फास्टैग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | FASTag App & Recharge Online

टोल टैक्स पर लगे लंबे जाम को हटाने के लिए भारत सरकार ने Fastag Activation एक बहुत ही अच्छा तरीका निकाला है जिससे कि ट्रैफिक को कम किया जा सकता है एवं गाड़ी जल्दी पास कराई जा सकती है पहले टोल टैक्स पर कैश देना पड़ता था एवं बहुत देर इंतजार करना पड़ता था लेकिन भारत सरकार द्वारा लाई गई फास्टट्रैक की तकनीक के द्वारा या ट्रांजैक्शन कैशलेस होगा जैसा कि आपको पता है, रेडियो फ्रिकवेंसी आईडेंटिफिकेशन(RFID) टैग गाड़ी के आगे विंडस्क्रीन पर लगेगा जो कि आपके निजी बैंक अकाउंट या फिर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के वॉल्ट से जोड़ा जाएगा इसके अंतर्गत टोल से गुजरने वाली गाड़ियों को रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी उनके खाते में से यह रकम काट ली जाएगी

 


fastag activation


कहां से लिया जाए Fastag? Fastag Online Registration


अगर आप Fastag स्टीकर लेना चाहते हैं, तो आप किसी भी सरकारी बैंक से यह स्टिकर ऑफ लाइन ले सकते हैं। जिसके लिए आपको कुछ शुल्क देना होगा। आप यह काम घर बैठे बैठे भी कर सकते हैं। Fastag स्टीकर ऑनलाइन आवेदन करके भी लिया जा सकता है। इसके लिए सर्वप्रथम आपको सरकारी बैंक की fastag वेबसाइट खोलनी पड़ेगी। एवं उसमें Fastag के लिए आवेदन भरना होगा। उसमें पूछी गई जानकारियों एवं डिटेल्स को भरना होगा। आप इसको अपने बैंक अकाउंट से भी रिचार्ज कर सकते हैं।

Also Read: PM Modi Schemes


Fastag Online Registration लेने के लिए कुछ जरूरी क़ागज़ात

  • गाड़ी के क़ागज़ात: आरसी, बीमा, पोलूशन पे पर इत्यादि शामिल है
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आई-डी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या कोई भी सरकारी क़ागज़ात
  • ठीक तरह से भरा जा चुका आवेदन पत्र की कॉपी

icici fastag online

नोट:
सबसे पहले ₹100 आपकी जॉइनिंग फीस रहेगी तत्पश्चात 200 से ₹400 तक की सिक्योरिटी जमा करानी पड़ेगी इसमें सबसे ज्यादा ध्यान रखने वाली बात यह है कि, आपके फास्टैग वॉल्ट में ₹100 रखना अनिवार्य होगा


Fastag
कैसे काम करता है?

Fastag स्टीकर आपकी गाड़ी के विंडशील्ड पर लगाया जाएगा जब भी आपकी गाड़ी टोल प्लाजा पर आया करेगी, तब वहां पर लगे कैमरे फास्टट्रैक के स्टिकर को स्कैन कर लिया करेंगे जैसा कि नीचे इमेज में दर्शाया जा रहा है 

fastag online registration

स्कैन होने के तत्पश्चात आपके फास्ट्रेक अकाउंट के वॉल्ट में से राशि काट ली जाएगी एवं आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर एक मैसेज आ जाया करेगाआप अपने Fastag अकाउंट में रुपए एड कर सकते हैं गूगल पर भीम यूपी आई फोन पर या फिर डायरेक्ट बैंक अकाउंट से भी आप अपने Fastag वॉल्ट को जोड़ सकते हैं नेशनल हाईवे फी रूल्स 2008 के मुताबिक मौजूद Fastag लाइन सिर्फ Fastag यूज़र के लिए ही होगी अगर कोई अन्य गाड़ी का मालिक बिना Fastag स्टीकर के Fastag टैग लाइन में से निकाल कर ले जाता है, तो उसे दुगने फीस टोल प्लाजा पर अदा करनी होगी

 

निष्कर्ष
ऊपर हमने बताया फास्ट्रेक क्या है इसको कहां से लिया जाए एवं यह कैसे काम करता है आशा करते हैं ऊपर दी गई जानकारी आपके समझ में आ गई होगी जल्दी से जल्द आज अपनी गाड़ी पर Fastag लगवाएं और इसका लाभ उठाए icici Fastag online ऑनलाइन के जरिए भी आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Also Read: Samagra ID

                                                 

FREQUENTLY ASKED QUESTIONS

 

क्या Fastag लगवाना अनिवार्य है?

जी हां, Fastag लगवाना अनिवार्य है


क्या हम अपने Fastag अकाउंट का बैलेंस देख सकते हैं?

जी हां, हम किसी भी समय अपने Fasatg वॉल्ट का बैलेंस देख सकते हैं


क्या हम Fasatg ऑनलाइन ले सकते हैं ?

जी हां, Fastag के लिए ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं

Leave a Comment