Download Bhamashah Card Online | कार्ड एक लाभ अनेक

Bhamashah Yojana में सबसे महत्वपूर्ण Bhamashah Card है, इसको बनवा कर आप नरेगा, पेंशन जैसी 50 से भी अधिक राजस्थान सरकार की योजना का लाभ सीधा अपने खाते में ले सकते हैइस योजना के जरिये सरकार की सभी योजनाओं की मिलने वाली राशि सीधा आपके खाते में आ जाएगी Bhamashah Yojana का मुख्य उद्देश्य लाभार्थियों को मिलने वाले सभी लाभों में पारदर्शिता लाना है

Bhamashah Card

Rajasthan Bhamashah Card की शुरूआत मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया जी के द्वारा राज्य की महिलाओ का सशक्तिकरण तथा योजनाओं का लाभ सीधा उन तक पहुंचाने के लिए की है इस योजना के अन्तर्गत राज्य की महिलाओ को घर का मुखिया घोषित किया गया है और इस योजना का लाभ लेने के लिए Bhamashah Card जरूरी है

Also Read: Rajasthan Income Certificate

 

विषय Bhamashah Card Online
उद्देश्य  महिलाओ का सशक्तिकरण
लेख श्रेणी स्टेट गवर्नमेंट स्कीम
राज्य Rajasthan
लॉन्चेड बय  राज्य सरकार
योजना की शुरुआत राजस्थान के अजमेर में
Help Desk Phone No 0141-5166227,223,224
Help Desk Email-Id [email protected]
सरकारी वेबसाइट  Bhamashah Card Online

Bhamashah Yojana के प्रमुख बिंदु, ध्यानपुर्वक पढ़े

  • इस योजना में महिलाओ को घर का मुखिया बना कर, सभी सरकारी लाभ सीधा उनके बैंक खाते में दिया जायेगा 
  • सभी लाभार्थियों को Rupay Card दिए गए है जिससे वह अपने नज़दीकी भामाशाह सेन्टर से पैसे निकलने की सुविधा है
  • SMS के जरिये सभी लेन-देन की सूचना सीधा और तुरंत दी जाएगी
  • महिलाओ को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है
  • राज्य के सभी निवाशियो को नकद और गैर-नकद लाभ उपलब्ध करवाना

Bhamashah Card Download करके क्या-क्या लाभ ले सकते है-

  • महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ाना
  • घर के पास बैंकिंग की सेवाएं
  • हर वर्ग के निवाशियो के लिए वित्तीय समावेशन
  • बैंक खातों में विभिन्न योजना में मिलने वाली राशि का सीधा हस्तांतरण
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन, छात्रवृति योजना,  NREGA जैसी योजनाओं का लाभ सीधा लाभार्थी को
  • परिवार के सभी लोगो की पहचान

Bhamashah Card Online अप्लाई करने के लिए जरूरी दस्तावेज़

  • राजस्थान का निवासी होना जरूरी है
  • बैंक अकॉउंट होना जरूरी है
  • आधार कार्ड
  • राशन पत्रिका
  • पैन कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • चालू मोबाइल नंबर
  • पानी के बिल, बिजली बिल, टेलीफ़ोन बिल

Bhamashah Yojana में खुद का पंजीकरण करना सीखे

इस योजना में खुद का पंजीकरण करने के लिए आपको नीचे दिए गए 3 चरणों का पालन करना होगा, इन चरणों का पालन करके आप आसानी से खुद का पंजीकरण करके Bhamashah Card Online बनवा पाएंगे

पहला चरण

  • Bhamashah Card का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको Bhamashah Yojana में खुद का पंजीकरण करना होगा, पंजीकरण आप खुद ही आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते है
  • पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले Bhamashah Card Online पर जाना होगा, इस पेज में आपको Bhamashah Enrollment नाम के लिंक को क्लिक करना है।bhamashah card online
  • इसमें पंजीकरण करते समय ये सात विकल्प मिलेंगे- 
  1. Bhamashah Citizen Registration
  2. Bhamashah Citizen Enrollment
  3. Forget Registration Number
  4. Acknowledgement Receipt
  5. Upload Document
  6. Bhamashah Card Status
  7. Bhamashah Citizen PDF Enroll
  • इन विकल्पों में से कोई भी एक विकल्प जरुरत अनुसार चुन के आप आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकते है 

दूसरा चरण

  • अगर आप पहेली बार Rajasthan Bhamashah Card का लाभ लेना चाहते है तोह आप को सबसे पहले आपको खुद का पंजीकरण करना होगा
  • पंजीकरण के लिए सबसे पहले आपको Bhamashah Citizen Registration वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।bhamashah card update
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे मुखिया का नाम, आधार संख्या, मोबाइल संख्या, लिंग जैसी जानकारी भर के “सबमिट करें” बटन पर क्लिक करें।

तीसरा चरण

  • पंजीकरण होने के बाद आपको दूसरे विकल्प Bhamashah Citizen Enrollment पर क्लिक करें
  • अब आपको अपनी पंजीकरण संख्या भर कर सबमिट करना होगा
  • सबमिट करने के बाद आपके सामने भामाशाह परिवार नामांकन पंजीकरण फॉर्म खुलेगा|
  • इस Bhamashah Citizen Enrollment Form में मुखिया और परिवार से जुड़ी सभी मांगी गयी जानकारी सही से भर कर सबमिट करें।download bhamashah card
  • सबमिट करने के बाद आपको रसीद संख्या प्राप्त होगी जिसको संभाल के आगे के लिए रख ले, इस तरह आप खुद ही Bhamashah Card के लिए पंजीकरण कर सकते है 

Bhamashah Card Online आसानी से डाउनलोड करे

  • सबसे पहले आपको Rajasthan SSO पोर्टल में रजिस्टर करना होगा या आप किसी भी एसएसओ केंद्र की सहायता से E Card डाउनलोड कर सकते है
  • अब आपको SSO पोर्टल में लॉगिन करना होगा, इसके बाद आप को Citizen App लिंक दिखेगा
  • इस Citizen App लिंक पर क्लिक करे, अब आपको भामाशाह का विकल्प दिखेगा इस विकल्प पर क्लिक करें। bhamashah card search
  • भामाशाह विकल्प क्लिक करने के बाद E-Bhamashah Card का विकल्प दिखेगा इसपे क्लिक करें।
  • अब सारी पूछी गयी जानकारी भर कर आप आसानी से Bhamashah Card Download कर पाएंगे

परिवार के सदस्यों का नाम Bhamashah Yojana में कैसे जोड़े

  • सबसे पहले आपको Rajasthan SSO पोर्टल में लॉगिन करना होगा
  • लॉगिन करने के बाद जो पेज खुलेगा उसमे से ‘सिटिज़न ऐड मेम्बर’ वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • इस पेज में आपको जिस सदस्य को ऐड करना है उसकी फोटो, आधार नंबर अपलोड करके आधार का EYKC रजिस्टर नंबर पर आये OTP के जरिये करें।bhamashah card download
  • अब सभी पूछी गयी जानकारी भर के उससे जुड़े दास्तवेज़ अपलोड करके सबमिट करें।
  • फाइनल सुब्मिट करने के बाद आपको एप्लीकेशन नंबर मिल जायेगा और महीने भर में नया सदस्य आपके Bhamashah Card से जुड़ जायेगा

Bhamashah Card Status देखे

  • कार्ड का स्टेटस देखने के लिए सबसे पहले आपको Rajasthan SSO पोर्टल में लॉगिन करना होगा
  • लॉगिन करने के बाद एनरोलमेंट विकल्प पर क्लिक करना होगा होगा
  • इसके बाद आपके सामने 4 विकल्प आएँगे उसमे से ‘फैमिली स्टेटस’ का विकल्प चुन ले
  • अब आपके सामने आपके Bhamashah Card की सभी जानकारी आपके सामने आ जाएगी, इसमें परिवार से कितने लोग आपके कार्ड से जुड़े है, इसकी जानकारी भी होगी

Bhamashah Card Online हेल्पलाइन नंबर

इस योजना से जुड़ी आपको कोई भी दिक्कत, कार्ड डाउनलोड करने में या एनरोल करने में तोह नीचे दिए गए तरीकों से अधिकारी से सम्पर्क करने अपनी समस्या का समाधान कर सकते है

आई टी बिल्डिंग, योजना भवन

तिलक मार्ग, सी स्कीम, जयपुर,राजस्थान

नंबर 0141-5166227,223,224

ईमेल आईडी – [email protected]

 

Frequently Asked Questions 

हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Bhamashah Yojana की हेल्पलाइन नंबर 0141-5166227,223,224 है 


इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

योजना की आधिकारिक वेबसाइट Bhamashah Card Online है


पंजीकरण करने में कितना समय लगेगा?

पंजीकरण करने में 10-15 मिनट तक का समय लगेगा


इस योजना का लाभ क्या है?

इस योजना से महिलाओ का सशक्तिकरण होगा


यह योजना किस राज्य के लिए है?

यह योजना Rajasthan राज्य की महिलाओ के लिए है

Rajasthan सरकार द्वारा ऐसी ही कुछ और योजना भी शुरू की गयी है, जिनके बारे में पढ़ कर आप बाकि योजनाओं का भी लाभ ले सकते है राजस्थान की बाकि योजनाएँ दिए गए लिंक से देखे – 

Leave a Comment