भारत में चुनाव का एक अपना ही महत्व है। क्योंकि यहां पर हर साल कोई न कोई चुनाव देश में चलता ही रहता है। कभी लोकसभा चुनाव होते हैं तो कभी विधानसभा चुनाव होते हैं। लेकिन ग्रामीण चुनाव का एक अलग ही महत्व होता है। जिसके लिए बहुत सारे लोग उत्सुक रहते हैं क्योंकि गांव से जुड़ी हुई जरूरतों को पूरी करने और गांव के विकास के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है।क्योंकि इस चुनाव में जो प्रतिनिधि आते हैं। वह बहुत ही ज्यादा उच्च श्रेणी के नहीं होते हैं। जोकि गांव में ही बराबर रहते हैं। इसीलिए किसी भी ग्रामीण को अपनी किसी भी समस्या के समाधान के लिए इनसे मिलने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती है। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधान की बहुत ही अहम भूमिका होती है। किसी कार्य को कराने के लिए ग्राम प्रधान को ही ग्रामीण लोग संपर्क करते हैं।
इसीलिए ग्राम प्रधान के चुनाव की भूमिका भी बहुत अहम होती है। ग्राम प्रधान के चुनाव के लिए ग्राम पंचायत लिस्ट का भी बहुत ही बड़ा रोल होता है। क्योंकि इस चुनाव में एक-एक वोट बहुत ही ज्यादा अहम होता है। इसीलिए जो भी व्यक्ति इस चुनाव की तैयारी कर रहे होते है। कुछ महीने पहले से ही अपने जान पहचान के लोगों का नाम ग्राम पंचायत लिस्ट में शामिल कराना शुरू कर देते हैं। क्योंकि जब तक आपका नाम ग्राम पंचायत लिस्ट में नहीं शामिल होगा,तब तक आप वोट देने के लिए योग्य नहीं पाए जाएंगे। इसीलिए ग्राम पंचायत लिस्ट में नाम जुड़वाने और इसे अपडेट करना बहुत जरुरी होता है।
ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट क्या है
ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट एक प्रकार की ऐसी सूची होती है,जोकि चुनाव के पहले जारी की जाती है। जिसमें क्षेत्र के सभी मतदाताओं के नाम होते हैं। इस लिस्ट में जो भी मतदाता के नाम पहले से जुड़े होते हैं। सिर्फ वही वोट देने में सक्षम हो पाते हैं। क्योंकि जब आप वोट देने जाते हैं तो आपको सबसे पहले सूची में अपना नाम ढूँढने के लिए कहा जाता है। अगर उस सूची में आपका नाम नहीं है तो आप वोट नहीं दे पाते हैं। यह सूची चुनाव आयोग द्वारा जारी की जाती है।
जिससे वोटिंग होते समय किसी भी प्रकार की धांधले बाजी ना हो सके और जो लोग पहले से अपना नाम मतदाता के रूप में जुड़वा चुके हैं। उनकी पहचान हो सके इसीलिए इस सूची को पहले से अपडेट किया जाता है। जिसमें बहुत सारे प्रत्याशी अपने-अपने परिचितों का नाम इस सूची में जुड़वाने की पूरी कोशिश करते हैं। क्योंकि जिस प्रत्याशी के परिचित का नाम इस सूची में रहेगा वह अपने ही परिचित वाले प्रत्याशी को वोट देगा। इसीलिए ज्यादातर प्रत्याशी ग्राम पंचायत सूची की प्रक्रिया को चुनाव होने के तीन चार महीने पहले से ही शुरु कर देते हैं। जिससे उन्हें ज्यादा से ज्यादा वोट मिल सके।
ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट का मुख्य उद्देश्य
चुनाव आयोग द्वारा gram panchayat chunav के लिए वोटर लिस्ट जारी करने का मुख्य उद्देश्य होता है कि कोई भी मतदाता बहुत ही आसानी से यह चेक कर सकेगा की उसका नाम मतदाता सूची में शामिल है या नहीं,जिससे वह अपना नाम चुनाव होने के पहले ही इस सूची में जुड़वा सकें। इस सूची में नाम शामिल होने के पश्चात ही आपको वोटर आईडी कार्ड भी बनता है।जो कि बहुत सारे सरकारी कार्यों में दस्तावेज के रूप में मांगा जाता है। इसीलिए बहुत सारे लोग इस लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए परेशान रहते हैं।
इस सूची का मुख्य उद्देश्य है कि चुनाव आयोग यह मानता है कि जो मतदाता सूची में अपना नाम पहले से जुड़वा लेंगे तो वोट डालते समय उन मतदाताओं का नाम सूची में से मिलान करके ही उनको वोट डालने दिया जाएगा। तो इससे मतदान में किसी भी प्रकार की धांधली की आशंका नहीं रहती है। इसीलिए इस सूची को चुनाव आयोग द्वारा जारी किया जाता है।
आजकल इस सूची को ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से भी उपलब्ध करा दिया गया है। जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी से घर बैठे मतदाता सूची में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकता है या फिर किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए आवेदन कर सकता हैं।
यह भी पढ़े- kerala-swasraya-scheme
ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट कैसे निकाले 2024
ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के सामने यह समस्या आती है कि उनको यह पता नहीं होता है कि उनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल है या नहीं,इसीलिए वोटर लिस्ट में नाम शामिल करवाने के लिए उनको बहुत ही ज्यादा दौड़ना भागना पड़ता है और दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसीलिए चुनाव आयोग भी अब अपनी सारी प्रक्रिया को दिन के दिन आसान करते चली जा रही है और ऑनलाइन माध्यम से जोड़ती चली जा रही है। जिसकी वजह से मतदाताओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता और वह बहुत ही आसानी से घर बैठे ही चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई। सभी ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ बहुत आसानी से उठा सकते हैं।
ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले चुनाव आयोग की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा और उस पर दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करके आप वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं और वोटर लिस्ट निकाल सकते हैं। तो आइए वोटर लिस्ट निकालने के लिए सभी जरूरी चरणों के बारे में विस्तार से बताया गया है। जिसका उपयोग करके आप वोटर लिस्ट निकाल सकते हैं।
- चुनाव आयोग की ऑफिसियल साइट www.nvsp.in पर जाएं
- चुनाव आयोग के ऑफिशियल साइट पर दिए गए डाउनलोड इलेक्ट्रोल रोल पीडीएफ विकल्प पर क्लिक करें।
- जिसमें एक नया पेज खुल जाएगा और आपको अपने राज्य के बारे में चयन करके सबमिट करना पड़ेगा।
- नए पेज में आपको मतदाता सूची का साल चुनना पड़ेगा और जिला, विधानसभा और भाग का चयन करना पड़ेगा।
- सभी डिटेल डालने के बाद आप को कैप्चा कोड डालकर सबमिट करना पड़ेगा।
- कैप्चा कोड डालकर सबमिट करने के बाद आपके सामने नए पेज में ग्राम पंचायत वोटर नई लिस्ट का पीडीएफ खुल जाएगा। जिसको आप बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
gram panchayat voter list download
ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट को डाउनलोड करने के लिए कई सारे विकल्प सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं। जिसके माध्यम से आप घर बैठे बहुत ही आसानी से ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं। इसीलिए आज हम आपको ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट डाउनलोड करने के सभी विकल्पों के बारे में विस्तार से बताएंगे और कैसे आप उन विकल्पों का इस्तेमाल करके ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं। क्योंकि हर विकल्प में अलग-अलग प्रक्रिया अपनानी पड़ती है। इसलिए बहुत सारे लोग ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट नहीं निकाल पाते हैं। तो आइए ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट निकालने के सभी विकल्पों को जानने की कोशिश करते हैं।
- आप ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट ( जैसे उत्तर प्रदेश के लिए www.sec.up.nic.in ) पर जाकर उस पर मौजूद डाउनलोड वोटर लिस्ट विकल्प के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
- ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट को डाउनलोड करने के लिए आप राष्ट्रीय चुनाव आयोग की वेबसाइट www.eci.gov.in पर जाकर भी वोटर लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
- आप ग्राम panchayat voter list 2024 को डाउनलोड करने के लिए आप राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट (जैसे उत्तर प्रदेश के लिए
www.ceouttarpradesh.nic.in) पर दिए गए विकल्प का इस्तेमाल करके ग्रामीण वोटर लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
जब कोई भी व्यक्ति वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने जाता है। तो उसे सबसे पहले यह पता होना चाहिए कि वोटर लिस्ट में उसका नाम पहले से मौजूद है या नहीं,क्योंकि वोटर लिस्ट में अगर आपका नाम पहले से मौजूद होगा। तो आपको दोबारा नाम जुड़वाने की कोई जरूरत नहीं होगी। कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आपका नाम पहले से वोटर लिस्ट में रहने के बावजूद भी कुछ सालों में नाम अपने आप कट जाता है।
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब आप कई सालों से वोट नहीं डाल रहे होते हैं। तो चुनाव आयोग ऐसी स्थिति में आपको निष्क्रिय पाने की वजह से लोगों की आपत्तियों के कारण आपका नाम वोटर लिस्ट से बाहर निकाल देता है। इसलिए आपको चाहिए कि जब आपका नाम वोटर लिस्ट में हो तो इसको बरकरार रखने के लिए सभी चुनाव में आप को वोट डालना चाहिए। जिससे कि आपका नाम वोटर लिस्ट में बराबर बना रहे।
इसीलिए वोटर लिस्ट में नाम को चेक करने के लिए आप ऑनलाइन माध्यम का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसके लिए आपको सबसे पहले चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई वेबसाइट www.electoralsearch.in पर जाकर दिए गए विकल्पों का इस्तेमाल करके आप वोटर लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।
अगर आप ऑनलाइन माध्यम से वोटर लिस्ट में अपना नाम नहीं देख पा रहे हैं।तो आप अपने तहसील कार्यालय में जाकर लेखपाल महोदय से मिलकर वोटर लिस्ट सूची में अपना नाम देखने का आग्रह कर सकते हैं। जिसके पश्चात वह आपका नाम वोटर लिस्ट में देखकर यह सत्यापित कर देंगे कि आपका नाम वोटर लिस्ट में पहले से है या नहीं, अगर आपका नाम पहले से पड़ा है। तो आपको दोबारा नाम जुड़वाने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है। लेकिन आपका नाम वोटर लिस्ट में जुडवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन या तहसील में ही ऑफलाइन आवेदन दिया जा सकता है।
मतदाता सूची में नाम जोड़े online
हर 5 साल में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एवं पंचायत चुनाव आते हैं। जिसमें की सभी मतदाता वोट डालने के इच्छुक होते हैं। क्योंकि वह इस अधिकार के माध्यम से जनप्रतिनिधि को चुन सकते हैं। इसीलिए बहुत सारे लोग मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और इसमें किसी प्रकार की त्रुटि को सही करवाने के लिए बीएलओ और तहसील का चक्कर काटते रहते हैं। लेकिन पहले मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया बहुत ही जटिल और लंबी थी।
जिसके लिए मतदाताओं को बहुत ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता था। कई बार तो कई आवेदन करने के पश्चात भी उनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ पाता था या फिर मतदाता सूची में नाम जोड़ने के पश्चात नाम में किसी न किसी प्रकार की गड़बड़ी होती थी।
जिससे मतदाताओं को वोट डालते समय बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता था और कई बार तो वोट डालने से वंचित भी रहना पड़ता था। इसीलिए सरकार और चुनाव आयोग मतदाता सूची में नाम जोड़ने और इसमें संशोधन करने की प्रक्रिया को दिन के दिन आसान करते चले जा रहे हैं और ऑनलाइन माध्यम से भी जोड़ते चले जा रहे हैं।
जिससे कोई भी मतदाता निर्वाचन सूची में नाम जुड़वाने के लिए बीएलओ और तहसील का चक्कर न काटे और आसानी से घर बैठे मतदाता सूची में नाम ऑनलाइन माध्यम से जुड़वा सकें। ऑनलाइन माध्यम से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आपको नीचे कुछ महत्वपूर्ण चरण के बारे में बताया गया है। जिसका इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन माध्यम से मतदाता सूची मैं अपना नाम जुड़वा सकते हैं।
- आपको निर्वाचन आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट www.nvsp.in पर जाना पड़ेगा।
- इस साइट पर उपलब्ध वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने और चुनाव क्षेत्र बदलवाने का विकल्प मौजूद रहेगा।
- इस साइट पर नाम करवाने के विकल्प पर क्लिक करेंगे तो form 6 खुल जाएगा जिसमें आपको अपने बारे में सभी जरूरी जानकारियों को भरना पड़ेगा।
- अपने बारे में सभी जरूरी जानकारियों को भरने के पश्चात आपको अपने राज्य, विधानसभा क्षेत्र और जिला के बारे में जानकारी उपलब्ध करानी पड़ेगी।
- सभी जानकारियों को सावधानीपूर्वक भरने के बाद आपको नाम,पते,उम्र आदि से संबंधित दस्तावेज अपलोड करने पड़ेंगे।
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए जरूरी दस्तावेज
ग्राम पंचायत मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आपको क्या-क्या जरूरी दस्तावेज चाहिए होते हैं। इसके बारे में आपको पहले से पता होना चाहिए। क्योंकि जब आप मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए जाते हैं। तो वहां पर आपको सभी दस्तावेज लेकर जाना पड़ता है। जिसकी फोटो कॉपी आपको वहां पर जमा करनी पड़ती है। इसीलिए आपको चाहिए कि इस सूची में काम आने वाले सभी जरूरी दस्तावेजों को आप पहले से तैयार और दुरुस्त रखें। जिससे कि आपको आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।
बहुत सारे लोग ऑनलाइन माध्यम से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर या फिर स्वयं से ही चुनाव आयोग की साइट के माध्यम से भरने की कोशिश करते हैं। लेकिन उनको पहले से सभी जरूरी दस्तावेजों के बारे में ना पता होने के कारण उनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ पाता है और काफी दिनों तक टलता रहता है। पहले तो ऑनलाइन प्रक्रिया ना चालू होने के कारण लोग काफी दूर से तहसील तक आते थे और सभी जरूरी दस्तावेज ना लाने का कारण उनका मतदाता सूची में नाम नहीं जो पाता था और उन्हें वापस जाना पड़ता था।
जिसके वजह से उन्हें तहसील के कई चक्कर काटने पड़ते थे। जिससे उन्हें बहुत ही ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इसीलिए आज हम आपको मतदाता सूची में काम आने वाले सभी जरूरी दस्तावेजों के बारे में विस्तार से बताएंगे। जिनको आप मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के पहले ही तैयार रख सकते हैं।
- आवेदक का 18 वर्ष पूर्ण होने का प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान की प्रमाण के लिए जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड क्या हाईस्कूल की मार्कशीट में से किसी एक प्रमाण पत्र को लगाया जा सकता है।
- पते के प्रमाण के लिए राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, फोन या बिजली के बिल प्रमाण पत्र के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट ऑनलाइन होने के प्रमुख लाभ
ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट ऑनलाइन होने के बहुत सारे लाभ हैं। पहले ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट को चेक करने के लिए आपको तहसील तक जाना पड़ता था। जिसमें बहुत सारी दिक्कतें थी। क्योंकि ग्रामीण अंचलों में तहसील बहुत सारे गांव से दूर होती थी। जिसमें ग्रामीणों को तहसील तक जाने आने में बहुत समय लग जाता था और उन्हें वहां पर जाने के बाद कार्यालय की व्यस्तता के कारण या फिर अधिकारियों के ना आने के कारण पूरी जानकारी भी नहीं मिल पाती थी।
इसीलिए निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को सहूलियत प्रदान करने के लिए इस प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। जिसके माध्यम से कोई भी मतदाता घर बैठे बहुत ही आसानी से अपने ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकता है और नया नाम जोड़ सकता है। निर्वाचन आयोग वोटर लिस्ट ग्राम पंचायत चुनाव के लिए भी जारी करता है। जिसमें आप अपने नाम को चेक कर सकते हैं। अगर आपके नाम में किसी भी प्रकार की त्रुटि या गलती है। तो इसमें संशोधन के लिए भी आप ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं।
निष्कर्ष
इस लेख में हम आपको ग्राम पंचायत लिस्ट को देखने के कई सारे तरीकों के बारे में बता रहे हैं। उनका उपयोग करके आप अपने गांव में होने वाले ग्राम पंचायत चुनाव के लिए वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं और कोई त्रुटि होने पर उसमें संशोधन करवा सकते हैं। ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट क्या होती है। इसके बारे में भी इस लेख में पूरी तरह से बताया गया है। इस लेख में यह भी बताया गया है कि आप कैसे ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट को डाउनलोड कर सकते हैं और ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट का मुख्य उद्देश्य क्या होता है। इसके बारे में भी पूरी तरह से इस लेख में बताया गया है।
FAQ
अपने गांव की वोटर लिस्ट कैसे देखें ?
अपने गांव की वोटर लिस्ट देखने के लिए चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इलेक्टरल रोल डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करना होता है। उसके पश्चात गांव की वोटर लिस्ट डाउनलोड हो जाती है और आप अपने गांव की वोटर लिस्ट देख सकते हैं।
ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट कैसे निकाले ?
ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट निकालने के लिए आपको www.sec.up.nic.in पर जाना पड़ेगा जिसमें डाउनलोड वोटर लिस्ट का ऑप्शन दिया होता है।उस पर क्लिक करके आप अपने वोटर लिस्ट को डाउनलोड कर सकते हैं या निकाल सकते हैं।