आधुनिक समय में हमारे समाज में बहुत सारे ऐसे बच्चे हैं, जो इंटरमीडिएट के पश्चात पढ़ाई करना चाहते हैं, किंतु उनके परिवार की स्थिति तथा उनकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं होती है, कि वह लगातार अपनी पढ़ाई को जारी रख सकें, क्योंकि वह कुछ समय पश्चात अपने परिवार के आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए जॉब करने लगते हैं, या किसी प्रकार के व्यवसाय में लग जाते हैं। ऐसी स्थिति में मेधावी होते हुए भी उनको आगे पढ़ाई का मौका नहीं मिल पाता है, जिसके कारण वे अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं। ऐसे में उनको डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें इसकी जानकारी होना बहुत ही आवश्यक होता है, जिससे वह distance se graduation kaise kare की जानकारी से अपने परिवार की आर्थिक रूप से मदद करते हुए अपने ग्रेजुएशन को कंप्लीट कर सकते हैं, और आगे पढ़ाई करके अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।
डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें (Distance Se Graduation Kaise Kare)
आधुनिक समय में भी भारत की 70% आबादी कृषि तथा मजदूरी पर निर्भर है। भारत की 70% आबादी गांव में रहती है, जो दैनिक रूप से काम करने के पश्चात ही अपने रहन-सहन तथा परिवार के पालन पोषण के लिए पैसे इकट्ठा कर पाती है। ऐसी स्थिति में घर में जितने भी सदस्य होते हैं, सभी कोई ना कोई काम करते रहते हैं, जिससे उनके परिवार पर आर्थिक संकट ना आए पाए।
इसलिए ऐसे परिवारों के बच्चे जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं होती है, वह एक निश्चित समय के पश्चात अपनी पढ़ाई को छोड़ देते हैं, जिसका कारण यह होता है कि वह अपने परिवार की मदद आर्थिक रूप से करने के लिए तैयार हो जाते हैं। ज्यादातर बच्चे अपने शिक्षा को इंटरमीडिएट के बाद रोककर जॉब तथा व्यवसाय करने लगते हैं, क्योंकि वे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाना चाहते हैं, और उनके परिवार के पास इतना पैसा नहीं होता है कि वह उन्हें आगे लगातार पढ़ाते रहें।
आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को डिस्टेंस लर्निंग ग्रेजुएशन कैसे करें इसकी जानकारी होना बहुत ही आवश्यक होता है, जिससे वह किसी जॉब को करते हुए डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से अपनी ग्रेजुएशन की शिक्षा को कंप्लीट कर सकते हैं, तथा आगे पढ़ाई करने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं। जिसके पश्चात वे किसी हायर एजुकेशन या जॉब के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। इसलिए जो परिवार आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं, तथा जिनके बच्चे बहुत जल्दी है आर्थिक रूप से अपने परिवार की मदद करने के लिए पढ़ाई छोड़ देते हैं, और किसी प्रकार का व्यवसाय व जॉब करने लगते हैं, ऐसे परिवारों के बच्चों को distance learning se graduation kaise karen की योजना के बारे में पता होना चाहिए।
डिस्टेंस लर्निंग क्या है
डिस्टेंस लर्निंग तथा डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से डिस्टेंस लर्निंग ग्रेजुएशन करने के लिए आप अपने कार्य को करते हुए घर से ही पढ़ाई कर सकते हैं। इस एजुकेशन सिस्टम में कॉलेज स्कूल जाने की आवश्यकता नहीं होती है, इसलिए इसको जॉब तथा व्यवसाय करते हुए किया जा सकता है। डिस्टेंस लर्निंग में आपको घर पर रहकर ही पढ़ाई करने की सुविधा प्रदान की जाती है, जिससे आप अपने कार्य को करते हुए अपने घर पर ही ग्रेजुएशन की तैयारी कर सकते हैं, और एग्जाम के समय एग्जाम देकर ग्रेजुएशन पास कर सकते हैं, अर्थात ऐसा लर्निंग प्रोग्राम जिसमें स्कूल कॉलेज जाने की आवश्यकता ना हो, और पढ़ाई के लिए अपने घर पर ही किताबों तथा अन्य माध्यम से पढ़ाई की जाती है उसे हम डिस्टेंस लर्निंग कहते हैं।
डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें इसके लिए आज हम आपको कुछ जानकारी देंगे जिसके माध्यम से आप डिस्टेंस लर्निंग ग्रेजुएशन करके अब अपने पढ़ाई के सपने को पूरा कर सकते हैं।
यह भी जानें- Education Loan Interest Rate, Education Loan कहां से और कैसे लेना है
डिस्टेंस लर्निंग क्यों करनी चाहिए
आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के बच्चों को जो पढ़ने में बहुत ही अच्छे होते हैं, तथा विभिन्न परिस्थितियों के कारण या अपनी पढ़ाई को इंटरमीडिएट के बाद रोकना पड़ता है, क्योंकि वह अपने परिवार की मदद के लिए किसी प्रकार की जॉब तथा व्यवसाय करने लगते हैं। ऐसे बच्चों के लिए डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम बहुत ही अच्छा अवसर प्रदान करता है, जिसके द्वारा इंटरमीडिएट के पश्चात डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करके बच्चे अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम हमें अपनी पढ़ाई को पूरा करने का मौका देता है, तथा अपने परिवार की आर्थिक रूप से मदद करते हुए भी अपनी पढ़ाई को आगे जारी रख सकते हैं।
डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम हमें विभिन्न कोर्सों द्वारा अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट करने का मौका देता है, जिसके द्वारा हम भविष्य में अपने करियर को बेहतर बना सकते हैं। इसलिए डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम आर्थिक रूप से पिछड़े तथा लगातार अपनी पढ़ाई जारी न रख पाने वाले ऐसे विद्यार्थी जो अपने पढ़ाई को आगे पूरा करना चाहते हैं, उनके लिए बहुत ही उपयोगी प्रोग्राम है, यह हमें रेगुलर शिक्षा से कम फीस पर ग्रेजुएशन तथा अन्य कोर्स उपलब्ध कराता है।
डिस्टेंस लर्निंग ग्रेजुएशन कैसे शुरू करें
डिस्टेंस लर्निंग ग्रेजुएशन प्रारंभ करने से पहले आपको डिस्टेंस लर्निंग ग्रेजुएशन से संबंधित पूरे योजना बना लेनी चाहिए, इसके लिए आपको किस सब्जेक्ट से आपको डिस्टेंस लर्निंग करनी है, साथ ही साथ उस कोर्स से संबंधित आपके आसपास या आपके क्षेत्र में कौन से कॉलेज हैं, जो उस संबंधित कोर्स पर डिस्टेंस लर्निंग कराते हैं, जिसे आपने चुना है उसकी जानकारी करनी होती है। जिसके पश्चात आपको उस कॉलेज में जाकर डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम के बारे में जानकारी लेकर उसमें एडमिशन कराने की आवश्यकता होती है, तथा एडमिशन कराने के पश्चात आपको दैनिक रूप से कॉलेज आने जाने की समस्या से छुट्टी मिल जाती है, तथा आप आधुनिक जमाने में विभिन्न प्रकार के डिजिटल माध्यम से पढ़ाई करते हुए अपने ग्रेजुएशन कंप्लीट कर सकते हैं।
आधुनिक समय में विभिन्न प्रकार के कॉलेज ऑनलाइन माध्यम से भी डिस्टेंस लर्निंग से संबंधित एडमिशन करवाते हैं, इसलिए यदि आप ऑनलाइन माध्यम से एडमिशन करवाना है, तो आप कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से एडमिशन करके भी भर सकते हैं, और अपने घर पर रखते हुए अपनी आपसे विभिन्न प्रकार के डिटेल माध्यमों द्वारा अपने पढ़ाई को पूरा कर सकते हैं, तथा एग्जाम देकर ग्रेजुएशन या कोई भी कोर्स डिस्टेंस लर्निंग द्वारा कंपलीट कर सकते हैं।
यह भी जानें- MMJKY- MP Mukhyamantri Jankalyan Shiksha Protsahan Yojana
डिस्टेंस लर्निंग ग्रेजुएशन किस सब्जेक्ट से कर सकते हैं
यदि आप लगातार कॉलेज ना चाहते हुए भी अपने ग्रेजुएशन की शिक्षा को जारी रखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको डिस्टेंस लर्निंग एजुकेशन ग्रेजुएशन के सिस्टम को चुनने की आवश्यक पर यदि आपने डिस्टेंस लर्निंग सिस्टम के तहत ग्रेजुएशन करने के लिए विचार बनाया है, तो आपको किस प्रकार के सब्जेक्ट या कोर्स द्वारा ग्रेजुएशन करने की आवश्यकता है।
इसके बारे में आपको विचार करना होगा क्योंकि हो सकता है, कि कुछ ऐसे सब्जेक्ट सुनाओ जिनको डिस्टेंस लर्निंग ग्रेजुएशन सिस्टर के तहत ना शामिल किया गया हो, क्योंकि कुछ प्रैक्टिकल सब्जेक्ट होते हैं जिनमें कॉलेज जाने की आवश्यकता होती है, तो ऐसे कोर्स को डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम में शामिल नहीं करते हैं इसलिए हम आज आपको बताएंगे कि डिस्टेंस लर्निंग ग्रेजुएशन कैसे करें और डिस्टेंस लर्निंग ग्रेजुएशन किन किन कोर्सों में किया जा सकता है। डिस्टेंस लर्निंग ग्रेजुएशन करने के लिए निम्नलिखित कोर्स लिए जा सकते हैं
- BMS (Business Management Studies)
- B.Ed. (Bachelor of Education)
- BBA (Bachelor of Business Administration)
- BCA (Bachelor of Computer Application)
- B.Sc Nursing (Bachelor of Science in Nursing)
- B.Sc. (Bachelor of Science)
- B.A. (Bachelor of Arts)
- B.Com. (Bachelor of Commerce)
- B. Pharma (Bachelor of Pharmacy)
- B.Tech (Bachelor in Technology) आदि
उपरोक्त दिए गए किसी भी कोर्स का चयन करते हुए आप अपना एडमिशन डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम के तहत डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने के लिए करा सकते हैं, तथा घर पर रहते हुए अपनी पढ़ाई को जारी रख सकते हैं। इस प्रोग्राम में स्कूल तथा कॉलेज जाने की आवश्यकता नहीं होती है, जब आपके कोर्स का एग्जाम होते हैं तब आपको कॉलेज जाकर एग्जाम देने की आवश्यकता होती है।
यह भी जानें- घर बैठे फ्री में पैसा कमाने वाला गेम खेलें और पैसे सीधे अकाउंट में पायें
डिस्टेंस लर्निंग ग्रेजुएशन करने के लिए टॉप 10 यूनिवर्सिटी
डिस्टेंस लर्निंग करने के लिए आपको विभिन्न प्रकार के कॉलेज मिल जाते हैं, यहां से आप बड़ी आसानी से डिस्टेंस लर्निंग द्वारा ग्रेजुएशन कर सकते हैं। लेकिन आपके द्वारा चुना गया कोर्स किस कॉलेज में उपलब्ध है इसकी जानकारी करना बहुत ही आवश्यक होता है। यदि आप अपने कोर्स के अनुसार कॉलेज का चयन करते हैं, तो आप अपने डिस्टेंस लर्निंग ग्रेजुएशन को बड़ी आसानी से करने में सफल हो जाएंगे। आज हम आपको कुछ ऐसे यूनिवर्सिटी के बारे में जानकारी देंगे जो डिस्टेंस लर्निंग एजुकेशन के विभिन्न प्रकार के कोर्सों और संचालित करती हैं, और प्रत्येक साल हजारों विद्यार्थियों को डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम में शामिल होने का मौका देती हैं। यह टॉप टेन यूनिवर्सिटी आपके जीवन को बदल सकती हैं। डिस्टेंस लर्निंग ग्रेजुएशन के लिए टॉप टेन यूनिवर्सिटी निम्नलिखित हैं
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय।
- सिंबायोसिस सेंटर फॉर लर्निंग डिस्टेंस।
- यशवंतराव चौहान महाराष्ट्र ओपन यूनिवर्सिटी।
- महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी।
- स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग दिल्ली विश्वविद्यालय।
- नेताजी सुभास ओपन यूनिवर्सिटी।
- मध्य प्रदेश भोज ओपन यूनिवर्सिटी।
- कर्नाटक स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी।
- डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी।
- तमिल नाडु ओपन यूनिवर्सिटी।
डिस्टेंस लर्निंग ग्रेजुएशन के लिए आवेदन कैसे करें
यदि आप इस समय 12वीं की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं, और आगे आप डिस्टेंस लर्निंग एजुकेशन सिस्टम द्वारा डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करना चाहते हैं, तो आप बड़ी आसानी से डिस्टेंस लर्निंग ग्रेजुएशन कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने कोर्स के साथ-साथ आपको कॉलेज चुनने की आवश्यकता होती है, कॉलेज का चयन करने के पश्चात आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। कॉलेज में एडमिशन लेने के तरीके निम्नलिखित हैं
- डिस्टेंस लर्निंग ग्रेजुएशन के लिए ऑनलाइन आवेदन।
- डिस्टेंस लर्निंग ग्रेजुएशन के लिए ऑनलाइन आवेदन।
डिस्टेंस लर्निंग ग्रेजुएशन के लिए ऑनलाइन आवेदन
डिस्टेंस लर्निंग ग्रेजुएशन के लिए आपको कोर्स के साथ अपने कॉलेज का चयन करना होता है, यदि आपने अपनी सुविधा अनुसार अपने कॉलेज का चयन कर लिया है, और आप डिस्टेंस लर्निंग एजुकेशन द्वारा ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको नींद लिखित चरण अपनाने की आवश्यकता है
- सबसे पहले चैन किए हुए कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता होती है।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको डिस्टेंस लर्निंग का कॉलम दिखाई देता है।
- डिस्टेंस लर्निंग पर क्लिक करने के पश्चात आपको ऑनलाइन अप्लाई पर जाने की आवश्यकता है।
- ऑनलाइन अप्लाई बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने कोर्स चयन करने का ऑप्शन आता है।
- कोर्स का चयन करने के पश्चात आप के सामने एक फॉर्म खुल कर आएगा।
- आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही सही भरे।
- उसके पश्चात फोटो तथा डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
- फोटो तथा डॉक्युमेंट्स अपलोड करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
- फॉर्म को सबमिट करने के पश्चात आपका आवेदन सक्सेसफुली हो जाता है।
- आवेदन को पूर्ण करने के लिए आपको फीस भरने की आवश्यकता होती है।
- इसके लिए आपको पेमेंट मेथड का चयन करना होता है।
- दिए हुए विभिन्न प्रकार के माध्यम से बारा आप कॉलेज फीस पेमेंट कर सकते हैं।
- कॉलेज फीस भरने के पश्चात आपको अपना कॉलेज रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा
यह भी जानें- बैंक अकाउंट कैसे खोलते है, बैंक में खाता खोलने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने के लिए ऑफलाइन आवेदन
यदि आपने डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने के लिए सोचा है, और आपने कोर्स तथा कॉलेज का चयन कर लिया है, तो आपको कॉलेज में जाकर कॉलेज के कार्यालय से आवेदन फॉर्म लेने की आवश्यकता होती है। आवेदन फॉर्म देने के पश्चात आप निम्नलिखित प्रक्रिया कर सकते हैं
- कॉलेज जाकर आवेदन आम लेने की आवश्यकता होती है।
- आवेदन फॉर्म को मांगी गई जानकारी के अनुसार भरते हैं।
- आवेदन फॉर्म में मांगे गए दस्तावेज को साथ में संलग्न करते हैं।
- सही से भरे हुए फॉर्म तथा डाक्यूमेंट्स को कॉलेज की कार्यालय में जमा करते हैं।
- साथ ही साथ कॉलेज द्वारा निर्धारित की गई थी इसको जमा करते हैं।
- उसके पश्चात कॉलेज में आपका एडमिशन हो जाता है आपको एडमिशन नंबर उपलब्ध करा दिया जाता है।
डिस्टेंस लर्निंग ग्रेजुएशन की फीस
डिस्टेंस लर्निंग ग्रेजुएशन करने के लिए आपको कॉलेज द्वारा डिस्टेंस लर्निंग एजुकेशन प्रदान करने के लिए फीस देनी होती है। यह फीस आपके द्वारा तय किए गए कोर्स तथा कॉलेज के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं, अपने कोर्स के अनुसार अलग-अलग फीस का निर्धारण किया जाता है, जिसके कारण अलग-अलग कोर्सों तथा कालेजों के हिसाब से अलग-अलग निर्धारित की गई है, इसलिए यह कह पाना मुश्किल है, की डिस्टेंस लर्निंग ग्रेजुएशन की फीस कितनी होती है। इसकी औसत फीस ₹10000 से लेकर ₹15000 तक हो सकती है। डिस्टेंस लर्निंग ग्रेजुएशन करने के लिए आपको या फिर अपने कॉलेज को पे करनी होती है, जिसके पश्चात भी आपको कॉलेज एडमिशन देता है।
डिस्टेंस लर्निंग ग्रेजुएशन की मान्यता
यदि आप डिस्टेंस लर्निंग ग्रेजुएशन करते हैं, तो आपको कभी-कभी यह महसूस होता है, या फिर बहुत सारे लोगों द्वारा बताया जाता है, कि डिस्टेंस लर्निंग द्वारा किए गए कोर्सों की मान्यता कम होती है। किंतु यह असत्य है कि डिस्टेंस लर्निंग द्वारा किए गए कोर्स की मान्यता रेगुलर कोर्स के अपेक्षा कम होती है, ऐसा कहीं भी वर्णित नहीं है और ऐसा कहीं भी माना भी नहीं जाता है।
डिस्टेंस लर्निंग तथा रेगुलर कोर्स की मान्यताएं सामान हैं तथा किसी भी स्थिति में इनको भिन्नता से नहीं देखा जाता है। यदि किसी स्थान पर जितनी मान्यता रेगुलर कोर्स को प्राप्त होती है उतनी ही मान्यता डिस्टेंस लर्निंग कोर्स को दी जाती है, और यदि आकलन के तौर पर देखा जाए तो डिस्टेंस लर्निंग रेशमिया डिस्टेंस लर्निंग कोर्स रेगुलर कोर्स की अपेक्षा अच्छा होता है, क्योंकि डिस्टेंस लर्निंग में विद्यार्थी ने अपनी मेहनत के बल पर रिसर्च करके पढ़ाई की होती हैं, जिससे उसे बहुत सारी नई चीजें सीखने को मिलती हैं।
वहीं रेगुलर कोर्स की पढ़ाई करने वाला स्टूडेंट अध्यापक के दिए गए निर्देशों तथा पुस्तकों के माध्यम से पढ़ाई करते हैं, जो कि यह रिसर्च की अपेक्षा कम उपयोगी माना जा सकता है, क्योंकि रिसर्च के दौरान शिक्षा के अलावा अन्य बहुत सारी चीजों की जानकारी होती है, जो स्टूडेंट के लिए बहुत ही उपयोगी होते हैं। इसलिए डिस्टेंस लर्निंग तथा रेगुलर एजुकेशन दोनों ही समान होते हैं इसमें किसी प्रकार का कोई भेदभाव तथा कम ज्यादा नहीं होता है।
यह भी जानें- प्रधानमंत्री आवास योजना होम लोन कैसे ले
डिस्टेंस लर्निंग ग्रेजुएशन करने के लिए आपको किसी विशेष प्रकार के डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं होती है। आपको इंटरमीडिएट पास मार्कशीट तथा फोटो के साथ आधार कार्ड की आवश्यकता होती है। इंटरमीडिएट पास मार्कशीट फोटो तथा आधार कार्ड के साथ डिस्टेंस लर्निंग ग्रेजुएशन सिस्टम में एडमिशन ले सकते हैं, तथा इंटरमीडिएट पास करने के पश्चात आप डिस्टेंस लर्निंग ग्रेजुएशन के लिए पात्र भी हो जाते हैं। डिस्टेंस लर्निंग ग्रेजुएशन की पात्रता के लिए आपको किसी भी प्रकार के इंटरमीडिएट कॉलेज द्वारा इंटर पास की मार्कशीट या सर्टिफिकेट होने की आवश्यकता होती है। उसके पश्चात आप किसी भी कॉलेज में डिस्टेंस लर्निंग ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए एडमिशन ले सकते हैं तथा अपने जीवन में अपनी पढ़ाई को जारी रख सकते हैं
डिस्टेंस लर्निंग करने के फायदे तथा नुकसान
डिस्टेंस लर्निंग ग्रेजुएशन करने के लिए यदि आप किसी कॉलेज या इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेते हैं, तो आप अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई अपनी जॉब तथा बिजनेस करते हुए पूरी कर सकते हैं। डिस्टेंस ग्रेजुएशन करने के नुकसान कम फायदे अधिक होते हैं। किंतु जो काम करने में फायदे अधिक होते हैं, उसे कुछ ना कुछ नुकसान अवश्य होते हैं। डिस्टेंस लर्निंग द्वारा ग्रेजुएशन करने के निम्नलिखित फायदे तथा नुकसान हैं
डिस्टेंस लर्निंग ग्रेजुएशन करने के फायदे
यदि आप डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम के तहत ग्रेजुएशन कंप्लीट करना चाहते हैं, और आपने कोर्स तथा कॉलेज का चयन कर लिया है उसके बाद आपको एडमिशन लेने की आवश्यकता है, और यदि आपने एडमिशन भी ले लिया है। तो आपको डिस्टेंस लर्निंग ग्रेजुएशन करने के लिए निम्नलिखित फायदे प्राप्त होते हैं
- डिस्टेंस लर्निंग ग्रेजुएशन प्रोग्राम के तहत आपको कॉलेज जाने की आवश्यकता नहीं होती है।
- डिस्टेंस लर्निंग ग्रेजुएशन करने के समय आप अपने जॉब तथा बिजनेस को जारी रख सकते हैं।
- डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम में आप अपने घर पर ही पढ़ाई करते हैं।
- डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम से ग्रेजुएशन करने पर शिक्षकों द्वारा किसी प्रकार की मदद नहीं की जाती।
- डिस्टेंस लर्निंग ग्रेजुएशन करने के लिए कोई आयु सीमा निश्चित नहीं है।
- यदि आप कहीं पर जॉब कर रहे हैं और आपका प्रमोशन के लिए ग्रेजुएशन की आवश्यकता है तो आप जॉब करते हुए ग्रेजुएशन कंप्लीट कर सकते हैं तथा प्रमोशन पाते हैं।
- रेगुलर ग्रेजुएशन करने की अपेक्षा डिस्टेंस लर्निंग ग्रेजुएशन करने में कम खर्च लगता है।
डिस्टेंस लर्निंग ग्रेजुएशन करने के नुकसान
डिस्टेंस लर्निंग ग्रेजुएशन करने के नुकसान होता नहीं होते हैं किंतु इसके कुछ ऐसे नुकसान होते हैं जिनसे हमारी एजुकेशन पर प्रभाव पड़ता है डिस्टेंस लर्निंग एडमिशन करने के लिए लिखित नुकसान हो
- डिस्टेंस लर्निंग ग्रेजुएशन करने हैं पर हमें किसी प्रकार के शिक्षक सहायता नहीं मिलती हैं।
- डिस्टेंस लर्निंग ग्रेजुएशन में कॉलेज जाने के कारण पढ़ाई में मन नहीं लगता है।
- अपने आप से पढ़ाई करने के कारण रेगुलर पढ़ाई में मन नहीं लगता जिससे नंबर कम होता है।
- अपने आप पढ़ाई करने से सभी टॉपिक क्लियर नहीं होते हैं।
- डिस्टेंस लर्निंग ग्रेजुएशन में पढ़ाई करने से आप केवल सिलेबस की जानकारी ले पाते हैं बाहरी ज्ञान की जानकारी आपको नहीं होती है।
- किसी किसी कॉलेज में डिस्टेंस लर्निंग के किसी कोर्स की फीस ज्यादा ले ली जाती है।
निष्कर्ष
आधुनिक समय में मिडिल क्लास के बच्चे जो अपने परिवार की स्थिति तथा आर्थिक परिस्थितियों के कारण अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं, तथा अपने परिवार की आर्थिक रूप से मदद करने के लिए जॉब तथा बिजनेस करने लगते हैं। तथा उनकी पढ़ाई करने का सपना अधूरा रहता है उनके लिए आज के लेख में डिस्टेंस लर्निंग से क्रिएशन कैसे करें इसके बारे में जानकारी दी गई है, जो उनके लिए बहुत ही उपयोगी है, जिसके माध्यम से वे अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई को कंप्लीट कर सकते हैं, तथा अपने आगे बढ़ने का सपना पूरा कर सकते हैं, इसके लिए उनको किसी कॉलेज जाने की आवश्यकता नहीं होती है, केवल अपने कोर्स तथा किसी कॉलेज का चयन करके एडमिशन कराने की आवश्यकता होती है, उसके बाद केवल एग्जाम के टाइम एग्जाम देकर ग्रेजुएशन कंप्लीट किया जा सकता है। डिस्टेंस लर्निंग रिजर्वेशन सिस्टम जॉब तथा बिजनेस करते हुए ग्रेजुएशन करने का बड़ा ही आसान तरीका है।
FAQ’s
डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे होगी?
डिस्टेंस लर्निंग ग्रेजुएशन करने के लिए आपको इंटरमीडिएट पास करने के पश्चात किसी कॉलेज तथा एक कोर्स का चयन करके उस कॉलेज में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन किसी भी माध्यम से एडमिशन लेने की आवश्यकता होती है। एडमिशन लेने के पश्चात आप अपने घर पर रहते हुए पढ़ाई करके डिस्टेंस लर्निंग द्वारा ग्रेजुएशन कंप्लीट कर सकते हैं। अपने घर में रहते हुए पढ़ाई करने के पश्चात एग्जाम के समय एग्जाम देने की आवश्यकता होती है जिसमें पास होने पर आपके डिस्टेंस लर्निंग ग्रेजुएशन कंप्लीट हो जाती है।
डिस्टेंस से BA कैसे करें?
डिस्टेंस लर्निंग से b.a. करने के लिए आपको बीए से संबंधित कॉलेज का चयन करने की आवश्यकता होती है जिसके पश्चात आप कॉलेज में एडमिशन लेकर डिस्टेंस लर्निंग द्वारा बीए कंप्लीट कर सकते हैं, जिस प्रकार अन्य कोर्सों द्वारा डिस्टेंस लर्निंग कंप्लीट की जाती है, उसी प्रकार बीए भी कंप्लीट किया जा सकता है। किसी भी कॉलेज में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से एडमिशन लेकर आप अपने b.a. के डिस्टेंस लर्निंग कंप्लीट कर सकते हैं।
डिस्टेंस एजुकेशन कोर्स क्या है?
डिस्टेंस एजुकेशन कोर्स ऐसे कोर्स जॉब डिस्टेंस एजुकेशन लर्निंग प्रोग्राम के तहत किसी कॉलेज संस्था द्वारा उपलब्ध कराए जाते हैं, जिनके माध्यम से छात्र डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम में भाग लेकर अपने ग्रेजुएशन कथा पोस्ट ग्रेजुएशन कंप्लीट करते हैं। ऐसे कोर्स को डिस्टेंस एजुकेशन कोर्स के नाम से जाना जाता है, यह कोर्स डिस्टेंस लर्निंग कॉलेज में आसानी से उपलब्ध होते हैं, तथा डिस्टेंस लर्निंग करने वाले स्टूडेंट्स इनके द्वारा आपने ग्रेजुएशन तथा पोस्ट ग्रेजुएशन कंप्लीट करते हैं।