बेटियों को सरकार का तोहफ़ा – “सुकन्या समृद्धि योजना”

Sukanya Samriddhi Yojana, सुकन्या समृद्धि योजना ऑनलाइन फॉर्म, अप्लाई ऑनलाइन, सुकन्या Samriddhi स्कीम 2021: जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि देश में कन्याओं एवं बेटियों के लिए बहुत ही ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। भारत के कुछ शहरों एवं गांव में ऐसे लोग हैं जो बेटियों को एक प्रकार का बोझ समझते हैं। उन्हें लगता है कि बेटियों को पढ़ाना उनके लिए एक बहुत ही मुश्किल भरा काम है जिससे वह सब लोग बचते हैं। ऐसे ही बहुत सी चीजें हैं जिसे लोग बेटियों को करने से रोकते है। इन्हीं सब चीजों को देखते हुए हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 22 Jan 2015 को सुकन्या समृद्धि योजना को शुरू किया। यह योजना बेटी Bachao बेटी Pdhao में आती है। सरकार की तरफ से इस शुरू की गई योजना से पूरे भारत की सभी कन्याओं के लिए बैंक में saving खाता खोला जाएगा। इस saving account को खोलने में सरकार की तरफ से बहुत से विभिन्न शर्तें एवं नियम लागू भी होते हैं। आपको बता दें कि इस yojana को Sukanya Samriddhi Khata भी बोला जाता है।

sukanya yojna

Topic Name बेटियों को सरकार का तोहफ़ा – “सुकन्या समृद्धि योजना”
Article Category Sukanya Samriddhi Khata Scheme 2021
Overview of Sukanya समृद्धि Yojana 2021
Sukanya समृद्धि Scheme: उद्देश्य
SSY ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म
Interest रेट Revisions चार्ट
सुकन्या समृद्धि स्कीम पास बुक
सुकन्या Samriddhi स्कीम Tax लाभ
PM सुकन्या Samriddhi योजना के Authorized बैंक
Frequently Asked Questions
State Name Central
SSY Account Rules Click Here

आप सभी को बता दें कि इस योजना में सभी वो कन्या जिनकी आयु 10 साल से कम की है, उनके पेरेंट्स अपनी बेटी के लिए saving अकाउंट नज़दीकी पोस्ट office, बैंक, या कोई अन्य agency से बनवा सकते है। यहां हम आपको इस लेख में सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़ी हर जानकारी जैसे कि इस योजना के लिए एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें, योजना के लिए आपकी पात्रता, जरूरी दस्तावेज़ क्या होंगे उन सब के बारे में पूरी जानकारी देंगे। यदि आप इस योजना में भाग लेना चाहते हैं या फॉर्म भरना चाहते हैं तो आप इस लेख को पूरी ध्यान पूर्वक पढ़ें और योजना का लाभ लें।

Also Read: Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana

Table of Contents


Sukanya Samriddhi Khata Scheme 2021

जैसा कि आप सब जानते हैं कि हमारे भारत +देश में अभी कन्या को शादी करने के लिए लोग दहेज़ एवं ज्यादा पैसे की मांग रखते हैं। अगर किसी को अपनी बेटी को पढ़ाना होता है, तो उसके लिए भी उन्हें पैसों की बहुत जरूरत पड़ती है। इसलिए वह चाहते हैं कि हम बेटी के पैदा होते ही बैंक Account में उसके नाम के पैसे जमा करने शुरू कर दें ताकि बड़ी होकर उसे कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े। इसलिए सरकार की तरफ से Sukanya Samriddhi Scheme को शुरू किया गया है जिसमें सभी लोग अपने बैंक में ₹250 डालकर बैंक का अकाउंट खुलवा सकते हैं। पहले जब इस योजना को शुरू किया गया था तब साल का 9.1% ब्याज़ था, पर अब 8.6% ब्याज़ है।

sukanya samriddhi yojana 2020

यह योजना सभी उन लोगों के लिए बहुत लाभदायक है जिनकी आए बहुत कम है और वह अपनी बेटियों के भविष्य के बारे में कुछ अच्छा सोचते हैं। इस योजना का इस्तेमाल करके वह अपने बेटियों के भविष्य को सुधार सकते हैं। एवं इस योजना से बेटियों का saving अकाउंट खोल सकते है। 

Latest Update

जैसा कि आप सब जानते हैं कि इस कोरोनावायरस के कारण पूरे देश में आर्थिक तंगी आ गई है। इसलिए भारत सरकार के भी सभी योजनाओं में कटौती एवं रेपो rate कम हो गए हैं। देश में यह चल रही परेशानी के कारण पोस्ट ऑफिस डिपाजिट ने 1 से 3 साल के ब्याज में 1.4 की कमी आ गई है, PPF एवं SSY में 0.8 की कमी देखी गई। इन सभी चीजों से इस योजना में जितने भी अकाउंट बनाये गए है उनकी maturity में कमी आ सकती है। आपको बता दें कि पहले इस योजना में ब्याज़ दर 8.4% थी, लेकिन अब 7.6% रह गई है।

Also Read: Atmanirbhar Bharat Yojana

Overview of Sukanya समृद्धि Yojana 2021

योजना का नाम Sukanya समृद्धि Yojana (SSY)
आर्टिकल श्रेणी इन्फॉर्मेशनल 
सेक्टर  फाइनेंस 
रेस्पोंसिबल मिनिस्टर  मिनिस्ट्री of महिला and चाइल्ड Welfare, भारत सरकार
RBI का नोटिफिकेशन No. G.S.R.863(E)
Launched On  2014
स्टेटस  Working 
अभी का Interest रेट  8.5%
Type of Scheme  Saving स्कीम 
लाभार्थी  सभी कन्या 
ऍप्लिकेबिलिटी  PAN इंडिया 
SSY Income Tax Notification Click Here
सुकन्या Samriddhi योजना एप्लीकेशन फॉर्म Check From Here
Post Office Saving Account Scheme Click Here


Sukanya समृद्धि Scheme: उद्देश्य

यहां हम आपको इस योजना से जुड़े उद्देश्य के बारे में बताएंगे। आप सभी को बता दें कि इस योजना का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ लड़कियों को अच्छी शिक्षा देकर उन्हें आगे बढ़ने का उत्साह है। जिससे कि वह ज्यादा पढ़ाई करें और अपने विवाह के लिए खुद ही पैसे कमाए ताकि किसी और के भरोसे या किसी और से उन्हें पैसे लेने ना पड़े। इस योजना से वह अपना saving अकाउंट खुलवा सकते हैं, ताकि आगे चलकर यही पैसे उनके विवाह एवं पढ़ाई पर लग सकें। इस योजना से सभी गरीब लोगों को उनकी बेटियों  की पढ़ाई एवं विवाह के लिए पैसे मिल जाएंगे।


सुकन्या Samriddhi योजना के लाभ

अगर आप इस योजना से अपना अकाउंट बनवाना चाहते हैं तो आपको इससे जुड़े लाभ के बारे में भी जानना अत्यंत आवश्यक है। यहां अब हम आपको इस योजना से जुड़े लाभ के बारे में बताएंगे, जो कुछ इस प्रकार है:

  • इस योजना से आप सभी को इनकम टैक्स Act के अनुसार सेक्शन 80C से विभिन्न प्रकार के टैक्स में लाभ मिल सकता है।
  • इस योजना में आप सभी को बाजार में जो चल रही योजना से ब्याज मिलता है उससे कई ज्यादा ब्याज आपको इस योजना से मिलेगा।
  • इस योजना से आपको जो हर साल बैंक अकाउंट में जमा करने वाली राशि होगी वह भी बहुत कम है जैसे कि केवल ₹250 है।
  • इस योजना से आप भारत देश में किसी भी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • जब कन्या 10 साल की हो जाएगी तब वह चाहे तो अपने अकाउंट को खुद संभाल सकती है।
  • जब उस बैंक अकाउंट की मैच्योरिटी हो जाएगी तब वह कन्या आगे का काम खुद कर सकती है।
  • इस योजना की मिनिमम डॉक्यूमेंटेशन की ज़रूरत है।
  • इस योजना से दोनों ही लड़की और लड़की के माता-पिता को लाभ होगा।

Sukanya Samriddhi scheme interest chart


ज़रूरी दस्तावेज़ (Important Documents)

यहां पर अब हम आपको इस योजना में अप्लाई करने के लिए जो जरूरी दस्तावेज़ चाहिए होंगे उन सब के बारे में बताएंगे। जब आप अपनी बेटी का इस योजना के तहत अकाउंट बनाने जाएंगे तो आपको यहां दिए गए जरूरी दस्तावेज़ों को ध्यान में रखना होगा कि अपने साथ इन दस्तावेज़ों को भी लेकर जाना जरूरी है तभी आपका अकाउंट बन पाएगा। दस्तावेज़ कुछ इस प्रकार है:

  • अकाउंट खोलने के लिए नज़दीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस से अकाउंट खोलने का फॉर्म।
  • आवेदक के माता-पिता का identity प्रूफ जैसे कि PAN नंबर, पासपोर्ट, वोटर ID, मैट्रिकुलेशन सर्टिफ़िकेट एवं बाकी अन्य सरकारी प्रूफ़। 
  • आवेदक के माता-पिता का एड्रेस Proof जैसे कि बिजली का बिल, टेलीफ़ोन का बिल, राशन कार्ड एवं आदि।
  • आवेदक यानि कि कन्या का जन्म सर्टिफ़िकेट। 


SSY आयु Limit

यहां पर अब हम आपको बताएंगे कि अगर आपने इस योजना में अपना फॉर्म भरना है तो उसके लिए आपकी आयु कितनी होनी चाहिए। स्टेप्स कुछ इस प्रकार है:

  • सरकार के बताए गए नियमों के अनुसार इस योजना में केवल लड़कियाँ या महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं।
  • इस योजना में अप्लाई करने वाली लड़कियों की आयु 10 साल से कम की होनी चाहिए। केवल तभी उनका अकाउंट खुलेगा। और इस बात की ज़िम्मेदारी उनके कानूनी माता पिता को लेनी होगी कि बैंक का अकाउंट उनके बेटी के नाम पर होना चाहिए।
  • जो लड़कियों का जन्म 2 दिसंबर 2003 को हुआ होगा उसके बाद हुआ होगा उन सब लड़कियों को इस योजना में सरकार की तरफ़ से थोड़ी छूट दी जाएगी।


SSY ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म

यहां अब हम आपको बताएंगे कि अगर आपने सुकन्या समृद्धि स्कीम में अपना बचत अकाउंट खोलना है, तो उसके लिए आपको क्या करना पड़ेगा। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें, जो कुछ इस प्रकार है:

  • अगर आप sukanya समृद्धि scheme के तहत अपना अकाउंट खुलवाना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि यह अकाउंट किसी भी authorized बैंक या पोस्ट ऑफिस जाकर बन सकता है।
  • यह अकाउंट आवेदक के legal पेरेंट्स ही अपनी बेटी के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ों के साथ बनवा सकते है। इस योजना में सभी पैरंट्स केवल अपनी दो बेटियों के लिए ही यह अकाउंट खुलवा सकते हैं। अगर मान लीजिए किसी की twins बेटी पैदा होती हैं तो ऐसी condition में पैरंट्स अपनी तीसरी बेटी के लिए अकाउंट खुलवा सकते हैं, बस उन्हें बेटियों के जन्म सर्टिफ़िकेट की जरूरत होगी। क्योंकि वो दस्तावेज़ उन्हें फॉर्म के साथ लगाना ज़रूरी है।

samriddhi yojana form

  • जो कोई भी आवेदक अपना अकाउंट इस योजना के अंदर खोलना चाहता है, वह पहले सुकन्या samriddhi योजना का अकाउंट फॉर्म डाउनलोड करें।
  • फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद अब आपको उसमें पूछी गई सारी जानकारी को सही से भरना होगा।
  • सारी पूछी गई जानकारी को सही से भरने के बाद अपने फॉर्म के साथ सभी ज़रूरी दस्तावेज़ को भी साथ लगा दें।
  • फिर उसके बाद अपने किसी नज़दीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर अपना फॉर्म और उसके साथ दस्तावेज़ को सरकार द्वारा बताई गयी राशि के साथ जमा करदें।


Deposit

आप सभी को बता दें कि SSY में अपना अकाउंट खोलने के लिए आपको सबसे पहला Balance ₹1000 का डालना होगा। यह राशि डालना अनिवार्य है। उसके बाद ही आप आगे की राशि अपने अकाउंट में डाल सकते है। पर आपको मिनिमम राशि ₹250 की ही डालनी होगी। और maximum राशि एक लाख पचास हज़ार रूपए से ज़्यादा नहीं जानी चाहिए।  

आप इस अकाउंट में जबसे यह अकाउंट बनाया गया तबसे 14 साल पूरे होने तक कन्या के behalf में राशि जमा कर सकते है। आपको यह भी पता होना चाहिए कि अगर आपने हर साल सरकार की बताई गई राशि को जमा नहीं करवाया तो आपको सरकार की तरफ़ से ₹50 की penalty भी देनी पड़ेगी। इतना ही नहीं, बल्कि साथ में आपको साल का मिनिमम subscription अमाउंट भी देना पड़ेगा।


सुकन्या Samriddhi डिपाजिट Mode

यदि आपको इस योजना में राशि डिपाजिट करवानी है, तो यहां हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से अपने बैंक में राशि को जमा करवा सकते हैं।

  • अगर आपको इस योजना में राशि बैंक में जमा करनी है तो आप कैश भी जमा कर सकते है।
  • या, चेक और डिमांड ड्राफ़्ट से भी राशि जमा कर सकते है।
  • डिमांड draft आपको जहां अकाउंट बनाया है उनके favour में भर कर जमा करना होगा। 


Interest रेट Revisions चार्ट

Serial Number Financial Year Date Range Interest Rate Minimum Investment Maximum Investment
1 2014-15 1 April 2014 to 31 March 2015 9.1% 1,000 1,50,000
2 2015-16 1 April 2015 to 31 March 2016 9.2% 1,000 1,50,000
3 2016-17 1 April 2016 to 30 Sep 2016 8.6% 1,000 1,50,000
4 2016-17 1 Oct 2016 to 31 Mar 2017 8.5% 1,000 1,50,000
5 2017-18 1 April 2017 to 30 June 2017 8.4% 1,000 1,50,000
6 2017-18 1 July 2017 to 31 December 2017 8.3% 1,000 1,50,000
7 2017-18 1 January 2018 to 31 March 2018 8.1% 1,000 1,50,000
8 2018-19 1 April 2018 to 30 September 2018 8.1% 250 1,50,000
9 2018-19 1 October 2018 to 31 March 2019 8.5% 250 1,50,000
10 2019-20 1 April 2019 to 30 June 2019 8.5% 250 1,50,000
11 2019-20 1 July 2019 to 31 March 2020 8.4% 250 1,50,000


Sukanaya समृद्धि Yojana ब्याज़

सरकार द्वारा जितनी भी योजनाएं चल रही हैं उसमें जो भी ब्याज दर होता है वह सरकार द्वारा ही quarterly बेसिस पर तय किया जाता है। आपको बता दें कि इस ब्याज को पूरे साल के आधार पर compound किया जाता है और यह ब्याज खाता खोलने से 14 साल पूरे होने तक जमा किया जाता है। अभी इस ब्याज का रेट 8.5% का है।

यह निर्णय जिसका अकाउंट होता है उसके ऊपर ही छोड़ दिया जाता है कि वह monthly बेसिस का भी ऑप्शन चुन सकते है। ऐसे मामलों में, केवल उसी की गणना पूर्ण की गई राशि पर खाते में पैसे डाले जाएंगे और शेष राशि या राशि मौजूदा दरों के अनुसार ब्याज अर्जित करना जारी रखेगा।


सुकन्या समृद्धि स्कीम पास बुक

यहां अब हम आपको इस योजना से जुड़ी बैंक की जानकारी जैसे कि पास बुक के बारे में बताएंगे। जब कोई भी इस योजना में अपना अकाउंट बनाता है तो उसे बैंक की पास बुक भी दी जाती है। जिसमें कि उसका नाम, जिस दिन खाता खुला उस दिन की तारीख, पता, खाता नंबर, जन्म तिथि एवं  बैंक में जमा की गई राशि ऐसी जानकारी सब पास बुक में दी होती है।

जब भी आप अपने खाते में कोई राशि जमा करते हैं आपको अपने बैंक में पास बुक दिखा कर ही राशि जमा करवानी जरूरी है। साथ ही जब आप अपने अकाउंट को बंद करवाना हो तब भी आपको पास बुक दिखाना अनिवार्य है।


SSY पीएम maturity & पार्शियल Withdrawl

जब आप अपने बैंक खाते को इस योजना के तहत खोलते हैं, खाते को खुलने के वक़्त से लेकर 21 साल होने पर आपका अकाउंट mature हो जाता है। यहां कई लोगों को इस बात का भ्रम है कि इस योजना का mature होने का मतलब है कि जब लड़की की आयु 21 वर्ष की हो जाएगी तब खाता mature होगा। यह बिल्कुल गलत है, क्योंकि ऐसा नहीं है। इस बात का आयु से कोई संबंध नहीं है।

आप सभी को बता दें कि जब लड़की की आयु 18 साल की हो जाएगी केवल तभी उस अकाउंट से आप पैसे निकाल सकते हैं, उससे पहले आप पैसे नहीं निकाल सकते हैं। और इस राशि से  लड़की का विवाह एवं उसे अगर कोई उच्च शिक्षा करनी होगी तो उन सब चीजों में इस्तेमाल किया जाएगा।

जब आपका खाता mature हो जाएगा उसके बाद आपके खाते को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा। जैसा कि अगर मान लीजिए जिसका खाता है उसकी समय से पहले मृत्यु हो जाती है तो ऐसे समय में जिसका खाता है उसके परिजनों को खाते की राशि देकर अकाउंट को बंद कर दिया जाता है। 


सुकन्या Samriddhi स्कीम Tax लाभ

आप सभी को बता दें कि इस योजना से देश की हर लड़की जिसने इस योजना में अप्लाई किया होगा उसके आगे आने वाले future में उसे सरकार की तरफ से इस योजना का हर लाभ मिलेगा। साथ में आपको यह भी बता दें कि इस योजना से आपके अकाउंट पर कोई टैक्स भी नहीं लगेगा। इस योजना की हर राशि लड़की के विकास के लिए इस्तेमाल की जाएगी।

इनकम टैक्स Act के मुताबिक, जो भी इस योजना से अपना इन्वेस्टमेंट करेगा वह टैक्स से बचने के लाभ के लिए पात्र होगा। आपको बता दें कि tax डिडक्शन की maximum राशि 1.5 राशि है। इस योजना से ब्याज़ जमा किया जाता है, जिसे हम हर साल अपने अकाउंट में जमा करते हैं। जो यह ब्याज जमा किया जाता है उस पर कोई टैक्स नहीं लगता है। इस योजना को हमारे धन को ज्यादा करने के लिए बनाई गई है। जिससे लोगों को लड़की को पढ़ाने लिखाने में मदद मिल सके।

यह जो टैक्स छूट के लिए आवेदन है यह है या तो लड़की के कानूनी माता पिता ही कर सकते हैं या कोई लीगल guardian ही कर सकता है। धारा 80C इनकम tax एक्ट के तहत केवल एक ही depositor टैक्स छूट के लिए पात्र है। 

Also Read: Sarv Shiksha Abhiyan


PM सुकन्या Samriddhi योजना के Authorized बैंक

यहां अब हम आपको बताएंगे कि अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना से अपना बैंक अकाउंट खोलना चाहते है, तो आप किन किन बैंक में जाकर अपना अकाउंट खोल सकते है। इस योजना में रिजर्व Bank ऑफ India की तरफ से कुल 28 बैंक को authorized बैंक किया गया है। यानि कि यह योजना यहां नीचे दिए गए बैंक में ही उपलब्ध होगी, जहां से आप अपना खाता खुलवा सकते हैं। बैंक के नाम कुछ इस प्रकार हैं:

  • इलाहाबाद Bank
  • भारतीय State बैंक (SBI)
  • एक्सिस Bank
  • Andhra Bank
  • बैंक of  महाराष्ट्र (BOM)
  • बैंक of इंडिया (BOI)
  • Corporation बैंक
  • सेंट्रल Bank ऑफ India (CBI)
  • Canara Bank
  • देना बैंक
  • बैंक of बड़ौदा (BOB)
  • स्टेट Bank ऑफ Patiala (SBP)
  • स्टेट Bank ऑफ Mysore (SBM)
  • इंडियन Overseas बैंक (IOB)
  • Indian बैंक
  • पंजाब National बैंक (PNB)
  • IDBI बैंक
  • ICICI Bank
  • सिंडिकेट बैंक
  • स्टेट Bank ऑफ Bikaner एंड Jaipur (SBBJ)
  • स्टेट Bank ऑफ Travancore (SBT)
  • ओरिएंटल Bank ऑफ Commerce (OBC)
  • स्टेट Bank ऑफ Hyderabad (SBH)
  • पंजाब and सिंध bank (PSB)
  • यूनियन Bank ऑफ India
  • यूको बैंक
  • यूनाइटेड bank ऑफ India
  • विजया बैंक

“अगर आप इस लेख में दी गई जानकारी से संतुष्ट नहीं है, तो आप अपना सुझाव नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में दे सकते है।”


Frequently Asked Questions


सुकन्या समृद्धि योजना का maturity पीरियड कब तक है?

इस योजना में जिस कन्या का अकाउंट होता है उसका अकाउंट जब से उसने account खोला है, तबसे ठीक 21 साल बाद mature होगा।


क्या सुकन्या Samriddhi योजना का अकाउंट transferable है?

जी हाँ, इस योजना से आप किसी भी authorized बैंक में ट्रांसफर कर सकते है। यह अकाउंट बैंक से बैंक, पोस्ट ऑफिस से पोस्ट ऑफिस, और पोस्ट ऑफिस से बैंक में बिल्कुल फ्री ट्रांसफर किया जा सकता है। 


जब हम इस योजना से अकाउंट खुलवाएंगे तो उस वक्त कन्या की आवश्यकता होगी?

जी नहीं, अगर आपने बैंक या पोस्ट office में अकाउंट खोलना है तो सिर्फ लड़की के कानूनी माता-पिता एवं रिश्तेदार ही होने चाहिए।


क्या हम एक लड़की के नाम पर अलग अलग बैंक खाते खोल सकते है?

जी नहीं, इस योजना में एक लड़की का सिर्फ एक ही अकाउंट होना चाहिए।


Sukanya समृद्धि Scheme में हर साल जमा की जाने वाली मिनिमम amount कितनी है?

इस योजना में हर साल जमा की जाने वाली मिनिमम amount ₹250 है। यह राशि 2018 साल में दोबारा बताई गई थी। इससे पहले यह ₹1000 थी।


फ़ाइनेंशियल साल में जमा करने वाली राशि की कितनी राशि सीमा है?

सभी लोग जो इस अकाउंट में राशि डालते हैं उन्हें बता दें मिनिमम amount ₹250 है, और मैक्सिमम amount 15 सो रुपए है।

Leave a Comment