[अप्लाई ऑनलाइन] Farmer Registration at e-NAM Portal at enam.gov.in

अब आप E-NAM पोर्टल किसान पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन पत्र ENAM पर कभी भी कहीं भी डाउनलोड कर सकते है, करें, यदि आपको eNAM मोबाइल ऐप डाउनलोड करनी हों, आवेदन करने के लिए दिशा निर्देश, हेल्पलाइन नंबर की प्रक्रिया सीधे लिंक और पूर्ण विवरण इस लेख में देख सकते है।

National कृषि मार्किट(eNAM) एक Akhil भारतीय इलेक्ट्रॉनिक Trading (pan-India electronic trading) Website है, जहां पर किसान को एक साथ रखा जाता है। इस ही वेबसाइट के माध्यम से देश कहां पर किसान  अपने किसान का प्रोडक्ट को वन टाइम मार्केट में खरीद कर भेज सकता है। आपको यह भी पता होना चाहिए कि  (E-NAM) National Agriculture Market वेबसाइट पर आप कभी भी online एप्लीकेशन भर सकते हैं। जब आप इसमें ऑनलाइन रजिस्टर करेंगे तब आप इस वेबसाइट द्वारा खुद के सभी किसान products को ऑनलाइन मार्केट में उतार सकते हैं, और एवं एक प्रकार के दुकानदार बन सकते हैं। अपने सभी किसान प्रोडक्ट्स की कीमत आप खुद ही तय करेंगे और मार्केट में रखेंगे।

Topic Name [अप्लाई ऑनलाइन] Farmer Registration at e-NAM Portal
Article Category eNAM पोर्टल किसान पंजीकरण ऑनलाइन फॉर्म
eNAM पोर्टल किसान दिशा निर्देश डाउनलोड करें
Download e-NAM Mobile App for Farmer
Frequently Asked Questions
State Central
Official Website ENAM
Govern By Ministry of Agriculture and Farmers Welfare
For Farmers and Agriculture

(Small Farmers Agribusiness Consortium) (एसएफएसी) Agriculture और किसान Welfare मंत्रालय, यह central सरकार द्वारा eNAM वेबसाइट को शुरू करने की एक सबसे ज़रूरी Agency है। आपको बता दें कि इस योजना में सभी किसानों को एक समान देखा जाएगा जैसे कि  जो लोग खेती से मिलता हुआ सामान खरीदना चाहते हैं और जो लोग इसे बेचना चाहते हैं उन सभी को एक ही प्लेटफॉर्म दिया जाएगा, जहां से उन दोनों व्यक्तियों में आपस में बातचीत हो सके और व्यापार भी कर सकें।

आप सभी को बता दें कि eNAM एक प्रकार का ऑनलाइन मार्केट Platform जहां से आप किसान सामान की बोली सही कीमत पर लगा सकते हैं। आप ऐसा समझ लीजिए कि यह एक प्रकार की online वेबसाइट है जो हमें (Akhil भारतीय व्यापार) की सुविधा देती है। यदि आपने यहां बताए गए सही वक्त पर ऑनलाइन भुगतान कर दिया होगा और  आपके किसान बीज एवं किसानी सामान को और भी ज्यादा अहमियत दी जाएगी।

Also Read: Godhan Nyay Yojana

 

eNAM पोर्टल किसान पंजीकरण ऑनलाइन फॉर्म

यहां अब हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार eNAM वेबसाइट पर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस यहां बताए गए कुछ टिप्स को ध्यान से पढ़ना होगा, जो कुछ इस प्रकार है:

  • इसके लिए पहले आपको eNAM की आधिकारिक Website पर जाना होगा, जो कुछ इस प्रकार हैENAM
  • पेज आपको कुछ इस तरह दिखेगा।

eNAM

  • अब आपको यहां ऊपर मेनू Tab में “रजिस्ट्रेशन” का लिंक दिखाई देगा। उस पर अब आपको click करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन का सीधा लिंक कुछ इस प्रकार है – enam/register
  • क्लिक करने के बाद अब आपके सामने eNAM रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। जो कुछ इस तरह दिखाई देगा:

enam portal online application form

  • इसके बाद सभी किसानों को यहां (Type of Registration) सिलेक्ट करना होगा।इसके बाद वहां पूछी गई सारी जानकारी को भरना होगा जैसे कि बैंक की जानकारी, आईडी Proof, साथ में जो कागज़ात में अटैच करने को बोलेंगे उन सब को भी अपने फॉर्म के साथ लगाना होगा।

इस तरह से आपका  enam वेबसाइट में online रजिस्ट्रेशन पूरा होगा। यदि कोई किसान चाहे तो वह अपने Application फॉर्म का प्रिंट आउट भी निकाल सकता है। जब आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा तब आप अपने सभी किसान Products के ऊपर लोन लेने के लिए यहां login कर सकते है।

 

E-NAM वेबसाइट किसान दिशा निर्देश डाउनलोड करें

आपको बता दे कि, कभी भी अगर किसान को ऑनलाइन registration करना हो तो इसके लिए आपको उसके सभी दिशा निर्देशों को बिलकुल ध्यान से पढ़े। ऐसा करना बहुत ही अनिवार्य कार्य है। तो यहां हम आपको Official वेबसाइट से ऑनलाइन registration के दिशा निर्देश कैसे डाउनलोड करते है, उसके बारे में बताएंगे। यहां बताया गया है कि किसान अब (ई-एनएएम Portal) पर ऑनलाइन पंजीकरण दिशा निर्देश कैसे डाउनलोड कर सकते हैं: –

  • इसके लिए eNAM की आधिकारिक Website पर जाएं, जो कुछ इस प्रकार है-ENAM 
  • उसके बाद अब आपको ऊपर मेनू में “रिसोर्सेज” दिखाई देगा, उस लिंक पर click करेंगे तो आपको नीचे “रिसोर्सेज Guidelines” का लिंक दिखाई देगा। जिसपर आपको अब click करना है।

enam portal

  • इसका सीधा लिंक  कुछ इस प्रकार है – registration-guideline
  • क्लिक करने के बाद अब आपके सामने इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए सारे दिशा निर्देश आ जाएंगे। अब आपको उसे बड़े ही ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा। दिशा निर्देश कुछ इस तरह होंगे:

enam portal farmer registration

किसानों को ऑनलाइन registration करने के लिए सभी दिशा निर्देशों को पढ़ना चाहिए जैसा कि ऊपर बताया गया है


How do Farmers Register on eNAM by filling Online Application Form

देखिए किसी भी एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के लिए कुछ जरूरी बातें ध्यान में रखनी होती है- जैसे कि किसान ऑनलाइन पंजीकरण करने के तरीके। ऐसे ही कुछ तरीके हम आपको यह बताएंगे। ईएनएएम (eNAM) पर सभी किसान अपना रजिस्ट्रेशन नीचे दिए गए प्रकार से भी कर सकते हैं, जो कुछ इस तरह है:

  • सभी किसान eNAM वेबसाइट ENAM पर जाकर भी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 
  • या फिर मोबाइल ऐप से भी खुद को रजिस्टर कर सकते है,
  • मंडी register (गेट Entry पर), वहा उपलब्ध किसी भी मैनेजर से आप अपना रजिस्टर करवा लें।

ENAM मंडी में पंजीकरण की प्रक्रिया क्या है?

आप उचित दस्तावेज़ों के साथ निकटतम ईएनएएम (ENAM) मंडी की यात्रा कर सकते हैं।

फीस और दस्तावेज़ की क्या आवश्यकता है?

अगर आप ENAM पर registration करेंगे तो उसके लिए आपको कोई फीस देने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको सभी आवश्यक information और दस्तावेज़ की ज़रूरत होगी जैसे कि: – नाम, लिंग, पता, मोबाइल नंबर, बैंक विवरण आदि-दस्तावेज़ जैसे पासबुक (चेक पत्ती), कोई भी सरकारी पहचान प्रमाण आदि।

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां दिए गए लिंक को ध्यान से पढ़े: stakeholders-Involved/farmers

Benefits of Farmer Registration at e-NAM Website

यहां अब हम आपको बताएंगे कि किसान को ईएनएएम Website पर किसानों के registration के लिए Application फार्म भरकर किस तरह से लाभ मिल सकता है:-

  • इस पोर्टल एवं website का यह फायदा होगा कि हमें अपनी फ़सल का रेट, और उसकी पूरी जानकारी online तरीके से बहुत अच्छे तरीक़े से पता चल जाएगी।
  • इस ऐप एवं वेबसाइट से हमे सभी फ़सल की सही जानकारी मिलेगी। जिससे हम अपना धंधा बहुत ही अच्छे तरीक़े से कर सकते है।
  • इससे हमारी जानकारी पूरे राज्य तक होगी। सबको पता चलेगा कि यहां किस तरह की और किस प्रकार की फ़सल की उपज होती है।
  • जो फसल की उपज में सामान लगता है, उसकी जानकारी भी हमें online ही मिल जाएगी।
  • हमें अगर अपनी फसल की उपज की बोली लगानी हो, तो उसे भी हम online ही पूरा कर सकते है।
  • जैसा कि पता है कि सारे बैंक के कार्य online तरीक़े से पूरे किये जाते है, ऐसे ही हम फ़सल के लेन देन के मामले भी सिर्फ online तऱीके से ही करें।
  • किसी को किसी बीज का भुगतान करना हो तो वो सब ऑनलाइन ही होना बेहतर है।

Also Read: SMAM Kisan Yojana


Download e-NAM Mobile App for Farmer

आप सभी को बता दें कि मोबाइल app  से आप जल्दी ही अपने अकाउंट की जानकारी ले सकते है। और इसे बार बार डाउनलोड भी नहीं करना पड़ता। किसान अब अपने स्मार्ट फ़ोन पर google play store (android) और ऐप्पल app स्टोर (iPhone) पर जाकर ई-एनएएम मोबाइल ऐप (e-NAM Mobile App) डाउनलोड कर सकते हैं। यहां किसानों के लिए ई-एनएएम मोबाइल ऐप डाउनलोड करने का सीधा लिंक दिया है: –

ENAM Mobile App

enam mobile app

किसान अब ई-एनएएम मोबाइल ऐप डाउनलोड करने से पहले ऐप, किसान मॉड्यूल, ट्रेडर्स मॉड्यूल, अन्य हितधारकों मॉड्यूल और उपयोगकर्ता पुस्तिका डाउनलोड करने का तरीका देख सकते हैं।


e-NAM किसान Helpline Number

अगर आपको कभी भी किसी भी तरह की कोई दिक्कत हो तो आप यहां नीचे दी गई जानकारी को देख लें, जो कुछ इस प्रकार है: –

हेल्पलाइन (Toll-Free) नंबर: 1800 270 0224

(E-mail ID): [email protected], [email protected]

आधिकारिक वेबसाइट (Official Website): ENAM

Frequently Asked Questions


E-NAM का पूरा नाम क्या है?

यह “National Agriculture Market” वेबसाइट है।


यह किस प्रकार की website है?

यह एक प्रकार का (pan-India electronic trading) की website है, जो सभी किसानों के लिए उनकी वस्तुओं को एक साथ बाजार में बनाये रखने की मदद करता है। यह एक प्रकार का नेटवर्क है।


क्या हम e-NAM वेबसाइट में किसानों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है?

जी हाँ, अब हम बड़ी ही आसानी से घर बैठे  e-NAM वेबसाइट में किसानों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है।


ENAM मंडी में पंजीकरण की प्रक्रिया क्या है?

आप उचित दस्तावेज़ों के साथ निकटतम ईएनएएम (ENAM) मंडी की यात्रा कर सकते हैं।

Leave a Comment