UP Lekhpal Recruitment 2020 | ऑनलाइन आवेदन

उत्तर प्रदेश सरकार जो हर साल नई नई योजनाएं जनता के हित में लाती रहती है, वह इस बार लगन शील बेरोजगार नौजवानों के लिए UP Lekhpal Vacancy लाई है, जिसमें नौजवान अपना पंजीकरण करा कर और परीक्षा को उत्तीर्ण करके लेखपाल की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं और अपना एक कुशल भविष्य बना सकते हैं। बहुत से लोगों का सवाल था कि Chakbandi Lekhpal की भर्तियां कब आएँगी तो आखिरकार यह अवसर आ ही गया, तो आप इन भर्तियों में अपना ऑनलाइन आवेदन करके  और परीक्षा में पास होकर सरकारी नौकरी पा सकते हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार ने 6000 पदों पर लेखपाल की खाली जगह निकाली है, यह सोच कर कि ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार नौजवान इन भर्तियों को भरकर रोज़गार पा सकेंइस लेख के जरिए हम आपको आज यह बताएँगे कि कैसे आप घर बैठे अपना लेखपाल पंजीकरण कर सकते हैं

Also Read: Patwari Recruitment

 

UP Lekhpal Bharti 2020 की पात्रता  एवं कुछ नियम 

  • आवेदक न्यूनतम 12 वीं पास होना जरूरी है 
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच में होना अनिवार्य है
  • नौजवानों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार कौशल को मध्य नजर रखते हुए ही होगा।
  • अगर भविष्य में कोई और नियम सरकार बनाती है, तो  उससे भी आपको बहुत जल्दी अवगत करा दिया जाएगा

श्रेणी अनुसार पदों की वैकेंसी

  • सामान्य वर्ग – 1002 पद
  • SC  श्रेणी – 362 पद
  • विकलांग – 54 पद
  • महिला –  272 पद
  • स्‍वतंत्रा सेनानी –  27 पद
  • पूर्व सैनिक – 68 पद

लेखपाल पद वेतन सहित

वेतन स्लैब (वेतन बैंड) 6 वां सीपीसी 7 वां सीपीसी
1 एस – 1,2,3,4,5,6,7,8 रु० 5200 – रु० 20200 रु० 15,000 – रु० 60,000
2 एस – 9,10,11,12,13,14,15 रु० 9300 – रु० 34800 रु० 30,000 – रु० 1,00,000
3 एस – 16,17,18,19,20,21,22,23 रु० 15,600 – रु० 39,100 रु० 50,000 – रु० 1,50,000
4 एस – 24,25,26,27,28,29,30 रु० 37,400 – रु० 67,000 रु० 1,00,000 – रु० 2,00,000

UP Lekhpal आवेदन राशि

  • सामान्य वर्ग –  ₹185
  • OBC वर्ग – ₹185
  • SC वर्ग –  ₹95
  • ST वर्ग –  ₹95
  • पिछड़ा वर्ग – ₹25

Chakbandi Lekhpal फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन करें

नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके आप अपना लेखपाल ओम बहुत ही आसानी से भर पाएंगे,  यह निर्देश कुछ इस प्रकार हैं

  • सबसे पहले www.upsssc.gov.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और उसके होम पेज खोलने की प्रतीक्षा करें।

up lekhpal vacancy

 

  • जैसे ही वेबसाइट का होम पेज खुल जाए, तब आप वहां पर एक लिंक देखेंगे जिसका नाम होगा लेखपाल भर्ती परीक्षा 2020 आप पर क्लिक करें

UP Lekhpal

UP Lekhpal Vacancy 2020

  • जैसी आप उस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पन्ना खुल जाएगा जिस पर  आवेदन से जुड़ी कुछ जानकारियाँ लिखी होंगी
  • उन सभी निर्देशों को ध्यान-पूर्वक पढ़ें और उन्हीं निर्देशों के अनुसार ही आपको अपना भर्ती फॉर्म भरना होगा
  • निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद आप वहां पर “Apply Now” का विकल्प देखेंगे जिसका आपको चयन करना होगा
  • “Apply Now” पर जैसे ही आप चयन करेंगे आपके सामने एक नया पन्ना खुल जाएगा जिस पर आपसे लेखपाल भर्ती फॉर्म से जुड़ी हुई कुछ जानकारियाँ माँगेगा,  जैसे ही आपका नाम, आप के पिता का नाम, आपका स्थान, आपका मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, इत्यादिअगर आप सामान्य वर्ग में नहीं आते हैं, तो आपको उस परिस्थिति में अपना जाति प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य होगा अन्यथा आप सामान्य वर्ग की श्रेणी में ही माने जाएंगे
  •  सारे विकल्प भर देने के बाद अपनी जाति श्रेणी के अनुसार अपनी फॉर्म की एप्लीकेशन राशि भर दे
  • राशि जमा होने के बाद समिति के विकल्प का चयन करें
  • जैसे ही आप सबमिट के विकल्प का चयन करेंगे आपके सामने एक अंतिम पन्ना खुल जाएगा जिस पर आप की भरी हुई सारी जानकारियाँ लिखी होंगी कृपया उस अंतिम पन्ने का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास संभाल कर रखें

up lekhpal vacancy

तो इस तरह इन सारे निर्देशों को पढ़कर आप अपना लेखपाल भर्ती एप्लीकेशन फॉर्म 2020 आसानी से भर सकते हैं

Frequently Asked Questions 


सामान्य वर्ग के व्यक्ति को कितनी फ़ीस भरनी होगी?

₹185 और बाकी श्रेणियों की एप्लीकेशन फ़ीस के बारे में जानने के लिए ऊपर दिए गए लेख को पढ़ें


प्रवेश परीक्षा से कितने दिन पहले हमें अपना  प्रवेश पत्र मिल जाएगा?

परीक्षा होने से लगभग एक हफ्ता पहले


जो व्यक्ति सामान्य श्रेणी में नहीं आता हो क्या उसको जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता है?

जी हां


लेखपाल फॉर्म भरने के लिए न्यूनतम कितना  पढ़ा लिखा होना जरूरी है?

12वीं पास

Leave a Comment