JIO GIGAFibre ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | इंटरनेट प्लान

jio fiber online booking,

जिओ गीगा फाइबर अब आपको हाई स्पीड इंटरनेट मोहिया कराता है। ये एक आधुनिक तकनीक पर आधारित है, जिसमे कनेक्शन की गुणवत्ता और रफ़्तार बढ़ाने के लिए फाइबर केबलो का प्रयोग किया गया है। जिओ आपको इंटरनेट एक बंडल के रूप में प्रदान कर रहा है जिससे आप अपने सारे इंटरनेट से जुड़ने वाले उपकरण जैसे मोबाइल कंप्यूटर, स्मार्ट टी.वी आदि को इंटरनेट से जोड़ सकते है। अब जिओ गीगा फाइबर आपको अधिकतम 1 Gbps की स्पीड प्रदान करवाएगा। अब आप निचे दिए गए JIO GIGA प्लान के साथ-साथ JIOFI Registration के बारे में देख सकते है।

Also Read: Jio DTH

 

 

जिओ गीगा फाइबर प्लान

Topic JIO GIGA Fibre Internet Plan
Article Category JIO GIGA Fibre Plan
JIO Online Registration
Frequently Asked Questions
Official Website www.jio.com

जब आप नया कनेक्शन ले तो इनमे से किसी एक प्लान को चुने। यदि आप उस प्लान को बाद मे बदलवाना चाहते है तो आप किसी भी समय प्लान को अपग्रेड और डाउनग्रेड करवा सकते है।

 जिओ फाइबर

 

 

 jio giga

जिओ प्लान कोड कीमत (Rs. में ) स्पीड डाटा
ब्रोंज 699 100 Mbps 100 GB + 50 GB
सिल्वर 849 100 Mbps 200 GB + 200 GB
गोल्ड 1249 250 Mbps 500 GB + 250 GB
डायमंड 2,499 500 Mbps 1250 GB+250 GB
प्लैटिनम 3,999 1 Gbps 2500 GB
टाइटेनियम 8,499 1 Gbps 5000 GB

नोट: ध्यान रहे आपका डाटा (फेयर यूसेज पालिसी के अंतर्गत) खत्म होने के बाद स्पीड 1 Mbps हो जाएगी और दुबारा रिन्यू होने तक स्पीड 1 Mbps ही रहेगी यदि आप को डाटा उसी समय चाहिए तब आपको अलग से रिचार्ज करना होगा और उस रिचार्ज का आपके पहले चल रहे प्लान से कोई लेना-देना नहीं होगा एवं जिसके पैसे अलग से भरने होंगे।

Jio Giga Fiber ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन

 

  • सबसे पहले आप जीओ की इस वेबसाइट पर जाए www.jio.com जिओ गीगा फाइबर
  • फिर आप Get Started के बटन पर क्लिक करे।

    jio giga, jio online registration
  • फिर आप अपने क्षेत्र को चुने जहा आप कनेक्शन लगवाना चहाते हैजिओ फाइबर
  • फिर आप ध्यान पूर्वक अपनी जानकारी भरे ।jiofi registration
  • आपके द्वारा फॉर्म में भरे गए मोबाइल नंबर पर एक ओं.टी.पी आएगा जिसको आप ऑनलाइन भरे।

फिर आपको जिओ प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेगा और आपके द्वारा दिए गए पते पर पहुंच कर आपका सत्यापन करेगा।

 

Frequently Asked Questions


हम जिओ गीगा फाइबर की सुविधा के खराब हो जाने पर कैसे शिकायत दर्ज कराए?

आप इस नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवा सकते है। 1800 889 9999 ये जिओ फाइबर द्वारा टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर है इस पर आप अपने जिओ गीगा फाइबर की शिकायत कर सकते है।


क्या जिओ गीगा फाइबर में भी जिओ कनेक्शन की तरह रोजाना सिमित डाटा मिलेगा?

नहीं, इसमें किसी भी तरह की कोई भी सिमा नहीं है लेकिन आप सिर्फ उतना ही डाटा खर्च कर सकते है जो आपको महीने के प्लान के दौरान मिला गया है आपके डाटा का कौटा खत्म होने के बाद स्पीड 1 Mbps हो जाएगी।


जिओ 5 Ghz एवं 2.4 Ghz में से किस वाई-फाई फ्रीक्वेंसी को सपोर्ट करता है?

जिओ 5 Ghz एवं 2.4 Ghz दोनों फ्रीक्वेंसी को सपोर्ट करता है और आप अपने मुताबिक किसी भी फ्रीक्वेंसी को चुन सकते है।


क्या जिओ गीगा फाइबर प्रीपेड और पोस्ट पेड दोनों में उपलब्ध है?

जिओ गीगा फाइबर अभी सिर्फ प्रीपेड में ही उपलब्ध है लेकिन ये आने वाले समय में पोस्ट पेड में भी उपलब्ध होगा।


क्या जिओ गीगा फाइबर लगवाते समय हमे सिक्योरिटी डिपाजिट भी जमा करना होगा यदि हां तो कितना ?

हां, जिओ उपकरणों के बदले Rs.4500/-  का आपको सिक्योरिटी डिपाजिट जमा करना होगा और ये रूपए आपको वापिस तब मिलेंगे जब आप सेवाओं को बंद करवाएंगे एवं जिओ द्वारा दिए गए सभी उपकरण सही हालत में वापिस करेंगे।


जिओ फॉरएवर प्लान क्या है?

जिओ ने अपने टैरिफ प्लान को एक बंडल में रखा है जिसके तहत आपको साल बाद अपना रिचार्ज करना होगा जो 8,513 से 1,20,000 तक का होगा इससे आप को हर महीने रिचार्ज नहीं करवाना पड़ेगा।

Leave a Comment