Bihar Land Record Online | बिहार भू-नक्शा ऑनलाइन देखें

Bihar Bhulekh 2021, भूलेख Bihar, अप्लाई ऑनलाइन, बिहार Bhu Naksha ऑनलाइन, बिहार खसरा खतौनी ऑनलाइन: “Bihar अपना Khata” Bihar की सरकार द्वारा उनके नागरिकों के लिए ज़मीन के रिकॉर्ड को check करने के लिए एक प्रकार का डिजिटल पोर्टल है। इस ऑनलाइन website के माध्यम से सभी बिहार के नागरिक अपनी भूमि का खसरा, Khatauni और भू-नक्शा बड़ी आसानी से देख सकते है। आपको बता दें कि इससे पहले, ज़मीन से जुड़े सभी रिकॉर्ड कार्य, जमाबंदी और आदि कागज़ों पर या फाइल पर किया जाते थे। लेकिन अब इस ऑनलाइन website के कारण इस प्रकार के मैन्युअल प्रक्रिया वाले सारे काम ऑनलाइन website पर उपलब्ध है।

Bhulekh Bihar

इस लेख में हम यहां Bhulekh Bihar के बारे में सभी ज़रूरी जानकारी को साझा करेंगें। यहां आपको बिहार अपना खाता, इसके फायदे, इसका उपयोग कैसे करें और अन्य जानकारी के बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगी। साथ ही हम आपको यहां बिहार Bhulekh, खसरा, Khatauni एवं भू-नक्शा ऑनलाइन कैसे चेक करें इन सबके बारे में भी पूरी जानकारी देंगे।

Topic Name Bihar Land Record Online | बिहार भू-नक्शा ऑनलाइन देखें
Article Category Bihar भूलेख 2021
Land Record बिहार Online
Bihar Land Record ऑनलाइन चेक करें
बिहार जमाबंदी नक़ल online देखें
बिहार भू-नक्शा
डाउनलोड Bihar Bhulekh App
Frequently Asked Questions
State Name Bihar (बिहार)
Official website Bihar Bhumi Jankari


Bihar भूलेख 2021 

यदि आपने कभी बिहार राज्य में अपनी जमीन से मिलता जुलता कोई भी काम करवाया हो तो आपको इस बात का अंदाजा होगा कि जमीन के काम करवाने में कितना समय लगता है। इसके लिए आपको पहले सरकारी दफ्तर जाना पड़ता है फिर वहां आपका पूरा दिन लग जाता है। फॉर्म भरने से लेकर जमा करने तक समय लगता है। इन सभी को देखते हुए सरकार ने ऑनलाइन platform शुरू किया है। जिससे सब लोग अपनी जमीन से संबंधित कोई भी जानकारी को ऑनलाइन हासिल कर सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम यानी कि अपने फोन से या कंप्यूटर से देख सकते हैं। आप सभी को बता दें कि जब भी भूलेख का जिक्र किया जाता है, तो इसका अर्थ होता है कि आप की जमीन की पूरी जानकारी। आपको इसके बारे में भी पता होना चाहिए कि भूलेख को बहुत से इलाकों में विभिन्न प्रकार के नामों से भी कहा जाता है। जैसे कि खाता, भूमि की जानकारी, भूमि अभिलेख, खेत का नक्शा, जमाबंदी और आदि।

Bihar Bhoomi Abhilekh एक ऑनलाइन platform है जिसके माध्यम से आप अपना खसरा, भू-नक्शा (Bhu Naksha), भूमि टाइप रिपोर्ट (Land Type Report) जैसे आदि जानकारी जान सकते हैं। यदि आपको अपनी जमीन का खसरा, खतौनी, लैंड report देखनी है तो आप इस लेख को बहुत ध्यान से पढ़ें। यहां आपको इससे संबंधित सारी जानकारी मिल जाएगी।


Overview of Bihar अपना Khata (लैंड रिकॉर्ड)

Scheme का नाम बिहार Apna खाता
Department Name राजस्व एवं Land सुधार Department
Main Objective राज्य में सभी लोगो को online ज़मीन की जानकारी बताना
Beneficiaries बिहार राज्य के सभी नागरिक
Official Website bih.nic.in


Land Record बिहार Online

जैसा कि आप सब जानते हैं कि अब हम बिहार में अपनी जमीन का नक्शा, जमाबंदी जैसी जानकारी को ऑनलाइन देख सकते हैं, जिससे नागरिकों को बहुत ज्यादा मदद मिल रही है। पहले जमीन का नक्शा देखना बहुत ही मुश्किल काम होता था, इससे हमारा वक्त भी बर्बाद होता था। क्योंकि बहुत से लोगों के जमीन के नक्शों को एक फाइल में रखना मुश्किल काम होता था। सभी लोगों का पूरा 1 दिन इस काम में ही निकल जाता था। साथ में यह भी नहीं पता चलता था कि उनकी जानकारी सही मिली है या नहीं। 

लेकिन अब जब पूरा देश डिजिटल हो चुका है, तब सभी काम करने के मायने बहुत अलग हो गए हैं। इस ऑनलाइन माध्यम से अब लोगों को बस एक खसरा number देखने के लिए बार-बार तहसील या जमीन के ऑफिस नहीं जाना पड़ेगा। अब हर कोई अपनी जमीन की जानकारी कहीं भी बैठे देख सकता है। उसको बार-बार ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

Also Read: Bhulekh Uttarakhand


Bihar लैंड रिकॉर्ड: लाभ
 

आपको साथ में यह भी बता दें कि बिहार भूलेख सभी बिहार के लोगों के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां हर कोई अपनी जमीन का नक्शा, जमाबंदी देख सकता है। इस प्रकार से इसके बहुत से अन्य लाभ हैं, जो कुछ इस तरह है:

  • सभी नागरिक अपनी जमीन का रिकॉर्ड अपना नाम, खसरा नंबर, एवं अकॉउंट number डालकर देख सकते हैं।
  • इस तरह से कोई भी एक दूसरे की जमीन नहीं छीन सकता। और इस प्रकार कोई लड़ाई झगड़ा भी नहीं होगा।
  • इससे सभी ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों का मैनुअल काम भी कम हो जाता है।
  • साथ ही सरकार और नागरिकों का दोनों का ही वक्त बच जाता है।
  • नागरिक अपनी जमीन का रिकॉर्ड अपडेट कहीं भी बैठे ऑनलाइन देख सकते हैं।

पहले जब यह सुविधा शुरू ही हुई थी, अब इस ऑनलाइन वेबसाइट का इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ ऑफिस में ही हुआ करता था। लेकिन अब जैसे-जैसे ऑनलाइन सुविधा बढ़ती जा रही है, वैसे सरकार ने इसका इस्तेमाल नागरिकों के लिए भी कर दिया है। जिससे हर नागरिक अपने घर बैठे ऑनलाइन अपनी जमीन का रिकॉर्ड देख सकता है।


Features of बिहार Apna खाता ऑनलाइन पोर्टल

यहां अब हम आपको बिहार Apna खाता online वेबसाइट की विशेषताओं के बारे में बताएंगे, जो कुछ इस प्रकार है:

  • राज्य सरकार की तरफ से शुरू की गई ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से बिहार की सभी नागरिक अपनी जमीन की जानकारी को ऑनलाइन घर बैठे कभी भी देख सकते हैं।
  • ऑनलाइन जानकारी देखने के लिए आपको अपनी जमीन का खसरा number, एवं जमाबंदी number की जरूरत पड़ेगी। यह जानकारी डालना अनिवार्य है। तभी आपको अपनी जमीन की जानकारी मिल सकेगी।
  • आपको बता दें कि इस ऑनलाइन website “बिहार भू अभिलेख” में बिहार राज्य के विभिन्न प्रकार के शहर एवं गांव के नक्शे और जमीन की जानकारी दी गई है, आप चाहे कभी भी online माध्यम से इस जानकारी को हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको जमीन के ऑफिस नहीं जाना पड़ेगा। इससे आप ज़मीन का नक्शा भी निकाल सकते है।
  • अब इस ऑनलाइन एवं Digital भारत Mision की मदद से बिहार के सभी नागरिक एवं किसान अपनी ज़मीन का खसरा, खतौनी एवं जमाबंदी number को ऑनलाइन देख सकते है।
  • इससे सभी नागरिकों का टाइम भी बचता है।

Also Read: Rajasthan e-Dharti

Bihar Land Record ऑनलाइन चेक करें

बिहार भूलेख जैसा कि आपको पता है एक ऑनलाइन website है और बहुत से लोग यह नहीं जानते हैं कि यह काम कैसे करता है और वे इसका उपयोग किस तरह से कर सकते हैं। अगर आप उनमें से एक हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां हमने आपको इसमें मदद करने के लिए भूमि रिकॉर्ड की जांच करने के लिए स्टेप्स द्वारा एक कदम साझा किया है। हमने भाषा को बहुत ही सरल और समझने में आसान रखा है। आप आसानी से यहां बताई गयी प्रक्रिया का पालन करें और अपने घर पर अपनी जमीन की जानकारी को प्राप्त करें।

आप सभी यह नीचे बताई गई प्रक्रिया को पालन करके भूलेख Khasra, खतौनी की जानकारी ले सकते हैं। आपके लिए इसे आसान बनाने के लिए हमने चित्रों की सहायता से पूरी प्रक्रिया बताई है। नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़े, जो कुछ इस प्रकार है:

  • इसके लिए सबसे पहले आप भूलेख Bihar की ऑफिसियल website पर जाएं, जो कुछ इस प्रकार है- BiharBhulekh 
  • पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा।

बिहार भूलेख

  • यहां अब आपको बिहार का पूरा नक्शा दिखाई देगा। उस नक्शे में से अब आपको अपने जिले को चुनना है। ज़िले को चुनने के बाद अब आपको पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा।

Bihar Bhoomi Abhilekh

  • यहां पर अब आपको अपने ज़िले के ब्लॉक को चुनना है।
  • ब्लॉक को चुनने के बाद अब आपको पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा।

Bihar Bhulekh Online

  • यहां पर अब आपके सामने निम्न ऑप्शन आएंगे जिनमें से किसी एक को चुनकर आप अपनी ज़मीन की जानकारी देख सकते है, वह ऑप्शन कुछ इस तरह है: 
  • पहला, यदि आप ज़मीन की जानकारी को वहा बताए गए मौजा से देखना चाहते है, या फिर अपने गाँव के पहले अक्षर से देखना चाहते है, तो उसपर क्लिक करें।
  • या, मौजा को वहा बताए गए खेसरा number से देखना चाहते है, तो उसपर क्लिक करें।
  • या, आप अपनी ज़मीन के खाता number से देखना चाहते है, तो उसपर क्लिक करें।
  • या, आप अपनी ज़मीन के खेसरा number से देखना चाहते है, तो उसपर क्लिक करें।
  • आख़िरी, यदि आप ज़मीन के मालिक के नाम से देखना चाहते है, तो उसपर क्लिक करके देखें।

Land Record Bihar

  • इस प्रकार से आप बिहार राज्य में अपनी ज़मीन की पूरी जानकारी हासिल कर सकते है।


Direct Links of बिहार जिला land रिकॉर्ड

भूलेख Bihar एक ऑनलाइन website है जो Bihar खतौनी और अन्य भूमि की पूरी जानकारी रखता है। यहां अब हम आपको बिहार के कुछ जिलों के डायरेक्ट लिंक्स बताएंगे, जो कुछ इस प्रकार है:-

ज़िला का नाम  Direct Link 
Saharsa Check Here 
भागलपुर Check Here 
Patna Check Here 
सिवान Check Here 
Banka Check Here 
रोहतास Check Here
Muzaffarnagar Check Here


बिहार जमाबंदी नक़ल online देखें 

यहां अब हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार से बिहार में अपनी जमीन की जमाबंदी नक़ल को ऑनलाइन देख सकते है। उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़े, जो कुछ इस प्रकार है:

  • इसके लिए सबसे पहले आप यहां दी गई वेबसाइट पर जाएं जो कुछ इस प्रकार है: Biharbhumi
  • पेज आपको कुछ इस तरह दिखाई देगा।

Biharbhumi

  • अब आपको यहां “Jamabandi पंजी khasra wise” का ऑप्शन दिखेगा। उसपर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद अब आपको पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा।

Bihar Jamabandi Nakal

  • पर अब आप यहां पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरे। जैसे कि ज़िला, halka का नाम, खाता number, Mauja नाम, खेसरा number, एवं अंचल नाम।
  • सभी जानकारी को सही से भरने के बाद नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करने के बाद अब आपके सामने आपकी जमीन की जमाबंदी की पूरी जानकारी आ जाएगी। जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगी।

Bihar Apna Khata Jamabandi Nakal

  •  इस तरह से आप अपनी जमीन की जानकारी को खसरा number डाल कर देख सकते हैं।


बिहार भू-नक्शा

अब बिहार के सभी नागरिक अपनी ज़मीन का नक्शा online देख सकते हैं। यह सुविधा बिहार की सरकार ने सभी नागरिकों के लिए ऑनलाइन शुरू करवा दी है। अब आप अपने घर बैठे ही online अपनी ज़मीन का नक्शा देख सकते हैं। इतना ही नहीं, आप अपनी ज़मीन के नक्शे का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं। बिहार राज्य सरकार ने यह सुविधा ऑनलाइन करवा कर सभी नागरिकों के लिए खुशख़बरी दी है।


Bihar Bhu Naksha ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया

  • ऑनलाइन भू-नक्शा देखने के लिए सबसे पहले आप इस वेबसाइट पर जाएं, जो कुछ इस प्रकार है- bhunaksha
  • पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा।

Bihar Bhu Naksha

  • अब आपको यहां अपनी डिस्ट्रिक्ट, circle, सब Div, मौजा, एवं उसका type को सेलेक्ट करना होगा।

Bihar Bhoomi Jaankari

  • अब आपको अपने क्षेत्र का नक्शा दिखाई देगा।
  • इसके बाद अब आप संबंधित खाताधारक का नाम देखने के लिए पेज पर ऊपर सर्च बॉक्स में खसरा नंबर डालिये, तो आपके सामने उस प्लाट से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी।

Bihar Land Records

  • अब यदि आपको भू नक़्शे की रिपोर्ट चाहिए तो सबसे आख़िरी में दिए गए (Reports) के नीचे “नक्शा” option पर क्लिक करदें।
  • इस तरह आपकी ज़मीन की रिपोर्ट आ जाएगी। इस ही प्रकार से आप इस ही वेबपेज पर खसरा एवं भू-नक्शा की सुविधा देख सकते है।
  • आप भूमि के नक्शे का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

डाउनलोड Bihar Bhulekh App

आप सभी को बता दें कि बिहार सरकार ने अब अपने राज्य के नागरिकों के लिए बिहार भूलेख मोबाइल ऐप शुरू करवाई है। जिससे कि राज्य के हर नागरिक अपने ही घर बैठे online मोबाइल ऐप के जरिए अपनी जमीन का नक्शा, नकल, जमाबंदी एवं प्रिंट आउट जैसी जानकारी को प्राप्त कर सकें। यहां इस ऐप में आप सभी को अपनी जमीन से जुड़ी हर जानकारी मिलेगी। साथ ही आप अपनी जमीन का खसरा (Khasra) एवं खतौनी (khatauni) की भी पूरी जानकारी ले सकते हैं। यहां अब हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार से अपने मोबाइल पर बिहार Bhulekh की ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ना होगा जो कुछ इस प्रकार है:

  • किसी भी ऐप को download करने के लिए सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Google Playstore App को खोलिए।
  • इसके बाद अब आप वहां सर्च बार में “Bihar Bhulekh” लिखें, इसका डायरेक्ट लिंक इस प्रकार है: biharbhulekh
  • पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा

Bihar Bhulekh Mobile App

  • अब इस ऐप को install करें।
  • पूरा install हो जाने के बाद अब आप उसमे पूछी गई सारी जानकारी को सही से भरें। उसके बाद ही आप अपनी ज़मीन का खसरा (Khasra) और खतौनी (khatauni) देख सकेंगे।

इस तरह आप अपने स्मार्टफोन के जरिये घर बैठे ऑनलाइन Bihar Bhulekh App के माध्यम से अपनी ज़मीन का खसरा (Khasra) और खतौनी की पूरी जानकारी हासिल कर पाएंगे।


Helpline डेस्क
 

बिहार Land ऑफिस Address: प्रमुख Secretary, Revenue और Land सुधार Department, पुराना Secretariat, बेली Road, (800-005) Patna

Toll-फ्री Helpline नंबर: 1800 – 345-6215

E-mail ID: [email protected]

 

“अगर आप इस लेख में दी गई जानकारी से संतुष्ट नहीं है, तो आप अपना सुझाव नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में दे सकते है।”


Frequently Asked Questions


बिहार राज्य में मैं अपनी जमीन की जानकारी कैसे देख सकता हूं? 

इसके लिए आप बिहार की लैंड Record वेबसाइट पर जाएं जो कुछ इस प्रकार है: Biharbhumi, यहां से आप अपनी ज़मीन से जुडी हर जानकारी देख सकते है।


बिहार में भू- Naksha की क्या ज़रूरत है?

यदि आपको बिहार में अपनी जमीन की जानकारी या किसी और की जमीन का मालिक कौन है उसके बारे में जानकारी हासिल करनी है तो आपको भू-नक्शा देखकर ही मालिक की जानकारी मिल सकेगी। इस प्रकार से बिहार Bhu-नक्शा की जरूरत पड़ती है।


क्या अब मैं बिहार में अपने गाँव के लैंड record को ऑनलाइन देख सकता हूँ?

जी हाँ, अब बिहार सरकार की तरफ़ से ऑनलाइन वेबसाइट शुरू करदी गई है, जिससे आप अपने गाँव की ज़मीन की जानकारी ले सकते है।


मुझे बिहार राज्य में अपनी जमीन की जानकारी को ऑनलाइन देखना है, उसके लिए मुझे क्या जानकारी डालनी होगी?

अपनी जमीन की जानकारी को ऑनलाइन देखने के लिए आपको जमीन का खसरा नंबर, या कोई खाता नंबर चाहिए होगा तो आप जमीन की जानकारी को ऑनलाइन देख सकते हैं।

Leave a Comment