऐसे स्थान पर होनी चाहिए जिस पर लोगों तथा बच्चों की नजर आसानी से पहुँचे। दुकान में हमेशा स्पोर्ट्स प्रोडक्ट मांग के अनुसार मंगबाये जैसे यदि आपके एरिया में कोई बैडमिंटन अकेडमी है और आपके शहर के लोग बैडमिंटन खेलना अधिक पसंद करते हैं तो आपको बैंडमिंटन से संबंधित सामान (badminton shop near me) अधिक मंगाने होंगे। जिस गेम की डिमांड कम है उसका कम सामान मंगाने में ही समझदारी है। एक स्पोर्टस की दुकान पर निम्नलिखित प्रोडक्टस तो होते ही हैंः-
एक स्पोर्टस शॉप के प्रोडक्टस
- क्रिकेट: बैट, बॉल, विकेट, ग्लब्स, हेलमेट व अन्य आवश्यक सामग्री
- बैडमिंटन: नेट, बैडमिंटन, शटल काक
- बास्केट बॉल
- वॉली बॉल
- टेबल टेनिस की बॉल व बल्ला
- तश्तरी
- फुटबॉल
- भाला
- डिस्क
- शतरंज
- विडियो गेम्स
- जिम संबंधी सामान आदि
Sports Products की रिसर्च
आप अपने एरिया में किस प्रकार के Sports Products की बिक्री अधिक है की रिसर्च करके खेल संबंधी सामान मंगवायेंगे तो आप अधिक लाभ कमा सकते हैं। इसके अलावा आप स्पोर्ट्स शॉप पर स्पोर्ट्स वीयर जैसे स्पोर्टस शूज, इनर वियर, स्पोर्ट्स पेन्ट्स, ट्रैक सूट, ग्लब्स, कैप, योगा मैट (sportswear shop near me) भी रख सकते हैं। साथ ही आप अपनी खेल के सामान की दुकान पर घर के अंदर खेले जाने वाले खेल का सामान जैसे कैरम बोर्ड, शतरंज, लूडो, स्किपिंग रोप आदि रख सकते हैं। इस तरह आप अकेले खेले जाने वाला, टीम के साथ खेले जाने वाला, घर के अंदर खेले जाने वाला या घर के बाहर खुले में खेले जाने वाले खेल से संबंधित सामान को अपनी स्पोर्ट्स शॉप में रख सकते हैं।
स्पोर्ट्स शॉप खोलने के लिए पर्याप्त पैसा होना चाहिए
Sports शॉप खोलने के लिए आपके हाथ में पैसा होना भी जरूरी है, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि धन्धा शुरूआत में रुपया पैसा मांगता ही मांगता है, और जब एक बार सफलता को प्राप्त कर लेता है, तो आपको मुनाफा भी अच्छा करायेगा।
यदि आपके हाथ में Sports Store खोलने के लिए पैसा नहीं है तो चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है आप किसी भी सरकारी / प्राइवेट बैंक से बिजनेस शुरू करने के लिए ऋण (Loan) ले सकते हैं। लोन लेने के लिए आपको अपना बिजनेस आइडिया तथा दस्तावेज बैंक को उपलब्ध कराना होगा और आप मिनिमम 1 लाख से 25 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। खेल से सम्बंधित बिजनेस में उतरने के लिए आपको लाइसेंस भी लेना होगा। वर्तमान समय में किसी भी बिजनेस को करने के लिए आपके पास उस बिजनेस की अनुमति प्रदान करने के सम्बन्ध में सरकारी वैद्य लाइसेंस होना आवश्यक है। यदि आप बिना लाइसेंस के स्पोर्ट्स का बिजनेस करोगे तो आप पर कानूनी कार्यवाही हो सकती है।
Sports Business में उतरने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- दुकान का पंजीकरण
- स्वयं का पैन कार्ड
- स्वयं का आधार कार्ड
- जी0एस0टी0 नंबर
- ट्रेडिंग लाइसेंस
- दुकान का प्रमाण पत्र
खेल के सामान की दुकान को खोलने के बाद आपकी दुकान पर ग्राहक अधिक आये इसके लिए आपको अपनी स्पोर्ट्स शॉप की मार्केटिंग भी करनी होगी। यदि आप अपनी दुकान को भगवान के भरोसे लेकर चलेंगे तो या तो आप घाटे में ही रहेंगे या आपको लाभ प्राप्त होने में उम्मीद से अधिक समय लग जायेगा। स्पोर्ट्स स्टोर की मार्केटिंग के लिए कुछ टिप्स
- आप अपनी दुकान का वैनर अखवार में जोड सकते हैं या आप अखवार में विज्ञापन प्रकाशित करा सकते हैं।
- अपनी स्पोर्ट की दुकान के पोस्टर अपने एरिया में चिकपवा दें। जैसे ट्रेनिंग एकेडमी, पार्क, जिम, बस, ऑटो, कॉलेज आदि।
- ग्राहक के साथ अच्छे से व्यवहार करें।
- त्यौहार आदि के टाइम पर ग्राहकों के लिए ऑफर दें।
- अपने बिजनेस को ऑनलाइन भी प्रचार प्रसार करायें जैसे वेबसाइट, गूगल आदि पर रजिस्टर करायें।
निष्कर्ष
आधुनिक समय में स्पोर्ट का क्रेज चल रहा है, जिसके कारन प्रत्येक लड़का स्पोर्ट से जुड़ा हुवा है। जिसके कारण स्पोर्ट इक्विपमेंट की बहुत अधिक मांग हो रही है। आज कल तो हर एक स्कूल में खेल को बढ़ावा दिया जाता है, स्कूल से बच्चों को खेल के प्रति उत्साहित किया जाता है। जिसके कारण आज कल के माँ बाप भी बच्चों खेल खेलने के लिए कहते हैं, और खेल में आने वाले खर्चे को भी वहन करते हैं, जिसके कारण बच्चे स्पोर्ट में दिलचस्पी दिखाते हैं, और खेल की दुनिया में आगे बढ़ रहे हैं, और अपना कारिअर को बना रहे हैं। इस लिए स्पोर्ट्स के लिए स्पोर्ट्स शॉप कैसे शुरू करें इसकी जानकारी उपरोक्त लेख में दी गयी है, जो आपको अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्न
स्पोर्ट्स की दुकान कैसे खोलें?
स्पोर्टस की दुकान खोलने के लिए सर्वप्रथम स्पोर्ट्स / गेम्स की जानकारी इकट्ठा करें। उसके बाद अपने स्पोर्ट स्टोर का चयन करें और अपने क्षेत्र की मांग की हिसाब से स्पोर्टस का सामान मंगायें। और अधिक जानकारी के लिए आर्टीकल को अच्छे से पढे।
स्पोर्ट्स शॉप ओपन करने के लिए कितने पैसे होने चाहिए?
Sports Shop Open करने के लिए कम से कम एक लाख रूपया होना चाहिए।
स्पोर्ट्स शॉप में कितना मार्जिन है?
स्पोर्टस स्टोर में कम से कम 20 से 30 प्रतिशत का मार्जिन रहता है।