कन्या सुमंगला योजना । UP Kanya Sumangala Yojana

जैसा कि आप सब जानते ही है कि अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी ने एक योजना शुरू करवाई है जिसका नाम “Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana” हैmksy up gov in योजना UP की सभी बालिकाओं के लिए लागू होती है। कन्या सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से एक बहुत ही बड़ी पहल है, जिसमे बालिकाओं के विकास, पढ़ाई और उनकी सामाजिक सुरक्षा पर ध्यान दिया जाता है।

 

यूपी कन्या सुमंगला योजना | MKSY

Topic Mukhyamantri Kanya Sumangla Yojana (MKSY)
Article Category Scheme
State Uttar Pradesh
Type of Scheme State Level Scheme
Date of Implementation 1 April 2019
Beneficiary Girl Child
Stages of Implementation Six
Mode of Application Online/Offline
Official Website mksy.up

MKSY योजना 2019 में शुरू हुई थी। और इसे 1 अप्रैल 2019 में लागू किया गया था। यह योजना राज्य की सभी बालिकाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य, और उनकी शिक्षा संबंधी जैसी बाधाओं को मिटाने के उद्देश्य से लागू की गई है। MKSY एक नकद सहायता देने की योजना है, जिसमे सभी ज़रूरतमंद बालिका और उनके परिवार को विभिन्न चरणों में सहायता प्रदान की जाती है। यह योजना 2019 में यूपी सरकार द्वारा 6 चरणों में पूरे राज्य में लागू की गई थी। तथा बाकी विभिन्न राज्यों के लिए आवेदन mksy.up.gov.in Online Form द्वारा भी इस योजना में हिस्सा लें सकते है। इस लेख के माध्यम से आप सभी MKSY योजना 2020 की आवश्यक जानकारी हासिल कर सकते है।


Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana के उद्देश्य

इस योजना के मुख्य उद्देश्य कुछ इस प्रकार है-

  • राज्य में स्वास्थ्य और शिक्षा की स्थिति में सुधार।
  • कन्या भ्रूण हत्या को हटाना।
  • उचित sex ratio बनाए रखने के लिए।
  • बाल विवाह की पृथा को समाप्त करने के लिए।
  • नए जन्मे बालिकाओं के परिवार को Financial सहायता प्रदान करना।
  • लड़कियों के लिए लोगों की नकारात्मक सोच को बदलना और लड़की के जन्म पर समाज में सकारात्मक सोच लाना।

MKSY योजना लागू करने के चरण

Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana Scheme मुख्य रूप में 6 चरणों में लागू की गई है। नीचे दिए गए प्रत्येक चरण को ध्यान से पढ़े।

  • Stage 1: इस चरण में, 1 अप्रैल 2019 को या उसके बाद पैदा हुई लड़की को 2000/– One Time का लाभ प्रदान किया जाता है। इस लाभ के लिए बालिका के जन्म के 6 महीने के अंदर सभी आवेदन प्रस्तुत किये जाने चाहिए।
  • Stage 2: इस चरण में, लाभार्थी लड़की जो 1 अप्रैल 2018 से पहले पैदा नहीं हुई है और उसका पूर्ण टीका करण किया गया है, उसे 1000/– One Time का लाभ प्रदान किया जाता है। बालिका की आयु 2 वर्ष से कम की होनी चाहिए।

Stage 1 and Stage 2 के Work Flow Chart पर नज़र डालें

mksy

  • Stage 3: इस चरण में, जिस लड़की ने योजना के लागू समय पर कक्षा 1 में दाख़िला लिया है, उसे 2000/– One Time का लाभ प्रदान किया जाता है। बालिका की आयु 3+ होनी चाहिए
  • Stage 4: इस चरण में, जिस लड़की ने योजना के लागू समय पर कक्षा 6 में दाख़िला लिया है, उसे 2000/– One Time का लाभ प्रदान किया जाता है। बालिका की आयु 7+ होनी चाहिए। और साथ में इस चरण के लिए आवेदन उसी वर्ष के 31 जुलाई तक या प्रवेश की अंतिम तिथि के 45 दिनों के भीतर प्रस्तुत किये जाने चाहिए।

Stage 3 and Stage 4 के Work flow chart पर नज़र डालें

mksy.gov.in up

  • Stage 5: इस चरण में, जिस लड़की ने योजना के लागू समय पर कक्षा 9 में दाख़िला लिया है, उसे 3000/– One Time का लाभ प्रदान किया जाता है। बालिका की आयु 10+ होनी चाहिए। और साथ में इस चरण के लिए आवेदन उसी वर्ष के 30 सितम्बर तक या उसी वर्ष बोर्ड में पंजीकरण की आख़िरी तिथि के 45  दिनों के भीतर प्रस्तुत किये जाने चाहिए।
  • Stage 6: इस आख़िरी चरण में, जिसने कक्षा 10/10+2 पास की है और वर्तमान समय में जिसने 2yrs. का डिप्लोमा या किसी course में दाख़िला लिया हो, उसे 5000/– One Time का लाभ प्रदान किया जाता है बालिका की आयु 12+ होनी चाहिए। और सभी आवेदकों को प्रवेश के वर्ष के 30 सितम्बर तक या प्रवेश की अंतिम तिथि के 45 दिनों के भीतर आवेदन प्रस्तुत किये जाने चाहिए।

Stage 5 and Stage 6 के Work Flow Chart पर नज़र डालें

mksy.up.gov.in last date


MKSY योजना के लिए पात्रता
 

इस योजना में आवेदन करने से पहले, सबसे पहले इसकी Eligibility Requirements को देख लें। नीचे दिए गए सभी Eligibility Details को समझ लें

  • बालिका का परिवार उत्तर प्रदेश राज्य के ही निवासी होने चाहिए। उनके पास अपने निवास का प्रमाण होना चाहिए। इसके लिए Ration Card/ Voter ID/ Aadhar Card/ Electricity bill/ Telephone bill को एक वैध दस्तावेज़ माना जाएगा
  • लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय अधिकतम 3Lakh होनी चाहिए।
  • लाभार्थी के परिवार में अधिकतम दो बच्चे होने चाहिए।
  • एक परिवार की अधिकतम दो बालिकाओं को इस योजना के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • यदि कोई महिला अपनी दूसरी डिलीवरी के समय जुड़वाँ बच्चों को जन्म देती है तो तीसरी लड़की भी योग्य होगी।

Special Condition: यदि किसी महिला की पहली डिलीवरी से एक लड़की है और उसकी दूसरी डिलीवरी से जुड़वाँ लड़कियाँ है, तो केवल इस ही condition में तीनों लड़कियाँ इस योजना के लिए पात्र है।

  • यदि एक परिवार ने एक अनाथ लड़की को गोद लिया है, तो इस योजना के चलते लाभान्वित होने वाली लड़कियों में से अधिकतम दो जैविक बच्चे और एक गोद लेने वाले होंगे।

Application Form 2020 of UP MKSY 

  • यूपी कन्या सुमंगला योजना के लिए अब आवेदन ऑनलाइन भी किये जाते है। 
  • और यदि किसी से आवेदन ऑनलाइन नहीं करें जाएं तो Offline सुविधा भी उपलब्ध है, जहां से आप अपना आवेदन कर सकते है।


Offline Application Process

जिन लोगों के पास Internet की कोई सुविधा नहीं है, या जिनको Internet का उपयोग न करना आता हो, वे अपना आवेदन Offline भी कर सकते है। Offline आवेदन के लिए उन्हें अपने सभी दस्तावेज़ों को Office of Block Development Officer (विकास खंड अधिकारी), SDM, Probation Officer, Deputy Chief Probation Officer में जमा करवाने होंगे। Offline Application Form फ्री मिले जाते है। पोस्ट के माध्यम से जमा किये गए आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।


यूपी कन्या सुमंगला योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

जैसा कि देखा गया है कि यूपी कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन ही जमा किये जाते है। ऑनलाइन आवेदन Official Website पर दिखाए जाते है। फॉर्म भरने से पहले इसके कुछ नियम और शर्तें जान लें

  • आवेदकों को एक वैध मोबाइल नंबर देना होगा।
  • यदि कोई दस्तावेज़ या सूचना गलत भरी हुई हो, तो आवेदन खारिज कर दिया जाएगा।
  • एक ही बालिका के लिए दो बार आवेदन के मामले में, सभी आवेदन खारिज कर दिए जाएंगे।

ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए Steps को ध्यान से पढ़े।

  • सबसे पहले आपको अधिकारित वेबसाइट पोर्टल पर जाना होगा, जो इस प्रकार है mksy.up
  • पेज कुछ इस तरह दिखेगा

mksy up gov in

  • अब आपको वहां “Apply Here” पर क्लिक करना होगा। 

mksy.up.gov.in online form

  • यदि आपने पहले ही फॉर्म भरा हुआ हो तो वहां दिया गया “Already Registered” में अपनी Login ID और Password डालकर नीचे दिए गए Captcha को भरकर “Sign In” बटन पर क्लिक करके अपने अपने अकाउंट की जानकारी हासिल करें।
  • यदि “Already Registered” नहीं है तो “Terms and Conditions” को ध्यान से पढ़े और फिर Agree एवं Continue बटन पर क्लिक करें।

Already Registered

mksy.gov.up

First Time User

mksy

  • इसके बाद अब आपके सामने Registration Form आएगा। जो कि इस प्रकार है।

mksy up gov in

  • फॉर्म में पूछी गयी सारी जानकारी को सही से भरे और फॉर्म Complete करें।
  • आखिरी में, आवेदकों को एक Login Id और Password मिलेगा। जिसे आपको संभाल कर रखना होगा।
  • Login करने के बाद आप अपने किसी “Beneficiary” को add कर सकते है। Beneficiary Id 14 संख्या की होती है।
  • Beneficiary” को add करने के बाद आप अपने फॉर्म को अच्छे से भरे। Application ID 12 संख्या की होती है।
  • Application Form बिलकुल मुफ्त होता है।

Important Documents कन्या सुमंगला योजना के लिए

फॉर्म भरने की प्रक्रिया के समय सभी आवेदकों को आवश्यकता अनुसार विभिन्न प्रकार के Documents अप लोड करने पड़ते है। यहां हम आपको सभी चरणों के लिए आवश्यक दस्तावेज़ों की जानकारी बताएँगे, जो इस प्रकार है

Documents During Registration Process

  • Copy of Address Proof
  • Identity Proof
  • Copy of Bank A/C No. and Passbook
  • Copy of Voter ID (Optional)
  • Death certificate (अगर माता पिता नहीं है तो)

During Application Process

  • Latest Picture of Girl
  • Joint Family Picture
  • Affidavit Certificate

Documents For Stage 1:

  • Latest Picture of Beneficiary Girl Child
  • Joint Picture of Girl Child with Applicant
  • Affidavit in Good Format
  • Birth Certificate

For Stage 2:

  • Latest Picture of Girl Child
  • Joint Picture of Girl Child with Applicant
  • Affidavit in Good Format
  • Immunization Card

For Stage 3:

  • Latest Picture of Girl Child
  • Joint Picture of Girl Child with Applicant
  • Affidavit in Good Format
  • Admission Certificate of class 1

For Stage 4:

  • Latest Picture of Girl Child
  • Joint Picture of Girl Child with Applicant
  • Affidavit in Good Format
  • Admission Certificate of class 6

For Stage 5:

  • Latest Picture of Girl Child
  • Joint Picture of Girl Child with Applicant
  • Affidavit in Good Format
  • Admission Certificate of class 9

For Stage 6:

  • Latest Picture of Girl Child
  • Joint Picture of Girl Child with Applicant
  • Affidavit in Good Format
  • Class 10/12 Certificate/Marksheet
  • Admit Card of Institution
  • Fee Receipt of any Diploma/Degree course.

Amount on Every Stage

Stages Amount
Stage 1 Rs. 2000/
Stage 2 Rs. 1000/
Stage 3 Rs. 2000/
Stage 4 Rs. 2000/
Stage 5 Rs. 3000/
Stage 6 Rs. 5000/

Frequently Asked Questions


मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना कब और कहाँ लागू हुई थी?

MKSY योजना 1 April 2019 को उत्तर प्रदेश में लागू हुई थी।


यूपी कन्या सुमंगला योजना के लिए कैसे Apply कर सकते है?

इस योजना के लिए आप ऑनलाइन एवं offline दोनों ही तरीकों से Apply कर सकते है।


यूपी कन्या सुमंगला योजना आवेदन का शुल्क क्या है? 

इस योजना के लिए आप बिलकुल फ्री आवेदन कर सकते है।


MKSY योजना के तहत परिवार में लड़कियों की अधिकतम संख्या कितनी होनी चाहिए?

केवल दो।

Leave a Comment