Bihar Scholarship Forms 2021 | Bihar Government

Bihar scholarship

बिहार सरकार ने जुझारू और मेहनती छात्रों के लिए स्कॉलरशिप फॉर्म 2021 निकाल दिए हैं| इन फॉर्म को भरकर वो हर साल अपनी पढ़ाई की राशि सरकार से ले सकते हैं। और मुफ्त में पढ़ाई कर सकते हैं, बिहार सरकार ने यह कदम छात्रों के हित में लिया है। यह सोचकर कि कहीं, पैसा उनके आने वाले भविष्य पर कोई असर ना करें इसलिए बिहार सरकार ने Bihar Scholarship 2021 फॉर्म ऑनलाइन कर दिए हैं। जिनको भरकर छात्र, सरकार की स्कॉलरशिप योजना का लाभ उठा सकते हैं, और अपनी मनचाही पढ़ाई मुफ्त में कर सकते हैं।

CCBNIC की वेबसाइट पर जाकर वह सारी जानकारियाँ हासिल कर सकते हैं। और उन कागजातों को जुटा सकते हैं, जो सरकार स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए छात्रों से मांग रही है। और आसानी से उस फॉर्म को घर बैठे बैठे भर सकते हैं, और अपना कुशल भविष्य बना सकते हैं।

Alo Read: UP Lekhpal Recruitment

 

Bihar Scholarship फॉर्म को भरने के लिए कुछ जरूरी नियम

Topic Bihar Scholarship Forms 2021 | Bihar Government
Article Category Important Information related to Bihar Scholarship
Important Documents
How to Fill form Online
FAQ
State Bihar
Official Website www.ccbnic.in

बिहार सरकार पढ़ने वाले छात्रों को 70% तक उनकी पढ़ाई का पैसा देगी लगभग 60000 से 70000 तक हर साल जिससे, वह अपने स्कूल व कॉलेज की फ़ीस जमा कर, अपनी पढ़ाई पूर्ण कर सकते हैं। और अपना एक सुंदर व कुशल भविष्य बना सकते हैं। नीचे दिए गए नियमों के अंतर्गत ही छात्र स्कॉलरशिप फॉर्म 2021 भर पाएंगे कृपया इन्हें गंभीरता से पढ़ें, अगर किसी कारण-वश आपका स्कॉलरशिप फॉर्म गलत भरा जाता है, तो उस परिस्थिति में आप का रजिस्ट्रेशन अमान्य माना जाएगा। और आप स्कॉलरशिप 2021 का  लाभ नहीं उठा पाएंगे।

  • स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए आपको अपने सारे कागज़ात की जरूरत पड़ेगी
  • स्कॉलरशिप की राशि एक लाख तक है
  • स्कॉलरशिप की धनराशि सीधा आपके कॉलेज के बैंक खाते में आएगी जो कॉलेज सीधा आपके खाते में से काट लेगा
  • अगर आप नीचे वर्ग में आते हैं तो आपको अपना जाति प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य होगा
  • आपकी सालाना आय ₹300000 से ऊपर नहीं होनी चाहिए अगर आपकी सालाना आय 300000 से ऊपर है तो आप स्कॉलरशिप धनराशि के पात्र नहीं होंगे
  • आपके पिता किसी सरकारी नौकरी में नहीं होने चाहिए अगर आपके पिता सरकारी नौकरी में हैं, तो आप स्कॉलरशिप राशि के पात्र नहीं होंगे
  • Bihar Scholarship का लाभ उठाने के लिए आपको अपने कॉलेज, होस्टल, अपनी 12वीं और 10th के कागज़ दिखाने होंगे
  • स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए आपका कॉलेज का बैंक खाता होना बहुत अनिवार्य है, क्योंकि स्कॉलरशिप की धनराशि आपके कॉलेज खाते में सीधा आएगी

Bihar Scholarship भरने के लिए कुछ जरूरी कागज़ात

  • दस-वीं अथवा 12वी पास के सारे कागज़ात
  • कॉलेज में दाख़िला लेने के लिए इस्तेमाल किए गए सारे कागज़ात
  • आपका आय प्रमाण पत्र
  • आपका निवास प्रमाण पत्र
  • आप का जाति प्रमाण पत्र (अगर आप नीचे वर्ग में आते हैं तो)
  • बैंक खाता  बुक

Also Read: UP Board Admit Card

Bihar Scholarship 2021 भरने की विधि

आपको अपना बिहार स्कॉलरशिप फॉर्म बहुत ही ध्यान से भरना होगा, क्योंकि अगर किसी परिस्थिति वश आपका फॉर्म गलत भरा जाता है, तो उस परिस्थिति में आपका स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन कौंसिल कर दिया जाएगा और आप स्कॉलरशिप की धनराशि का लाभ नहीं उठा पाएंगे तो कृपया इस फार्म को ध्यान से भरे

  • सबसे पहले आपको  www.ccbnic.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप बिहार स्कॉलरशिप फॉर्म की ऑफिशियल वेबसाइट को खोलेंगे तब वहां पर आपको एक स्कॉलरशिप आवेदन करें नाम का विकल्प दिखेगा, कृपया उस विकल्प का चयन करें।

scholarship bihar

  • जैसे ही आप उस विकल्प का चयन करेंगे, आपके सामने एक प्रश्न खुल जाएगा जो आपसे आपके सारे विवरणों को माँगेगा जैसे कि आपका नाम, आप के पिता का नाम,  माता का नाम, आपका पता, आपकी पढ़ाई का नाम, कॉलेज का नाम, स्थान, फोन नंबर, इत्यादि

Bihar scholarship 2020

  • आप सारे विकल्प को भर देंगे जो भी आपसे पूछे जाएं और उन विकल्पों को भरने के बाद आपको  सबमिट विकल्प का चयन करना होगा
  • जैसे ही आप सबमिट के विकल्प का चयन करेंगे आपका Scholarship Bihar फॉर्म जमा हो जाएगा
  • जैसे ही आपका फॉर्म जमा हो जाए, आप उसके अंतिम पृष्ठ का एक प्रिंट आउट निकाल ले और अपने पास संभाल कर रखें, जिसमें आपके स्कॉलरशिप की रजिस्ट्रेशन संख्या भी लिखी होगी, जिसके जरिए आप मन चाहे तब अपना स्कॉलरशिप स्टेटस देख सकते हैं 
  • ऊपर दी गई वेबसाइट के जरिए आप अपने स्कॉलरशिप की धनराशि  का स्टेटस पता कर सकते हैं

Frequently Asked Questions


क्या पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्र भी फॉर्म भर सकते हैं?

 हां


स्कॉलरशिप की धनराशि कब तक खाते में आ जाएगी?

लगभग 2 महीने में


फॉर्म भरने
के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

कक्षा बारहवीं, दसवीं अथवा कॉलेज एडमिशन  के सर्टिफिकेट की


क्या आय प्रमाण पत्र के
बिना फॉर्म नहीं भरा जा सकता?

नहीं

Leave a Comment